Saturday, April 19, 2025
Breaking News

नगर आयुक्त ने वार्ड निगरानी समितियों का स्थलीय निरीक्षण कर जानी हकीकत

फिरोजाबाद। रविवार को नगर आयुक्त विजय कुमार के द्वारा कोरोना रोकथाम के लिये बनाई गई वार्ड निगरानी समितियोें का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निगरानी समितियों के सदस्यों से थर्मल स्कैनर से लोगों का टैम्परेचर मापन कराकर समिति के सदयों को संसाधन के उपयोग करना आता है कि नही इसकी परख की।नगर आयुक्त ने कोरोना के मरीजो की पहचान के लिये बनाई गई निगरानी समिती के सदस्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। सर्व प्रथम उन्होंने वार्ड न. 41 में पार्षद प्रतिनिधि मनोज यादव के साथ निगरानी समिति का निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ड में मौजूद समिती सदस्य आंगनबाडी कार्यकत्री से कोरोना के बचाव के लिये की जा रही थर्मल स्कैनिंग की जानकारी की। साथ ही निगरानी समिति के रजिस्टर का अवलोकन किया। वार्ड नं 16 एवं वार्ड नं 49 की निगरानी समिति के अध्यक्ष हरिओम वार्मा के साथ निगरानी समिति के कार्याे की समीक्षा की। साथ ही वार्ड न.49 के पार्षद प्रमोद राजौरिया के साथ वार्ड मेे कोरोना मरीजो की संख्या के बारे में जानकारी कर वार्ड में निगरानी समिति के माध्यम से दैनिक रूप से डोर डू डोर सर्वे का कार्य करये जाने के लिये कहा।

Read More »

वर्चुअल सेमिनार द्वारा वैक्सीन के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद। जिला विज्ञान क्लब द्वारा कोरोना बचाव हेतु वैक्सीन विषय पर वर्चुअल सेमिनार का आयोजन किया गया। जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि वर्तमान में अपने देश में तीन वैक्सीन कोविशिल्ड, कोवैक्सीन एवं स्पूतनिक-अ देशवासियों को वैक्सीन केंद्रों पर लगाई जा रही हैं। सभी वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित हैं एवं कोरोना वायरस के विरुद्ध प्रभावकारी हैं। उन्होने सभी विद्यार्थियों से अपने माता पिता, रिश्तेदारों, अपने नजदीकी बंधुओं को वैक्सीनिकरण के लिए जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।

Read More »

आपदा मेेें प्रतिमाह तीन हजार रुपये का न्यूनतम भत्ता तय करे सरकार-अर्जुन चौधरी

फिरोजाबाद। प्रसपा लोहिया पूर्व जिलाध्यक्ष यूथ बिग्रेड व वरिष्ठ नेता अर्जुन चौधरी ने प्रदेश सरकार द्वारा कोविड आपदा को ध्यान में रखकर रेहड़ी-पटरी, खोखा-खोमचा लगाने वाले व दीगर दिहाड़ी मजदूरों के लिए एक माह के लिये एक हजार रुपए के भत्ते को नाकाफी बताया है।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से उपजी विपरीत परिस्थितियों में रोजाना कमाई कर परिवार का भरण पोषण करने वाले रेहड़ी-पटरी, ठेला, खोमचा, खोखा आदि लगाने वाले पटरी दुकानदारों, दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा, ई-रिक्शा चालक, पल्लेदार सहित नाविकों, नाई, धोबी, मोची आदि जैसे परम्परागत कामगारों के सामने भी रोजी-रोटी का भयानक संकट आ खड़ा हुआ है। ऐसे में प्रदेश सरकार ने एक माह के लिए प्रदान किया जाने वाला एक हजार रुपए का भरण-पोषण भत्ता अत्याधिक कम है।

Read More »

