महिलाओं के कानों से जबरन खींचे कुण्डलः कान फाड़े
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव मौहारी में बीती रात्रि को कच्छा बनियान धारी बदमाशों ने जमकर कहर बरपाते हुए तीन घरों पर धावा बोलकर लाखों रूपये का माल लूटकर ले गये। बदमाशों ने सोती हुई महिलाओं के कानों से कुण्डलों को जबरन खींचकर तोडने से उनके कानों को फाड दिया तथा घटना से गांव में भारी हडकम्प मच गया और ग्रामीणों की भीड लग गई तथा पुलिस को सूचना दी गई लेकिन पुलिस काफी देर से पहुंची।
बताते हैं थाना क्षेत्र के गांव मौहारी में बीती रात्रि को जब ग्रामीण गहरी नींद में सोये हुए थे तभी रात्रि को अज्ञात हथियारधारी बदमाशों ने धावा बोल दिया और बदमाशों ने यशपाल सिंह पुत्र नेत्रपाल सिंह के घर में दीवार फांदकर प्रवेश पा लिया और जमकर खंगालते हुए लाखों रूपये कीमत का माल व नगदी आदि को लूटकर ले गये। इस दौरान घर के लोग जहां गहरी नींद में सोये थें वहीं यशपाल सिंह की मां श्रीमती गंगा देवी जाग गई तो बदमाशों ने इनके कानों से जबरन कुण्डल खींच लिये और उनके कानों को फाड दिया जिससे वह लहूलूहान हो गईं।
केडीए ने दो आवंटियों को दिलाया कब्जा
कानपुरः जन सामना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिकरण ने अवैध कब्जेदारों से भवन खाली कराकर दो आवंटियों को कब्जे दिलाए। जानकारी के अनुसार, अवैध कब्जेदारों से केडीए की टीम ने जोन – 3 के अन्तर्गत नौबस्ता क्षेत्र के ईडब्लूएस भवन सं.-417 एवं 303 को खाली कराकर अपने पीड़ित आवंटी चन्द्र प्रकाश राठौर और महेन्द्र सिंह को मौके पर कब्जा दिया, कब्जा पाकर आवंटियों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों को धन्यवाद दिया।
इस कार्यवाही में अधिशाषी अभियन्ता मुकेश अग्रवाल, अतुल मिश्रा, अवर अभियन्ता राम सागर एवं प्रवर्तन विभाग के साथ क्षेत्रीय पुलिस बल मौजूद रही।
बाइक सवार 2 युवकों को ट्रक ने रौंदाः 1 की मौत
सादाबाद, जन सामना ब्यूरो। आगरा से बाइक पर सवार होकर अलीगढ की ओर जा रहे दो दोस्तों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया जिससे एक दोस्त की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरे दोस्त को गम्भीर हालत में आगरा रैफर किया गया है।
बताया जाता है आगरा के पुरा गोवर्धन जलेसर रोड निवासी करीब 22 वर्षीय कपिल पुत्र अमरदास आज सुबह अपने दोस्त करीब 24 वर्षीय गौरव पुत्र कैलाश निवासी नौबस्ता लोहा मण्डी आगरा के साथ हीरो पेशन बाइक संख्या यूपी 80 डी/3092 पर सवार होकर आगरा से अलीगढ की ओर जा रहे थे और उनकी बाइक जैसे ही कोतवाली क्षेत्र के आगरा रोड स्थित गांव गुरसौटी के पास पहुंची तभी एक तेज रफ्तार ट्रक संख्या यूपी 14 सी.टी/2464 के चालक ने तेजी व लापरवाही से ट्रक को रौंदाकर उक्त बाइक सवारों को रौंद दिया जिससे कपिल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि गौरव गम्भीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है उक्त दोनों युवक अलीगढ में विद्युत विभाग के विद्युत मीटर लगाने का प्राइवेट तौर पर काम करते हैं।
मैथा उपजिलाधिकारी/तहसीलदार सहित अधिवक्ताओं ने अटल जी को दी भावभीनी श्रृद्धाजंलि
दलीय सीमाएं टूटीं, अटल जी के निधन पर गमगीन सभी अधिवक्ता और तहसील कार्यकर्ता
मैथा कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन पर पूरा जनपद शोक में डूब गया। जगह-जगह श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। अटल जी के निधन से तहसील मैथा के अधिवक्ताओं सहित कार्यकर्ता भी मर्माहत हैं और सभी ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
लायर्स एसोसिएशन तहसील मैथा के अध्यक्ष और व अधिवक्ताओं ने तहसील के परिसर में एक शोकसभा आयोजित कर अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रृद्धाजंलि अर्पित करते हुए उनकी स्मृतियों को साझा किया। अटल जी ने कहा था कि हम हिन्दुस्तान को विश्व पटल पर आत्मनिर्भर और मजबूत करके दिखाएंगे और उसी दिशा में उन्होने कार्य करने का साहस दिखाया। अटल जी सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखते थे।
