कानपुर नगर, जन सामना। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया है कि निदेशालय महिला कल्याण, उ0प्र0 लखनऊ के द्वारा प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिये मिशन शक्ति के अन्तर्गत दिनांक 24 फरवरी 2021 को हक की बात में यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, दहेज हिंसा आदि के सम्बन्ध में संरक्षण, सुरक्षा तंत्र, सुझावों, सहायताओं हेतु न्यून्तम 02 घंटे के पारस्परिक संवाद का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में अपरान्ह 01ः00 बजे से किया जायेगा।
Read More »तमिलनाडु {शिवाकाशी} में कुशलता से सम्पन्न हुआ जायसवाल क्लब का राष्ट्रीय अधिवेशन
जायसवाल क्लब, जायसवाल युवा क्लब, जायसवाल महिला क्लब के संयुक्त प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन का २१ व २२ फ़रवरीए दो दिवसीय भव्य आयोजन तथा संयोजन महिला राष्ट्रीय अध्यक्षा व पीएमके पार्टी की राष्ट्रीय कोषाध्यक्षा तिलकभामा के गृह क्षेत्र शिवाकाशी, तमिलनाडु में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। जहां भारत के लगभग सभी राज्यों के प्रांतीय व राष्ट्रीय पदाधिकारियों का आना हुआ। आयोजित हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका में पधारे अवधूत मंडल आश्रम, हरिद्वार के महामंडलेश्वर परम पूज्य गुरुदेव १००८ स्वामी संतोषानंद देव महाराज, अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में कन्याकुमारी से पधारे महाराज जी एवं विशिष्ट अतिथियों के रूप में जायसवाल क्लब के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जायसवाल, युवा क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष जायसवाल व महिला क्लब की राष्ट्रीय महासचिव सोनिया जायसवाल, युवा क्लब के राष्ट्रीय महासचिव ज्ञानेश्वर जायसवाल तथा अन्य अतिथियों के रूप में क्लब के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गोपाल निदेशक विजय प्रकाश आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान सभी प्रदेशों के अध्यक्षों तथा तीनों ईकाइयों के राष्ट्रीय महासचिव बंधुओं ने संगठनों की नीतियों, उद्देश्यों व अपने कार्यों की समीक्षा के साथ आगामी योजनाओं को पूरे विस्तार से बताया।
Read More »राज्यपाल के आगमन से पहले महाचौपाल का आयोजन
कानपुर देहात, जन सामना। विकास खंड मैथा की ग्राम पंचायत असई के ग्राम अनूपपुर में राज्यपाल के आवागमन से पूर्व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में महाचौपाल लगाते हुए समस्त विभागों के स्टाल लगाए गए। जिसमे बिजली विभाग, मनरेगा, कन्या शुमंगला, विकलांग कल्याण, समाज कल्याण, पंचायती राज विभाग, व्यक्तिगत शौचालय,कृषि विभाग, मुख्य मंत्री/प्रधान मंत्री आवास ग्रामीण, पशुपालन आदि विभागों द्वारा लगाये गयी स्टालों का अवलोकन महोदया द्वारा किया गया। सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विभाग से सम्बंधित योजनाओं का लाभ जनजन तक पहुंचाए जाने एवं जनमानस को लाभान्वित कर संतृप्त किये जाने हेतु निर्देश दिए गए जाये। जिसके पश्चात महोदया द्वारा समस्या समाधान शिविर अंतर्गत ग्राम वासियों के समस्याएं सुनी गई एवं कुछ शिकायतों का मौके पर ही निराकरण करते हुए शेष शिकायतों के ससमय निराकरण कराए जाने का आश्वाशन दिया गया। ’महाचौपाल में महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत महिलाओ को स्वालंबी एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरणा ओजस के अंतर्गत स्वयं समूह की महिलाओं द्वारा सोलर लाइट निर्मित कर बाज़ार, स्कूल इत्यादि जगहों पर विक्रय किये जाने हेतु प्रेरित किया जाए, ताकि महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन सके साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्राम की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाये जाने हेतु प्रेरित किया गया । साथ ही साथ ग्राम अनूपपुर को सोलर ग्रीन एंड क्लीन कैम्पस बनाये जाने, प्रेरणा गाँव बनवाये जाने एवं ग्राम में पोषण वाटिका, नैडेप, नाली, खडंजा बनाये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
