हाथरस, जन सामना। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जय जवान जय किसान अभियान के तहत किसान संवाद कार्यक्रम हसायन ब्लाक के गांव पोरा में किसान नेता नौबत सिंह की अध्यक्षता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य, पीसीसी बीना गुप्ता एड., हसायन ब्लॉक अध्यक्ष अजीत कुमार चौहान, सिकन्दाराऊ ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप जादौन, सिकंद्रराऊ नगर अध्यक्ष हसीन खान एवं हसायन नगर अध्यक्ष शाहिद अली ने मंत्री एवं उनकी पत्नी को शॉल उड़ाकर पगड़ी पहनाकर एवं अशोक स्तंभ प्रतीक चिन्ह के रूप में देकर स्वागत और सम्मान किया। मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि वर्तमान सरकार किसान विरोधी सरकार है और यह सरकार झूठे वायदों पर चल रही है। कार्यक्रम का संचालन सत्य प्रकाश शर्मा ने किया।
गृह कलह में अधेड़ ने खाया जहर
हाथरस, जन सामना। परिवार में कलह के चलते एक अधेड़ ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिसकी हालत बिगड़ने पर परिजन बागला जिला अस्पताल लेकर आये। कोतवाली सदर क्षेत्र की ब्रह्मपुरी कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय दिनेश सिंह पुत्र रामचरित्र से उसके घर में किसी बात को लेकर 2 दिन से गृह क्लेश चल रहा था जिससे क्षुब्ध होकर उसने बीती रात जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जब उसकी हालत बिगड़ी तो परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।
Read More »दबंगई में वृद्ध को पीटा
हाथरस, जन सामना। निकटवर्ती गांव सोखना में बीती रात एक युवक ने दबंगई दिखाते हुए वृद्ध को पीट डाला, जिसको गंभीर चोटें आई हैं।
थाना हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के गांव सोखना निवासी वृद्ध मनीराम पुत्र प्रेमसुख के परिजन उसे गंभीर हालत में बागला जिला अस्पताल लेकर आए उनके द्वारा बताया गया कि उन्हीं का पड़ोसी श्याम पुत्र देवीराम दबंगई दिखाता है और रंगदारी दिखाते हुए शराब के लिए पैसे मांगे नहीं दिए तो लाठी-डंडों से उसके संग मार पीट कर दी जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं।
युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत
हाथरस, जन सामना। युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव के बीती रात्रि को शहर के सासनी गेट चौराहा पर कांग्रेसियों ने जोरदार स्वागत किया। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आदित्य शर्मा ने उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया। कांग्रेस के किसान संवाद कार्यक्रम में प्रदेश भर के पदाधिकारी जगह जगह भ्रमण कर रहे हैं। युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव को पार्टी ने एटा में भेजा था। देर रात्रि वह दिल्ली के लिए लौट रहे थे। जैसे ही उन्होंने कांग्रेसियों को जानकारी दी तो एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आदित्य शर्मा, युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव शरद उपाध्याय नंदा अपनी टीम के साथ सासनी गेट चौराहा पर पहुंच गये।
Read More »प्रियंका कल मथुरा में, कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे
हाथरस, जन सामना। जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य एवं शहर अध्यक्ष विनोद कुमार कर्दम ने गांव-गांव एवं शहर में प्रियंका गांधी द्वारा भेजे गए कैलेंडर का वितरण करते हुये लोगों से अनुरोध किया कि खेत खेत जाकर किसानों, मजदूरों और शहर में दुकानदारों से अनुरोध किया कि प्रियंका गांधी व राहुल गांधी एवं कांग्रेस पार्टी आपकी समस्या के समाधान की लड़ाई लड़ रही है और दीदी ने आपके लिए कैलेंडर भेज कर न्योता दिया है कि कल 23 फरवरी को सुबह 11 बजे सौंख रोड पाली खेड़ा पर अधिक से अधिक संख्या में मथुरा पहुंचकर दीदी के हाथों को मजबूत करें। जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने बताया कि वह नहरोई, कुंवरपुर, लहरा, लक्षी की नगरिया आदि के अलावा मोहल्लों में एवं बाजारों में जब लोगों से मिले बहुत खुशी हुई कि जब खेत खेत किसानों को एवं व्यापारी भाइयों को न्यौता देने पहुंचे लोगों ने उनका दिल से स्वागत किया और कहा कि आज वास्तविकता में किसानों और व्यापारियों के साथ कोई खड़ा है तो वह कांग्रेस पार्टी खड़ी है और हमारी नेता प्रियंका गांधी और उनके साथ हैं और विश्वास दिलाया कि अधिक से अधिक संख्या में मथुरा पहुंचेंगे जिलाध्यक्ष एवं शहर अध्यक्ष ने बताया कि सुबह जिले का एवं शहर का पूरा काफिला कल सुबह कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन से रवाना होगा|
विकास की नई संभावनाओं को उड़ान देने वाला बजट-शरद
हाथरस, जन सामना। प्रदेश की योगी आदिनाथ सरकार द्वारा आज विधानसभा में पेश किए गए पेपरलेस बजट पर हर्ष व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी द्वारा बजट की सराहना की गई है और इस बजट को युवाओं व प्रदेश के विकास के लिए विकास का बजट बताया है। भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर कहा है कि हमारी सरकार का 2017-18 का बजट “किसानो” के लिए, 2018-19 का “औद्योगिक विकास” के लिए, 2019-20 का बजट “महिला सशक्तिकरण” के लिए, 2020-21 का बजट “युवाओं के लिए” तथा वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट का केंद्र प्रदेश के समग्र विकास द्वारा विभिन्न वर्गों का “स्वावलम्बन से सशक्तिकरण” है। योगी सरकार के अंतिम बजट में तमाम प्रस्तावों को मंजूरी मिली है।
Read More »युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
हाथरस, जन सामना। हाथरस गेट क्षेत्र के मेंडू रोड स्थित गांव नगला रानी में बीती रात्रि को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से पूरे क्षेत्र में भारी सनसनी फैल गई तथा घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। पुलिस मृतक की मौत शराब का अधिक सेवन कर लेने की वजह से मान रही है। हाथरस गेट क्षेत्र के मेंडू रोड स्थित नगला रानी में बीती रात्रि को करीब 35 वर्षीय राकेश पुत्र रत्नलाल निवासी फतेहगढ़ी थाना खैर अलीगढ़ यहां रानी के नगला में पत्नी बच्चों सहित किराये पर रहता था। बीती रात को उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से परिजनों में भारी कोहराम मच गया तथा घटना की सूचना पाकर मौके पर थाना हाथरस गेट पुलिस पहुंच गई और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।
Read More »नई शिक्षा नीति सेमीनार एवं टी.टी. चैम्पियनशिप का उद्घाटन
हाथरस, जन सामना। श्यांमकुज स्थित एम.एल.डी.वी. पब्लिक इण्टर कालेज में नई शिक्षा नीति सेमीनार एवं टी.टी. चैम्पियनशिप 2021 का आज उद्घाटन रितु गोयल जिलाविद्यालय निरीक्षक द्वारा किया गया। सेमिनार को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि ने अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्याथियों से कहा कि नई शिक्षा नीति तब ही कामयाब होगी जब हम रटने वाली शिक्षा-पद्धति से अलग क्रियेटिव, क्रिटिकल, गुणात्मक तथा व्यवसायिक शिक्षा को जीवन के धरातल पर संकल्पवद्ध होकर हकीकत में लाने का प्रयास करेेंगे। जब हर हाथ काम करेगा तो हर पेट को रोटी जरूर मिलेगी और जब हर पेट को रोटी मिलेगी तो कौन कह सकेगा कि हम गरीब है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा ‘खूब पढ़ो खूब बढ़ो’।