विश्व बंधु शास्त्रीः बागपत। पुरेश्वर महादेव भगवान शिव मंदिर का अपना अलग ही महत्व व पौराणिक मान्यता है। वैसे तो भारत में कई प्रसिद्ध नीलकंठ महादेव मंदिर हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश में बागपत के पुरा गांव में परशुरामेशवर महादेव मंदिर विशेष रूप से प्रसिद्ध है।
पुरा महादेव मंदिर के विषय में मान्यता है कि भगवान परशुराम ने ही कजरी वन में इस मंदिर की स्थापना की थी। पुरा महादेव मंदिर जनपद बागपत मुख्यालय से करीब 30 किमी दूरी पर बालैनी कस्बे के पास मेरठ जनपद की सीमा पर हिंडन नदी के तट पर स्थित है।भगवान शिव को समर्पित यह एक बहुत ही प्राचीन मंदिर है, यहां वर्ष में दो बार महाशिरात्रि पर शिव भक्त हरिद्वार में पवित्र नदी गंगा से जल लेकर यहां आकर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करते हैं।
शिव भोले बाबा के जयकारों से गूंजा बागपत का पुरा महादेव मंदिर
विश्व बंधु शास्त्रीः बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के पुरा गांव में स्थित श्री परशुरामेश्वर महादेव मंदिर पर फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि पर प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक मेले में काफी संख्या में श्रद्धालु शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी। इस दिन कावड़िया हरिद्वार एवं विभिन्न स्थानों से पैदल पवित्र गंगाजल लेकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं।
फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि पर मुख्य जलाभिषेक एवं झंडारोहण कार्यक्रम में आज जिलाधिकारी अस्मिता लाल व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय रहे। झंडारोहण पूर्वाहन 11 बजकर 8 मिनट पर हुआ। पुरा महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी जय भगवान शर्मा ने विधि विधान से पूजा अर्चना कराई और शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।
डीएम-एसपी ने महाशिवरात्रि के दृष्टिगत शिव मंदिरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह ने महाशिवरात्रि के दृष्टिगत सदर क्षेत्रांतर्गत प्राचीन जगमोहनेश्वर मन्दिर चंदापुर व आस्तीक मंदिर परिसर लालूपुर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, साफ-सफाई, बैरिकेटिंग तथा अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा मन्दिर में पूजा अर्चना भी की गई। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मन्दिर परिसर व उसके आस-पास साफ-सफाई की व्यवस्था, पार्किंग, प्रकाश, सुरक्षा की समुचित व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित किया जाए, जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो।
महाशिवरात्रि के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ने 2100 कन्याओं के पूजन, वस्त्रदान उपरांत कन्या भोज का किया आयोजन
पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। आज महाशिवरात्रि के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ० मनोज कुमार पाण्डेय ने 2100 कन्याओं के पूजन, वस्त्र दान उपरांत कन्या भोज का किया आयोजन। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी नीलम पाण्डेय और सुपुत्र प्रतीक राज पांडेय समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। सर्वप्रथम क्षेत्रीय विधायक ने परिवार सहित ऊंचाहार क्षेत्र बड़ा गांव स्थित गौरी शंकर धाम में भगवान शिव की पूजा अर्चना की। तत्पश्चात 2100 कन्याओं का पूजन कर उन्हें वस्त्र दान किया। इसके उपरांत कन्या भोज की शुरुआत कर भंडारे का प्रारंभ कराया।
प्राचीन व प्रसिद्ध श्री बाबा झारखंडेश्वर महादेव मंदिर पर भारी संख्या में पहुंचें श्रद्धालु
ऊंचाहार, रायबरेली। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर क्षेत्र के खुर्रमपुर गांव स्थित प्राचीन व प्रसिद्ध श्री बाबा झारखंडेश्वर महादेव मंदिर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। वहीं मंदिर पर लगे मेला का आनंद लिया। वहीं आज श्री बाबा झारखंडेश्वर महादेव मंदिर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पांचवां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मन्दिर पर आए श्रद्धालुओं ने आयोजित भंडारे में पूरी सब्जी, हल्वा का प्रसाद ग्रहण किया। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
