Tuesday, April 22, 2025
Breaking News

बाइक को चार पहिया वाहन ने मारी टक्कर, दो घायल

राठ/हमीरपुर, जन सामना। चार पहिया वाहन ने आगे जा रही बाइक को जोरदार टक्कर मर दी। जिससे दो युवक घायल हो गए। इसी तरह से अन्य मार्ग दुर्घटनाओं में दो लोग बाइक से गिरकर घायल हो गए। घायलों को सीएचसी ले जाया गया। दो युवकों की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया। जरिया थाने के वीरा निवासी 50 वर्षीय मान बहादुर पुत्र रामाधार सोमवार सुबह अपने भतीजे राधेश्याम पुत्र भागीरथ के साथ बाइक से राठ आ रहा था। कुम्हरिया मोड़ के पास बाइक में पीछे आ रहे एक चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। अन्य मार्ग दुर्घटनाओं में करही निवासी कुलदीप पुत्र भगत सिंह, सैदपुर निवासी राजकुमारी पत्नी राज नंदन सिंह घायल हो गए। मान बहादुर व राधेश्याम की गंभीर हालत होने पर रेफर कर दिया।

Read More »

मजदूर के सिर पर कुल्हाड़ी मार किया लहूलुहान

राठ/हमीरपुर, जन सामना। मजदूरी करने जा रहे एक युवक के ऊपर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। युवकों ने मजदूर के सिर पर कुल्हाड़ी मार लहूलुहान कर दिया। गंभीर रूप से घायल मजदूर को सीएचसी ले जाया गया। जहां नाजुक होने पर झांसी रेफर कर दिया। कस्बे के मुगलपुरा मोहल्ला निवासी राजासिंह पुत्र लालाराम यादव मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। बताया कि सोमवार की सुबह करीब दस बजे वह काजीपुरा पुलिया के पास खड़ा था। उसी दौरान पीछे से कुछ अज्ञात लोग धारदार हथियार लेकर आए और उसके ऊपर कुल्हाड़ी से सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। युवक के जमीन पर गिरते ही आरोपित भाग खडे़ हुए। डाॅक्टर आलोक ने बताया कि सिर पर गंभीर चोटें आईं हैं। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी।

Read More »

जनप्रतिनिधियों का पुतला फूंका किसान मोर्चा के सदस्यों ने

राठ/हमीरपुर, जन सामना। संसद में किसान विरोधी तीन अध्यादेश पारित किए जाने को लेकर राष्ट्रीय किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने तहसील गेट पर केंद्र सरकार के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए जनप्रतिनिधियों का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम संबोधन ज्ञापन एसडीएम को सौंप अध्यादेश वापस लेने की मांग की। राष्ट्रीय किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मातादीन पासवान के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं और किसानों ने तहसील गेट पर केंद्र सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जनप्रतिनिधियों का पुतला फूंक विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष मातादीन पासवान ने कहा 5 जून को केंद्र सरकार ने किसानों के लिए जो कानून बनाया वह किसान हितैषी नहीं है। पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए यह कानून बनाया गया है। कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि उत्पाद व्यापार एवं वाणिज्ज्य अध्यादेश 2020, मूल्य आश्वासन और कृषि सेवाओं के करारों के लिए किसानों का सशक्तिकरण और संरक्षण अध्यादेश तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 में संशोधन कानून पारित किए गए। जो किसानों के हित में नहीं है। इस दौरान प्रदेश प्रभारी दिनेश लोधी, जीतेंद्र राजपूत, लोकेंद्र, हर्ष वर्मा, जिलाध्यक्ष भारतीय विद्यार्थी मोर्चा जीतेंद्र विद्यार्थी, राजेंद्र, विशाल, हरीनारायण, मूलचंद्र नेताजी, गोकरन राजपूत, प्रागीलाल, पूरन, अरविंद, मोहन सिंह, अमर सिंह, लाखन सिंह, प्रागीलाल आदि लोग रहे।

Read More »

