Saturday, September 21, 2024
Breaking News

चौकी प्रभारी की सक्रियता के चलते गौकशी करने वाले को किया गिरफ्तार

भोगनीपुर, कानपुर देहात। भोगनीपुर थाना क्षेत्र के अमरौधा चौकी के अंतर्गत जंगल की तरफ जा रहे चौकी प्रभारी को सूत्रों ने बताया कि दिन गोकशी की जा रही है वही चौकी प्रभारी ने कड़ी मशक्कत के बाद अमरौधा कस्बे के पास गैस एजेंसी पुलिया में छुप कर बैठे पुलिसकर्मियों ने तीन गोकशी को धर दबोचा, जिसमें दो गोकशी करने वाले भागने में सफल रहे। 1 को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेजा शुक्रवार को सुबह पुलिस को सूचना दी गई कि अमरौधा के जंगल में गोकशी करके मोटरसाइकिल से तीन व्यक्ति झोलो में गोश्त लेकर कस्बा में जा रहे हैं। तभी पुलिस ने आनन-फानन में गैस एजेंसी के पास एक गोकशी करने वाले को पकड़ लिया।

Read More »

भीषण गर्मी के कारण बीमार पड़ रहे बच्चे, स्कूलों का समय बदलने की मांग

कानपुर देहात। गर्मी की तपिश बढ़ने के साथ ही स्कूली बच्चों की परेशानी बढ़ गई है। तेज धूप और उमस भरी गर्मी के प्रकोप से बच्चों को कई तरह की परेशानियां हो रही हैं। प्यास लगने व चिलचिलाती धूप की वजह से कई बच्चे गस्त एवं दस्त के शिकार हो रहे हैं। स्कूल की टाइमिंग इस कदर है कि उन्हें छुट्टी से लौटते समय भीषण गर्मी का शिकार होना पड़ रहा है। पेट में दर्द व उल्टी आदि होने से कई बच्चों को डॉक्टरों के क्लीनिकों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। सरकारी स्कूलों की क्या स्थिति है यह बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज भी दर्जनों ऐसे प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं जहां बेंच डेस्क तो दूर कमरे तक सही नहीं हैं।

Read More »

जिलाधिकारी ने ग्राम गौहनी बांगर में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनी समस्याए

⇒अधिकारी प्रत्येक माह भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं का करायें निस्तारणः जिलाधिकारी
⇒सीडीपीओ द्वारा कार्य में लापरवाही पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी
कानपुर देहात। शासन की मंशा के अनुरूप ग्रामीण जनों की समस्याओं के निस्तारण एवं संभावित बाढ़ के दृष्टिगत राहत कैंप का आयोजन जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में राजपुर विकासखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गौहानी बांगर में किया गया। ग्राम चौपाल में विभिन्न विभागों जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पूर्ति, समाज कल्याण आदि विभागों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें ग्रामीणजनों की पेंशन, राशन, आयुष्मान कार्ड, आवास, शौचालय आदि की समस्याओं का निस्तारण किया गया।

Read More »

गांव मे मजदूरी करने वाली महिलाओं को सम्मान मे साडी देकर किया जागरूक

सन्दलपुर, कानपुर देहात। अलंकृत जन कल्याण सेवा समिति की अध्यक्ष वंदना सचान, सचिव महिंन्द्र पाल, कोषाध्यक्ष विनोद कटियार व संस्था के सभी पदाधिकारियो ने ग्राम जलालपुर डेरापुर की प्रधान निधि कटियार के सहयोग से गाँव मे मजदूरी करने वाली महिलाओ को जागरूक किया। उनके अधिकारों के प्रति और उनकी भागीदारी की प्रशंसा की, कि कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता जो मेहनत करके अपना पेट पाल रहा उसे भी सम्मान पाने का पूरा अधिकार है।

Read More »

लोकतंत्र के चतुर्थ स्तम्भ की पर्यावरण संरक्षण में है महती भूमिकाः जिलाधिकारी नेहा जैन

कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशन में शासन का महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी कार्यक्रम वृक्षारोपण महाभियान 2023 का पूरे जनपद में उत्साह एवं उमंग के साथ तैयारियां चल रही हैं। समाज का हर तबका अपना योगदान देने के लिए कृतसंकल्प दिखाई दे रहा है। लोकतंत्र का चतुर्थ स्तम्भ मीडिया भी अपने सामाजिक सरोकारों को समझते हुए इसमें योगदान देने के लिए तत्पर हैं। इसी क्रम में आज जिला सूचना कार्यालय में पत्रकार बंधुओं को पौधे वितरित किये गए, जिससे कल के इस जनहितैषी कार्यक्रम का वह भी हिस्सा बन सकें। जिलाधिकारी ने कहा है कि मीडिया के इस अभियान में जुड़ने से इस अभियान की सफलता में किंचित संदेह नहीं रह जाएगा।

Read More »

पारस्परिक स्थानांतरण करने वाले शिक्षक अपने दस्तावेजों का करवाएं सत्यापन, अन्यथा निरस्त हो जायेगा आवेदन

कानपुर देहात। अंतर्जनपदीय तबादले के बाद अब अंतः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया गतिमान है। जनपद में 518 शिक्षकों के आवेदन पत्र विकसित पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आवेदन पत्रों का 21 जुलाई तक सत्यापन कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया है कि वे अपनी-अपनी विकास खंड से संबंधित आवेदित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण हेतु 2 प्रतियों में पत्रावली जमा करें एवं उनका सत्यापन करते हुए अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को प्रस्तुत करें ताकि अग्रिम कार्यवाही करते हुए 22 जुलाई तक आवेदन पत्रों को अग्रसारित या निरस्त किया जा सके।

