Monday, April 28, 2025
Breaking News

बाॅबी,शारिक,ईशान व शहनवाज़ सक्रिय एवार्ड से सम्मानित

कानपुर,जन सामना। एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन वर्ष 2020 सक्रिय एवार्ड कार्यक्रम प्रेमनगर स्थित कार्यालय में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी व संचालन प्रदेश चेयरमैन जावेद मोहम्मद खान ने किया।राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने कहा कि संस्था के लिए अपना अमूल्य समय देने एंव जनहित में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वालो को प्रोत्साहित करने के लिए जौहर एसोसिएशन समय समय पर कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है। इसी क्रम में आज वर्ष 2020 सक्रिय एवार्ड कार्यक्रम आयोजित किया गया है।  प्रदेश उपाध्यक्ष रईस अन्सारी राजू ने बताया कि जौहर एसोसिएशन के कार्यक्रमों एंव मानवता के लिए किये जाने वाले कार्यों में वर्ष 2020 मे सक्रिय भूमिका निभाने वाले पदाधिकारियों को आज यह सम्मान दिया गया है।जिसमे जिलाध्यक्ष फिरोज़ अन्सारी बाॅबी, शारिक इकबाल, मोहम्मद ईशान, शहनावाज़ अन्सारी शामिल हैं।

Read More »

भाजपा विधायक ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को दिया पत्र,जानिए क्या है मामला

कानपुर,जन सामना। गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र को किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र से जोड़ने वाले गोविंदपुरी पुल के समानांतर एक अतिरिक्त पुल के निर्माण को लेकर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को एक पत्र देकर लखनऊ में आग्रह किया।
विधायक ने बताया कानपुर उत्तर क्षेत्र एवं कानपुर दक्षिण क्षेत्र को जोड़ने वाले गोविंदपुरी पुल,जो वनवे है। उसके समानांतर एक अतिरिक्त पुल की महती आवश्यकता है। जिससे लाखों लोगों को लाभ मिलेगा। विधायक ने केशव से कहा कि नौजवान छात्र,कामगार, दैनिक मजदूर, व्यापारी, प्रशासनिक कर्मचारी,तथा स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ता है। पुल के नीचे की सड़क से निकलने की मजबूरी होने के कारण से 15 से 20 मिनट के सफर को 2 से 3 घंटे में लोगों को पूरा करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। कानपुर के हित में तथा जाम से मुक्ति के लिए और अनचाहा प्रदूषण फैलने से रोकने के लिए,एक अतिरिक्त पुल,जनहित में अति आवश्यक है। माननीय उपमुख्यमंत्री ने इस पर विचार करे,जनहित में फैसला लेने की बात कही। इस अवसर पर नगर पार्षद दीपक सिंह एवं पूर्व जिला कार्यसमिति सदस्य मनीष अग्रवाल उपस्थित थे।

Read More »

ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल ने किया मानवता के संदूक का शुभारंभ

कानपुर,जन सामना ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल एवं महिला उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में कल्याणपुर स्थित व्यापार मंडल के कार्यालय के सामने जीटी रोड में मानवता का संदूक का प्रारंभ किया गया। इस संदूक के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया, कि वहां पर गरीब बेसहारा लोगों को वस्त्र आदि वितरित किए गए। तथा लोगों से और व्यापारी भाइयों महिलाओं से यह अपील की गई, कि आप लोगों के घरों में जो आपकी जरूरत का सामान नहीं है।उसे आप इस मानवता की संदूक के कार्यालय में दे जाइए। और हमारे इस मानवता की संदूक के माध्यम से जरूरतमंदों को उनके स्थान पर उनकी बस्तियों में जा जाकर वह सामान वितरित किया जाएगा। तथा जिस किसी को आवश्यकता है तो 24 घंटे कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल के कार्यालय में मानवता का संदूक के माध्यम से उनकी सेवा की जाती रहेगी। उनको हर प्रकार की जरूरत जो दैनिक जरूरतें हैं। उनका सामान प्राप्त होता रहेग । कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने कहा कि हम सभी व्यापारी भाइयों एवं आम नागरिकों से अपील करते हैं कि आप अपनी जरूरत की वस्तुएं जो आपके लिए निस प्रयोजन गई हैं ।उनको इस कार्यालय में पहुंचाकर लोगों की मदद करने का कार्य करें, यह मानवता पूर्ण कार्य होगा।

