Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

डीडीओ ने लाभार्थियों का डाटा डिजिटलीकरण अपूर्ण होने पर जताई नाराजगी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र व  मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह कानपुर देहात के निर्देश के क्रम में आज जिला विकास अधिकारी प्रद्युम कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शासन की महत्वाकाॅक्षी योजना आं0बा0 केन्द्रों के लाभार्थियों का डाटा डिजिटलीकरण अपूर्ण होने पर जिला विकास अधिकारी द्वारा गहरा रोष व्यक्त किया गया। साथ ही कामन सर्विस सेन्टर के जिला समन्यवयक तथा समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी को आगामी 03 दिवस में सम्पूर्ण डाटा फीड कराने के निर्देश प्रदान किये गये, जिसकी पर्यवेक्षण जिला कार्यक्रम अधिकारी, कानपुर देहात के द्वारा किया जायेगा। विभाग की लाभार्थी परक योजनाओं को डेश बोर्ड पर तत्काल फीड कराने के निर्देश समस्त समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी प्रदान किये गये। समीक्षा बैठक में समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी को निर्देश प्रदान किये गये वित्तीय वर्ष-2018-19 एवं 2019-20 निर्मित हो रहे आं0बा0 केन्द्र भवन निर्माण को सतत निरीक्षण कर निर्माण की अद्यावधिक सूचना जिला कार्यक्रम अधिकारी को उपलब्ध करायें। समीक्षा बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव सहित समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी एवं मुख्य सेविका तथा यूनीसेफ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Read More »

डीएम ने अवैध खनन करने पर लगाया जुर्माना

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र के निर्देशन में उप जिलाधिकारी रसूलाबाद कानपुर देहात द्वारा दिनांक 19 अगस्त 2020 को मिट्टी का अवैध खनन करने पर जेसीबी वाहन संख्या यूपी 79टी 6695 को पकड कर थाना रसूलाबाद की सुपुर्दगी में दे दिया गया। इस मामले में खान निरीक्षक के बी सिंह द्वारा जिलाधिकारी को प्रेषित की गई जुर्माना हेतु पत्रावली में उक्त जेसीबी वाहन को रिलीज कराने के मामले में 25000 रूपये का जुर्माना लगाया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जेसीबी के माध्यम से खनन करने वालों पर पैनी नजर रखी जाये तथा खान निरीक्षक व समस्त उपजिलाधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वह भ्रमण कर संबंधित मामले में कठोर से कठोर कार्यवाही करें।

Read More »

मध्यस्थता केन्द्र में कराया गया सुलह समझौता

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के भवन में संचालित मध्यस्थता केन्द्र जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष यशवन्त कुमार मिश्र द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के निर्देशन में चलाया जा रहा है।
मध्यस्थता केन्द्र में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात साक्षी गर्ग द्वारा नियुक्त निम्न मध्यस्थों में मध्यस्थ जशवंत सिंह द्वारा दिनाँक 01.09.2020 को मध्यस्थता केन्द्र में वादी सुधा देवी व प्रतिवादी सुशील यादव का सुलह समझौता कराया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य के साथ उनको साथ में रहने की बधाई भी दी गयी।

Read More »

ग्लोबल रोलिंग मिल्स सॉल्यूशन इंजीनियर एलएलपी दुकान का भव्य उद्घाटन हुआ

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। सोमवार को क्षेत्र के रसूलाबाद बेला मार्ग पर ग्लोबल थोक स्टील दुकान का विधि विधान से पूजन अर्चन कर उद्घाटन हुआ। जिसमें सैकड़ों लोग वहां मौजुद रहें। सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा।
जनपद कानपुर देहात के जय बजरंग राइस मील्स बेला रोड पर ग्लोबल रोलिंग मिल्स सॉल्यूशन इंजीनियर एलएलपी दुकान का भव्य उद्घाटन हुआ। जिसके प्रोपाइटर कुलदीप सिंह(बीरू कुशवाहा) है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजपार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव, पूर्व विधायक कमलेश दिवाकर, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेश यादव ने फीता काटकर दुकान का उद्घाटन किया। दुकान मालिक कुलदीप सिंह(बीरू कुशवाहा) ने कहा कि इस इलाके में इस तरह की दुकान खुलने से लोगों को दुकान-मकान बनाने के थोक स्टील एंगेल सरिया इत्यादि चीजे उचित रेटो पर प्राप्त हो सकेगी।

