Saturday, April 19, 2025
Breaking News

टैम्पो चालकों राम मंदिर के लिए  की निधि समर्पित 

शिवली/ कानपुुुर देहात, जन सामना । अयोध्या में बन रहे भगवान राम के भव्य मंदिर में योगदान के लिए आम जनमानस उमड़ पड़ा है। हर कोई मंदिर निर्माण के लिए यथासंभव दान करना चाहता है। गुरुवार को ग्राम शिवली बस एवं टैम्पो स्टैंड पर नफीस खान एवं रमारमण श्रीवास्तव के नेतृत्व में मंदिर निर्माण निधि संकलन का अभियान चलाया गया जिसमें सभी गाड़ी मालिकों एवं चालकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए राम काज के लिए यथासंभव निधि समर्पित की। विश्व हिंदू परिषद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भाजपा समेत कई संगठनों द्वारा भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण हेतु चलाई गई निधि समर्पण जन जागरण यात्रा से आम जनमानस के बीच भगवान राम की सेवा करने का उत्साह जगह है। हर कोई मंदिर निर्माण के लिए समर्पण की भावना से धन संकलित करने का प्रयास कर रहा है। गुरुवार को नगर पंचायत शिवली बस एवं टैम्पो स्टैंड पर रमारमण श्रीवास्तव तथा नफीस खान के नेतृत्व में मंदिर निर्माण निधि का संकलन किया गया। निधि संकलन का शुभारंभ करने से पहले राम भक्तों द्वारा भगवान राम का विधि विधान से पूजन भी किया गया।

Read More »

 डीजल चोरी करने के आरोप में दो गिरफ्तार

शिवली/ कानपुर देहात, जन सामना । डीजल चोरों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंच कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वही बीते कुछ दिनों पहले कोतवाली में डीजल चोरी का मामला दर्ज कराया गया था वही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों डीजल चोर आरोपियों को पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । शिवली कोतवाली क्षेत्र के चम्पतपुर रावतपुर निवासी मानसिंह पुत्र सोनपाल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 23 फरवरी की रात इंजन खेत पर खड़ा था तभी आशीष उर्फ रिंकू पुत्र राम सेवक व संजू पुत्र सन्तोषी लाल निवासी पँचमपुरवा ने इंजन की नली काटकर डीजल चोरी कर फरार हो गए थे । पीड़ित ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी । वही पुलिस जांच में जुट गई थी । ऑनहा चौकी इंचार्ज शांति व्यवस्था के लिए घूम रहे थे कि मुखबिर की सूचना मिली कि डीजल चोर आरोपी जैतपुर मोड़ पर खड़े है। जल्दी की जाए तो दोनों आरोपियों को पकड़ा जा सकता है। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज शशिकांत पुलिस बल के साथ जैत पुर मोड़ पर पहुंचे तो दोनों आरोपियों ने पुलिस को देखते ही शिवली की ओर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस को शक होते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को दौड़ा कर पकड़ लिया वही पकड़े गए ।

Read More »

बड़ौदा यू०पी० बैंक से सम्बन्धित मामलों के संबंध में लोक अदालत का आयोजन  06 मार्च को

कानपुर देहात। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायालय, कानपुर देहात में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में बैकों के मामलों का निस्तारण करने के लिए 06 मार्च 2021 को जिला स्तरीय बड़ौदा यू०पी० बैंक से सम्बन्धित मामलों के संबंध में लोक अदालत का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव साक्षी गर्ग ने यह भी बताया कि उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार ही 06 मार्च 2021 को जिला स्तरीय लोक अदालत के माध्यम से बड़ौदा यू०पी० बैंक के मामलों का निस्तारण किया जाएगा।

Read More »

पी0एम0 किसान से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान 01 मार्च से 03 मार्च तक: डीएम

कानपुर देहात। शासन के निर्देशों के तहत दिनाॅंक 01 मार्च 2021 से 03 मार्च 2021 तक पी0एम0 किसान समाधान अभियान के आयोजन का निर्णय लिया गया है। इस दिवस में कृषको की पी0एम0 किसान से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान किया जायेगा। गत अभियान के अन्तर्गत ऐसे किसानों जिनका आधार संख्या इनवैलिड है अथवा आधार कार्ड में उल्लिखित नाम के अनुरूप डाटावेस में नाम नही फीड हुआ है के प्रकरणो के शीघ्र निस्तारण/त्रुटि सुधार हेतु दिनाॅंक 01 फरवरी से 03 फरवरी 2021 तक पी0एम0 किसान समाधान दिवस का आयोजन किया गया था जो कि काफी सफल रहा है।