Read More »

सपा सिख मोर्चा ने किसानों को खिलाया लंगर

कानपुर,जन सामना। अक्षय नवनिर्माण किसान संगठन उड़ीसा से दिल्ली किसानों के समर्थन में जा रहे। किसानों को समाजवादी पार्टी सिख मोर्चा के अध्यक्ष कवलजीत सिंह मानूं की अध्यक्षता में 400 किसानों को लंगर छकाया गया। उड़ीसा किसान संगठन के अध्यक्ष जाहिर खान के नेतृत्व में 6 बस जो उड़ीसा से दिल्ली जा रही, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर किसान तीन काले कानून के विरोध में ट्रैक्टर रैली भाग लेने जा रहे हैं। रात्रि विश्राम आचार्य रघुवीर इंटर कॉलेज रूमा मे किया! कवलजीत सिह मानू ने बताया कि समाजवादी पार्टी किसानों के समर्थन में खड़ी है। जब तक किसानों को उनका हक नहीं मिल जाता किसान आंदोलन में किसानों के साथ हैं!

Read More »

बाइडेन, हैरिस की शपथ के साथ भारतीय मूल के अमेरिकियों का रहेगा दबदबा

नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की ह्यूस्टन में हुई रैली मैं 50000 हिंदुस्तानियों का सैलाब मौजूद था उसे देख कर लग रहा था मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती इस बार चुनाव में रंग लाएगी और ऐसा लगने लगा था की भारतीय मूल के अमेरिका निवासी हिंदुस्तानियों का झुकाव डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से हटकर रिपब्लिकन पार्टी की तरफ हो गया पर कमला हैरिस की जीत के साथ ही भारतीय मूल के 20 अमेरिकी सदस्यों घोषणा कर या तो उन्हें नियुक्त किया गया यह उनकी उन को चयनित किया गया पर यह बात तो तय है कि अमेरिका में रह रहे प्रवासी हिंदुस्तानियों ने मूल रूप से डेमोक्रेटिक दल को अपना स्पष्ट अभिमत तथा बहुमत देकर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो वार्डन को अपना समर्थन दिया और कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति बनते ही अमेरिकी भारत नीतियों में ज्यादा बदलाव होने के संकेत स्पष्ट रूप से दिए गए इस बार चुनाव में भारतीय मूल के अमेरिकी निवासी तथा वोटरों ने डेमोक्रेटिक पार्टी का साथ पूरी तरह निभा कर अपनी प्रतिबद्धता उनकी तरफ समर्पित की है, इसका बड़ा कारण कमला हैरिस का उप राष्ट्रपति बनना भी है कमला हैरिस मूलतः हिंदुस्तान में तमिलनाडु की माता तथा जमैका के निवासी पिता की संतान है|

Read More »

पिकअप वाहन से तीन राशि गोवंश बरामद, एक गिरफ्तार

इलिया/चन्दौली। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रमइया बाबा मंदिर ग्राम कुशहा के पास से एक पिकअप वाहन को पकड़कर उस पर लदे तीन राशि गोवंशीय पशुओं को बरामद किया है तथा उसके साथ एक तस्कर को भी पकड़ा है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त का नाम मुकेश कुमार गुप्ता निवासी ग्राम चांद थाना चांद जिला कैमूर भभुआ बताया है। बरामद गोवंश बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल वध हेतु ले जाए जा रहे थे। गिरफ्तार व्यक्ति को थाने लाने के बाद मु०अ० सं० 9/21 धारा 3/5ए/8 व 11 गोवंश पशु तस्करी पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अखिलेश सोनकर, हेड कांस्टेबल गुलाब यादव, कांस्टेबल विमल चंद्र तिवारी तथा कांस्टेबल रोहित यादव शामिल रहे।

Read More »

बाल्मीकि समाज से भाजपा को जिताने का किया आह्वान

कानपुर। ग्वालटोली खालसी लाईन स्थित जयभीम जय समाज के कार्यालय में वाल्मीकि समाज की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के एससी एसटी आयोग के सदस्य छवि लाल सुर्दशन मुख्य अतिथि रहे और उस बैठक की अध्यक्षता भी की। संचालन जयभीम जय समाज के संस्थापक देव कुमार ने किया। इस अवसर पर देव कुमार ने सफाई कर्मचारियों के हित में पांच बिन्दुओं पर समाज के लोगो से अपने विचार रखे । जिसमें भाजपा के प्रधानमंत्री प्रचार प्रसार के सलाहकार रवि हवेलकर ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की समस्या जो इस बैठक में आई है उसको मुख्य रूप से लेकर आपकी बात को अपनी सरकार तक पहुचायेंगे।