Read More »

अमित मिस्त्री और उर्मिला तिवारी सोनी सब के ‘मैडम सर’ में करेंगे कैमियो

सोनी सब के ‘मैडम सर’ में बेहद प्रतिभाशाली कलाकारों अमित मिस्त्री और उर्मिला तिवारी की एंट्री होने वाली है। वे एक झगड़ालू दम्पति विजय और अनीता की भूमिका में दिखाई देंगे। इन दोनों की एंट्री से मैडम मलिक (गुल्की जोशी) और उनकी टीम को एक अनूठा और रोमांचक केस मिलेगा। सोनी सब का ‘मैडम सर’ चार तेजतर्रार महिला पुलिस अधिकारियों के नजरिये से सामाजिक मुद्दे को दिखाता है और अपने हल्के-फुल्के कंटेन्ट तथा कलाकारों के दमदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत रहा है।
बहुआयामी प्रतिभा के धनी अमित मिस्त्री इस शो में एक वर्कहॉलिक (अपने काम को लेकर दीवाना) स्टॉ कब्रोकर विजय की भूमिका में दिखाई देंगे, जबकि उर्मिला तिवारी उसकी पत्नी अनीता का रोल करेंगी, जिसे अपने वैवाहिक जीवन में उपेक्षित होने का बोध होता है। समस्या तब बढ़ जाती है, जब अनीता अपनी शादी में प्यार को वापस लाने के लिये विजय पर किसी ‘रंगरसिया बाबा’ के लड्डू खाने का दबाव बनाती है। विजय को यह अच्छा नहीं लगता है, क्योंकि पाखंडी बाबा ने लड्डू के बदले उसकी पत्नी की सोने की ज्वेलरी मांगी है। विजय मैडम मलिक और उनकी टीम के पास जाने का फैसला करता है, ताकि बाबा को सबक सिखाया जा सके।

Read More »

