रायबरेली। रेलवे बोर्ड के सदस्य (ट्रैक्शन एवं रॉलिंग स्टॉक) एवं पदेन सचिव भारत सरकार बृज मोहन अग्रवाल ने शनिवार को आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली का दौरा किया। श्री अग्रवाल ने कोच एवं फोर्ज्ड व्हीलों के उत्पादन के संबंध में आरेडिका के महाप्रबंधक श्री प्रशान्त कुमार मिश्रा तथा उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उत्पादन एवं गुणवत्ता संबंधी कई मुददों पर चर्चा हुई। ज्ञात हो कि श्री अग्रवाल वर्ष-2022 में आरेडिका के महाप्रबंधक भी रह चुके हैं। इनके कार्य काल में आरेडिका में बहुत सारे सुधार किए गये।
सदस्य (ट्रैक्शन एवं रॉलिंग स्टॉक) ने शेलशॉप, बोगीशॉप, व्हीलशॉप एवं फर्निशिंगशॉप आदि का निरीक्षण किया। शेलशॉप में निरीक्षण के दौरान तैयार हो रहे दीन-दयालु, एसी3, चेयरकार, एवं लगेज रैक के निर्माण में होने वाली बेल्डिंग की गुणवत्ता के सुधार हेतु कुछ आवश्यक सुझाव दिए।
श्री अग्रवाल ने अपने दौरे के दौरान सामान्य यात्रियों के सफर के लिए बनने वाले स्लीपर एवं दीन दयालू कोचों की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। आने वाले समय में प्रत्येक ट्रेन में जनरल एवं स्लीपर क्लास के कोचों की संख्या बढाई जा रही है जिससे यात्रियों के लिए सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित की जा सके।
बागपत की नवागंतुक जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने किया कार्यभार ग्रहण
शासन की प्राथमिकता ही सर्वाेच्च प्राथमिकता
जनता की समस्याओं का शीघ्र गति से गुणवत्ता के साथ होगा निस्तारण
विश्व बंधु शास्त्रीः बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत की नवागंतुक जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कोषागार में पहुंचकर जनपद के 31वें जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। अस्मिता लाल 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। बागपत जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण करने से पहले वह उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण कानपुर की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद व मुरादाबाद में एसडीएम के पद पर शासकीय दायित्वों का निर्वहन कर चुकी हैं।
सांसद ने पदक विजेता को पुरुस्कृत कर बढ़ाया निशानेबाजों का हौसला
विश्व बंधु शास्त्रीः बिनौली, बागपत। देश विदेश में हुई शूटिंग प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले निशानेबाजों का शनिवार को सांसद डा. राजकुमार सांगवान ने अपने आवास पर बुलाकर हौसला बढ़ाया तथा पुरस्कृत भी किया।
बिनौली राइफल क्लब पर प्रशिक्षण ले रहे रंछाड गांव के एशियन शूंटिंग चौंपियनशिप के रजत पदक विजेता यश तोमर, मेरठ के कलीना गांव के नेशनल शूटिंग चौंपियनशिप में एक स्वर्ण सहित तीन पदक जीतने वाले चिराग शर्मा व फतेहपुर पुट्ठी गांव के नेशनल शूटिंग चौंपियनशिप में रजत पदक विजेता हरिओम तोमर को सांसद डा. राजकुमार सांगवान में अपने आवास पर बुलाकर उत्साहवर्धन किया तथा स्मृति चिंह देकर पुरस्कृत भी किया। इस दौरान कोच सचिन शर्मा, उपेंद्र प्रधान, कुलवीर धामा, डा. पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।
माता रानी पंचांग कैलेंडर का विमोचन
मथुरा। सर्वाेदयी ब्राह्मण विकास संस्थान के कैंप कार्यालय जगन्नाथ पुरी पर माता रानी पंचांग कैलेंडर का विमोचन हुआ। कैलेंडर का विमोचन अध्यक्ष पंडित सोहनलाल शर्मा सचिव नारायण प्रसाद शर्मा, पंडित जयप्रकाश शर्मा, अगरबत्ती वाले के सी गौड़, एडवोकेट दिवाकर, आचार्य दिलीप कुमार पांडे, विवेक उपाध्याय, श्याम बिहारी भार्गव, सुरेंद्र मुकुट वाले, पंकज शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख व्यावसायिक पप्पू गौतम ने की। इस अवसर पर अध्यक्ष सोहनलाल शर्मा ने कहा यह कैलेंडर देश की जानी-मानी फिल्मी सितारों के ज्योतिषाचार्य सुरेश चंद्र वशिष्ठ द्वारा संपादन किया हुआ है। प्रदीप पंत प्रभा दीप निवासी पुणे द्वारा यह कैलेंडर हर वर्ष संस्थान के माध्यम से विप्रो को निशुल्क वितरण किया जाता है। नारायण शर्मा ने कहा की कैलेंडर में तिथि, बार, नक्षत्र, राहुकाल, गणना प्रत्येक राशि का पूरे वर्ष का फलादेश, दूध, लेबर इत्यादि हाजिरी रखने की व्यवस्था की गई है।
