मेकअप करना एक कला है पर इस आर्ट को हमेशा परफेक्ट दिखाने के लिए जरूरी है कि फेस के कैनवास पर सही तरीके से सही ब्रश चलाया जाये। ब्रश बहुत तरीके के होते है इसलिए आपको हर ब्रश का सही इस्तेमाल का तरीका पता होना चाहिए। आइये जानते है जन सामना की ब्यूटी एडवाइजर व सी डब्लू सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी मेकओवर एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता से तरह तरह के मेेकअप ब्रश ईस्तेमाल करने का तरीका-
फाउंडेशन ब्रशः कोई – कोई फाउंडेशन ब्रश से लगाता है तो कोई स्पंज के टुकड़े से लगाता है। जबकि फाउंडेशन ब्रश से ही ठीक तरीके से लगता है। ब्रश से फाउंडेशन पूरे चेहरे पर बराबर तरीके से लगता है। साथ ही ब्रश से फाउंडेशन लगाने में चेहरे पर नैचुरल लुक आता है। फाउंडेशन ब्रश भी कई तरह के आते हैं। अधिकतर लोग फ्लैट टाॅप फाउंडेशन ब्रश, स्टिपलिंग ब्रश और राउंड टाॅप ब्रश का उपयोग करते हैं। अगर आप इन ब्रश में कंफ्यूज हो रही हैं तो मार्केट में जाएं और सारे ब्रश एक साथ देखें। ब्रश के प्रकार को देखते ही आपको पता चल जाएगा कि कौन से ब्रश का इस्तेमाल आपको करना है।
कंसीलर ब्रशः फाउंडेशन के बाद कंसीलर लगाइए। इससे आंखों के नीचे के काले घेरे या चेहरे के दाग छुपाए जाते हैं। इससे चेहरे के ब्लैमिशिंग और काले घेरों को छुपाया जाता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए ब्रश को सही ढंग से पकड़ कर इस्तेमाल करें।
पेशकार ने वकील को जड़ा थप्पड़
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। आज गुरूवार दोपहर मुकदमे की तारीख देने को लेकर अधिवक्ता व पेशकार के बीच मारपीट हो गई, नाराज वकीलों ने हंगामे के बाद स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत करवा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिवक्ता ब्रजेश कुमार शुक्ला ने स्थानीय पुलिस को बताया कि दोपहर में वोह तहसीलदार न्यायिक कोर्ट में एस0 वेंकटेश्वर बनाम स्वर्णलता की फाइल में तारीख लेने गया था। पेशकार राजेश सचान ने तारीख देने से मना कर दिया इसकी शिकायत तहसीलदार से चैम्बर में करने के दौरान राजेश ने गाली गलौज के बाद मारपीट कर उसका मोबाइल तोड़ दिया। साथी वकीलों के आने से पूर्व जान से मारने की धमकी देता हुआ मौके से भाग निकला। अधिवक्ताओं द्वारा हंगामा करने के बाद स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साथी के साथ हड़ताल पर वकील
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। तहसीलदार न्यायिक कोर्ट के पेशकार द्वारा अधिवक्ता बृजेश शुक्ला के साथ की गई मारपीट के विरोध में वकीलों ने तहसील कैम्पस व कोतवाली में जमकर हंगामा किया और तहसील कार्यालयों के कुर्सी मेज पलट दिया। वकीलों ने तत्काल बैठक कर तहसीलदार की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए पेशकार राजेश सचान के निलम्बन एवं तहसीलदार का तत्काल स्थानांतरण करने की मांग करते हुए उपजिलाधिकारी तहसीलदार तहसीलदार न्यायिक व नायब तहसीलदार न्यायालयों का कार्य बहिष्कार करने की घोषणा कर दी। इस मौके पर एडवोकेट उजियारी लाल यादव, कमलापति त्रिपाठी, महेन्द्र यादव, कुलदीप सिंह, नाजरीन एडवोकेट, श्यामबाबू सचान, हरिओम सचान, सन्तोष श्रीवास्तव, आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।
Read More »स्कूल संचालक की पुत्री को मारपीट कर किया घायल
