मथुरा। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सभागार में रंगोत्सव 2025 की तैयारियों के संबंध में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें लक्ष्मी नारायण चौधरी ने की। इस बैठक में मथुरा जिले में होने वाले विभिन्न होली आयोजनों की तैयारी पर चर्चा की गई। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने मंत्री जी को 7 मार्च से 22 मार्च तक मथुरा जिले में आयोजित होने वाली होली की विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया। इसमें बरसाना की लड्डू होली (7 मार्च), लठ्ठमार होली (8 मार्च), नंदगांव की लठ्ठमार होली (9 मार्च), श्री कृष्ण जन्मस्थान व श्री बांके बिहारी जी मंदिर की फूल होली (10 मार्च), और कई अन्य प्रमुख कार्यक्रम शामिल हैं।
निस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा चौथा पत्रिका विमोचन एवं पत्रकार सम्मेलन संपन्न
हाथरस। निस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा गोपाल धाम में आयोजित चौथे पत्रिका विमोचन एवं पत्रकार सम्मेलन का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्तित्व, पत्रकार एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं श्री राम चंद्र जी के मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ हुआ। जिसमे संस्थापक श्री विष्णु अग्रवाल एवं मुख्य अतिथि के रूप में डॉ0 विकास शर्मा, डॉ0 अमित साहनी, यश वार्ष्णेय, नितिन अग्रवाल उपस्थित रहे। संस्थान के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया एवं निस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा किए जा रहे समाजसेवी कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और निष्पक्ष पत्रकारिता समाज में जागरूकता लाने का महत्वपूर्ण साधन है।
एक और महामारी?
राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। क्या एक और महामारी आने वाली है? एक चीनी टीम ने एक नया बैट कोरोनावायरस पाया है जो जानवर से इंसान में फैलने का जोखिम रखता है क्योंकि यह कोविड-19 का कारण बनने वाले वायरस के समान ही मानव रिसेप्टर का उपयोग करता है। HKU5-CoV-2 नामक इस वायरस में कोविड-19 के लिए जिम्मेदार वायरस SARS-CoV-2 के समान ही मानव रिसेप्टर का उपयोग पाया गया।
एक मीडिया रिपोर्ट के एनुसार चीनी वायरोलॉजिस्ट की एक टीम ने एक नया बैट कोरोनावायरस पाया है, जो जानवरों से इंसानों में फैलने का जोखिम रखता है, क्योंकि यह कोविड-19 का कारण बनने वाले वायरस के समान ही मानव रिसेप्टर का उपयोग करता है। भारत सरकार ने इस बारे में अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
संस्कृत श्लोक गायन में तनु, गीत में संजना, स्त्रोत पाठ में भावना ने मारी बाजी
फिरोजाबाद। महात्मा गांधी बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज में भारतीय भाषा, संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ’ के अंतर्गत संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार व कला-संस्कृति के संवर्धन की दृष्टि से संस्कृत विभाग द्वारा श्लोक गायन, संस्कृत गीत, संस्कृत स्त्रोत पाठ एवं सूक्ति लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। संस्कृत श्लोक गायन में प्रथम स्थान बीए की छात्रा तनु राठौर, द्वितीय स्थान एमए भावना और तृतीय स्थान एमए मुस्कान ने प्राप्त किया। संस्कृत गीत में प्रथम स्थान पर बीए की संजना गुप्ता, द्वितीय एमए की गार्गी और तृतीय स्थान बीए की कल्पना रही। संस्कृत स्तोत्र पाठ में प्रथम भावना, द्वितीय वर्षा गुप्ता, तृतीय मुस्कान और सान्त्वना पुरस्कार तनु राठौर को प्रदान किया गया। सूक्ति लेखन में प्रथम बीए की डौली राठौर, द्वितीय तनु और तृतीय स्थान बीएससी की कशिश जेहरा ने प्राप्त किया।
अवैध पशु कटान करने वाले आरोपी से पुलिस की मुठभेड़
फिरोजाबाद। अवैध रूप से पशुओं का कटान करने वाले आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। उसके पास से तमंचा, छुरा और रस्सी भी बरामद हुई है।
एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि पशुओं का अवैध रूप से कटान करने वाले आरोपी के लालपुर मंडी में पटेल कारखाने के पीछे खाली पड़े मैदान में अवैध हथियारों के साथ किसी जानवर को काटने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके आधार पर पुलिस टीम ने उसको पकड़ने के लिए घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखकर आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भागने का प्रयास करने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया।
