हाथरस,जन सामना। नगर पालिका परिषद की सीमा विस्तार के उपरांत सम्मलित किये गये ग्रामों में पालिका परिषद द्वारा कार्यों का शुभारम्भ कर दिया गया है। इसी क्रम में आज ग्राम जोगिया के बाल्मीकी बस्ती में पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा का जोशीला व भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा व सभासद अजय राज का पगडी बांधकर व चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत होकर पालिका अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि बाल्मीकी समाज हमारे समाज का सबसे प्रमुख अंग है, जो कि हमें व हमारे समाज को स्वच्छ करता है। पालिका अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि वह सर्वप्रथम सीमावृद्धि के पश्चात ग्राम जोगिया में बाल्मीकी समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुये हैं। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार वह दिन रात नगर में कार्य कराकर नगर को विकसित व समपन्न करने में लगे हुये हैं, उसी प्रकार सम्मलित किये गये गाॅवों में भी विकास की गंगा बहायेंगें। नगर पालिका परिषद द्वारा सर्वप्रथम बाल्मीकि समाज के मोहल्लों में ही बारातघर, सामुदायिक भवनों के निर्माण कार्य इस उद्देश्य से कराये जा रहे हैं कि इस समाज के गरीब व्यक्ति इन सामुदायिक भवनों का उपयोग निःशुल्क कर मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन कर सकते हैं। कोई भी ऐसी दलित बस्ती नहीं है जो कि रात में दूधिया रोशनी से सरोबर न रहती हो।
Read More »दर्दनाशक तेल बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा,सील
हाथरस,जन सामना। जोड़ों में दर्द या शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द का तेल बनाने की एक फैक्ट्री पर आज तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा छापामार कार्यवाही किए जाने से फैक्ट्री संचालकों में भारी खलबली मच गई| फैक्ट्री संचालकों द्वारा फैक्ट्री संचालन के कोई भी वैध कागजात नहीं दिखाए जाने पर फैक्ट्री को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है| उसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा को मिली शिकायत के आधार पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा शहर के मौहल्ला श्रीनगर स्थित पीपल चेक में संचालित उक्त नकली दर्दनाशक तेल बनाने वाली फैक्ट्री पर छापामार कार्यवाही की गई| कार्यवाही के दौरान फैक्ट्री संचालकों द्वारा कोई भी वैद्य कागजात नहीं दिखाए जाने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा फैक्ट्री को सील कर दिया गया है| उसके खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है। बताते हैं जब ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट द्वारा फैक्ट्री में छापामार कार्यवाही की गई तो उस दौरान भी फैक्ट्री में तेल बनाने व पैकिंग करने का कार्य चल रहा था।
रामलीला में हनुमान-मेघनाद संवाद ने भरा जोश
शिवली/कानपुर देहात,जन सामना। गौरी धाम में चारों तरफ भक्ति रस धारा बह रही है सीताराम नाम जप यज्ञ की प्रतिमा कर वक्त अपने जीवन को कृतार्थ कर रहे हैं वहीं रामलीला के मंचन में लक्ष्मण नखा की लीला को दर्शक देख भाव विभोर हो गए हैं भक्तों की असीम आस्था का केंद्र शोभन आश्रम के गौरीकुंड में इन दिनों आश्रम की आधारशिला रखने वाले ब्रह्मलीन परम पूज्य गुरुदेव भगवान स्वामी रघुनंदन दास महाराज व आश्रम की तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने वाले 1008 परमहंस स्वामी विरक्तानंद जी महाराज की स्मृति में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। आश्रम में सर्वकार हरि शरणम पांडे पवन तनय आश्रम के महंत बाबा गोपालानंद महाराज व गौरीकुंड के बाबा कल्लू महाराज की देखरेख में चल रहे वार्षिक उत्सव चल रहा है। वही एक ओर यज्ञ पूर्ण करने में यज्ञाचार्य उमेश शुक्ला, शिव श्याम शास्त्री हरि गोपाल शास्त्री आनंद प्रकाश शास्त्री आचार्य वीरेंद्र तिवारी उमाशंकर शास्त्री जगत शास्त्री आचार बच्चन गणेश शास्त्री पंडित अशोक त्रिवेदी पवन त्रिवेदी वेद मंत्रों के साथ सीताराम नाम जप यज्ञ कराया जा रहा है। आचार्य ने बताया कि यज्ञ के पीछे ना केवल धार्मिक कारण है। बल्कि वैज्ञानिक दृष्टि से भी यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है। अनेक प्रकार के रोगों से लोगों को मुक्ति मिलती है यह यज्ञ में प्रयुक्त होने वाले हवन सामग्री में में दुर्लभ प्रकार की 1 औषधीय और जड़ी बूटियां डाली जाती है। यह सारे विश्व का कल्याण संभव है ।
इटावा में 3 नाबालिग समेत 4 लड़कियां गुमशुदा