साइबर क्राइमः अपराधी मस्त पुलिस पस्त

अभी जल्दी ही एक समाचार आया था कि टिकटॉक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब का उपयोग करने वाले कुल 23,50,00,000 लोगों का डाटा लीक हो गया है। इन लोगों की तमाम निजी जानकारियां चोरी हो गई हैं? इनके नाम, इनके एकाउंट में दिया यूजर नाम, इनकी प्रोफाइल फोटो, इनके एकाउंट की जानकारी, उम्र और पता तथा ये दिन में कहां-कहां जाते हैं और वहां कितनी देर तक रुकते हैं, ये सारी जानकारियां किसी अन्य के पास पहुंच गई हैं।
इतना जानने के आपके मन में यह बात जरूर आई होगी कि भले ये डाटा चोरी हो गया है, इससे हमारे ऊपर क्या फर्क्र पड़ने वाला है। भाइयों यह हम लोगों का भ्रम है। जबकि इन्हीं जानकारियों के आधार पर जिन लोगों को हम ं में रुचि होगी, वे हम पूरे दिन कहां-कहां जाते हैं और क्या-क्या करते रहते हैं, यह यब जाान लेेंगे तो क्या हमारे लिए खतरा नहीं है? हमारे सभी फालोअर्स का नाम जान लेंगे तो क्या हमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा? हम कौन-कौन सी पोस्ट लाइक करते हैं, शेयर करते हैं और उसमें हम क्या हिस्सेदारी करते हैं, ये जानकारियां किसी अंजान आदमी की जानकारी में आ जाएं तो क्या खतरा नहीं है? ये सारी जानकारियां हाथ में आने के बाद कोई भी आदमी हमारे बारे में बहुत कुछ जान सकता है। बाद में डिजिटल प्लेटफार्म पर हम हैं, यह दिखावा कर सकता है। हम कह रहे हैं, यह स्थापित कर के हमारे किसी भी फालोवर से कुछ भी कह सकता है। हमें इसका पता भी नहीं चल सकेगा। सही बात तो यह है कि हमारी कोई भी निली जानकारी कोई तीसरा आदमी जान ले, यह हमारे लिए खतरनाक तो है ही। इंस्टाग्राम, यूट्यूब और टिकटॉक का डाटा चोरी कर के किसी ने डार्कवेब कहे जाने वाले अंधेरे खांचे में डाल दिया है। वहां से कोई भी आदमी ये जानकारियां चुरा सकता है।
इसका एक छोटा सा उदाहरण देता हूं। एक दिन फेसबुक पर किसी ने मैंसेंजर की स्क्रीनशॉट के साथ पोस्ट डाली थी कि उनके दोस्त के नाम पर कोई उनसे पैसे मांग रहा है। आईडी उनके दोस्त की ही थी। पता चला कि वह फर्जी आईडी थी, जो हैक कर ली गई थी। यही नहीं मैसेंजर पर भी लोग महिलाओं को अश्लील मैसेज भेज कर परेशान तो करते ही हैं, फोटो के साथ छेड़छाड़ करके ब्लैकमेल भी करते हैं। इसके अलावा आर्थिक ठगी के मामले तो लगभग रोज ही अखबारों में आते रहते हैं। इस तरह के ये अपराध डाटा चोरी कर के ही हो रहे हैं। यही सब सायबर अपराध है। अब इस तरह कोई हमारा डाटा चोरी कर के कुछ गलत काम करता है तो हम अपनी शिकायत ले कर पुलिस के पास जाएंगे और उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा कर उसे पकड़ा देंगे। यही विचार लगभग सभी के मन में आता है। यह स्वाभाविक भी है। देश के किसी भी नागरिक के साथ अगर इंटरनेट द्वारा किसी भी तरह की ठगी होती है या कुछ और गड़बड़ होती है तो उसे पुलिस की सायबर क्राइम विभाग में तुरंत शिकायत करनी चाहिए।
जबकि हकीकत यह है कि पुलिस की सायबर क्राइम विभाग के पास काम का इतना बोझ है कि हमारे शिकायत करने के बाद कब हमारे केस की जांच शुरू होगी कहा, नहीं जा सकता। जांच पूरी होगी भी या नहीं, यह भी नहीं कहा जा सकता। अदालत में चार्जशीट दाखिल होगी या नहीं, यह भी निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता।

Read More »

जबरन मकान कब्जा कर मकान मालकिन को बच्चों के साथ घर से बाहर निकाला

चायल/कौशांबी, जन सामना संवाददाता। पिपरी थाना क्षेत्र के जलालपुर घोसी गांव में एक सप्ताह पूर्व अवैध कब्जाधारक ने मकान मालकिन और उसके बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया। विरोध करने पर वह सभी महिला को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने क्षेत्राधिकारी को मामले की तहरीर दी।
जलालपुर घोसी गांव की जानकी देवी पत्नी रामबाबू ने बताया कि उसके पिता स्वर्गीय अमृतलाल जायसवाल ने अपने जीवनकाल में उसको रहने के लिए गांव में दो मकान दिए थे। उसका भाई नत्थू लाल भी साथ रहता था। उसके कोई औलाद नहीं है, आरोप है कि पड़ोस की रजनी जायसवाल पत्नी मुकेश जायसवाल ने भाई नत्थू लाल को बहला-फुसलाकर उससे दोनों मकानों का फर्जी वसीयतनामा और दान पत्र तैयार करवा लिया। इसी वसीयतनामा के आधार पर रजनी जायसवाल ने एक सप्ताह पूर्व जानकीदेवी और उसके तीन बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया। विरोध करने पर वह सभी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने क्षेत्राधिकारी को मामले की तहरीर दी हैं।