कांग्रेसियों में राज्यसभा सांसद के निधन पर किया शोक प्रकट

फिरोजाबाद। महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष साजिद वेग के नेतृत्व में कश्मीरी गेट मूली वाला खेत स्थित कैंप कार्यालय पर शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ कांगे्रसी नेता एवं राज्यसभा सांसद राजीव सातब का कोरोना से अचानक देहांत होने पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साजिद बेग ने कहा कि राजीब सातब यूथ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद थे। उनका अचानक चले जाना कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ी क्षति है। वकार खालिक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले राजीव सातब को 22 अप्रैल को कोरोना के हल्के लक्षण पाये गये थे। तब उन्होंने कहा था मैं जल्द सही होकर पार्टी व जनता के लिए कार्य करता रहूँगा। लेकिन भगवान को कुछ और मंजूर था। यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष चाँद कुरैशी ने कहा उनके व्यवहार के चलते यूथ कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता उनका सम्मान करते थे।

Read More »

विदेश में रहकर भी भारतीय संस्कृति की छाप बनाये हुए है प्रिंस

भारतीय संस्कृति से है गहरा लगाव, सहभोग कार्यक्रम का हिस्सा बन पेश की मिशाल
फिरोजाबाद। कुछ लोग ऐसे होते है कि लाख बुलंदी छू ले। लेकिन भारतीय रीति-रिवाज को लेकर उनके अंदर लगाव रहता ही है। ऐसे ही सुहाग नगरी के एक युवा अपने परिवार के साथ जर्मनी रहने के बाद भी भारतीय संस्कृति की पहचान बनाये हुये है। जर्मनी में ही युवा ने अपने परिवार के साथ परिवार सहभोज का कार्यक्रम का हिस्सा बन मिशाल पेश की। शहर निवासी राष्ट्र सेविका महानगर कार्यवाहिका चंद्रनगर महानगर विभूति वर्मा के भाई प्रिंस वर्मा पिछले पांच वर्षों से जर्मनी के फ्रेंकफर्ट शहर में रहते हैं। वह वहां साॅफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा होने वाली सभी गतिविधियों में हर बार बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हैं। इस बार कुटुबं प्रबोधन गतिविधि के द्वारा परिवार सहभोज का कार्यक्रम निश्चित किया गया। जिसमें अपनी भारतीय सभ्यता और परम्परा का परिचय देते हुए जर्मनी भी परिवार सहित सहभोज किया।

Read More »

सेवा का भाव लेकर प्रतिदिन काड़ा वितरण कर रहे स्वयंसेवक

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंद्रनगर महानगर की मधुकर नगर इकाई द्वारा लगातार सेवा का भाव लेकर लगातार आयुष काड़ा का वितरण किया जा रहा है। जिससे की लोगों की इम्युनिटी को बढ़ाया जा सके। लोगों ने उनके इस कार्य की काफी सराहना की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंद्रनगर महानगर की मधुकर नगर इकाई द्वारा सेवा विभाग के बैनरतले सोमवार को छठवे दिन कोटला चुंगी चौराहा एवं कैला देवी मंदिर पहुंचे। जहां स्वयंसेवकों ने साधु-संतों, ई-रिक्शा चालक, पुलिस कर्मियों के अलावा अन्य राहगीरों के साथ ही करीब 400 लोगों को आयुष काड़ा वितरण किया। जिससे की लोगों को इस महामारी से लड़ने की ताकत मिल सके। स्वयंसेवकों ने कहा कि कोरोना महामारी से हर तबके के लोग परेशान है। लोग घरों में रहे। जिससे इस महामारी को मुंहतोड़ जबाव दिया जा सके। हमारे द्वारा प्रतिदिन काड़ा वितरण किया जा रहा है। जिससे की लोगों की इम्युनिटी को बढ़ाया जा सके। उन्हें इस महामारी से लड़ने की ताकत मिले।

Read More »