धूमधाम के साथ मनाया प्रधानमंत्री मोदी का 70वां जन्मोत्सव

राठ/हमीरपुर, जन सामना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्म दिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा सप्ताह मनाया। सीएचसी में पहुंची एंबुलेंस में 15 कार्यकर्ताटों ने रक्तदान किया। क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी ने बताया की कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव को सेवा सप्ताह के रूप में मना कर रक्तदान एवं प्लाज्मा दान शिविर का आयोजन करने का आवाहन किया था। सोमवार को सीएचसी में लखनऊ से आई ब्लड कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन वैन में डॉ0सी0पी0 गुप्ता, लेब टेक्नीशियन अरविंद कुमार, परामर्शदाता वीरेंद्र यादव, कुलदीप व्यास, स्टाफ नर्स प्रियंका अवस्थी की टीम ने भाजयुमो जिलाध्यक्ष रविराज बुंदेला, संतराम गुप्ता, रोहित शिवहरे, राजदीप सिंह, संजय राज बुूंदेला, सोनू विश्वकर्मा, राजीव आर्य रज्जू, उपेंद्र द्विवेदी, हिमांशु पाठक, धनंजय सोनी, भरत राजपूत, धीरज सोनी, स्वदेश राजपूत, डा.संदीप द्विवेदी, संजय त्रिपाठी ने रक्तदान किया। रक्तदान के दौरान विधायक मनीषा अनुरागी, प्रतिनिधि भरत अनुरागी, नगर अध्यक्ष रविंद्र शर्मा, महामंत्री दीपू मुंशी, मुकेश गुप्ता, अनुज सक्सेना, प्रशांत अनुरागी, महेंद्र गांधी, महेंद्र शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

आज भी नेपाल में 80 लाख लोग बोलते हैं हिन्दी- रमेश शुक्ल

हमीरपुर, अंशुल साहू।  नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर मे हिन्दी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेशचन्द्र ने बोलते हुए कहा कि हिन्दी दिवस का महत्व इसलिए है कि हम सभी हिन्दू है और हिन्दुस्तान में रहते है। तथा हमें इस भाषा पर गर्व करना चाहिए। बाइस राज्य भाषाओं को विकसित करने के लिए व उन्हें एक रुप देने के लिए इसका प्रयोग किया गया। नयी शिक्षा नीति मे हिन्दी के प्रचार प्रसार मे बल दिया गया। तथा उन्होने हिन्दी की स्वीकार्यता के पक्ष मे हिन्दी सप्ताह घोषित करते हुए गोष्ठियाॅ आयोजित करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य अरुण मिश्र ने बोलते हुए कहा कि 14 सितम्बर 1953 में हिन्दी दिवस की शुरुआत हुयी थी। तथा आज इसका 68 वाॅ स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। भारत में विविध प्रकार की भाषा बोली जाती है परन्तु विश्व पायदान मे हिन्दी का चतुर्थ स्थान है। आचार्य राजेश शुक्ल ने शारदे, प्रसारदे का काव्य पाठ व हिन्दी की महिमा पर प्रकाश डाला। आचार्य रमेश शुक्ल ने हिन्दी दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज नेपाल में 80 लाख लोग हिन्दी बोलते है। परन्तु भारत मे इसकी स्वीकार्यता कम है। अतः हमे हिन्दी का पुरजोर समर्थन करना चाहिए। और हिन्दी बोलने का भरसक प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का विधिवत संचालन आचार्य बलराम सिंह ने किया। आभार ज्ञापन कार्यक्रम प्रमुख आचार्य द्वय राजेश शुक्ल व अरुण मिश्र ने किया। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी आचार्य वेद प्रकाश शुक्ल ने दी।

Read More »

लकड़ी लोड करवाते समय बाल-बाल बचे नायब तहसीलदार

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। सुमेरपुर के बाँदा मार्ग में कमलेश तिराहा के पास हाइड्रा से ट्रक में लकड़ी लोड की जा रही थी कि तभी अचानक तीन कुंतल वजन की लकड़ी हाइड्रा से फिसलकर सड़क से जा रही नायब तहसीलदार की गाड़ी की छत के ऊपर गिर कर बोनट पर गिरते हुए रोड पर जा गिरी। जिससे एक गम्भीर हादसा होते-होते बच गया। गाड़ी में सवार नायब तहसीलदार सहित सभी लोग बाल-बाल बच गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब 12 बजे करीब कमलेश तिराहा के पास लल्लू भाई जान की आरा मशीन लगी हुई है। वहाँ पर रोड पर पड़ी लकड़ी ट्रक में हाइड्रा से लोड की जा रही थी। उसी दौरान नायब तहसीलदार की गाड़ी यूपी 78 डीटी 3409 निकल पड़ी और हाइड्रा से करीब तीन कुंतल वजन की लकड़ी छूटकर गाड़ी के ऊपर जा गिरी, और गाड़ी की छत से फिसलते हुए बोनट पर से होते रोड पर जा गिरी। गाड़ी का शीशा छतिग्रस्त हो गया। गाड़ी में सदर नायब तहसीलदार प्रमीत सचान, कानूनगो राहुल यादव लेखपाल व चालक बैठे थे। सभी लोग एकाएक भयभीत हो गए। संयोग हो रहा कि इतनी वजनी लकड़ी गाड़ी के ऊपर गिर गयी और सभी लोग बाल-बाल बच गए। जिसमे गाड़ी का शीशा बोनट छतिग्रस्त हो गया और गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए। चालक को हल्की चोटे आई है। लोगो ने बताया कि घटना इतनी गम्भीर थी कि यदि किसी राहगीर के ऊपर यह तीन कुंतल की लकड़ी गिर जाती तो मौत निश्चय थी। नायब तहसीलदार प्रमीत सचान ने बताया कि वह सरकारी काम से पचखुरा बुजुर्ग जा रहे थे, तभी कमलेश तिराहा के पास यह घटना घट गई संयोग ही रहा कि सभी लोग सकुशल बच गए। सड़क मार्ग पर हुई घटना को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी। घटना की सूचना नायब तहसीलदार ने सुमेरपुर थाने को दी और हाइड्रा, ट्रक व लकड़ी को कब्जे में करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस घटना के मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Read More »

