हाथरस। खाद्य तेलों की बिक्री परंपरागत तरीके से किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्य तेल कारोबारियों के साथ बैठक करते हुए शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने व्यापारियों के साथ विचार विमर्श किया। उन्होंने उनके विचारों को सुना तथा स्पष्ट रूप से खुले तेल की बिक्री पर शत-प्रतिशत रोक लागाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद वासियों का स्वास्थ्य हमारी पहली प्राथमिकता है। जनपद वासियों के स्वास्थ्य से किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा।
Read More »पुण्यतिथि पर याद किये भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी
हाथरस। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। अटल जी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने कहा कि अटल जी अपने नाम के ही अनुरूप अटल रहे। उन्होंने अपनी आखिरी सांस तक सिर्फ देशहित का ही ध्यान रखा। अपने कार्यो और व्यवहार से वो सदैव अजातशत्रु रहे। कार्यक्रम में सदर विधायक हरीशंकर माहौर, पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा, रुपेश उपाध्याय, हरीशंकर राना, ब्रजेश चौहान, विष्णु बघेल, विवेक वार्ष्णेय, राजकुमार शर्मा, सुनीता वर्मा, सुचेता जन, स्मृति पाठक, प्रमोद कुमारी सेंगर, अशोक गोला, अंकुश गौड़ आदि भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।
भगवान पारसनाथ को चढ़ाया तिरंगा रूपी लड्डू
हाथरस| स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हलवाई खाना स्थित बड़ा जैन मंदिर में भगवान 1008 श्री पारसनाथ भगवान के मोक्ष कल्याण पर. तिरंगा रूपी लड्डू जैन समाज के महिला व पुरुषों द्वारा चढ़ाया गया और भगवान से देश की तरक्की एवं खुशहाली की प्रार्थना की गई। इस मौके पर तिरंगा लड्डू चढ़ाने के कार्यक्रम में सकल जैन समाज ने भाग लिया।
Read More »आशीष गुप्ता ने किया ब्लड डोनेट
हमीरपुर। समाजसेवी अशोक कुमार निषाद गुरू ने बताया कि आज खून के रिश्ते को दुनिया का सबसे अटूट बंधन माना जाता है और अपनी रगों में बहते खून के चंद कतरे ‘‘दान’’ करके ऐसे अनजाने लोगों से भी खून का रिश्ता जोड़ लिया जो जरूरत के वक्त आपसे मिले इस तोहफे के दम पर नया जीवन पाकर उम्रभर खून के ऋणी रहेंगे। विश्वनाथ अहिरवार पिता जग्गनाथ निवासी रमेडी को ब्लड की जरूरत पड़ने पर भरुआ से बी पांजिटिव ब्लड डोनेट करने आये आशीष गुप्ता। ‘रक्तदान’’ को ‘‘महादान’’ कहा गया है, लेकिन आज भी बड़ी संख्या में लोगों की मौत समय पर खून न मिलने के कारण हो रही है। बहुत से लोग रक्तदान के महत्व को समझते हैं और आजीवन रक्तदान के लिये सदैव अग्रणी रहते है। रक्तबीर योद्धा को बुंदेलखंड रक्तदान समिति हृदय से आभार ब्यक्त करती है। इस मौके पर सहयोगी मित्र अंजली, प्रीति अशोक निषाद गुरु अंकुर मौजूद रहे।
Read More »
अवैध देशी शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
हमीरपुर। थाना सिसोलर पुलिस द्वारा 42 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना सिसोलर में धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार हुये अभियुक्तों में रामकेश पुत्र चुनुवाद निवासी ग्राम बैजेमऊ थाना सिसोलर जनपद हमीरपुर के कब्जे से 22 क्वाटर, जगरूप पुत्र गज्जू निवासी बैजेमऊ थाना सिसोलर जनपद हमीरपुर के कब्जे से 20 क्वाटर बरामद हुये है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रामनरेश सिंह, हेडकांस्टेबल सत्यनारायण तिवारी, कांस्टेबल अतुल कुमार शामिल रहे।
Read More »एसपी ने 112 पीआरवी की चेकिंग
हमीरपुर। 16/17 अगस्त की रात्रि को पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित द्वारा राठ रोड़ पर 112 पीआरवी की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान एसपी द्वारा गाड़ी में लगे उपकरणों को देखा गया व 112 कर्मचारियों को गस्त के समय सायरन का प्रयोग करने व प्राप्त सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर निराकरण कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। इसके उपरांत एसपी द्वारा राठ कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था को चेक किया गया, डियूटी पांइंट पिकेट को चेक किया गया व डियूटी पर मौजूद कर्मचारियों को सतर्क रहने को कहा गया। इसके उपरांत एसपी द्वारा थाना जरिया का निरीक्षण किया गया एवं सुरक्षा हेतु लगाए गए पुलिस पिकेट व कर्मचारियों के संबंध मे जानकारी ली गई व प्रभारी निरीक्षक जरिया को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