थाना समाधान दिवस पर आई 7 शिकायतें, 3 का मौके पर निस्तारण किया गया
डेरापुर कानपुर देहात, लालू भदौरिया। शनिवार थाने में समाधान थाना दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी दीपाली कौशिक ने की थाना समाधान दिवस में शिकायत सुनते उप जिलाधिकारी दीपाली कौशिक ने जलालपुर गांव से आए लोगों ने उपजिलाधिकारी को शिकायत करते हुए बताया कि गांव के ही दबंग लोग काफी समय से रास्ता बंद किए है। जिसके कारण आने जाने में दिक्कत होती कई बार शिकायत करने के बावजूद आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उपजिलाधिकारी दीपाली कौशिक ने क्षेत्रीय लेखपाल कानूनगो को निर्देश देते हुए कहा की जांच कर पुलिस बल के साथ सडक खुलवाने के निर्देश दिए है। वहीं थाना समाधान दिवस पर कुल 7 शिकायतें हैं जिनमें 3 का मौके पर निस्तारण किया गया, 4 शिकायतों को संबंधित लेखपाल कब्जा हटाने के निर्देश दिए गए इस मौके पर थाना प्रभारी राम बहादुर पाल, सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, गजेंद्र पाल सिंह, सब इंस्पेक्टर मान सिंह, लेखपाल अरविंद वर्मा, मनोज कुमार, शिवम शुक्ला, धर्मेंद्र कुमार, राजेश शर्मा, मोहित कुमार, अर्पित कुमार, मोहन सिंह, अवधेश शुक्ला, समाधान थाना दिवस में आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »18 घंटे का आदेश 8 से 10 घंटे मिल रही बिजली
साहब कब आएगी बिजली सहार की
पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने रखी थी पुर्वा सुजान उपकेंद्र की आधारशिला
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय धनीराम वर्मा ने कराया था निर्माण
सहार/औरैया, ध्रुव कुमार अवस्थी। बेला थाना क्षेत्र के कस्बा पूर्वा सुजान में बना एकमात्र विद्युत उपकेंद्र 33/11 जिससे कि लगभग 300 गांव में विद्युत आपूर्ति की जाती है। जिसमे कि इस समय सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति न मिलने से हजारों लोग परेशान हैं व व्यापारियों को लाखों रुपए का घाटा हो रहा है। जबकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में 24 से 20 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 18 घंटे विद्युत आपूर्ति देने का वादा किया है। लेकिन विद्युत विभाग बेला माल्होसी, याकूबपुर, पिपरौली भोलापुर, नुनारी, पटना, पुर्वा रावत, पुर्वा दान शाह, सहार सहित सैकड़ों गांव में 18 घंटे की जगह 8 से 10 घंटे बहुत मुश्किल में आपूर्ति की जा रही है। जिससे कि ग्रामीणों में रोष व्याप्त है ग्रामीणों का कहना है कि अगर विद्युत विभाग समय रहते ना जागा तो इसका परिणाम भारतीय जनता पार्टी व प्रदेश सरकार को 2019 के आम चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
पूर्ववर्ती सरकार में कन्नौज लोकसभा के अंतर्गत आने से वीआईपी क्षेत्र रहा
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की धर्मपत्नी डिंपल यादव के संसदीय क्षेत्र में 24 घंटे दी जाती थी बिजली
यातायात पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था के सुचारु रुप से लाने के लिए पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार ने आज अभियान चलाया अभियान शहर के प्रमुख चौराहों पर चलाया गया। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार ने बताया कि यह अभियान शहर के प्रमुख चैराहों पर चलाया गया। जैसे कि टाटमिल, घंटाघर, नारौना चौराहा, जरीब चौकी रामादेवी नौबस्ता में अभियान चलाया गया। जिसमें सीट बेल्ट काली फिल्म हेलमेट उल्टी दिशा में आ रहे वाहनों का चालान किया गया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान किए गए। अभियान में लगभग दो दर्जन चालान किए गए। मुख्य रुप से उपस्थित पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार, यातायात निरीक्षक अरविंद सिंह सिसौदिया, दिनेश कुमार सिंह टीएसआई वेद मणि मिश्रा, रविंद्र नाथ, रमाकांत, व रुपेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »
हरियाली तीज क्वीन बनी प्रीति
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। जैसे-जैसे दुनिया आगे बढ़ रही है वैसे वैसे भारतीय संस्कृति लुफ्त होती जा रही है। भारतीय संस्कृति से कहीं न कही पाश्चात्य संस्कृति हावी होने की कोशिश कर रही है। भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए कई सामाजिक संगठन आगे हां रहे हैं तो वही कुछ महिलाओं ने भी भारतीय समिति को बचाने का बिड़ा उठा रखा है। सावन के महीने का हिंदू धर्म में एक अपना अलग ही महत्व है सावन के सोमवार को महादेव के दर्शन के लिए मंदिरों में लंबी लंबी कतारें दिखती है। तो वही दूसरी तरफ सावन के महीने में हरि तालिका तीज का त्यौहार महिलाओं के जीवन में अपना अलग ही महत्व दर्शाता है। हरि तालिका तीज के त्यौहार में महिलाएं अपने अपने तरीके से त्यौहार को रोमांचक बनाने के लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करती है। कुछ यही नजारा महिलाओं के एक संगठन में दिखा। जहां हरि तालिका तीज के त्यौहार में सोलह श्रंगार करके हरि तालिका तीज के त्यौहार में महिलाओं द्वारा एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने हरी साड़ी, हरि चूड़ियां में सोलह श्रंगार किया। इस प्रतियोगिता में हरियाली क्वीन का ताज प्रीति को पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत हरियाली तीज क्वीन को सभी महिलाओं ने बधाई दी। मुख्य रूप से उपस्थित सुधा शुक्ला, पूनम खन्ना, सरस्वती संत्या, कुसुम तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »जनपद में कुल आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष 1729892 रोपित किये गये वृक्ष
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी के निर्देश पर डीएफओ कार्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम की समीक्षा की गयी। समीक्षा में प्रभागीय वनाधिकारी ललित कुमार गिनी ने बताया कि पर्यावरणीय संतुलन बनाये रखने के लिए यह आवश्यक है कि प्रदेश का अधिक से अधिक भू-भाग हरा-भरा हो। वनों एवं वृक्षों से निरन्तर लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक है कि राष्ट्रीय वन नीति 1988 एवं राज्य वन नीति 2017 के अनुसार प्रदेश का एक तिहाई भू-भाग वनाच्छादित व वृक्षाच्छादित हो। उक्त लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा यह अपेक्षा की गयी है कि वर्ष 2018-19 में समस्त विभागों का समावेश करते हुए जन आन्दोलन के रूप में सबकी जन सहभागिता सुनिश्चित करते हुए वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्य किया जाये।
Read More »प्रधान व सचिव की संयुक्त साझेदारी ने रसूलाबाद ब्लॉक को किया कंगाल
रसूलाबाद ब्लाक के अंतर्गत एक करोड़ बत्तीस लाख आठ हजार सत्तर रुपये का बड़ा भ्रष्टाचार व घोटाला है।
रसूलाबाद कानपुर देहात, राहुुल राजपूत। प्रधान व सचिव की संयुक्त साझेदारी ने रसूलाबाद ब्लॉक को किया कंगाल। करीबन एक करोड़ से अधिक की धनराशि का लगाया चूना। रसूलाबाद तहसीलदार की सफलता के आगे खुले इनके राज। बता दे कि तहसीलदार रसूलाबाद राजीव उपाध्याय ने बताया कि मुझे गांव जोत व सुजावारपुर के गांव वासियों द्वारा जोत व उनके मजरों में स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान यह बताया गया था कि इन गांव में भेजी गयी धनराशि विकास कार्य में व्यय न करके सुधीर कुमार पाण्डेय द्वारा अपनी माता रमा पाण्डेय ग्राम प्रधान जोत व ग्राम प्रधान सुजावारपुर रिकीं शुक्ला के नाम पर हड़पी जा रही है। तहसीलदार द्वारा इस शिकायत की पुष्टि में ग्राम सभा जोत व सुजावरपुर में स्थानीय पूछताछ की गई तथा ग्राम निधि 6, ग्राम निधि 1, के बैंक खाते में जमा धनराशि का विवरण पत्र प्राप्त किया गया।