कांगड़ा/हिमाचल प्रदेश। राजकीय उच्च विद्यालय ठाकुर द्वारा के बच्चों द्वारा ऑनलाइन हिंदी दिवस मनाया गया। भाषा अध्यापक और युवा कवि राजीव डोगरा विमल के प्रतिभाशाली बच्चों ने अपनी स्वरचित कविताएं लिखी और जो आज हिंदी दिवस के अवसर पर विभिन्न समाचार पत्रों और हिंदी वेब साइटों पर प्रकाशित हुई और साथ ही बच्चों ने सुंदर-सुंदर स्लोगन भी बनाएं। खुशबू, कशिश, सुहानी, गौरव, आकृति, साक्षी, संजना, राशि और पूजा ने अपनी सुंदर कविताओं के माध्यम से सभी को उत्साहित और आकर्षित किया। बच्चों के साथ भाषा अध्यापक राजीव डोगरा के लेख भी विभिन्न समाचार पत्रों और अखबारों में हिंदी दिवस के संबंध में लेख प्रकाशित हुए। मुख्य अध्यापक प्रवेश शर्मा ने सभी बच्चों और अध्यापकों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी और संस्कृत अध्यापक अमींचंद ने अपने सुंदर भाषण के माध्यम से ऑनलाइन ही बच्चों को हिंदी भाषा के महत्व के बारे में बताया।
नगर पालिका ने कोरोना संक्रमित इलाके में किया सेनेटाइज
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। नगर में जैसे-जैसे कोरोना की जांच का दायरा बढता जा रहा है। वैसे-वैसे कोरोना संक्रमित व्यक्ति निकलकर सामने आ रहे हैं। नगर के आवास विकास कॉलोनी तीन, मुस्तफाबाद रोड पर एक, आदर्श नगर चार, प्रोफेसर कॉलोनी एक, कटरामीरा एक, मरीज कोरोना से संक्रमित निकले। उसके बाद नगर पालिका की टीम ने ईओ अवधेश कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य निरीक्षक दिनेश यादव ने मौके पर पहुंचकर सभी स्थानों पर सेनेटाइज किया। इस दौरान संक्रमित व्यक्तियों के घर के साथ साथ गलियों को भी सेनेटाइज किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना संक्रमित व्यक्ति के परिजनों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिए। वही नगर पालिका के नानक चंद्र की टीम ने पहुंचकर संक्रमित इलाके की गलियों को सील किया और लोगों को कोरोना से सावधान रहने के लिए सचेत किया।
बाजार में कोरोना के प्रति बेपरवाह दिखे लोग
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। रविवार को राज्य सरकार के फैसले के बाद बंदी दिवस को रद्द कर दिया। जिसके चलते रविवार को नगर के सभी बाजार नियमित रूप से खुले। लेकिन अब तक रही बंदी दिवस के चलते बाजार में भीड रोजाना की भांति कम दिखाई दी। लोग बाजार में बिना मास्क के खरीदारी करते हुए दिखाई दे रहे थे। लोगों में कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार भय कम होता जा रहा है। जिसका असर बाजार में भी देखने को मिल रहा है। बाजार में ज्यादातर लोग बिना मास्क के ही घूम रहे है। जागरूक लोगों ही केवल मास्क का प्रयोग कर रहे हैं। लोगों की लापरवाही के चलते प्रतिदिन कोरोना से संक्रमित व्यक्ति निकलकर बाहर आ रहे हैं। नगर क्षेत्र में चार से छः मरीज निकल रहे हैं। लेकिन उसके बाद भी लोगों में कोरोना का लेकर कोई भय नही है। कुछ लोग तो कोरोना संक्रमण को सरकार की फैलाई अफवाह बता रहे हैं। रविवार को नगर का कटरा बाजार, बडा बाजार, स्टेशन रोड, एटा चौराहा , मैनपुरी चौराहा , प्रतापपुर चौराहा आदि सभी जगहों पर बाजार नियमित रूप से खुला रहा।
गोवंश ने किसान को उठाकर पटका, तालाब में डूबने से किसान की मौत
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। नसीरपुर के गांव अब्बासपुर में खेत की रखवाली करने जा रहे किसान को गोवंश ने उठाकर तालाब में पटक दिया। जिससे किसान की पानी में डूबकर मौत हो गई। किसान की मौत से परिवार में हाहाकार मच गया। सूचना पर पहुँची पुलिस किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।रामधनी 40 पुत्र साहब सिंह निवासी अब्बासपुर थाना नसीरपुर शनिवार को अपने खेत की रखवाली कर रहा था। इसी दौरान गोवंश खेत मे घुस आए तो किसान गौवंश को भगाने के लिए प्रयास करने लगा। अचानक से गौवंश किसान पर आक्रामक हो गए। गौवंश ने किसान को दौड़ा लिया। तालाब के निकट गोवंश ने किसान को उठाकर पटक दिया। जिससे किसान तालाब में गिरा और अचेत हो गया। जब किसान काफी देर तक घर नही आया तो परिजनों को उसकी चिंता हुई। देर रात तक परिजन व ग्रामीण किसान को खोजते रहे। रविवार को किसान का शव तालाब से बरामद हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रोने बिलखने लगे। प्रधान मंसाराम यादव का कहना है कि गायों ने किसान पर हमला किया था जिसके चलते किसान तालाब में गिर पडा और उसकी मौत हो गई। मामले की थाना में तहरीर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
