हाथरस,,जन सामना। सर्दी के मौसम में कोहरे का कहर होने पर चोरों की मौज आ जाती है और कोहरे का लाभ उठाकर कहीं ना कहीं पर चोर घटना को अंजाम देने में सफल हो जाते हैं और इसी क्रम में बीती रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा नगर पालिका मार्केट में एक दुकान में सेंध लगाते हुए लाखों रुपए का सामान व नकदी चोरी कर ले गए। घटना की खबर से दुकानदारों में भारी खलबली मच गई है। हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित गिर्राज कॉलोनी निवासी यश पुत्र स्वामी लाल की बागला अस्पताल के सामने नगर पालिका मार्केट में वंदना बीज भंडार के नाम से दुकान है, जिसका बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने शटर काटकर प्रवेश कर गए और दुकान में से करीब डेढ़ से 2 लाख रूपये तक का सामान व नकदी चोरी कर ले गए।
Read More »अवैध अतिक्रमणों को हटाने का अभियान आज से अभियान शुरू
दुकानदारों ने स्वयं हटाने शुरू किये टिन शेड व अतिक्रमण
हाथरस,,जन सामना। शहर को भारी ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के क्रम प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया रविवार से शुरू की जाएगी। लेकिन प्रशासन द्वारा दी गई हिदायत के चलते दुकानदारों द्वारा ही स्वयं अपने आप अपनी-अपनी दुकानों के आगे से अतिक्रमण को हटाने व पक्के निर्माणों को तोड़ने का कार्य शुरू कर दिया गया है। शहर में जाम की समस्या बहुत रहती है, जिसकी वजह से आम राहगीर घंटों जाम में फंसे रहते हैं तथा शहर के ट्रैफिक सिस्टम को सुधारने व अतिक्रमण को हटाने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान के प्रथम चरण को क्रियाशील करने के क्रम में तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के नेतृत्व में नगर पालिका प्रशासन की टीम द्वारा बागला इंटर कॉलेज रोड पर सभी अवैध कब्जों को चिन्हांकित कर लाल निशान लगाते हुए सभी अवैध कब्जा धारियों को अवैध कब्जा हटाने हेतु नोटिस निर्गत किए गए थे।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने मनायी नेताजी जी की जयन्ती
हाथरस,जन सामना। सेठ फूलचन्द बागला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हाथरस की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयन्ती को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य अनुशासन अधिकारी डा. चन्द्रशेखर रावल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नेताजी अद्भुत प्रतिभा के धनी थे उन्होंने आई.सी.एस. की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी अंग्रेजों की अधीनता में वह नौकरी स्वीकार नहीं की उनके बारे में यह पंक्तियां एकदम सटीक हैं- ‘कुछ लोग थे कि वक्त के सांचे में ढल गये। कुछ लोग थे कि वक्त का सांचा बदल गये। महाविद्यालय के अति. मुख्य अनुशासन अधिकारी डा. धर्मेन्द्र कुमार सिंह सेंगर ने कहा कि भारत की आजादी में सिर्फ गांधी जी ही नहीं हमारे क्रान्तिकारी भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव जैसे महानायकों में ही सुभाष बावू का नाम महानायक के रूप में आता है। कार्यक्रम अधिकारी डा. एम.पी. सिंह ने कहा कि सुभाष चन्द्र बोस ने अपने जीवन में देश के लिए लीक से अलग हटकर कार्य किए ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूॅगा’ ‘जय हिन्द’ और ‘दिल्ली चलो’ के उनके नारे देश की जनता को जगाने के लिए थे जो उस समय की आवश्यकता थे।
Read More »इतिहास में यह पल स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज किया जाएगा–संध्या आर्य
हाथरस,जन सामना। अयोध्या में भगवान राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण हेतु चलाए जा रहे निधि समर्पण अभियान की सफलता हेतु आज चौथे दिन दिन भी भाजपा की जिला मंत्री संध्या आर्य ने शहर के प्रमुख बाजारों व क्षेत्रों में जाकर लोगों से सहयोग मांगा और भगवान राम के भक्तों द्वारा भी दिल खोल कर दान दिया जा रहा है भाजपा नेत्री संध्या आर्य के नेतृत्व में राम भक्तों की टोली शहर के सासनी गेट आर्य समाज रोड चमन गली आदि क्षेत्रों में घर घर दुकान दुकान जाकर महिलाओं पुरुषों से राम मंदिर निर्माण हेतु सहयोग प्राप्त किया और उनको राम मंदिर निर्माण संबंधी प्रचार सामग्री वितरित की भाजपा नेत्री संध्या आर्य ने लोगों से भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की इस मौके पर भाजपा की जिला मंत्री संध्या ने कहा के बड़ा ही शुभ एवं सौभाग्य है कि करीब 500 वर्ष के संघर्ष के बाद अयोध्या में हमारे आराध्य भगवान राम के जन्म स्थान पर उनका भव्य मंदिर बनने जा रहा है और इतिहास में यह पल स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज किया जाएगा|
Read More »उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्व विद्यालय में 24 जनवरी से विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित
कानपुर नगर,जन सामना। उ0प्र0 स्थापना दिव के अवसर पर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्व विद्यालय कानपुर नगर के परिसर में कल दिनांक 24 जनवरी से 26 जनवरी 2021 तक प्रातः 10ः30 बजे से विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी, पुरस्कार सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लाभार्थी परक योजनाओं के तहत लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र वितरित किये जायेंगे। साथ ही स्टाॅल लगाकर अपने.अपने विभागों की जानकारी भी व्यक्तियों को देंगे। इस मौके पर माननीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, किसान के अलावा लाभार्थीगण भी मौजूद रहेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार ने उत्तर प्रदेश की स्थापना दिवस के अवसर पर 24 से 26 जनवरी तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सफल संचालन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुये निर्देशित किये है, कि सभी संबंधित अधिकारी आवंटित कार्यो को सकुशल संपन्न करायेंगे।