Read More »

डीएम ने उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने सोमवार को उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय का औचक निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओ को देखा और एआरटीओ व आरआई एवं पटल सहायकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय के रिकाॅर्ड रूम, वाहन फिटनेस पिट, ड्राइविंग ट्रैक व हल्के-भारी वाहन लाइसेंस सम्बन्धी सभी पटलों एवं निर्माणाधीन सारथी भवन का औचक निरीक्षण किया। उन्होने पटल सहायकों से कार्याें की जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिए कि कार्यालय में आने वाले समस्त आवेदकों का कार्य जल्द से जल्द किया जायें। जिससे भीड एकत्रित न हो सकें और कोई कार्य अनावश्यक लम्बित नही रहना चाहिए।
उन्होने कहा कि इस कोरोना के दौर में पटलों व खिडकियों पर भीड नही होनी चाहिए। सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड-19 की गाइडलाइन के पालन के साथ कार्य करें। उन्होने कार्यालय के सभी स्टाफ के लिए कहा कि वह कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु पूरी सावधानी बरतें और मास्क, सामाजिक दूरी व सेनेटाइजर का प्रयोग करें। निरीक्षण के दौरान उन्होने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी पीके सिंह को निर्देश दियें कि वह कार्यालय के बाहर अलग-अलग स्थान पर हाथ धोने के लिए साबुन, पानी व सैनेटाइजर की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।

Read More »

बेटा ही निकला पिता का हत्यारा

मीरजापुर। बिगत शनिवार को थाना अहरौरा के खाजगीपुर गांव में रामवृक्ष पटेल 55 वर्ष की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गयी थी, जिसके संबंध में मृतक की पत्नी बिन्दो देवी की तहरीर के आधार पर थाना अहरौरा पर 2 अज्ञात अभियुक्तगणों के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया था। विवेचना व भौतिक साक्ष्यों व पतारसी सुरागरसी से यह ज्ञात हुआ कि उक्त घटना में परिवार के किसी सदस्य का आपराधिक कृत्य है, साक्ष्यों के प्रमाणित होने पर कि मृतक के पुत्र जयहिन्द पटेल उर्फ दादा ने ही अपने साथी अजीत कुमार मौर्या के साथ मिलकर पिता
की हत्या, पैतृक सम्पति में हिस्सा न पाने की रंजीश की वजह से ही की है। सोमवार को अभियुक्त जयहिन्द पटेल व अजीत कुमार मौर्य को आनन्दीपुर तिराहे से गिरफ्तार कर जयहिन्द की निशानदेही पर घर के कमरे में से ही लकड़ी के पाटन के ऊपर छुपा कर रखे गये आलाकत्ल लोहे के रम्मे को बरामद किया गया।

Read More »

नवोउज्ज्वल फाउडेशन ने विद्यालय में किया पौधा रोपण

शिकोहाबाद। सोमवार को नवोउज्ज्वल फाउंडेशन द्वारा संचालित यूथ फर इंडिया के तत्वाधान में सोमवार को पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहनीपुर गांव में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता फिरोजाबाद जिला संयोजक प्रोफेसर रविंद्र यादव ने की। इस दौरान जिला इकाई के नगर संयोजक तापस जादौन एवं मीडिया प्रभारी अंशुमान सिंह ने जिला फिरोजाबाद ने अपनी टीम सहित विद्यालय में पौधा रोपण किया। इस दौरान औषधीय, फलदार, छायादार पौधों को रोपित किया गया। इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि पौधों की हम सभी को मिलकर देखभाल करनी है जब तक पौधे बडे नही हो जाते हैं। हमें इन पौधों को बच्चों की भांति पालना होगा।

Read More »