Read More »

रसूलाबाद पुलिस ने चोरी की घटना का पर्दाफाश कर लाखों के जेवरात किये बरामद

पुलिस उपाधीक्षक रामशरन सिंह ने घटना का शीघ्र खुलासा करने वाले कोतवाल शशिभूषण मिश्रा सहित पुलिस टीम की सराहना की
कोतवाल शशिभूषण मिश्रा ने बताया चारो चोरों को जेल भेजा गया
रसूलाबाद/कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियो के प्रति चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया व रसूलाबाद के पुलिस उपाधीक्षक रामशरन सिंह के दिशा निर्देशन व कोतवाल शशिभूषण मिश्रा के नेतृत्व में रसूलाबाद पुलिस ने गत दिनों लाखो रुपये के जेवरातों की हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए 4 लोगो को गिरफ्तार कर आभूषण बरामद करने में सफलता प्राप्त की। हालांकि इस घटना का मुख्य अभियुक्त फरार हो जाने में सफल हो गया जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम निरन्तर उसका पीछा कर रही है। कोतवाल रसूलाबाद ने शीघ्र ही प्रमुख अभियुक्त की गिरफ्तारी की संभावना व्यक्त की है।

Read More »

मुख की गंदगी और दातों के रोग दे सकते हैं कैंसर

– डॉक्टर्स बोले मुंह के कैंसर से बचना है तो जितनी जल्दी हो सके धूम्रपान एवं नशे से दूरी बना लें
– दांतो की बीमारियां दिल दिमाग सहित पेट जनित रोगों का कारण भी बन रही
कानपुर। कैंसर का नाम आते ही सभी लोग चौंक जाते हैं, चाहें शरीर के किसी भी हिस्सें में कैंसर हुआ हो। इसी तरह मुंह का कैंसर भी होता है, इसे ओरल कैंसर कहते हैं। मुंह के कैंसर के पीछे की वजह मुख्य रूप सें गंदगी है। कारण है कि लोग गुटखा, पान मसाला आदि का सेवन करते हैं। वहीं, यह बात भी है कि सिर्फ पान मसाला, गुटखा खाने वालों को ही मुंह का कैंसर होता है तो आपकी यह धारणा गलत है। मुंह का कैंसर किसी को भी हो सकता है। जो लोग सही से मुंह की सफाई नहीं करते हैं और मुंह में होने वाली समस्याओं पर ध्यान नहीं देते हैं, ऐसे लोगों में मुंह का कैंसर होने का खतरा अधिक रहता है।

Read More »

पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न

प्रयागराज। प्रयागराज नैनी स्थित एस.पी.ओ कार्यालय में पत्रकारों की आवश्यक बैठक की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार आचार्य श्रीकांत शास्त्री व दिलीप चंद्र पांडेय प्रभारी प्रयागराज वाईएमएक्स न्यूज़ 24 द्वारा आशीष जायसवाल को सम्मानित करते हुए करते हुए वाईएमएक्स न्यूज़24 चैनल नैनी का प्रभारी बनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने नए युवकों को पत्रकारिता के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करने में सहयोग का आश्वासन दिया, साथ में आशीष जायसवाल के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान कार्यक्रम में एसपीओ से रोहित चौरसिया, राजेंद्र जायसवाल के साथ मुकेश कुमार गुप्ता, रामबाबू, बृजेश केसरवानी, सत्यम, सुभाष पटेल, विनोद, धर्मेंद्र कुमार, रामजी केसरवानी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