इटावा,राहुल दत्ता। जनपद की जिलाधिकारी श्रुति सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान की जनपद में पोल खुलती नजर आ रही है। जनपद में बेटियों की सुरक्षा के दावे करने वाली इटावा पुलिस व जिला प्रशासन की नाक के नीचे से एक साथ 3 नाबालिग समेत 4 लड़कियों की गुमशुदा होने के बाद जिला प्रशासन में मचा हड़कंप,इटावा जिला अस्पताल के परिक्षेत्र भवन में रह रहे मजदूरों की चार बेटियां हुई गायब, चारो में एक बालिग और तीन नाबालिग बेटिया, स्कूल के लिए निकली चारो लडकिया गायब, पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर लड़कियों की तलाश में जुटी। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत जिला अस्पताल परिक्षेत्र की घटना। वहीं एसपी सिटी प्रशांत कुमार ने बताया कल शाम को 9.00 बजे रात्रि थाना सिविल लाइन को एक सूचना दी गई मजदूर की 3 पुत्री व एक पड़ोसी की पुत्री जो सुबह 11.00 बजे घर से स्कूल की कह कर गई थी जो कि वापस नहीं आई,जिस सूचना पर हमने 4 टीमों का गठन किया है व जल्द शकुशल बरामदगी की जायेगी।
Read More »पुलिस महानिरीक्षक की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन की बैठक सम्पन्न
प्रयागराज,जन सामना। माघ मेले के प्रथम स्थान पर्व मकर संक्रांति के दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक के0पी0 सिंह की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभागीय आपदा प्रबंधन योजनाओं की हुई बिंदुवार समीक्षा की गयी। जिसमें मेले से संबंधित सभी विभागों के नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में विभिन्न आपदा प्रबंधन योजनाओं की समीक्षा की गई। इस वर्ष मेले में भीड़ प्रबंधन के दृष्टिगत ट्रैफिक प्लान में कुछ आवश्यक परिवर्तन किए गए हैं। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक, मेला राजीव नारायण मिश्रा ने बताया की दिनांक 13 जनवरी 2021 की रात्रि 1ः00 से दिनांक 15 जनवरी 2021 को4.00 संगम क्षेत्र में प्रशासनिक चिकित्सीय वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनों का संचरण प्रतिबंधित रहेगा। माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों हेतु पार्किंग व्यवस्था प्लॉट नंबर17 पांटून पुल वर्कशॉप के समीप, गल्ला मंडी, दारागंज, हेलीपैड पार्किंग तथा काली सड़क पर यातायात पुलिस लाइन के सामने की गई है। संगम आने वाले स्नानार्थियों एवं श्रद्धालुओं को जीटी जवाहर चौराहे से प्रवेश कर काली सड़क आकर काली रैंप से होते हुए संगम अपरमार्ग से संगम तक आना होगा। संगम क्षेत्र से वापसी हेतु अक्षय वट मार्ग तथा त्रिवेणी मार्ग चैराहे से होते हुए वापस परेड क्षेत्र में जाना होगा।
युवाओं को सही मार्गदर्शन कीआवश्यकता-बिन्दु सिंह
चकिया/ चंदौली,जन सामना। ग्राम्या संस्थान के आयोजन में आज बुधवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विकास क्षेत्र के शिकारगंज में युवाओं के साथ कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह ने बताया कि युवाओं के हक अधिकार सुनिश्चित करने एवं उनके संपूर्ण विकास की प्राप्ति हेतु भारत सरकार ने वर्ष 1985 में स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की। स्वामी विवेकानंद ने युवाओं के उत्थान के लिए बहुत ही सराहनीय कदम उठाए हैं लेकिन वर्तमान परिस्थिति में युवाओं के सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है। युवाओं के विकास से ही देश का विकास संभव है। संस्थान के सुरेंद्र ने युवाओं से संवाद करते हुए बताया कि युवा किसी भी देश का भविष्य है। देश की युवा पीढ़ी को सही मार्गदर्शन मिलने के लिए हर साल बारह जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। विवेकानंद के आदर्शों और विचारों से देशभर के युवाओं को प्रोत्साहन मिलता है।
शुभम सोती फाउंडेशन ने साइकलों पर लगाये रेडीयम के रेफ़्लेक्टर
लखनऊ। आम लोगों को यातायात के नियमों से जागरुक करने के लिए सोमवार 11 जनवरी को शुभम सोती फाउंडेशन ने सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ करते हुए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। पीजीआई गेट के निकट शुभम सोती फ़ाउंडेशन ने संजय गांधी पीजीआई कर्मचारी महासंघ के सहयोग से सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान वहां से निकलने वाले सभी साईकल, ई. रिक्शा एवं समान ढोने वाली रिक्शा पर रेडीयम के रेफ़्लेक्टर लगाये, जिससे अंधेरे में ये दूर से रोड पर दिखायी दें और इनके चालक सुरक्षित अपने गंतव्य पर पहुँचे। इस मुहीम में पीजीआई के कर्मचारी महासंघ के महामंत्री धर्मेश कुमार ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान भी प्रदान किया। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का उद्देश्य है कि सर्दी में कोहरे के कारण ठीक से दिखाई नहीं देता, ऐसे में साइकिल वालों को अधिक खतरा रहता है उनकी सुरक्षा हेतु उनकी साइकिल में रेडियम रिफ्लेक्टर लगाये गये गए।
इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जनक डॉ काउंट सीजर मैटी की धूमधाम जयंती मनाई गई
रसूलाबाद/ कानपुर देहात,जन सामना। इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जनक डॉक्टर काउंट सीजर मैटी की 212 जयंती वी एसआर मेमोरियल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रोपैथी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर रसूलाबाद में समारोह पूर्वक धूमधाम से मनाई गयी जहां काउंट सीजर मैटी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई ।इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर द्वारा समाजसेवियों व पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया । इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्यति के जनक काउंट सीजर मैटी का जन्म दिन आज ही के दिन इटली में हुया था । जिनकी यह पद्यति गरीबो के लिए एक वरदान है । युवाउद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष श्याम मोहन दुबे ने इस मौके पर कहा . कोई पद चिन्हों पर चलता है कोई पद चिन्ह बनाता है ।उन्होंने कहा कि यह इंस्टिट्यूट प्रदेश के लिए गौरव की बात है, जहां गरीबो को सफल उपचार मिल रहा है निश्चित तौर पर इलेक्ट्रोपैथी के उपचार से मरीजो को मिल रहे लाभ से आगे चलकर यह पद्यति अपना नाम रोशन करेगी। उनका कहना था कि जिस देश प्रदेश में स्वास्थ शिक्षा चिकित्सा मजबूत होती है तो वह देश प्रगति करता है । झीझक विकाश खण्ड के पूर्व ब्लाक प्रमुख व समाजसेवी सतेंद्र सिंह भदौरिया ने कहा कि यह चिकित्सापद्यति गरीबो के लिए वरदान स्वरूप है । वीएसआर मेमोरियल इंस्टिट्यूट ऑफ इलेक्ट्रोपैथी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर सन्तोष सिंह चौहान ने इलेक्ट्रो होम्योपैथी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया, कि इस चिकित्सा पद्धति से कई तरह की छोटी से लेकर बड़ी बीमारियों का उपचार किया गया है।
सपा व्यापार सभा ने बढ़ते अपराधों को लेकर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
कानपुर,जन सामना। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी व्यापार सभा संजय गर्ग के निर्देश पर समाजवादी व्यापार सभा के प्रतिनिधि मंडल ने कानपुर जिले समेत पूरे उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध, विशेषकर व्यापारियों से बढ़ते अपराध, के विरुद्ध राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय कानपुर में दिया। ज्ञापन देने वालों में समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव, समाजवादी व्यापार सभा कानपुर महानगर के अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल,कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार, कानपुर देहात अध्यक्ष डॉ गोविंद सिंह मुख्य थे। जिनके साथ काफी संख्या में व्यापारी मौजूद थे। ज्ञापन में कहा गया की व्यापारी समाज बढ़ते अपराध की वजह से आतंक और भय में जीने को मजबूर हो चुका है। आए दिन किसी व्यापारी या परिजन की लूट या हत्या की खबर अब बहुत आम है। 10 जनवरी 2021 को ही खबर है की कानपुर के आनंदपुरी में निवास कर रहे एक परिवार के शोरूम में 75 लाख की लूट हो गई। लखनऊ बस्ती फोरलेन पर आलू कारोबारी की हत्या हो गई और संदिग्ध का ट्रक कानपुर में देखा गया।
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि आज, शहर कांग्रेस कमेटी ने दी श्रद्धांजलि
कानपुर,जन सामना। महानगर कॉंग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के 55 वें निर्वाण दिवस पर तिलक हाल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण के बाद निवर्तमान अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि साधारण परिवार में जन्मे शास्त्री जी ने परिवारिक दुश्वारियों के बावजूद गांधी वादी सिद्धांतो व आदर्शों को अंगीकार कर स्वतंत्रता संग्राम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। वह स्वतंत्रता के महानायक बने! अग्निहोत्री ने कहा कि त्याग तपस्या की प्रतिमूर्ति शास्त्री जी अपने कर्मशील व्यक्तिव और कुशाग्र बुद्धी कौशल के कारण प्रधानमंत्री बने। देश की अस्मिता की रक्षा के लिए शास्त्री ने अपने प्राण तक निछावर कर दिये! उन्होंने कहा कि शास्त्री का जय जवान जय किसान का उद्घोष आज भी प्रासंगिक है, जिस पर चल कर देश समृद्धी की ओर अग्रसर हो सकता है। श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से इकबाल अहमद, अशोक धानविक, अतहर नईम, चंद्रमणि मिश्रा, सुबोध वाजपेयी, बृजभान राय, सुरेश अग्रहरि, मुन्ने खां, ज़फ़र शाकिर, ज़फ़र अली लखनवी, आर एन सिंह चंदेल, संजय श्रीवास्तव, संदीप चौधरी आदि उपस्थित थे!