फिरोजाबाद। जनपद के थाना उत्तर व मक्खनपुर पुलिस ने तीन अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से भारी मात्रा में असलाह व असलाह बनाने के उपकरण बरामद हुये है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद में अवैध शस्त्र, अवैध शराब व अपराधियों के विरूद्ध विभिन्न अभियान चलाये जा रहे हैं। इसी अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. अखिलेश कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी अनिवेश कुमार के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग स्थानों पर संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ किया।
शांति पूर्ण मतदान कराने के लिए हो रही सभी व्यवस्थाएं-जिला निर्वाचन अधिकारी
राघवेंद्र सिंह,कानपुर नगर। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि जनपद कानपुर में भय मुक्त एवं शांति पूर्ण वातावरण में 20 फरवरी 2022 को मतदान कराने के लिए सभी कार्यवाही की जा रही है। इसके लिए सभी बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित करायी जायेगी । साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जनपद कानपुर नगर के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी 3714 बूथों पर कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु सभी बूथों पर नियत दूरी पर गोले बनाने आदि अन्य समस्त व्यवस्थाए तीव्र गति से करायी जा रही है। समस्त बूथों पर ए0एम0एफ0 सम्बन्धी यथा रैम्प, बिजली,पानी, शौचालय आदि, अन्य सभी महत्वपूर्ण व्यवस्थाए की जा रही है। इसके लिए लगातार निरीक्षण किए जा रहे है ।
पुलिस कप्तान के साथ पैरा मिलिट्री फोर्स ने शहर में किया फ्लैग मार्च
हाथरस। विधानसभा चुनाव-2022 को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने तथा जनता में शांति व सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा पैरामिलिट्री बल एवं भारी पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के विभिन्न बाजारों, मौहल्लों में फ्लैग मार्च किया गया व सेठ हरचरन दास गर्ल्स इण्टर कालेज मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
Read More »नामांकन पत्रों की जांच में 10 के पर्चे निरस्त
हाथरस। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के चलते जिले की तीनों विधानसभा पर तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान आयोजित होना है और नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने जाने के बाद कलेक्ट्रेट पर नामांकन पत्रों की जांच की गई। जिसमें 10 उम्मीदवारों के पर्चे निरस्त किये गए हैं। 51 प्रत्याशियों में से अब 41 प्रत्याशी ही मैदान में रह गए हैं। वहीं नाम वापसी की आखरी तारीख 4 फरवरी को है और 4 फरवरी को ही प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। हाथरस में 25 जनवरी से एक फरवरी तक नामांकन हुए थे।
Read More »चुनावों में शराब की तस्करी रोकने को छापेमारी
हाथरस। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के अनुपालन में अवैध शराब निर्माण, बिक्री, परिवहन, भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान अंतर्गत जनपद में ऑपेरशन प्रहार अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रशासन, पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में जनपद में छापामार कार्यवाही की जा रही है।आबकारी विभाग व पुलिस की टीम द्वारा थाना सादाबाद अंतर्गत ग्राम मई, कंचन नगला, नगला नहरिया, ताजपुर व जटोई में अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर आकस्मिक दविश व छापेमारी की कार्यवाही की गई।
Read More »19 क्वार्टर सहित गिरफ्तार
हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत जनपद में जारी आचार संहिता के अनुपालनार्थ एवं अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत कार्यवाही के क्रम में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये 19 क्वार्टर देशी शराब के साथ दीपक पुत्र हीरेश निवासी ग्राम टुकसान को गिरफ्तार किया है।
Read More »मतदाताओं को घर-घर पहुंचायें वोटर पर्ची,मतदान की दिलायें शपथ-डीएम
सिकन्द्राराऊ। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन ने विकास खंड के प्रांगण में बीएलओ, रोजगार सेवक, ग्राम पंचायत सेवक ग्राम प्रधान तथा कोटेदारों के साथ बैठक कर मतदाता सूची के अनुसार घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर जागरूक करने, मतदान हेतु शपथ दिलाने एवं मतदाता पर्ची का वितरण शत-प्रतिशत कराने के निर्देश दिए।उप जिलाधिकारी सिकन्द्राराऊ वेद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि बीएलओ तथा पंचायत सेवक को मतदाता सूची उपलब्ध कराई जा रही है। जिसके अनुसार उनको मतदाता के घर-घर जाकर सर्वे करना है कि कितने मतदाता बाहर रह रहे हैं तथा कितने मतदाता ऐसे हैं जो सुबह काम पर जाते हैं और शाम तक वापस आ जाते हैं। इसकी पूरी सूची तैयार कर तहसील स्तर पर उपलब्ध कराई जानी है।
रोडवेज बस और बोलेरो की भिड़ंत में घायल हुए लोगो को चिराग उपाध्याय ने सीएससी पर पहुंचाया
सादाबाद। रोडवेज बस और बोलेरो की गंभीर भिड़ंत से 3 लोग गंभीर अवस्था में हुए घायल गंभीर घायलों को लेकर भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री के पुत्र ने सादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए लेकर आए, लेकिन अत्यंत गंभीर होने के कारण तीनों लोगों को एसएन मेडिकल आगरा उपचार के लिए भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार स्थानीय आगरा रोड भाजपा नेता के आवास के सामने प्रात लगभग 8:30 बजे करीब एक बोलेरो आगरा की ओर से जिसका नंबर यूपी 86 ए एफ 06 04 हाथरस की ओर जाते समय एक रोडवेज बस नरोरा डिपो जिसका नंबर यूपी 81 ए एप्स 19 97 आमने सामने भिड़ंत होने से रोडवेज बस के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया और बोलेरो भी क्षतिग्रस्त हो गई।
निर्वाचन चुनाव अधिकारी ने किया सादाबाद के बूथों का औचक निरीक्षण
सादाबाद। विधानसभा 2022 के चुनावों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए तहसील स्तरीय निर्वाचन चुनाव अधिकारी विजन कृष्ण ने नगर व क्षेत्र के भूतों का निरीक्षण करने के लिए प्रशासन के अधिकारी व सुरक्षा बल के साथ नगर की भूत सादाबाद इंटर कॉलेज, सादाबाद श्री रोशनलाल गौतम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सहकारी जूनियर हाई स्कूल, किसान भवन सादाबाद कन्या जूनियर हाई स्कूल, संविलियन विद्यालय, सादाबाद राष्ट्रीय जूनियर हाई स्कूल, बूथों का निरीक्षण करके जायजा लिया तथा तैयारियों का निरीक्षण किया। तहसील स्तरीय चुनाव निर्वाचक अधिकारी के साथ थाना सादाबाद पुलिस बल तहसील स्तरीय अधिकारी साथ थे।
पूर्व मंत्री व भाजपा प्रत्याशी के पुत्री ने नगर की आम जनता से मांगा सहयोग
सादाबाद। भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय के कार्यालय पर महिला कार्यकर्ताओं एवं पुरुषों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रत्याशी को शत प्रतिशत मत दिलवाने का आव्हान किया और प्रत्याशी की जीत को ऐतिहासिक बनाने के लिए कड़ी मेहनत वह लगन शील के साथ नगर व क्षेत्र में बड़ा करने के लिए आग्रह किया और दूसरी बार पूर्व मंत्री को लाखों वोटों से विजई बनाने का एक संकल्प लिया ।बैठक के उपरांत प्रत्याशी के पुत्री रिंकी उपाध्याय वह बहन मनोरमा शर्मा के साथ अनेकों महिलाएं ने नगर की दर्जनों मोहल्लों में भ्रमण करके मत्व आशीर्वाद मांगते हुए दोनों महिलाओं ने संयुक्त रूप से कहा भाजपा शासन की सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश में योगी सरकार को दोबारा आने से कोई नहीं रोक सकता।