Read More »

धारदार हथियार से महिला का गला रेत कर हत्या

शिवली/कानपुर देहात। धारदार हथियार से महिला की गला रेत कर हत्या कर देने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया सूचना पाकर मौक़े पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल में जुट गई वही सूचना पाकर पहुंचे पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का जायजा लिया वही डॉग स्क्वायड टीम बुलाकर साक्ष्य हासिल किए वही महिला के मायके वालों ने पहुंचकर कर ससुरलाली जनो पर हत्या का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। वही पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है मायके पक्ष वालो की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

Read More »

एण्डटीवी के शो ‘येशु’ में वैष्णवी प्रजापति एक अंधी लड़की “नीमा” की भूमिका में आयेंगी नजर

अक्सर छोटा पैकेट बड़ा धमाका के रूप में जानी जाने वाली, वैष्णवी प्रजापति एण्डटीवी के शो ‘येशु’  में एक अंधी लड़की “नीमा” की भूमिका निभाने के लिए बिलकुल तैयार है। नीमा रबी गुरूजी की बेटी है। गुरूजी उसी गांव में रहते हैं जहां येशु विवान शाह रहता है जिसकी वजह से उसका सामना नीमा से होता है। जोकि ईश्वर और शक्तियों पर बिलकुल भी यकीन नहीं करती। येशु उसके इस अलग नजरिए से बहुत ही ज्यादा हैरान हो जाता है। लेकिन इसके बावजूद भी वह उसकी स्थिति को समझने और उसकी मदद करने की कोशिश करता है। हालांकि नीमा अपने अंधे होने के कारण बहुत दुखी होती है, क्योंकि इसकी वजह से वो खुद को बहुत असहाय महसूस करती है। उसकी इस स्थिति का जिम्मेदार वो ईश्वर को मानती हैं। उसके इस दुःख को समझते हुए, येशु उसके सामने मदद का हाथ बढ़ाते हैं और आखिरकार नीमा को उसकी आंखों की रोशनी वापस मिल जाती है। येशु के इस चमत्कार से हैरान, नीमा उसका सम्मान करना शुरू कर देती है। उसकी गरिमा को मानने लगती है। अपनी इस भूमिका के बारे में बात करते हुए नीमा वैष्णवी प्रजापति ने कहा मैनेअपने पिछले शोज में जितने भी किरदार निभाए हैं ।नीमा का किरदार उनसे एकदम अलग है। एक अंधी लड़की की भूमिका निभाना सिर्फ मुश्किल ही नहीं है बल्कि यह कई लेवल्स पर आपके लिए बड़ी चुनौती भी है।

Read More »

 ब्रेन एवं रीड की हड्डी का निःशुल्क कैम्प 22 को

हाथरस,जन सामना। शहर के मोहनगंज स्थित सरस्वती हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर पर सर्वोदय हेल्थ केयर फरीदाबाद के तत्वावधान में 22 जनवरी को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक निशुल्क ब्रेन एवं रीड की हड्डी संबंधित चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें फरीदाबाद के वरिष्ठ ब्रेन एंड स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ. कमल वर्मा निशुल्क चिकित्सा परामर्श देंगे। सरस्वती हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. एम. सी. गुप्ता ने बताया कि जो मरीज सिरदर्द, मिर्गी, बेहोशी, कंपन, याददाश्त, कमजोर होना, चक्कर,कमर दर्द, अचानक हाथ पैर का काम न करना, गर्दन दर्द, मांसपेशियों, नसों की परेशानी से पीड़ित हैं वह इस कैंप में आकर परामर्श ले सकते हैं। उक्त जानकारी देते हुए बताया कि हॉस्पिटल के पैथोलॉजी के प्रभारी डा. मुकेश चन्द्रा ने बताया कि उक्त निशुल्क शिविर का लाभ लेने के लिए मात्र 50 रूपये पंजीकरण शुल्क रखा गया है।

Read More »