Read More »वरासत दर्ज कराने का चला अभियान,7.76 लाख वरासत दर्ज
कानपुर देहात, जन सामना। मुख्यमंत्री के निर्देश पर राजस्व विभाग द्वारा 15 दिसम्बर 2020 से 28 फरवरी 2021 तक अविवादित भूमि के विधिक उत्तराधिकारियों के नाम वरासत दर्ज करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया हैं। प्रदेश सरकार ने पाया कि तहसीलों पर आयोजित हो रहे समाधान दिवसों व अन्य तरह से वरासत के मामले आ रहे है। इससे प्राप्त आवेदनों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए किसान की जमीन, किसान का अधिकार, सबको मिले अपना उत्तराधिकार का नारा देते हुए मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश के राजस्व ग्रामों में यह अभियान चलाया है। इस वरासत अभियान के तहत गाॅवों में उत्तराधिकार को लेकर जमीनों के विवाद खत्म हो रहें है। इस अभियान के तहत लोगों को वरासत दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन व आफलाइन दोनों तरह की सुविधायें प्रदान की गई है। सरकार ने यह अभियान चलाकर लोगों को बड़ी राहत दी है। चलाये गये इस अभियान के अन्तर्गत प्रदेश में अबतक ऑनलाइन प्राप्त 8.08.624 आवेदन पत्रों में 7.75.877 आवेदन पत्र निस्तारित किये गये है। प्रदेश में राजस्व संहिता के अन्तर्गत किसान की मृत्यु होने पर आश्रितों को वरासत के लिए प्रमाण सहित राजस्व संहिता की धारा 33;1 के अन्तर्गत आर0 सी0 प्रपत्र 9 पर ऑनलाइन/आफलाइन आवेदन करना होगा।
Read More »दोषसिद्ध कैदियों के हित मे विधिक सेवा प्राधिकरण की जिला कारागार में बैठक
कानपुर देहात, जन सामना। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जेल अपील के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात साक्षी गर्ग द्वारा की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात सचिव साक्षी गर्ग द्वारा कारागार में निरुद्ध दोषसिद्ध बंदियों की जेल अपील एवं अन्य संबंधित कार्रवाई पर चर्चा की गई। तथा संबंधित अभिलेखों का अवलोकन किया गया बैठक में उप जेलर राजेश राय व बंदी गण उपस्थित रहे।
Read More »सामुदायिक विकास कार्यों की समीक्षा, दिए निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना। शासन के निर्देशों के तहत जिला अर्थ एवं सांख्यिकीय अधिकारी शीश कुमार द्वारा सर्वप्रथम विकास खण्ड में कराये जा रहे सामुदायिक विकास कार्यों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान सहायक सांख्यिकीय अधिकारी के पद का प्रभार किसी सहायक विकास अधिकारी को सौंपनेए मनरेगा योजनान्तर्गत 100 दिवस का रोजगार प्राप्त करने वाले जाॅब कार्ड धारकों की संख्या बढाये जानेए वर्ष 2018.19 के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अवशेष 06 समूहों तथा वर्ष 2020.21 के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अवशेष 58 समूहों का गठन शीघ्र कराने, गठित समूहों का खाता खोलने की कार्यवाही असंतोषप्रद पाये जाने के फलस्वरूप उसमें सुधार करने, सामुदायिक शौचालयों के संचालन एवं रखरखाव का दायित्व स्वयं सहायता समूहों को शीघ्र प्रदान करने, क्षेत्रनिधि केन्द्रीय वित्त की माह अगस्त 2020 में प्राप्त हुई ।धनराशि को नियमानुसार निर्धारित कार्यों पर व्यय करनेए अवशेष 17 ग्राम पंचायत विकास योजनाऐं जी0पी0डी0पी0 अपलोड कराने, एन0ओ0एल0बी0 मद के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अवशेष शौचालयों का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने तथा 09 निर्माणाधीन पंचायत भवनों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिये गये। वर्तमान में मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 02 आवास ;मुन्नी देवी पत्नी अशोक का आवास भूमि अप्राप्त होने तथा रामबाबू पुत्र सुखलाल का आवास खाते में त्रुटि होने के कारण अनारम्भ होने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के 27 आवासों को प्रथम किस्त की धनराशि निर्गत न होने के फलस्वरूप उन आवासों का कार्य अनारम्भ पाये जाने, 05 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण न कराये जाने पर असंतोष व्यक्त किया गया। सभी आवासों का निर्माण कार्य प्रारम्भ कराते हुए मानकानुसार तथा अन्य अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराये जाने हेतु अपेक्षा की गयी है। इसके अतिरिक्त विकास खण्ड स्थित गौवंश आश्रय स्थलों का नियमित रूप से निरीक्षण कर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने की अपेक्षा भी की गयी।