डायल 100 को फोन कर दी घटना की जानकारी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रामगढ़ क्षेत्र के एक स्कूल संचालक व उसकी पुत्री को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने बताया कि उसके पिता से कुछ दबंग लोग जबरन चैथ बसूली करना चाहते है। डायल 100 को फोन करने पर उसने अपनी जान बचायी। संचालक की पुत्री का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण भी कराया गया। थाना रामगढ़ क्षेत्र के रैपुरा रोड भीकनपुर निवासी अमरीश कुमार माहेश्वरी एसडी पब्लिक स्कूल चलाता है। जिसको गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोग आये दिन चैथ बसूली के नाम पर रूपये मांगते है। न देने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैै, विगत कई दिनो से यह सिलसिला चल रहा है।
जिला अस्पताल के गेट पर बना मौत का कुआ
सर्विस रोड पर बने गड्डे में फसी सरकारी गाड़ी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला अस्पताल के गेट पर मौत का कुआ बना हुआ है। जो किसी बड़े हादसें का इंतजार कर रहा है। इस कुए में आज सरकारी वैन काफी देर तक फसी रही। लेकिन किसी भी अधिकारी का इस ओर ध्यान नही है। बताते चले कि जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर इन दिनों एक मौत का हुआ बना हुआ है। जो आये दिन किसी ने किसी को घायल करता है। अगर इस ओर समय चलते ध्यान नही दिया गया, तो एक बडा हादसा हो सकता है। गुरूवार की दोपहर सीडीओ अशोक कुमार के निरीक्षण के कुछ समय बाद ही भारत सरकार की एक गाडी उक्त गड्डे में फस गयी। काफी देत तक प्रयास करने के बाद गाड़ी को बाहर निकाला गया।
रेल प्रशासन को है हादसे का इंतजार
फतेहगढ़ में महीनों से उखड़ा पड़ा है प्लेटफार्म, कब बनेगा पता नहीं!
रोज दर्जनों यात्री हो रहे चुटहिल, स्टेशन अधीक्षक नदारद
फर्रूखाबाद, पंकज कुमार सिंह। रेलवे प्रशासन को किसी बड़े हादसे का इंतजार है। तभी तो महीनों से उखड़े पड़े प्लेटफार्म को बनवाने में काई प्रगति नजर नहीं आ रही। ऐसे में रेल यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन का मुख्य प्लेटफार्म संख्या एक महींनों से उखड़ा पड़ा है। ट्रेन आते ही यात्रियों की भगदड़ से प्लेटफार्म पर उखड़ी पर्ड़ी इंटों और बनी पड़ी स्लैबों से
भाजपा में भी गुटबाजी, आपस में भिड़ रहे नेता
कानपुर, जन सामना संवाददाता। भाजपाई भी गुटबाजी में लगे है। गुटबाजी इतनी तगड़ी है कि एक दूसरे के गुट को फूंटी आंख नहीं सुहाते। ऐसे में भाजपाई ही पार्टी के लिए मुसीबतों का सबब बन रहे हैं। मामला श्यामनगर का हैं। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी एक नेता जी अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता से गुंडई करते नजर आये। सड़क पर ही एक भाजपा कार्यकर्ता को नेता जी भद्दी भद्दी गालियां देते हुये उसे देख लेने की धमकी दे रहे थे। ऐसे में मौके पर भीड़ का जमाववाड़ा लग गया। वहां मौजूद स्थानीय लोगों से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि नेता जी छावनी विधानसभा के श्यामनगर मंडल अध्यक्ष हैं भाजपा नेता हमेशा कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और कार्यकर्ताओं का सम्मान होता है। किन्तु जनता के सामने ही नेता जी अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता से गाली गलौज करते दिखे। ऐसे में भाजपा की कथनी करनी में प्रश्न चिन्ह दिखता है। ऐसे में आपसी गुटबाजी का ही नतीजा है कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया किन्तु छावनी विधानसभा हार गयी कारण और भी हो सकते हैं किन्तु नेतृत्व करने वालों का कार्यकर्ताओं से व्यवहार भी एक बड़ा कारण सामने आ रहा है।