प्रसव पूर्व जांचें न होने से उत्पन्न होते हैं गंभीर खतरे:आकांक्षा यादव
हमीरपुर। नर्स मेटिंग प्रोग्राम के तहत मंगलवार को टीबी क्लीनिक सभागार में जनपद के सातों ब्लाक की नर्स मेंटरों की समीक्षा बैठक के साथ ही उन्हें प्रसव कार्य में गुणवत्ता लाने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षित नर्स मेंटर अपने.अपने क्षेत्रों की प्रसव कार्य में लगी नर्सों को प्रशिक्षित करेंगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट क्वालिटी इम्प्रूवमेंट मेंटर आकांक्षा यादव ने स्टाफ नर्सों को प्रसव के दौरान उत्पन्न होने वाले हालातों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रसव पूर्व गर्भवतियों की चार जाचें होना आवश्यक हैं। इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। अक्सर महिलाएं जांचें नहीं कराती हैं और जब प्रसव का समय नजदीक आ जाता है। तो कई तरह के खतरे खड़े हो जाते हैं। इससे बचाव का यही तरीका है कि गर्भवतियों की समय.समय पर चारों जांचें कराई जाती रही। उन्होंने जटिल प्रसव वाली गर्भवतियों को केंद्रों में न रोकेंए उन्हें तत्काल रेफर करें। नर्स मेंटर कोमल शुक्ला ने भी स्टाफ नर्सों को जानकारी दी।
जनपद में सात स्वास्थ्य उप केंद्रों का और होगा निर्माण
सभी ब्लाक में एक एक नवीन स्वास्थ्य उप केंद्र और बनेंगे
उप केंद्र के निर्माण से दूरदराज के ग्रामीणों को मिलेगा लाभ
हमीरपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जनपद के सात विकासखण्डों में एक एक नवीन स्वास्थ्य उप केंद्र की स्थापना होगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग संबंधित विकासखण्डों के चयनित किए जा चुके गांवों में उपयुक्त भूमि की तलाश में जुटा हुआ है। जनपद में इस वक्त 214 स्वास्थ्य उप केंद्र हैं। लेकिन बढ़ती आबादी और आम जनता तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच के मद्देनजर जनपद के सातों ब्लाक में एक एक नवीन स्वास्थ्य उप केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है।
Read More »लालगंज के बाल्हेश्वर मंदिर में भक्तों को आशीर्वाद के बदले मिली पुलिस की लाठियां
प्रशासन ने अपनी कमजोरी छिपाने के लिए भक्तों और पत्रकारों पर चलाई लाठी
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता|उत्तर प्रदेश में भाजपा से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कि हिंदूवादी सरकार होते हुए भी जनपद में हिंदुओं की आस्था का प्रतीक लालगंज(बैसवारा)ऐहार बाल्हेश्वर मंदिर में श्रावण मास के आखिरी सोमवार को उमड़ी भीड़ के बीच खाकी ने बरसाई लाठियां।स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं पर आखिर क्यों चटकाई लाठियां यह तो वही जाने लेकिन यदि भीड़ काबू में नहीं थी तो पहले से पुख्ता इंतजाम करने चाहिए थे।बताते चलें कि जनपद के लालगंज बैसवारा में रेल कोच फैक्ट्री के बगल में स्थित प्रसिद्ध और प्राचीन बाबा बाल्हेश्वर मंदिर में हजारों भक्त सावन के आखिरी सोमवार को शिव मंदिर दर्शन करने पहुंचे जहां पर मौजूद स्थानीय कोतवाल और सिपाहियों ने भक्तों पर लाठीचार्ज कर दिया लाठीचार्ज के दौरान दुकानदार,श्रद्धालु और पत्रकारों को भी नहीं छोड़ा गया।इस घटना को स्थानीय पत्रकारों ने कैमरे में कैद कर लिया।
Read More »होमगार्ड ने अपने दबंग प्रधान भाई के साथ मिलकर दम्पत्ति को पीटा
कानपुर देहात। थाना गजनेर अन्तर्गत्त होमगार्ड ने अपने दबंग प्रधान भाई के साथ मिलकर दम्पत्ति को पीट दिया।थाने में सुनवाई न होने पर दम्पत्ति ने नवाबगंज स्थित कार्यालय में आकर आई जी मोहित अग्रवाल से न्याय की गुहार लगाई है। कानपुर देहात के गजनेर थानाक्षेत्र के भागीरथ पुर की रहने वाली बबली देवी ने आईजी मोहित अग्रवाल को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उंसने ग्राम प्रधान मनोज से अपनी कॉलोनी की बात की थी। जिस पर मनोज गुस्सा हो गए और गाली गलौज करने लगे।जिसके बाद प्राथनी वापस अपने घर आ गयी।जिसके बाद ग्राम प्रधान मनोज अपने बड़े भाई होमगार्ड बाबूराम, इंद्र पाल आकाश और नागेंद्र के साथ उंसके घर मे घुस गए और उसके और उसके पति रवि को लाठी डंडों से पीटा। पिटाई से उंसके पति रवि को काफी चोटें आई। जिसके बाद वह गजनेर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुची, जहां पर दबंग होमगार्ड बाबु राम ने रवि के खिलाफ एकतरफा 151 की कार्यवाई करवा दी और जान से मारने की धमकी दी है।