नगर में सेनेटाइज करती नगर पालिका की टीम

हमीरपुर, अंशुल साहू। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पहली पंक्ति में जहां मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ लगा हुआ है। वहीं इस अभियान के सबसे निचली कड़ी के रूप में काम करने वाले सफाई कर्मियों की भूमिका भी कम महत्वपूर्ण नहीं है। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वालों की सूचना मिलने के साथ ही नगर पालिका की चार सदस्यीय टीम कोविड ग्रसित इलाकों और घरों में सेनेटाइज करने निकल पड़ती है। पिछले पांच माह से पालिका की यह टीम अभियान में शिद्दत से लगी हुई है। अच्छी बात यह है कि टीम का कोई भी सदस्य कोरोना के संक्रमण में नहीं आया। समय-समय पर इनकी जांच भी होती रहती है। नगर पालिका के सफाई कर्मचारी गोलू, सूरज, विशाल और मनोज की चार सदस्यीय टीम को लॉकडाउन के बाद से ही कोरोना ग्रसित इलाकों को सेनेटाइज करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। अप्रैल माह में जनपद में कोरोना ने दस्तक दी। इसके बाद से टीम सक्रिय हो गई। गोलू बताता है कि दिन भर होने वाली कोविड-19 की जांच के बाद दूसरे दिन उन्हें उन इलाकों और घरों की सूची मिल जाती है, जहां कोरोना ग्रसित मरीज हैं। इसके बाद से उनका काम शुरू हो जाता है। संबंधित घर और आसपास के पूरे इलाके को सेनेटाइज करते हैं। कहीं-कहीं अच्छा बर्ताव होता है तो कई बार उन्हें ऐसी स्थिति का भी सामना करना पड़ता है जो कि अच्छी नहीं होती। मसलन कोरोना ग्रसित मरीज के परिवार के सदस्य अपनी खीज उन पर उतार देते हैं। सूरज, विशाल और मनोज बताते हैं कि पांच माह से बगैर अवकाश लिए वह लोग कोरोना ग्रसित इलाकों में ड्यूटी कर रहे हैं। टैंकर में सेनेटाइज का घोल लेकर प्रभावित इलाकों में भ्रमण करते हैं। चार पिट्ठू वाली मशीनें भी हैं। संकरी गली-कूंचों में पिट्ठू वाली मशीन से काम लेते हैं। शुरुआत में थोड़ी दिक्कत हुई, लेकिन अब सब ठीक है। जितना कोरोना के बारे में जानते हैं, उतनी जानकारी लोगों को देकर इस बीमार से बचाव के प्रति जागरूक भी करते हैं। नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद ने बताया कि जब से शहर में कोरोना के मरीज मिलने शुरू हुए हैं, तब से उनकी टीम बिना रुके और बिना थके अपने काम को कर रही हैं। लोगों को निरूशुल्क मास्क और सेनेटाइज भी बांटे गए। सभी सफाई कर्मचारी और अन्य स्टाफ कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं। समय-समय पर सभी सफाई कर्मियों के एंटीजन टेस्ट भी कराए जाते हैं। अभी तक कोई भी कर्मचारी संक्रमण की चपेट में नहीं आया है। पूरी एहतियात बरतते हुए इस काम को किया जा रहा है।

Read More »