Read More »पान की औद्यानिक खेती पर दो दिवसीय संगोष्ठी
प्रयागराज, जन सामना। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत मंगलवार को दो दिवसीय पान की औद्यानिक खेती विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का उद्घाटन केशरी देवी सांसद फूलपुर द्वारा फीता काटकर किया गया। दीप प्रव्जल्लन उपरान्त सांसद द्वारा कृषि कानून को कृषिकों का हितकारी बताते हुये कहा गया कि पान उत्पादक कृषक एफ0पी0ओ0 फारमल प्रोडूयसर कम्पनी बनाकर पान की खेती करे तो उनकी समस्याये काफी हद तक कम हो जायेगी और उनको उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिलेगा। संगठित रहने से कृषको को अपनी समस्याओं के निराकरण में सहूलियत मिलती है। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में डाॅ0 कृष्ण मोहन चैाधरी, मुख्य उद्यान विशेषज्ञ, खुशरूबाग अतिथियों का स्वागत करते हुये केन्द्र में संचालित कार्यक्रमों तथा अमरूद में लगने वाले कीट के नियंत्रक की जानकारी दी गयी। विशिष्ठ अतिथि के रूप में डाॅ0 विनीत कुमार, उप निदेशक उद्यान प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज द्वारा उद्यान विभाग के माध्यम से कृषको के हित के संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुये बताया कि पान उत्पादक कृषको को प्रति एक हजार वर्ग मी0 क्षेत्रफल में बरेजा बनाने में 50000 का अनुदान तथा 1500 वर्ग मी0 क्षेत्रफल में पान बरेजा तैयार करने पर 75000 को अनुदान सरकार द्वारा दिया जाता है। कृषक बी0बी0टी0 के माध्यम से पंजीकरण कराकर लाभ प्राप्त कर सकते है।
Read More »विधवा ने दुकान मालिक पर लगाये गंभीर आरोप
सैकड़ों वाहनों से मथुरा पंचायत में पहुंचे कांगेसी व किसान
हाथरस, जन सामना। जनपद से सौ वाहनों द्वारा हजारों कांग्रेसी एवं किसान सिकंद्राराऊ, हसायन, पुरदिलनगर, मैंडू, हाथरस जंक्शन, सादाबाद, सहपऊ, सासनी, मुरसान आदि ब्लॉक एवं नगरों से मथुरा में प्रियंका गांधी के किसान महापंचायत में पहुंचे। वाहनों के आगे एक रथ सजाया गया। जिस पर माइक लगा कर नारे लगाते हुए हाथरस से आई आवाज प्रियंका गांधी जिंदाबाद की गूंज के साथ पाली खेड़ा सौख रोड मथुरा पहुंचे। जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि आज का किसान एवं कांग्रेसियों का उत्साह देखने के काबिल था। इतना बड़ा हुजूम मथुरा में एकत्रित हुआ।यह सब संदेश है कि आने वाला समय कांग्रेस पार्टी और प्रियंका गांधी का है। पीसीसी मेंबर बीना गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि महिला भी पूरी शक्ति के साथ प्रियंका के साथ खड़ी हैं और आज का ही प्रमाण था कि तमाम महिला शक्ति आज की किसान महापंचायत में मौजूद थी।
Read More »नगर पालिका ने 21 टीबी मरीज लिये गोद,किट भेंट
हाथरस, जन सामना। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका परिषद द्वारा 21 टी.बी. के मरीजों को गोद लिया गया है।
आज पालिकाध्यक्ष पं. आशीष शर्मा एवं अधिशासी अधिकारी डा. विवेकानन्द द्वारा क्षय रोग के मरीजों के घर-घर जाकर सम्पर्क किया गया और उन्हें स्वास्थ्य रक्षक किट भेंट की गयी। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि शासन की नीति के अनुरूप नगर पालिका परिषद द्वारा राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 21 मरीजों को गोद लिया गया है। नगर पालिका परिषद द्वारा इन मरीजों का पूरी तरह से ध्यान रखेगी। वर्तमान में इन मरीजों को स्वास्थ्य रक्षक किट उपलब्ध करायी गयी हैं।