सुविख्यात वरिष्ठ इमरजेंसी मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक चौधरी बने सिम्स हॉस्पिटल का हिस्सा
श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। देश के जाने माने प्रतिष्ठित अस्पतालों में अपनी स्वास्थ्य सेवाएं दे चुके डॉ. अभिषेक चौधरी अब सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस सिम्स हॉस्पिटल, मथुरा में अपनी सेवायें दे रहे हैं। डॉ. अभिषेक ने लखनऊ से अपनी एम.बी.बी.एस. करने के उपरांत एम.पी.एच. लन्दन से की। उसके बाद सबसे चौलेंजिंग एम.डी. (एक्सीडेंट एवं इमरजेंसी मेडिसिन) की डिग्री मुम्बई से की। भारत में इन डिग्रियों को लेने वाले बहुत ही कम डॉक्टर मौजूद है। मथुरा में इस डिग्री के एकमात्र डॉ. अभिषेक चौधरी सिम्स हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, सिम्स जो कि मथुरा का सबसे व्यस्त इमरजेंसी, जहाँ पर प्रतिदिन गम्भीर मरीज नाजुक स्थिति में आते हैं जैसे जहर खाने वाले मरीज, गनशॉट के मरीज, फाँसी, ट्रौमा, सड़क दुर्घटना, साँस फूलना, छाती में दर्द, हार्ट अटैक के मरीज, फालिस, पैरालिसिस, ब्रेन स्टोक आना, हड्डी टूटने आदि गम्भीर समस्याओं के मरीज प्रतिदिन आते रहते हैं। सिम्स हॉस्पिटल के इमरजेंसी विभाग का नेतृत्व डॉ. अभिषेक चौधरी कर रहे हैं। डॉ. अभिषेक इससे पहले देश के प्रतिष्ठित अस्पतालों में अपनी सेवायें दे चुके हैं जैसे मुम्बई में, सरकारी हॉस्पिटल दिल्ली, फोर्टिस एस्कोर्ट हॉस्पिटल, दिल्ली आदि अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
कल्याणं करोति नेत्र संस्थान का शुभारंभ 22 जनवरी 2025 को मथुरा में
श्याम बिहारी भार्गव: मथुरा। भगवान श्रीकृष्ण की पावन क्रीड़ास्थली मथुरा में 22 जनवरी 2025 को नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में एक नई क्रांति की शुरुआत हो रही है। गोवर्धन रोड पर स्थित कल्याणं करोति नेत्र संस्थान का उद्घाटन होने जा रहा है, जो अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं और विश्वस्तरीय चिकित्सकों के साथ नेत्र रोगियों के लिए एक नई आशा लेकर आएगा। यह संस्थान 200 बिस्तरों की क्षमता के साथ कार्य करेगा और हर साल एक लाख से अधिक नेत्र रोगियों का सफल इलाज करने का लक्ष्य रखेगा।
संस्थान में 10 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनिंग, लग्जरी वार्ड, और बच्चों के नेत्र विकारों के लिए विशेष बाल नेत्र केंद्र की व्यवस्था है। यहां आंखों के कैंसर जैसे गंभीर रोगों का इलाज भी किया जाएगा। उत्तर भारत के इस सबसे बड़े नेत्र चिकित्सा संस्थान में मोतियाबिंद, काला मोतिया, कार्निया, रेटिना और पलकों के रोगों का इलाज संभव होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्घाटन किया, कहा- भारतीय ऑटो उद्योग भविष्य के लिए तैयार
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले पांच दिनों में कई नए वाहन लॉन्च किए जाएंगे और इस कार्यक्रम में कई प्रमुख प्रतिनिधि शामिल होंगे, जो भारत में मोबिलिटी के भविष्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को प्रदर्शित करते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने आयोजन स्थल पर प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कहा कि भारत का ऑटोमोटिव उद्योग शानदार है और भविष्य के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं भी दीं। प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से श्री रतन टाटा और श्री ओसामु सुजुकी का जिक्र किया, जिनके योगदान से भारतीय ऑटो सेक्टर ने विकास की नई ऊँचाइयों को छुआ है और साथ ही उन्होंने कहा कि इन दिग्गजों की विरासत भारतीय मोबिलिटी क्षेत्र को प्रेरित करती रहेगी।
बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी किया घोषणा पत्र
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपना घोषणा पत्र आज जारी किया। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घोषणा पत्र में कई प्रमुख योजनाओं का एलान किया, जिनमें खासकर महिलाओं, स्वास्थ्य और कल्याण के लिए महत्वपूर्ण प्रस्ताव शामिल हैं।
जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली की महिलाओं के लिए ‘महिला समृद्धि योजना’ के तहत 2500 रुपये प्रतिमाह की मदद दी जाएगी, और यह प्रस्ताव पहली कैबिनेट बैठक में पारित किया जाएगा। इसके अलावा, एलपीजी सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी देने का भी वादा किया गया है। होली और दिवाली जैसे बड़े त्योहारों पर 1-1 अतिरिक्त सिलेंडर दिया जाएगा। मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत महिलाओं को 21000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी, साथ ही 6 न्यूट्रिशियस किट भी अलग से प्रदान की जाएंगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थी अब कर सकेंगे स्व-सर्वेक्षण
कानपुर देहात। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत अब पहली बार जो लोग घर के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सर्वेक्षक का इंतजार किए बिना स्व-सर्वेक्षण करने का अवसर मिलेगा। मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 ने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुसार, आवास प्लस मोबाइल ऐप के माध्यम से लाभार्थी अब स्वयं अपना सर्वेक्षण कर सकते हैं।
स्व-सर्वेक्षण प्रक्रिया के बारे में जानें
लाभार्थी प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की वेबसाइट के माध्यम से या आवासप्लस ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप फिलहाल केवल एंड्रॉयड फोन के लिए उपलब्ध है, हालांकि कुछ दिनों में इसका ओ.एस. वर्जन भी जारी किया जाएगा। कोई भी नागरिक जो वैध आधार संख्या रखता हो, वह इस सुविधा का उपयोग कर सकता है और “सेल्फ सर्वे” में लॉग इन कर सकता है।
मौनी अमावस्या पर्व पर होने वाले अमृत स्नान की तैयारियों का मुख्य सचिव और डीजीपी ने किया निरीक्षण
महाकुंभ नगर। पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के सकुशल संपन्न होने के बाद अब प्रदेश सरकार का पूरा फोकस 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर्व पर होने वाले अमृत स्नान की तैयारियों पर है। इसकी तैयारियों को और पुख्ता करने के लिए गुरुवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने महाकुम्भ क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान मुख्य सचिव और डीजीपी ने आईसीसीसी सभागार में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक भी की। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि पिछले दो पर्वों पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति पर सभी व्यवस्थाएं और सुविधाएं अच्छी रही हैं और दोनों पर्व सकुशल संपन्न कराए गए हैं। 144 साल बाद ऐसी स्थिति बनी है जब पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति दोनों एक साथ मनाए गए हैं। यह हमारे लिए मौनी अमावस्या से पहले ड्रेस रिहर्सल का अवसर था। अब हमें मौनी अमावस्या के प्रमुख पर्व की तैयारी पर जोर देना है तथा व्यवस्थाओं को और बेहतर करना होगा। उन्होंने बताया कि महाकुम्भ में जल्द ही मा0 प्रधानमंत्री जी के भ्रमण के साथ ही कैबिनेट बैठक भी संभावित है।