सलोन, रायबरेली। उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद शाखा इकाई सलोंन की मासिक बैठक प्रा0 वि0 सलोंन में कृष्ण नारायण पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि 2006 से 2015 तक सेवानिवृत्त शिक्षकों का एक नेशनल वेतन वृद्धि का कार्य प्रगति पर है। मंत्री मोहम्मद अयूब खान ने बताया कि जिला संगठन की सक्रियता से पहचान आईडी का कार्य प्रगति पर है। मीडिया प्रभारी मोहम्मद इस्माइल खान ने बताया कि विगत एवं वर्तमान माह में सेवानिवृत्त शिक्षक शिव कुमार पांडे, इंद्र बहादुर मिश्र एवं रफीउल्लाह खान के आकस्मिक निधन पर सभी शिक्षकों ने 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
मनीरामपुर पुल पर आक्रोशित राहगीरों ने रोकें ओवरलोड और बिना नंबर प्लेट वाले डंफर
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। ऊंचाहार से सलोंन रोड पर मनीरामपुर पुल पर एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को रौंदने का प्रयास किया तब राहगीरों ने इकट्ठे होकर चक्का जाम कर दिया।
बता दें कि आज मंगलवार की शाम में ओवरलोड डंपरों से त्रस्त राहगीरों ने विरोध जताया। ऊंचाहार से सलोन रोड पर चलने वाले आधा दर्जन डंफरों को राहगीरों ने मनीरामपुर पुल पर रोका, राहगीरों का आरोप ओवरलोड डंफर चालक राहगीरों को नजरअंदाज करके फर्राटा भरते हैं। साथ ही ओवरलोड डंफर के कारण मुख्य सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो रही है, मनीरामपुर पुल पर पुलिया के किनारे काफी मिट्टी जमा हो गई जिसके चलते काफी धूल उड़ रही है जिससे हादसे भी हो रहे हैं।
स्टेशनों पर वृक्षारोपण कर मनाया गया ‘मास्टर्स डे’
कानपुर। देश भर के स्टेशन मास्टरों के 1953 में स्थापित एकमात्र संगठित निकाय ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में 25 फ़रवरी को कानपुर शहर के रेलवे स्टेशनों पर स्टेशन मास्टरों द्वारा वृक्षारोपण कर ’स्टेशन मास्टर्स डे’ मनाया गया।
ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन प्रयागराज मण्डल सचिव ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि देश भर के स्टेशन मास्टरों द्वारा स्टेशन मास्टर कॉमरेड स्व श्री पी सिवन पिल्लई जी की स्मृति में स्टेशन मास्टर्स डे प्रत्येक वर्ष 25 फरवरी को मनाया जाता है। इस वर्ष मण्डल के सभी स्टेशनों पर गमले सहित पौधे व वृक्षारोपण कर मास्टर्स डे मनाया गया।
डीएम, एसएसपी सहित अधिकारियों ने परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं
फिरोजाबाद। जनपद में यूपी बोर्ड परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई हैं। हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के छात्र-छात्राओं ने समय से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा दी। परीक्षाओं की निगरानी ड्रोन कैमरों से की गई। पहली पाली में हाईस्कूल के विद्यार्थियों का हिंदी का पेपर हुआ। इस दौरान परीक्षार्थियों को प्रवेश द्वार पर ही कड़ी चेकिंग से गुजरना पड़ा। प्रवेश पत्र देखकर ही अंदर प्रवेश दिया गया। वहीं डीएम-एसएसपी के अलावा अधिकारियो ने परीक्षा केंद्रो का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
सोमवार को यूपी बोर्ड की परीक्षाऐं सुबह 8.30 बजे प्रारम्भ हुई, परीक्षार्थियों का परीक्षा कंेद्र पर 7.30 बजे से पहुंचना शुरू हो गया। परीक्षा केंद्रो के बाहर गेट पर परीक्षार्थियों की लाइन लग गई। परीक्षार्थियों को संघन चैकिंग के बाद ही अंदर प्रवेश दिया गया।
सुपर स्पेशलिटी मेडिकल कैंप में 350 मरीजों के स्वास्थ्य का हुआ परीक्षण
फिरोजाबाद। स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी द्वारा संचालित केएस चौरिटेबल हॉस्पीटल की प्रथम वर्षगांठ पर सुपर स्पेशलिटी मेडिकल कैंप आयोजित किया गया। जिसमें 350 से अधिक मरीजों को निःशुल्क परामर्श, दवाइयां और डायबिटीज टेस्ट की सुविधा दी गई।
शिविर का शुभारम्भ एस.एन. मेडिकल कॉलेज आगरा के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने फीता काटकर किया। सुपर स्पेशलिटी मेडिकल कैंप में डॉ. एकता गुप्ता, डॉ. के.के. गुप्ता, डॉ. अंशी गुप्ता, डॉ. तिरुपति नाथ, डॉ. कमल भारद्वाज, डॉ. सागर लवानिया, डॉ. प्रशांत लवानिया, डॉ.सुमन गुप्ता, डॉ. वरुण अग्रवाल, डॉ.पुनीत भारद्वाज, डॉ. प्रदीप देव, डॉ. बसार ने मरीजों का परीक्षण कर दवा का वितरण किया।