मोदी विरोध के साथ अच्छा शोध भी तो जरुरी है।

“विपक्षी दलों को भी एक महागठबंधन बनाकर कोरोना के विरुद्ध युद्ध का बिगुल फूंकना चाहिए ताकि उनकी देश भक्ति रंग लाये। राज्य  सरकारों को कुछ अलग करके दिखाना चाहिए ताकि बाकी राज्य उनको रोल मॉडल बना सके। आलोचना के साथ कुछ सकारात्मक भी तो कीजिये, मोदी विरोध के साथ अच्छा शोध भी तो जरुरी है” 

पिछले कई दिनों से मैं देख रहा हूँ कि कोरोना को लेकर बहुत से लोग मोदी की आलोचना के लिए कमर कस चुके हैं। अगर यही लोग आगे आकर देश हित में कुछ सकारात्मक कार्य कर सकते है अगर वो भी नहीं होता तो चुप तो बैठ ही सकते है। आखिर उनको मोदी के खिलाफ बोलने से मिलता क्या है। लोकतंत्र में विरोध की भी एक सीमा होती है और कोई उसको केवल अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करें तो वह भी एक देश द्रोह ही है।क्या मोदी की जगह कोई और प्रधानमंत्री होता तो कोरोना चुटकी भर में खत्म हो जाता, ऐसा नहीं है और न ही ऐसा हो सकता, देखने में आया कि जो ग्राउइंड लेवल पर कुछ करते नहीं है वो इस बात का ठेका उठा चुके है कि मोदी का विरोध किया जाये। उन्होंने ये मान लिया कि मोदी जी ही कोरोना को बुलावा भेजते है। भारत के हर एक नागरिक का परम कर्तव्य है कि जब देश पर विपदा आये तो हम सब मिलकर उसके खिलाफ लड़े। केंद्र सरकारों का अपना.अपना कर्तव्य बनता है कि वो केंद्र पर बोझ बनने से पहले ही आने वाली आपदा से निपटने कि तैयारी रखे।

Read More »

खडीं ओमिनी कार में अचानक आग लगने से मचा हड़कंप

शिवली, कानपुर देहात। अज्ञात कारणों के चलते ओमिनी कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया । आग लगने की खबर कस्बे में जैसे पहुंची तो सैकड़ो लोगो का जमावड़ा जमा हो गया। वही ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। सूचना पर पहुंची ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड स्टेशन को सूचना दी। लेकिन फायर बिग्रेड गाड़ी घण्टो बाद पहुंच आपचारिक्ता कर खाना पूर्ति किया । जब तक फायर बिग्रेड गाड़ी मौक़े पर पहुंचती तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू कर लिया। लेकिन ओमिनी कार पूरी तरह जलकर खाक हो गयी । गाड़ी में एलपीजी सिलेंडर लगे होने से ग्रामीणों में दहशत फैल गयी । मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी संचालक को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है । शिवली कस्बे के किराना व्यापारी रजोल श्रीवास्तव के घर के बाहर ओमिनी कार खड़ी थी।अज्ञात कारणों के चलते अचानक गाड़ी में तेजी से आग पकड़ ली।आग को देखते ही रजोल के होश उड़ गए। जल्दी आनन फानन आग से जलती हुई ओमिनी में पानी डालकर आग को काबू करने में जुट गए।

Read More »

