Saturday, April 19, 2025
Breaking News

ढाई सौ साल पुराने कछुए की मौत पर श्रद्धालुओं ने किया प्रदर्शन

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार जहां एक तरफ धार्मिक स्थलों धार्मिक तालाबों के सुंदरीकरण पर जोर दे रही है। तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लापरवाह ठेकेदार योगी सरकार की कोशिशों पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं। कुछ यही हाल पनकी में देखने को मिला। पनकी मंदिर के बगल में स्थित कछुआ तालाब में इसका सुंदरीकरण चल रहा है कुछ दिन पहले ठेकेदार दिलीप बाजपेई की लापरवाही से तमाम मछलियां मर गई थी आज उसी लापरवाही का नतीजा निकला कि ढाई सौ साल पुराना एक कछुआ मर गया और बड़ा ही गंभीर विषय है। कि ठेकेदार को कुछ भी नहीं कहा जा रहा है ना किया जा रहा है। तालाब का पानी काटकर उसने पूरा तालाब बिल्कुल दलदल बना दिया है। जिससे सारे जीवो का जीवन संकट में है। कछुआ तालाब के प्रबंधक डीडी पाठक से क्षेत्रीय लोगों ने शिकायत करने की बात कही। वही ढाई सौ साल पुराना कछुआ मर जाने पर लोगों में आक्रोश व्याप्त है और क्षेत्रीय लोगों और श्रद्धालुओं ने मिलकर प्रदर्शन किया और ठेकेदार दिलीप बाजपेई के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई। मुख्य रूप से उपस्थित संजय पाठक एडवोकेट, चंद्र मोहन मिश्रा एडवोकेट, पनकी मंदिर के महंत जितेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

भारतीय प्रतिभाओं के बिना भारत आगे नहीं जा सकता

किसी भी देश की शक्ति होते हैं उसके नागरिक और अगर वो युवा हों तो कहने ही क्या। भारत एक ऐसा ही युवा देश है। हाल ही में भारतीय जनसंख्या आयोग के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से तैयार किए गए सैंपल रेजिस्ट्रेशन सिस्टम 2018 की रिपोर्ट के अनुसार हमारे देश में 25 वर्ष से कम आयु वाली आबादी 46.9% है। इसमें 25 वर्ष की आयु से कम पुरूष आबादी 47.4% और महिला आबादी 46.3%। यह आंकड़े किसी भी देश को प्रोत्साहित करने के लिए काफी हैं। भारत जैसे देश के लिए भी यह आंकड़े अनेकों अवसर और आशा की किरणें जगाने वाले हैं लेकिन सिर्फ आंकड़ो से ही उम्मीदें पूरी नहीं होती, उम्मीदों को अवसरों में बदलना पड़ता है।
इसे हम भारत का दुर्भाग्य कहें या फिर गलत नीतियों का असर कि हम एक देश के नाते अपने इन अवसरों का उपयोग नहीं कर पाते और उन्हें उम्मीद बनने से पहले ही बहुत आसानी से इन उम्मीदों को दूसरे देशों के हाथों में फिसलने देते हैं। हमारे प्रतिभावान और योग्य युवा जो इस देश की ताकत हैं जिनमें इस देश की उम्मीदों को अवसरों में बदलने की क्षमता है वो अवसरों की तलाश में विदेश चले जाते हैं।

Read More »

हृदय और बुद्धि की जंग से जन्मा यह प्राकृतिक असंतुलन

इस सम्पूर्ण ब्रह्मांड में अगर किसी ग्रह पर जीवन है तो वह हमारी पृथ्वी है जिसकी अद्भुत व अद्वितीय रचना का श्रेय प्रकृति को जाता है। प्रकृति ने हमारी पृथ्वी को सम्पूर्ण संसाधनों की समस्त समृद्धि से इस प्रकार सजाया है कि पृथ्वी की सजीवता सदैव सुदृढ़ बनी रहे। प्रकृति ने पृथ्वी के समस्त जीवों को समान अधिकार प्रदान कर रखा है वह किसी भी जीव के साथ भेद-भाव नहीं करती। उसी जीव-जगत का एक अभिन्न व अनोखा अंग मानव है जो सम्पूर्ण जीव-जगत में अपनी बुद्धि के द्वारा इस जीव-जगत की श्रेष्ठ पात्रता को हासिल किया है।
मानव को श्रेष्ठ मानव का दर्जा उसके विकल्प चयन ने दिया। कहा जाता है कि मानव विकल्पों में ही जीता है वह विकल्पों का प्रतिनिधित्व भी करता है यही कारण है कि मानव हृदय का साधक बनने के बजाय बुद्धि के स्वामित्व की लालसा में बुद्धि का दास बन गया। बुद्धि और हृदय की इस जंग में बुद्धि ने काफी हद तक अपना लोहा मनवाया परंतु इस जंग में हृदय के घातक वार ने बुद्धि को सदा लहूलुहान किया।