ससुर खदेरी नदी ही असली ’सरस्वती’ अब यही नाम पुकारा जाए

– माघ मेला में छोटी नदियाँ- ताल तलैया बचाओ अभियान का सम्मेलन
– जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षाजानंद देवतीर्थ के सानिध्य में सन्तों, समाज का फैसला
– विकास के मायने पुस्तक के कवर पेज का विमोचन
– जल कथा कहने वाली शिक्षिका पूनम सिंह समेत 7 लोगों का सम्मान
– 12 मार्च को गांधी जी की दांडी यात्रा की याद में होगी नदी यात्रा
– अपनी नदी के साथ सेल्फी लेंगे और नदी के लिए करेंगे संघर्ष
माघ मेला/प्रयागराज, जन सामना संवाददाता। गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के तट पर यमुना में आकर मिलने वाली छोटी नदी ससुर खदेरी ही ’सरस्वती’ है। हजारों साल में इस नदी का नाम बोलचाल की भाषा में बिगड़ कर ससुर खदेरी हो गया। अब इसे फिर से सरस्वती के नाम से पुकारा जाएगा। यह फैसला जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षाजनंद देव तीर्थ जी के सानिध्य में हुई ससुर खदेरी नदी बचाओ अभियान की बैठक में साधु- सन्त और समाज के प्रबुद्ध लोगों की बैठक में सर्व सम्मति से तय किया गया। सन्तों और समाज ने कहा कि सरकारी दस्तावेजों में भी इस नदी का नाम ठीक करके सरस्वती ही दर्ज किया जाए। ऐसा इसलिए जरूरी है कि त्रिवेनी में आकर मिलने वाली इस नदी का मान सम्मान बहाल हो और इसे बचाया भी जा सके।

Read More »

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर डीएम ने ली बैठक

फिरोजाबाद, जन सामना। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 की तैयारियों को लेकर कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डें ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कहा कि पंचायत चुनावों की संवेदनशीलता को देखते हुए निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए सभी अधिकारियों को चुनावी एक्टिव मोड में आ जाना नितांत आवश्यक है। उन्होने कहा कि जिलें में इस बार एक ही चरण में त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन सम्पन्न होना है। सभी उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर संवेदनशील बूथों के चिन्हांकन का कार्य समय रहते पूरा कर लें। बूथों पर पेयजल, विद्युत, शौचालय, दिव्यांगों के लिए रैम्प आदि की व्यवस्था पहले से ही करा दी जाए, जिन कार्मिकाे की डयूटी मतदान सम्पन्न कराये जाने के लिए लगायी जाएगी उनकी डयूटी बिना उचित कारण के न काटी जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय पाडे ने जनपद के सभी थानों के प्रभारियों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए कहा कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों के हिस्ट्रीशीटरों की सम्पत्ति का विवरण तथा लाइसेंसी असलहों की सूचना समय रहते उपलब्ध करा दें, ताकि उनके सम्पत्ति की कूर्क तथा लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्यवाही समय रहते पूरी की जा सके। शरारती तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही समय रहते पूरी कर ली जाऐं, ताकि निर्वाचन के दौरान ऐसे तत्व दुस्साहस न कर सकें। उन्होने कहा कि निर्वाचन के दौरान बड़े पैमाने पर शराब का प्रयोग होता है, सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध रूप से बिक रही शराब पर पैनी नजर रखें तथा कार्मिकों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही अमल में लायें।

Read More »

घर के कमरे में लगी आग, महिला सहित तीन बच्चे झुलसे

फिरोजाबाद, जन सामना।  बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र उस्मानपुर गांव स्थित एक घर मे जलती मोमबत्ती से आग लगने पर उसमे सो रही मां व उसके तीन बच्चे झुलस गए, अचानक आग की लपटों से महिला की आंख खुली अपने तीनो बच्चो को बाजर निकालने में वह कुछ अधिक झुलस गईं। साथ ही बचाने में परिवार की एक अन्य महिला भी कुछ झुलस गई, सभी को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उनका उपचार किया का रहा है। बसईमोहम्मदपुर क्षेत्र उस्मानपुर निवासी 35 वर्षीय सरोज पत्नी नीरज, उसकी पांच वर्षीय बेटी मोनिका, दो वर्षीय बेटा कान्हा, डेढ़ वर्षीय नीरज आदि सब अपने घर के कमरे में सो रहे थे, झूलसी महिला सरोज के अनुसार वह अपने बच्चे को दूध पिला रही थी। अचानक उसकी आंख खुली तो देखा कमरे में आग ही आग थी। उसने झटपट अपने छोटे बच्चे को बाहर निकाला, फिर दो अन्य बच्चों को अन्दर आग में ढूढा, उनको भी निकाल कर लाई, बताया देवरानी और सास बाहर सो रहे थे।

Read More »