उ0 प्र0 दिवस को गौरवपूर्ण एवं सकुशल ढंग से मनाये जाने की तैयारियों के सम्बंध में बैठक सम्पन्न
प्रयागराज। मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में 24-26 जनवरी, 2021 तक उत्तर प्रदेश दिवस को गौरवपूर्ण एवं सकुशल ढंग से मनाने के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि 24-26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया जायेगा, जिसकी थीम ‘‘आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश-महिला-युवा-किसान सबका विकास सबका सम्मान’’ है। उ0प्र0 दिवस के अवसर पर लखनऊ एवं नोएडा में मुख्य आयोजन किया जा रहा है तथा जिला स्तर पर भी इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराया जायेगा, जिसका मुख्य कार्यक्रम 24 जनवरी, 2021 को उत्तर मध्य सांस्कृतिक केन्द्र में पूर्वान्ह 10ः30 बजे से प्रारम्भ होगा।
Read More »25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का प्रत्येक मतदेय स्थलों में मनाया जायेगा
कानपुर नगर। अपर जिला मजिस्ट्रेट (ना0आ0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी बसन्त अग्रवाल ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 25 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम जनपद के अन्तर्गत पड़ने वाली समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों, प्रत्येक मतदेय स्थलों, कालेजों/स्कूलों आदि में मनाया जायेगा। उक्त आयोजित कार्यक्रमों में नये मतदाताओं का नामांकन, मतदाता पहचान पत्र का वितरण कराते हुए उन्हें बैच लगाकर सम्मानित किया जायेगा। उक्त अवसर पर समस्त कालेजों/विद्यालयों एवं कार्यालयों में मतदाताओं को शपथ दिलायी जायेगी।
Read More »महापौर ने दीप प्रज्ज्वलित कर दो दिवसीय विधिक जागरुकता शिविर का उद्घाटन किया
कानपुर नगर। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उ0प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा आयोजित दो दिवसीय विधिक जागरुकता शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि/महापौर प्रमिला पाण्डेय ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि महिलायें अपने हितों के प्रति स्वयं सचेत रहें व अपनी सुरक्षा खुद करने में सक्षम बनें। उन्होंने कहा कि महिलायें किसी भी दशा में अन्याय बर्दाश्त न करें व आत्म निर्भर बनकर अपने हितों की रक्षा करें। उन्होंने कहा कि महिलायें व बालिकायें किसी के ऊपर भार न बनें व किसी से डरें नही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कार्यकाल में महिलायें व बालिकायें पूरी तरह सुरक्षित हैं। अब सभी को सम्मान के दृष्टि से देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार महिलाओं के सुरक्षा एवं आर्थिक सशक्तिकरण हेतु कृतसंकल्पित हैं एवं उनके हितों में अनेकों योजनायें संचालित की जा रही है। वर्तमान सरकार में महिलाओं को जो सम्मान मिल रहा है वह शायद ही किसी सरकार में मिला हो। उन्होंने उपस्थित बालिकाओं/महिलाओं को संबोधित करते हुये कहा कि महिलाओं पर आरोप लगाना एक सेकेण्ड की बात है लेकिन आरोप से डरे नहीं डटकर मुकाबला करें व निरन्तर प्रगति की ओर आगे बढें।
Read More »अधिकारियों के साथ कमिश्नर कानपुर ने सभी घाटों और नाला के नाव पर भ्रमण किया
कानपुर। भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) और “नमामि गंगे” के माध्यम से इस दिशा में बड़े पैमाने पर काम कर रहा है।
इसमें बृहद जागरूकता अभियान, नए एसटीपी की स्थापना, सीवेज फ्लो के सभी स्रोतों का टैप करना, नए पंपिंग स्टेशन स्थापित करना आदि शामिल हैं।
कानपुर शहर में भी जल निगम, नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा इस दिशा में कई परियोजनाएं चलाई जा रही हैं। जल निगम, नगर निगम और प्रशासन के अधिकारियों के साथ कमिश्नर कानपुर ने सभी घाटों और नाला के नाव पर भ्रमण किया।
इस यात्रा में BK गर्ग GM जल निगम (गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई), अपर नगर आयुक्त, अभियंता सिंचाई, ईई जल निगम, ईई नगर निगम, और अन्य सिंचाई, जल निगम के अधिकारी मौजूद थे।
‘21वीं सदी में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रासंगिकता’ पर अपना 73वां वेबिनार आयोजित
नई दिल्ली। पर्यटन मंत्रालय की देखो अपना देश श्रृंखला ने 22 जनवरी 2021 को ‘21वीं सदी में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रासंगिकता’ पर अपना 73वां वेबिनार आयोजित किया। इस वेबिनार की प्रस्तुति ओपन प्लेटफॉर्म फॉर नेताजी के प्रवक्ता एवं संयोजक श्री चन्द्र कुमार बोस द्वारा की गई। श्री चन्द्र कुमार बोस ने सामाजिक मुद्दों पर कार्य किया है और भारत में मानवाधिकारों पर लोगों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने वाले एक संस्थान इंडियन सोशलिस्ट डेमोक्रेटिक फोरम (आईएसडीएफ) से जुड़े हैं। वह कोलकाता से बाहर तथा लंदन से प्रचालित होने वाले नेताजी सुभाष फाउंडेशन (एनएसएफ) के साथ जुड़े रहे हैं। एनएसएफ एक अनुसंधान संस्थान है जो आजाद हिंद फौज और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की कहानी उजागर करने से संबंधित है।
Read More »