Read More »

अपराध जगत में राजनीति और नौकरशाही की संलिप्तता -एक चुनौती

आज अपराध जगत और अपराधी इतने बेखौफ क्यो है? बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह है हमारी प्रशासनिक व्यवस्था पर, हमारी कानूनी व्यवस्था पर और हमारी सरकार पर। क्या अपराधियों के हाथ इतने लंबे हैं कि क़ानून की पकड़ से बाहर है, शासन प्रशासन मूक दर्शक मात्र है, सरकार भी मौन की मुद्रा में रहे। अवश्य ही बड़े बड़े भ्रष्ट व आपराधिक पृष्ठभूमि वाले राजनेताओं, प्रशासन के कुछ भ्रष्ट कर्मियों, पाले गए भ्रष्ट मुखबिरों व समाज के कुछ स्वार्थी भ्रष्ट दरबारी प्रवृति के चापलूस तत्वों की सरपरस्ती में अपराध जगत फलता फूलता है। अपराधी कानून व शासन के समानांतर अपनी आपराधिक गतिविधियों को लगातार अंजाम देते रहते हैं और कानून के शिकंजे से बाहर भी आते रहते हैं।

Read More »

डीजीपी ने अमिताभ को कानपुर जाने से मना किया, वापस आये

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने कहा कि आज वे और उनके पति आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ग्राम बिकरू, थाना चौबेपुर में घटी घटना सहित अन्य तमाम संबंधित घटनास्थलों पर जानकारी प्राप्त करने जा रहे थे। अमिताभ ने इसके लिए अपने वरिष्ठ अफसर से एक दिन का अवकाश लिया था और वे अपनी निजी कार से कानपुर के रास्ते में थे।
जब अमिताभ और नूतन लखनऊ बॉर्डर पर पहुंचे तो अमिताभ को अचानक फोन मिला कि डीजीपी, यूपी ने ऊपर का आदेश बताते हुए उन्हें कानपुर जाने से मना कर दिया है। अमिताभ को कहा गया कि उन्हें इसके लिए अनुमति नहीं दी जाएगी।
नूतन ने कहा कि चूँकि वे एक ही कार से जा रहे थे, अतः उनके पास वापस लौटने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का यह कृत्य अत्यंत निंदनीय व अनुचित है। उन्होंने कहा कि आखिर ऐसे कौन से तथ्य हैं, जिन्हें सरकार छिपाना चाहती है और उन्हें डर है कि अमिताभ और नूतन के मौके पर जाने से वे तथ्य सामने आ जायेंगे।

नूतन ने कहा कि वे सच्चाई सामने लाने के लिए शीघ्र ही अकेले ही मौके पर जाएँगी।

Read More »

नोडल अधिकारी ने गजनेर अस्पताल का किया निरीक्षण

कानपुर देहात । अपर मुख्य सचिव, अवस्थापना एवं औद्यौगिक विकास एवं आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स / जनपद नोडल अधिकारी आलोक कुमार-प्रथम व जनपद कोविड नोडल अधिकारी / विशेष सचिव, कृषि उत्पादकता आयुक्त शाखा अनुराग पटेल, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह आदि ने गजनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बने अस्थाई कोविड-19 एल-1 अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में एक- एक आवश्यक बिंदुओं की गहनता से जायजा लिया तथा उसे पूर्ण किए जाने का भी निर्देश दिया। नोडल अधिकारी ने एल-1 अस्पताल में वेंटीलेटर न उपलब्ध होने पर सीएमओ पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिये कि यहां पर एक-दो वेंटीलेटर अवश्य उपलब्ध रहे तथा आवश्यकता पडने पर उपयोग किये जाये। उन्होंनेे कहा कि इसमें जो भी मरीज रहे, उन्हें किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो यह विशेष रुप से ध्यान रखा जाये। उन्होंने सफाई कर्मियों तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम को चक्रानुसार ड्यूटी लगाए जाने का निर्देश दिया तथा उन्हें अपने दायित्वों के प्रति पूरी तरह सजग व मुस्तैद रहने को कहा।
निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी को अपस्ताल प्रभारी चिकित्सक डा0 भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि कुल 13 कोरोना पाजिटिव मरीज भर्ती है उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है सबको समय से दवा, खाना आदि उपलब्ध कराया जाता है तथा साफ सफाई ठीक तरह से करायी जाती है। नोडल अधिकारी ने कहा कि यहां रहने वाले मरीजों की इलाज की व्यवस्थाओं के साथ-साथ उन्हें भोजन, पानी, आवश्यक सामानों की उपलब्धता रहेगी।

Read More »