Read More »ग्रामीणों ने भुस की तरह भरे हुए बच्चों से भरा स्कूली वाहन को पकड़ा
ग्रामीणों ने देखा की 7 सीटर वाले टेम्पो में 45 बच्चे बैठे है।
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस के सहपऊ थाना क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों ने एक स्कूल के वाहन में भुस की तरह भरे हुए बच्चों को देखकर स्कूली वाहन को पकड़ लिया और मौके पर पहुंचे एसडीएम ने टेम्पो को इलाका पुलिस के हवाले कर दिया है। आपको बता दें शहर हो या देहात हर जगह पब्लिक स्कूल संचालक मानकों के विपरीत वाहनों को चलवाते है जिनमे बच्चों की सुरक्षा के कोई साधन नही होते है। स्कूल संचालकों एवं एआरटीओ की मिली भगत से अवैध वाहनों में भुस की तरह से भरकर बच्चे ढ़ोये जाते हैं। पूर्व में कई बार स्कूली वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो चुके हो चुके है। बच्चों की मौत भी हो चुकी है।
कोविंद के राष्ट्रपति बनने पर मिठाई बांटी
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। डा अम्बेडकर महासभा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में साक्षी के संघर्ष के साथी साक्षी फाउनडेशन की संचालिका साक्षी विद्यार्थी ने राम नाथ कोविंद के राष्ट्रपति बनने पर मिठाई खिलाकर खुशी का किया इजहार। इस अवसर पर साक्षी ने कहा कि इंसानियत के मसीहा एवम पूर्व बिहार के राज्यपाल श्री राम नाथ कोविन्द जी को भारत का राष्ट्रपति चुने जाने पर बहुत बहुत बधाई और बधाई के पात्र वे माननीय लोग हैं जिन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर श्री कोविन्द जी की प्रतिभा तथा उनकी लोकप्रियता को पहचान कर बहुमूल्य वोट देकर देश के महामहिम राष्ट्रपति चुना है। साक्षी के संघर्ष के साथी साक्षी फाउनडेशन हमेशा आभारी रहेगा, साक्षी विद्यार्थी ने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जो नारा दिया सबका साथ सबका विकास वह पूरी तरह से लागू कर के दिखाते हुए उपेक्षित सामाज के श्री कोविन्द को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया फिर प्रचण्ड बहुमत से जीत दिलाकर उन्हें देश का राष्ट्रपति बनाने में अहम भूमिका अदा किया, मै और मेरा उपेक्षित समाज देश के प्रधानमंत्री जी, अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का सदैव आभारी रहेंगे, निश्चित ही हमारे देश के महामहिम राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द जी देश के उत्थान के लिए कड़े कदम उठा कर देश को नई दिशा प्रदान करेंगे ।
तहसील डेरापुर के ब्लाक झींझक की सीमा में धारा 144 लागू 30 जुलाई तक रहेगी प्रभावी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर उप जिला मजिस्ट्रेट डेरापुर विजेता ने विकस खंड/क्षेत्र पंचायत कार्यालय डेरापुर में अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व की उपस्थित में अविश्वास प्रस्ताव के समय समस्त कार्यवाही निष्पक्ष निर्विध्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने उक्त निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए अराजक तत्वों द्वारा शांति भंग किये जाने का प्रयास किया जा सकता है। जिसके कारण ब्लाक डेरापुर में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत कार्यवाही किया जाना आवश्यक हो गया है। समय कम है जिसके कारण शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए तत्काल आदेश अनिवार्य हो गया है।
Read More »