Read More »

कौशल विकास केंद्र जैसे विकसित होंगे परिषदीय विद्यालय

⇒1772 विद्यालयों के बच्चे सीखेंगे व्यावसायिक कौशल
⇒पहले चरण में सभी ब्लॉक के दो-दो स्कूलों में होगा क्रियान्वयन
लखनऊ/कानपुर देहात। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप प्रदेश में बेसिक शिक्षा में बदलाव किए जा रहे हैं। इसके तहत अब परिषदीय विद्यालयों में पठन पाठन के साथ-साथ बच्चों के कौशल विकास पर भी फोकस किया जाएगा। पहले चरण में 1772 विद्यालयों में लर्निंग बाई डुइंग (करके सीखने) का कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसके तहत कक्षा छह से आठ के विद्यार्थियों को गणित व विज्ञान में दक्ष बनाया जाएगा। उन्हें व्यावसायिक कौशल की मूलभूत प्रौद्योगिकी से भी परिचित कराया जाएगा। इससे वह रोजगार के लिए तैयार हो सकेंगे। पहले चरण में सभी विकासखंडों के 2-2 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नए शैक्षिक सत्र 2023-24 से यह योजना शुरू होगी। दूसरे चरण में सभी उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों को शामिल किया जाएगा। लर्निंग बाई डुइंग कार्यक्रम के लिए प्रत्येक विद्यालय में संबंधित ट्रेड्स के लैब स्थापित की जाएगी। इस पर 34.73 करोड़ व्यय होगा। कार्यक्रम के लिए तकनीकी अनुदेशकों व विज्ञान शिक्षकों के लिए मॉड्यूल विकसित किया गया है।

Read More »

10 वर्षों से निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन करा रहा है उद्योग व्यापार मंडल

किशनपुर/फतेहपुर। किशनपुर कस्बा स्थित लक्ष्मी मंदिर स्कूल के पास व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र के आवास पर विगत 10 वर्षों से निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जानकी कुंड श्री सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय के कुशल चिकित्सकों की देखरेख में यह शिविर बिना किसी भेदभाव के निष्काम भाव से क्षेत्रीय लोगों की सेवा करने में किसी प्रकार की कमी नहीं करता। यहां तक कि जब सर्दी का महीना होता है तो आयोजकों के द्वारा आने वाले मरीजों के लिए निशुल्क चाय की भी व्यवस्था पूर्ण रूप से की जाती है।
वहीं इस शिविर में नेत्र विकारों की जांच हर महीने दिनांक 25 को की जाती है। जिसमें लगभग क्षेत्र से आने वाले दो से ढाई सौ लोग इस निशुल्क सुविधा का लाभ पूर्ण रूप से लेते हैं। इस शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य किशनपुर क्षेत्र इलाज के मामले में काफी पिछड़ा है जिससे कि क्षेत्र की जनता नेत्र विकारों को अपना दुर्भाग्य मान अभी तक इस कष्ट को झेला करती थी।

Read More »

समाजसेवियों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति किया जागरूक

सन्दलपुर, कानपुर देहात । अलंकृत जन कल्याण सेवा समिति की अध्यक्ष वंदना सचान और जलालपुर डेरापुर ग्राम प्रधान निधि कटियार ने पौधा रोपण का काम किया, पौधा रोपण कर समाज की महिलाओं और बच्चों को ये सन्देश दिया कि हर किसी को एक पौधा जरूर लगाना है और साथ ही उसकी एक बच्चे की तरह देख भाल करनी है जिससे एक स्वस्थ पौधा तैयार हो सके। कहा कि ये पौधे ही है जो हमें प्राण वायु देते हैं जिस वजह से हम जीवित हैं। वातावरण प्रदूषण दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है, अगर हम पौधे नहीं लगाएंगे तो हमें आकसीजन कहाँ से मिलेगी। ये बहुत ही चिंता का विषय है, हर किसी को लकड़ी का फर्नीचर चाहिए, हर किसी को फल भी चाहिए तो ये सब तो तभी संभव हो सकता है जब हम ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं। ऐसे में अपने आस पास के लोगों को भी जागरूक करें और गाँव गाँव मे ज्यादा से ज्यादा पौधे लगा कर उनका लालन पालन करके उन्हें सुरक्षित रखें।

Read More »

लोक गायक ने टमाटर बेचकर लोगों को किया जागरूक

ज्ञानपुर, भदोही। टमाटर की बढ़ती कीमतों से हो रहे लोगों को परेशानी को देखते हुए एक राहत भरी खबर देखने को तब मिला जब भदोही के चर्चित लोक गायक राजेश परदेसी 60 रूपये प्रति किलो टमाटर बेचकर जनपद वासियों से अपील करते नजर आए।
गौरतलब हो कि बरसात की वजह से टमाटर की फसल को भारी नुकसान होने की वजह से टमाटर के दामों में अचानक वृद्धि हो गई हैं। ऐसे मे सभी को चाहिए टमाटर का उपयोग कुछ दिन के लिए कम मात्रा में करें जिससे टमाटर की किल्लत भी दूर हो जाएगी और टमाटर के बढ़े दाम भी कम हो जाएंगे।
बताते चले कि जनहित के मुद्दों को लेकर अक्सर अपने गीतों से लोगों को जागरूक करने वाले लोक गायक राजेश परदेसी ने कहा कि जिस प्रकार से विदेशों मे जब भी किसी सामान का भाव बढ़ता है !

Read More »