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रमुख शिक्षाविद् एवं सी.बी.एस.ई. स्कूल मेनेजमैंट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डाॅ. उमाशंकर शर्मा ‘‘लाॅर्ड’’ ने मैकाले द्वारा पूर्व में दी जा रही ‘शिक्षा के लिये शिक्षा’ को बदल कर रोजगारपरक शिक्षा देने वाली नई शिक्षा नीति का अभिनन्दन एवं वंदन करते हुये कहा कि यदि शिक्षा रोजगार नहीं दे सकती| तो हर स्कूल कालेज एवं यूनीवर्सिटी के बाहर बडे-बडे अक्षरों में लिखवा देना चाहिये ‘‘यहाँ ज्ञान के तन्तु मिलते है रोजगार का आश्वासन नहीं’’। वास्तविकता यह है कि नई शिक्षा नीति बालक-बालिकाओं में व्यावसायिक, रचनात्मक, सृजनात्मक एवं स्पर्धात्मक सोच विकसित कर भारत का मजबूत नागरिक बनाती है।
एण्डटीवी के शोज़ में होने वाला है घमासान युद्ध और ढेर सारी मस्ती
अनलिमिटेड मस्ती और ड्रामा, देखिये, ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं’ में रात 9 बजे, ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ में रात 9.30 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में रात 10 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ में रात 10.30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, केवल एण्डटीवी पर
एण्डटीवी पर प्रसारित हो रहे शोज़ के आगामी एपिसोड्स में दर्शकों को ढेर सारा ड्रामा देखने के लिये मिलेगा। भाबीजी घर पर हैं के मनमोहन तिवारी रोहिताश्व गौड़ अपनी प्यारी भाबी अनिता भाबी नेहा पेंडसे को लेकर बड़ी ही दुविधा में फंस गये हैं। अनिता भाबी उनके खिलाफ कोर्ट में केस लड़ रही है। ऐसे में मनमोहन तिवारी की किस्मत में हारना ही लिखा है! वहीं राजेश अपने पति हप्पू सिंह योगेश त्रिपाठी और बेनी विश्वनाथ चटर्जी के बीच दरार डालने की कोशिश कर रही है। इससे हप्पू की उलटन पलटन में मामला काफी पेचीदा हो गया है। गुड़िया हमारी सभी पे भारी में पप्पू मनमोहन तिवारी के गेस्ट हाऊस में ठहरने आया नया मेहमान एक जबरदस्त खबर के साथ आया है। यह मेहमान बताता है कि हवेली में सोने के सिक्कों से भरा एक घड़ा दबा हुआ है। इसके बाद शुरू होती है खजाने की खोज। संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं में धीरे.धीरे चीजें सामान्य हो रही हैं। एक तरफ इंद्रेश आशीष कादियान वापस लौट आया है और स्वाति तन्वी डोगरा को न्याय मिलने वाला है। लेकिन क्या असुर रानी पाॅलोमी सारा खान बिना लड़े हार मान लेगी। इस ट्रैक के बारे में नेहा पेंडसे यानी हमारी अनिता भाबी कहती हैं। यदि कोई महिला जोकि अनिता की तरह ही विभूति नारायण मिश्रा आसिफ शेख से अपनी बात मनवा सकती है। तो वो है अंगूरी भाबी शुभांगी अत्रे।
योगी सरकार के बजट से प्रदेश के उपभोक्तओं को निराशा हाथ लगी – अवधेश कुमार वर्मा
लखनऊ। योगी सरकार के प्रदेश के बजट में ऊर्जा क्षेत्र में निराशा होना स्वाभाविक बिजली दरों में कमी के लिए कोई उपाय किए गये होते ज्यादा हितकर होता इसके पहले के बजट 2020 में स्मार्ट मीटर को बढावा देने की हुई थी बात आज स्मार्ट मीटर से जनता त्रस्त उस पर श्वेतपत्र जारी होने की होती बात तो लगता पारदर्शिता है कायम।
योगी सरकार ने आज अपनी सरकार का जो बजट पेश किया उसमे प्रदेश के उपभोक्तओं को काफी निराशा हाथ लगी है। इसके पहले के बजट 2020 में स्मार्ट मीटर को बढ़ावा दिया गया था आज एक साल बाद सभी को पता स्मार्ट मीटर से जनता त्रस्त और पिछले 8 माह से पूरा प्रोजेक्ट बंद है।