कुंभ से लौटते श्रद्धालुओं की कार दूसरी कार से टकराई, एक की मौत, तीन घायल
फिरोजाबाद। मटसेना थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 41 पर सोमवार को प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर वापस लौट रहे कार सवारों की कार दूसरी कार से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
हादसा थाना मटसेना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ। प्रयागराज कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार में पीछे से एक कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 58 वर्षीय महेश चंद्र निवासी मयूर विहार दिल्ली अपने बेटे अमन गुप्ता व बेटी 25 वर्षीय तृप्ति निवासी उपरोक्त व मृतक के साले का बेटा अर्चित निवासी राजा मंडी आगरा घायल हो गए। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने महेश चंद्र को मृत घोषित कर दिया।
शालू यादव ने असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा की पास
फिरोजाबाद। यूजीसी द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर (जेआरएफ) की परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसका 22 फरवरी को रिजल्ट घोषित हुआ। जिसमें शालू यादव ने असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा पास कर ली है। अब उनका असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का रास्ता साफ कर लिया है।
गांधी पुरम आगरा रोड टूंडला निवासी भारतीय सेना से जे.सी.ओ. पद से सेवानिवृत्त योगेंद्र सिंह यादव की बेटी शालू यादव ने यूजीसी द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा दर्शनशास्त्र विषय में 300 में से 198 अंक प्राप्त कर परीक्षा पास की है।
मंदिरों एवं घाटों पर स्वच्छता अभियान शुरू
ऊंचाहार, रायबरेली। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति/जिला गंगा समिति/जिला गंगा विचार मंच रायबरेली द्वारा महर्षि गोकर्ण एवं राजा भगीरथ की तपोस्थली, गोकर्ण तीर्थ गोकना घाट पर बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। मंदिरों एवं घाटों की साफ-सफाई की गई। समिति के सचिव पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने सभी को मां गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाया। उक्त अवसर पर अर्पित कुमार, राजेश कुमार, जगदीश, मनीष कुमार दीक्षित, उमाकांत शुक्ला, राम प्रकाश, सोमेश कुमार, माली आदि लोग मौजूद रहे।
जनपद के 42,8028 किसानों को जारी हुई पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त
रायबरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भागलपुर बिहार में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त का हस्तानान्तरण किया गया। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद रायबरेली के सभी विकास खंडों में एवं कृषि विज्ञान केंद्र दरियापुर रायबरेली में कराया गया, जिसमें जनपद के प्रमुखगण सहित 10 हजार से अधिक किसानों द्वारा प्रतिभाग किया गया, इसके अतिरिक्त किसानों को प्रधानमंत्री जी के इस कार्यक्रम का लिंक के माध्यम से जोड़ा गया, जहाँ से किसानों ने घर बैठकर अपनी मोबाइल से प्रसारण में प्रतिभाग किया।
उप कृषि निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जनपद के लिए 428028 किसानों को 2000 रु० की 19वीं किस्त के रूप में 85.6056 करोड़ रु० का हस्तानान्तरण किया गया।
महाकालेश्वर मंदिर में 22वीं स्थापना वर्षगांठ पर भंडारा आज
रायबरेली। 103 आरडीए कालोनी इंदिरा नगर स्थित भगवान महाकालेश्वर मंदिर की 22वीं स्थापना वर्षगांठ पर आज 25 फरवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मंदिर परिसर में ऊं नमः शिवाय का जाप शुरू हो गया है। 25 फरवरी को ऊं नमः शिवाय जप के समापन के बाद मंदिर में पूरी श्रद्धा व उल्लास के साथ वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा अर्चना की जाएगी। इस दौरान वेद मंत्रों, शंख ध्वनि, जय श्रीराम, जय हनुमान आदि देवताओं के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय रहेगा।
इंदिरा नगर स्थित महाकालेश्वर मंदिर की संस्थापक ऊषा सिंह ने बताया की 25 फरवरी को होने वाले भव्य भंडारे की तैयारियां पूरी हो गई हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर में ऊं नमरू शिवाय का जाप चल रहा है।