बर्रा क्षेत्र में आवारा जानवरों का आतंक

⇒आवारा जानवरों से हर रोज तमाम लोग होते हैं घायल!
कानपुरः अर्पण कश्यप। बर्रा क्षेत्र में आवारा जानवरों का आतंक देखने को मिल रहा है और हर रोज लोगों के चुटहिल होने के मामले प्रकाश में आते रहते हैं। आज की बात करें तो क्षेत्र के कर्रही इलाके में सड़क पर पड़े कचरे को खाने के लिये साँड़ और गाय आपस में लड़ रहे थे इस दौरान पास ही में खेल रहे दो बच्चे उनकी चपेट में आ गये और दो बच्चे चुटहिल हो गये।
बच्चों के नाम 10 वर्षीय विशाल व 1 वर्ष की सृष्टि बताये गये हैं दोनों को गंभीर चोटे आयी हैं। दोनों बच्चों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
क्षेत्रीय लोगों की माने तो घरों में पालतू गायों से दूध निकाल कर अवारा छोड़ देते हैं जो कि सड़कों पर अराजकता फैलाती हैं और घूम घूम कर लोगो को चुटहिल करतीं हैं। कई मामले ऐसे भी प्रकाश में आये हैं जिनमें गाय मालिकों से शिकायत की तो वो लड़ने झगड़ने पर उतारू हो गये।

Read More »

स्ट्रांग इम्यूनिटी ही कोरोना की वैक्सीन विषयक हुई चर्चा

आगराः जन सामना ब्यूरो। यदि आप कोरोना को मात देना चाहते हैं तो अपने इम्यूनिटी को स्ट्रांग करें । जिसके लिए हमें ना केवल इम्यूनिटी के बढ़ने के साधन को दिमाग में रखना होगा बल्कि उन चीजों को को भी अपने ध्यान में रखना होगा जिनसे इम्यूनिटी वीक होती है यह चर्चा चल रही थी वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट के साप्ताहिक कार्यक्रम आपके सवाल हमारे जवाब में जिसमें अध्यक्ष प्रतिभा जिन्दल ने इम्यूनिटी को कोरोना की वैक्सीन बताया।
न्यूट्रीशनिस्ट पायल सेठ ने अदरक, हल्दी, दालचीनी, कालीमिर्च, शहद, नींबू के साथ साथ प्राॅपर शेड्यूल व डाइट को भी इम्यूनिटी को बढ़ाने में सहायक बताया।
ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट विनीता ने, चाय कहां तक नुकसानदायक है विषयक अपने प्रश्न के माध्यम से जाना तो बताया गया कि चाय अपने जीवन में जहर का काम कर रही है वहीं एस्ट्रोलाॅजर हिमाशु अग्रवाल ने हैल्दी ड्रिंक्स कहां तक कारगर है इस विषय में जाना।

Read More »

साइकल्स फॉर चेंज से लौटेगी अब साइकिल

कोरोना संकट के दौर में परिवहन के लिए साइकिल एक मुफीद साधन है – डॉo सत्यवान सौरभ
कोरोना काल में साइकिल का क्रेज आये दिन बढ़ रहा है। अब लॉकडाउन के कारण बदली जीवन शैली और पर्यावरण के प्रति लोग अधिक जागरूक हो रहे हैं।तभी तो साइकिल की खरीदारी भी बढ़ रही है। आज युवाओं के अलावा इंजीनियर, प्रोफेसर, डॉक्टर, रिटायर कर्मचारी और प्रोफेशनल लोग भी सेहत बढ़ाने के लिए साइकिल की खरीदारी करने लगे हैं।
कोरोना संकट के दौर में परिवहन के लिए साइकिल मुफीद साधन है। इस काल में साइकिल की सवारी सस्ती और सुलभ होने के साथ ही स्वास्थ्य के लिहाज से भी मुफीद है। पर हमारी सरकारों ने नगर नियोजन में साइकिलों के बारे में बहुत कम सोचा है। आधुनिक चमक-दमक के पीछे भागने वाला भारतीय मध्य वर्ग वैसे भी साइकिलों पर चलना हेठी समझता है।

Read More »

ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग मौके पर पहुंची दमकल

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर के बाबूपुरवा क्षेत्र में लगे ट्रांसफार्मर में आज सबह अचानक भीषण आग लग गयी। आग लगते ही क्षेत्र में हल्ला मच गया आसपास के लोग किसी घटना के डर से इधर उधर भाग कर खुद को बचाने में जुट गये। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पहुंची दमकल ने कढी मशक्कत से आग पर काबू पाया लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर में आग आज सुबह से धीरे धीरे सूलग रही थी। लेकिन अचानक देखते ही देखते ही विकराल हो गयी। फिलहाल आग बुझाई जा चुकी है। साथ किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

Read More »