दिल्ली में वैश्य समाज का मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष बनने पर जताया हर्ष, बांटी मिठाई
फिरोजाबाद। इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन की दिल्ली प्रदेशाध्यक्षा रेखा गुप्ता को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने तथा बिजेंद्र गुप्ता को दिल्ली विधानसभा का अध्यक्ष बनाए जाने पर पूरे वैश्य समाज में खुशी लहर है। अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष डॉ अमित गुप्ता के नेतृत्व में रामलीला मैदान स्थित अपने प्रतिष्ठान व कैंप कार्यालय पर मिष्ठान वितरण कर खुशी जताई। डॉ अमित गुप्ता ने कहा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने वैश्य समाज की बेटी को सम्मान दिया है। रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनने तथा विजेंद्र गुप्ता को दिल्ली विधानसभा का अध्यक्ष बनाया जाना स्वागत योग्य निर्णय है। इससे सम्पूर्ण वैश्य समाज गौरवान्वित है।
32 कन्याओं को गृहस्थी के सामान का किया वितरण
फिरोजाबाद। बाबा खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन देवोत्थान एकादशी, फुलेरा दौज, अखतीज, बड़रिया नवमी पर बड़े ही धूमधाम के साथ राधाकृष्ण गार्डन कोटला रोड पर किया जाता है। समिति एक मार्च को फुलेरा दौज के अवसर पर 32 जोडो का विवाह सम्पन्न करायेंगी। जिसका शनिवार को राधाकृष्ण गार्डन में समिति पदाधिकारियों ने 32 कन्याओं के गृहस्थी में उपयोग हेतु सामान का वितरण किया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष व सस्थापक बंटू कुशवाह, उपाध्यक्ष जयप्रकाश, प्रबंधक मनोज कुशवाह, सचिव अरविंद गौतम, पंकज राठौर, अमित गुप्ता आदि मौजूद रहे।
समाधान दिवस का हुआ आयोजन
हाथरस। कोतवाली परिसर सासनी में थाना समाधान दिवस का आयोजन एडीएम बसंत अग्रवाल एवं अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें आई शिकायतों के निस्तारण के लिए संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। शनिवार को लगाए गये समाधान दिवस में एडीएम ने मौजूद रहे। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतों को समयबद्धता के भीतर ही निपटाया जाए। यदि किसी समस्या का समाधान न होने पर उच्चाधिकारियों को अवश्य जानकारी दें। यदि समाधान से शिकायतकर्ता या दूसरा पक्ष संतुष्ट नहीं है तो दोनों पक्षों को बैठाकर समाधान करायें इतने पर भी यदि समाधान नहीं होता तो उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दें। समाधान दिवस में दस शिकायतें दर्ज की गईं। जिसमें दस शिकायतें आई।
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने जिला संयुक्त चिकित्सालय वृंदावन का औचक निरीक्षण किया
मथुरा। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने जिला संयुक्त चिकित्सालय वृंदावन (सौ सैय्या अस्पताल वृंदावन) का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आम नागरिक की तरह लाइन में लग कर पूछताछ खिड़की पर बीमारी/अस्पताल/स्टाफ के बारे में जानकारी ली। अस्पताल में विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने एन०आर०सी० सेंटर का भ्रमण कर कुपोषित बच्चों का हाल चाल जाना। एन०आर०सी० में माताओं से खान, पानी, दवा आदि की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने माताओं से कहा कि अपना और अपने बच्चों का ख्याल रखें। अस्पताल में संचालित रसोई का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने सब्जी, दाल, चावल आदि की गुणवत्ता को परखा।
टैक्स वृद्धि के खिलाफ कार्यालय पर हुआ जोरदार प्रदर्शन, चेयरमैन ने लिया ज्ञापन
चकिया, चंदौली। स्थानीय नगर पंचायत में टैक्स वृद्धि की सूचना पर जन संघर्ष समिति के बैनर तले शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में नगर की महिलाएं एवं पुरुषों ने विरोध दर्ज कराया और प्रदर्शन करते हुए नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर चेयरमैन को ज्ञापन सौंपा। बता दें की चकिया स्थित गांधी पार्क में इसके संबंध में शुक्रवार को नगर के सैकड़ों लोगों ने पहले सभा की, उसके बाद तयसमय पर जुलूस के रूप में निकालकर नगर पंचायत कार्यालय पहुंच कर जबरदस्त नारे लगाए और चेयरमैन के न रहने पर नगर पंचायत गेट पर सांकेतिक धरना दिया। इसके बाद चेयरमैन ने मौके पर पहुंचकर जन संघर्ष समिति से ज्ञापन लिया और आने वाले दिनों में जन संघर्ष समिति के लोगों के बीच बैठकर इस संबंध में वार्ता करने का आश्वासन दिया।
Read More »