आलम यही रहा तो निश्चित तौर पर खतरे की घंटी बजनी है

देश में कोरोना काल में जो तबाही मची है उसके चलते आरएसएस व राजनीतिक सत्ता संभालने वाली उसकी बेटी के रूप में पहचानी जाने वाली भारतीय जनता पार्टी को अब यह समझे का समय आ गया है कि लोगों का धु्रवीकरण करके सत्ता हथियाना एक बात है और सत्तारूढ़ होने पर देश को चलाना दूसरी।
लेकिन दूर्भाग्य है कि महामारी के इस भयानक दौर में भी आरएसएस व भाजपा ने अपनी नीति और नियत में बदलाव नही किया है। वे आज भी लोगों को धर्म की अफीम देकर नशे में चुर रखना चाहते है। जो लोग नशे के आदी नही है उनके बीच हिंदू-मुस्लिम का जहर घोल कर उन्हें मार देना चाहते है।
मतलब साफ है कि ये अब भी समझने को तैयार नही है। सत्ता हासिल करने के बाद भी संगठन की खोखली बातों पर ही अमल कर रहे है जबकि भाजपा अब सत्ता में है। संगठन और सत्ता में जमीन आसमान का अंदर है। संगठन की रीति नीति उसकी कार्यप्रणाली सत्ता को हासिल करने की होती है और सत्ता का काम लोगों के दुख -दर्द को समझ कर उससे निजात दिलाने का होता है।
पर सच तो यही है कि भाजपा में जो लोग सत्ता का मजा चख रहे है वे जनता को सुख देने के बजाय तकलीफ में ड़ालने का काम कर रहे है। इस बात की तस्दीक करने के लिए हमें वजीरे आजम नरेन्द्र मोदी के कुछ फैसलों की तरफ नजरें इनायत करना चाहिए।
मोदी सरकार व भाजपा की यह वे चंद नीतियां है जो महामारी से ध्यान हटवाकर उसे हिंदू- मुस्लिम का जामा पहनाने की कोशिश की जा रही है। मोदी सरकार के हाल के फैसले भी इस बात को सच साबित करते है कि वे बीमारी पर ज्यादा ध्यान देने की बजाय महामारी का सांप्रदायिकरण कर खतरनाक रूप देना चाहते है ताकि अपनी नाकामयाबियों को छूपा सके।

Read More »

कानपुर देहातः मतदान प्रक्रिया में धांधली करने का लगाया आरोप

⇒मतदान सम्पन्न कराने वाले पीठासीन अधिकारियों पर लगाये गंभीर आरोप
⇒उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर पुनः मतदान कराने की मांग की
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिले की त्रिस्तरीय निर्वाचन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मुंगीसापुर में ग्राम प्रधान पद हेतु सम्पन्न हुए चुनाव में ग्राम प्रधान पद पर दो प्रत्याशियों में सीधी टक्कर बतायी गई और एक प्रत्याशी ने दूसरे प्रत्याशी पर गम्भीर आरोप लगाये हैं। इतना ही नहीं हारे हुए प्रत्याशी ने मतदान प्रक्रिया में नियुक्त किये गये कर्मचारियों पर भी इस धांधली में सहयोग करने का आरोप लगाया है।
ग्राम पंचायत मुंगीसापुर में प्रधान पद चुनाव लड़े रोहित कुमार उर्फ भोला यादव ने बताया कि मो0 अनवार बिगत 10 वर्षों से प्रधान है। इस बार भी उसने चुनाव लड़ा। किन्तु इस बार मो0 अनवार नहीं जीत सकते थे इस लिये अनवार ने मतदान के दिन यानिकि 26 अप्रैल 2021 को खूब अराजकता करवाई और धांधली करवाते हुए उन लोगों के वोट अपने पक्ष में डलवाये जो दूसरी ग्राम पंचायतों में रह रहे हैं।
रोहित के अनुसार, लगभग दो दर्जन से अधिक वोट उन लोगों के डाले गये जो मर चुके हैं। लगभग 4 दर्जन से अधिक अपमार्जित वोट डाले गये। इसके अलावा यह भी बताया कि लगभग एक सैकड़ा ऐसे वोट डाले गये जो मुंगीसापुर के निवासी कभी नहीं रहे लेकिन वो अनवार के रिश्तेदार जरूर हैं।
रोहित के अनुसार, मो0 अनवार ने मतदान सम्पन्न कराने आये पीठासीन अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी मतदान करवाया है और धांधली करके जीत हासिल की है।

Read More »