बताते चलें कि महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत पूर्व से ही प्रधान प्रतिनिधि विनय शुक्ला उर्फ बाबा एवं दिलीप कुमार ने श्री बाबा झारखंडेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णाेधार का कार्य कराया और मंदिर पर प्रवेश द्वार का निर्माण कराया।
रेल सुरक्षा बल ने चलाया ‘आपरेशन उपलब्ध’, 32 दलालों को किया गिरफ्तार
आगरा। आगरा मंडल में मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पी राज मोहन के निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने फरवरी 2024 से जनवरी 2025 तक ‘आपरेशन उपलब्ध’ मिशन के तहत 32 दलालों को गिरफ्तार किया। इस दौरान 2,01,407 रुपये मूल्य की 119 भविष्य की यात्रा टिकटें और 2,57,558 रुपये मूल्य की 119 भूतपूर्व यात्रा टिकटें जब्त की गईं, साथ ही 85 पहचान पत्र ब्लॉक किए गए, जो रेलवे टिकटों की दलाली में संलिप्त थे।
रेल सुरक्षा बल द्वारा यह अभियान आगरा मंडल में चलाया गया, जिसमें दलालों की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की गई।
एन.एस.एस. का व्यक्तित्व निर्माण में अहम योगदानः प्रो. सीरौठिया
फिरोजाबाद। एस.आर.के. (पीजी) कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना संयुक्त इकाई के तत्वावधान में ग्राम नया बॉस में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस में स्वयंसेवकों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर ग्रामवासियों को मतदान के प्रति जागरूक किया। साथ ही श्रमदान किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार सीरौठिया ने स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में व्यक्तित्व निर्माण में एन.एस.एस. प्लेटफार्म का काम करता है। एन.एस.एस. का एकमात्र उद्देश्य युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिये अनुभव प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि विशेष शिविर के माध्यम से युवाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मुद्दों पर ग्रामवासियों को जागरूक करना चाहिए।
फाइनल मुकाबले में दास डेविल्स की टीम रही विजेता
फिरोजाबाद। आईपीएल की तर्ज पर चल रहे राजा का ताल प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। फाइनल मुकाबले में दास डेविल्स की टीम विजेता रही। राजा का ताल प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दास डेविल्स और ग्लोरियस आधविक के मध्य खेला गया। दास डेविल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जिसमें ग्लोरियस आधविक की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 140 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दास डेविल्स की टीम शुरू में लड़खड़ा गई। लेकिन बाद में पांच बॉल शेष रहते टूर्नामेंट एक विकेट से जीत लिया। वहीं ट्राफी के साथ विजेता टीम को 21000 रू. और उपविजेता टीम को 16000 रू.इंद्रपाल सिंह गुर्जर और डीसीए निदेशक प्रदीप गुप्ता द्वारा प्रदान की गई।
शिवरात्रि पर बाबा सिद्वेश्वर नाथ का होगा अद्भुत श्रृंगार
फिरोजाबाद। गेहुॅआ परिवार द्वारा स्व. रामबाबू यादव की स्मृति में शिवरात्रि महापर्व पर बाबा सिद्वेश्वर नाथ का अद्भुत भांग श्रृंगार एवं भव्य फूल बंगला का आयोजन 26 फरवरी को किया जायेगा। साथ ही शिव-विवाह का अद्भूत मंचन किया जायेगा। मुख्य व्यवस्थापक वेदप्रकाश यादव, दुष्यंत यादव ने प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि शिवरात्रि के महापर्व के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चतुर्थ शिव विवाह व विशाल भंडारे का आयोजन मौहल्ला गंज स्थित मॉडर्न ड्राईक्लीनर के सामने फाटक में होने जा रहा है। 26 व 27 फरवरी को मध्य प्रदेश उज्जैन से पधारे महाकाल मंदिर के महंतों द्वारा बाबा सिद्वेश्वरनाथ का अद्भूत भाग श्रृंगार व भव्य फूल बंगला सजाया जायेगा। वहीं शिव विवाह में अद्भूत झांकिया आकर्षण का केंद्र रहेगी।
बुधवार को होगा भोलेनाथ का गंगाजल से जलाभिषेक
हाथरस। थोड़ी तपस्या पर ही प्रसन्न होकर भक्तों को वरदान देने वाले भगवान भोलनाथ इतने भोले हैं कि थोड़ी ही तपस्या पर प्रसन्न होकर अपने भक्तों की पुकार सुन लेते हैं। इसी भाव से शिवभक्त महाशिवरात्रि से एक दिन पूर्व खाली कांवड़ लेकर गंगा स्नान को जाते हैं और वहां से कांच की शीशियों में गंगाजल भरने के बाद कांवड़ को दुल्हन की तरह सजाकर कंधे पर रखकर जय भोले की ध्वनि के साथ भोले बाबा का जलाभिषेक करने के लिए निकल पडते हैं।
बुधवार को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी, मान्यता के अनुसार महाशिवरात्रि के त्यौहार के दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था।