विमर्श विविधा के अंतर्गत हिंदी कार्यशाला का आयोजन

हमीरपुर, अंशुल साहू। किशनू बाबू शिवहरे महाविद्यालय सिसोलर में आज विमर्श विविधा के अंतर्गत हिंदी का उन्नयन एक दृष्टि में के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 भवानीदीन ने कहा, कि हिंदी हमारे राष्ट्र की मातृभाषा व राष्ट्रभाषा है। मां को मां कहने में कोई सन्कोच नहीं होना चाहिए। हिंदी के प्रचार प्रसार में अभी जमीनी स्तर पर काम करने की आवश्यकता है। विश्व के हर विकसित देश का विकास निज भाषा में ही हुआ है, यह एक सामीप्य की भाषा है। आज पूरे विश्व में यह चौथी नम्बर की बोली जाने वाली भाषा है। आज पूरे विश्व में 50 करोड़ से अधिक लोग हिंदीभाषी हैं, और विश्व के 150 विश्वविद्यालयों में हिंदी पढ़ाई जाती है। हिंदी की अपनी एक पहचान हैं। यह किसी परिचय की मोहताज नहीं है। उन्होंने कहा कि हिंदी का विकास अच्छा हो रहा है, और साथ ही साथ अभी और आवश्यकता है। हिंदी को स्वाभाविक रूप से स्वीकार करने वाले बहुत हैं। हिंदी की स्वीकार्यता स्वाभाविक होना चाहिए। इस कार्यक्रम में कालेज के डॉ0 श्याम नारायण, डॉ0 लालता प्रसाद, आरती गुप्ता, नेहा गुप्ता, राम चंद साहू, आनंद विश्वकर्मा, अखिलेश सोनी, प्रदीप यादव, प्रशांत, देवेंद्र त्रिपाठी, हिमांशु प्रताप सिंह आदि सभी लोगों ने अपने विचार रखे और कार्यक्रम का सफल संचालन किया।

Read More »

जनप्रतिनिधियों को लोगों के दुःख सुख में शामिल होने से रोक रही सरकार: विनय गुप्ता

कानपुर, जन सामना| समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम जी के नेतृत्व में एमएलसी उदयवीर सिंह, व एमएलसी सुनील सिंह यादव पूर्व सांसद जी के यहाँ शोक संवेदना व्यक्त करने प्रतापगढ़ जा रहे थे, और योगी की पुलिस ने दमनकारी रवैया दिखाते हुए। प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके विरोध में कानपुर महानगर अध्यक्ष डॉ इमरान खान पूर्व महानगर अध्यक्ष विनय गुप्ता, पूर्व पार्षद प्रत्याशी अमित सिंह यादव, डॉ अभिषेक यादव, अविनाश गुप्ता, विभु सभी समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्ता पैदल मार्च करके जिला अधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे। अमित सिंह यादव ने कहा कि सरकार हिटलर जैसा रवैया अपना रही है आने वाले2022 चुनाव में जनता उनको सबक सिखाएगी । विनय गुप्ता ने कहा योगी जब जब डरता है तो पुलिस को आगे कर देते है । योगी सरकार लोकतंत्र का गला घोंटने का काम कर रही है।

Read More »

वन विभाग अवैध आरा मशीन संचालकों के आगे बना मूकदर्शक

अझुवा/कौशाम्बी, राहुल चौधरी। सैनी थाना क्षेत्र में इन दिनों वन माफिया बेखौफ होकर प्रतिबंधित हरे पेड़ों की कटान कर रहे हैं। जिसमें आम, महुआ, शीशम, नीम के हरे पेड़ काटे जा रहे हैं। एक तरफ सरकार पूरी तरह से वृक्षारोपण कर फल दार छाया दार पेड़ों को लगाने में भारी भरकम बजट खर्चा करती है वही सरकारी मशीनरी की मिली भगत से हरे पेड़ों के कटान जोड़ों पर हो रहे हैं।
सबसे बड़ी बात अझुवा क्षेत्र में दो आरा मशीनों का पंजीकरण है। जो कि वर्तमान में एक बंद चल रही है, वहीं तीसरी मशीन केन ग्राम सभा के एक जंगल में बेखौफ हो कर चल रही, जिसमें प्रतिबंधित पेड़ों की ही लकड़ी का टाल लगा हुआ है। वन विभाग के रेंजर अजय श्रीवास्तव से इस संदर्भ में बात करने पर रेंजर महोदय कोई जवाब नहीं दे पाये और फोन काट दिए । वहीं विभाग में ही तैनात एक कर्मचारी ने बताया, कि उक्त आरा मशीन का संचालक अवैध है, अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
आरा मशीन संचालक बेखौफ होकर आखिर किसके संरक्षण में आरा मशीन का संचालित कर रहे हैं। यदि कार्यवाही नहीं हुई तो क्षेत्र के जंगल पूरी तरह साफ हो जाएंगे।

Read More »