खेत से लौट रहे किसान की वाहन की टक्कर से मौत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नसीरपुर क्षेत्र के ब्रहम्माबाद रोड पर खेत से लौट रहे एक किसान की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।थाना नसीरपुर क्षेत्र के ब्रहम्माबाद गांव निवासी सागर सिंह (38) पुत्र ज्ञान सिंह शनिवार की रात आवारा जानवरों से खेत की रखवाली कर देर रात्रि घर लौट रहा था। तभी गांव के पास ही सड़क पार करते समय उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।
देशी शराब सहित, दो अभियुक्त गिरफ्तार
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नारखी पुलिस क्षेत्र में गस्त कर रही थी तभी पुलिस ने मुखविर की सूचना पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम सुमित जादौन पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी नगला सिकन्दर व रवेन्द्रपाल सिंह पुत्र इन्द्रपाल सिंह निवासी कनवारा नारखी बताये है। पुलिस ने सुमित के कब्जे से 25 क्वार्टर व रवेन्द्रपाल के कब्जे से 21 क्वार्टर बरामद किये है।
लूट व चोरी की योजना बनाते हुये चार बदमाश गिरफ्तार
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण पुलिस ने चोरी व लूट की योजना बनाते हुये चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से मोबाइल, तमंचा लोहे की रोड़ आदि बरामद की है। थाना दक्षिण प्रभारी श्याम सिंह पुलिस टीम के साथ शनिवार की रात क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने मुखविर की सूचना पर एक कारखाने के पास खाली पड़े मैदान से चोरी व लूट की योजना बनाते हुये चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के नाम सोनू पुत्र समोध, मुकुल पुत्र सुरेश, दीपू पुत्र देवीराम व दीपा पुत्र इन्द्रा सिंह निवासीगण भीम नगर बताये है। पुलिस ने इनके कब्जे से तो तमंचा, चार मोबाइल, चाबी का गुच्छा, लोहे की राॅड आदि बरामद किया है। पुलिस ने सभी को जेल भेजा है।
महिला ने पति ओर जेठ पर चाय में विषैला पदार्थ पिलाने का लगाया आरोप
फिरोजाबाद, एस.के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र अन्तगर्त एक महिला ने पति व जेठ पर घर से निकालने के लिये चाय में विषैला पदार्थ मिलाकर पिलाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना उत्तर क्षेत्र के जैन नगर स्थित कुंआ वाली गली निवासी माधुरी यादव पत्नी हरिओम यादव को अचेतावस्था में उपचार के लिये जिला अस्पताल की इरमजेंसी लाया गया। जहां माधुरी की पुत्री श्रद्धा यादव ने बताया कि घर परिवार वाले आये दिन उसकी मां को परेशान करते है और घर से निकल जाने को बोलते है। उसने बताया कि उसका कोई भाई नही है तीन बहिने है। इसलिये परिवार के लोग माॅ को घर से निकालना चाहते है। श्रृद्वा का आरोप है, कि ताऊ किशनपाल सिंह व पिता हरिओम यादव ने मम्मी को चाय में कुछ मिलाकर दे दिया है। जिससे उनकी तबीयत खराब हो गयी। महिला ने थोड़ा होश में आने पर बताया कि मेरे पति कोई काम नही करते है में प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती हूं। उसके बाद यह बोलते है कि माँ की सेवा करो मुझे समय नही मिलता जिसके लिए घर से निकलने की बोलते है।
22 को होगा आगरा एडवोकेट एसोसिएशन का चुनाव
आगरा, जन सामना । आगरा एडवोकेट एसोसिएशन का चुनाव 22 सितंबर को होगा। सदस्यों के नामांकन प्रक्रिया 15 सितंबर तक होगी। इसके लिए कार्यकारी अध्यक्ष केसी शर्मा के चैंबर कश्यप फोटो स्टेट के पास दीवानी कचहरी आगरा से आवेदन निःशुल्क प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं। वहीं 16 को नामांकन की जांच, 17 को वापसी और 22 को चुनाव कराया जाएगा। कोरोना को देखते हुए चुनाव प्रक्रिया निःशुल्क रहेगी। कमेटी में चेयरमैन जफर मोहम्मद खां रहेंगें। जबकि सदस्य के रूप में पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र लाखन, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र कुमार शर्मा, हरी सिंह यादव, पूर्व अध्यक्ष महेंद्र बंसल, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मंजू द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष केसी शर्मा रहेंगे।
ब्राहमण युवजन सभा के मण्डल अध्यक्ष स्वागत करते महासभा के पदाधिकारी
फिरोजाबाद, एस .के. चितौड़ी। ग्राम सभा गाजीपुर में राष्ट्रीय ब्राहमण युवजन सभा के मण्डल अध्यक्ष आकाश गर्ग का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह के दौरान आकाश गर्ग ने विप्र एकता पर जोर देने की बात कही। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विकास तैनगुरिया एवं सुमित दुबे ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता मृदुल पाराशर आचार्य ने की। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक राज पलिया, विजय भारद्वाज, जैकी, विवेक शर्मा आदि मौजूद रहे।