Friday, March 14, 2025
Breaking News

समानता लाने के लिए शिक्षा सबसे परिवर्तनकारी तंत्र हैः उपराष्ट्रपति

कानपुर नगर। रविवार को भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कानपुर पहुंचे। उपराष्ट्रपति सेठ आनंदराम जैपुरिया स्कूल, कानपुर के स्वर्ण जयंती संस्थापक दिवस समारोह में शामिल होने के लिये पहुंचे थे। जिसमें उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान एवं कानपुर से लोकसभा सासंद रमेश अवस्थी भी शामिल हुये। स्कूल का प्रतिनिधित्व जैपुरिया ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष शिशिर जैपुरिया ने किया।

Read More »

अरविंद केजरीवाल का दिल्ली में इँडिया गठबंधन के साथ चुनावी गठजोड़ से इंकार

राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। आप प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अपनी पार्टी, कांग्रेस या इंडिया ब्लॉक के किसी भी सहयोगी के बीच गठबंधन की संभावना से इनकार किया। केजरीवाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “दिल्ली में कोई गठबंधन नहीं होगा।” आप और कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था, लेकिन यह चुनाव हार गया और भाजपा ने सभी सीटें जीत लीं।

Read More »

शारीरिक संतुष्टि के लिए मौत को गले लगाते युवा

यह आम कहावत है कि लोग बुरी आदतों को शीघ्र सीख लेते हैं जबकि अच्छी आदत सीखने में उन्हें देर लगती है। एक नए अध्ययन में बताया गया है कि आजकल लोग अजीबो गरीब हरकतें करके खुशी मनाने के चक्कर में मौत के मुंह में चले जाते हैं । इनमें नदी, समुद्र या बांध के किनारे सेल्फी लेने, सड़कों पर मोटरसाइकिल पर कलाबाजियां करते समय जीवन से हाथ धो बैठते हैं। एक अध्ययन में कुछ नये खुलासे भी हुए हैं । ताजातरीन अध्ययन यह है कि आजकल पंजाब में नौजवान हस्तमैथुन करते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त कर बैठते हैं। यद्यपि पंजाब सरकार के पास इसके सही आंकड़े मौजूद नहीं है परंतु शहरों में सेक्स विशेषज्ञों से बातचीत करने के पश्चात कई कटु सच्चाइयां सामने आई है । लुधियाना में एक 19 वर्षीय बच्चा हस्तमैथुन का इतना आदि हो गया कि उसके शरीर की शक्ति क्षीण हो गयी और उसकी मृत्यु हो गई।
ऐसा ही एक व्यक्ति और मृत पाया मिला जिसने बिजली के करंट के माध्यम से अपने शरीर में कामोत्तेजना पैदा करने के लिए लाइटों को अपने शरीर से जोड़ा हुआ था।
सेक्स विशेषज्ञ डॉक्टर सतीश गोयल का कहना है कि पंजाब में लोग नई-नई जुगाड़ लगाते रहते हैं। नशेड़ी लोग भी सेक्स का चरम सुख प्राप्त करने के लिए ऐसी अजीबोगरीब हरकतें करते रहते हैं। कामोत्तेजना की अभिलाषा से हुई इन मौतों का कारण बताते हुए फॉरेंसिक परीक्षक सुखदेव सिंह का कहना है कि ऐसे लोग शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा कम करके चरम कामोत्तेजना का आनंद उठाते हैं।

Read More »

संभल में हुई हिंसा के खिलाफ भाकपा (माले) ने किया मार्च

चंदौलीः जन सामना संवाददाता। पिछले दिनों 24 नवम्बर को संभल में हुई हिंसा जिसके लिए भाजपा प्रदेश की सरकार और आरएसएस सीधे तौर पर जिम्मेदार है। उक्त बातें भाकपा (माले) राज्य स्थाई समिति सदस्य सह चंदौली जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने पार्टी के राज्यव्यापी आह्वान पर जिला मुख्यालय स्थित बिछिया धरना स्थल से जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च कर राष्ट्रपति को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपने के बाद हुई सभा को संबोधित करते हुए कही।
माले जिला सचिव ने कहा कि इस राज्य प्रायोजित हिंसा में पुलिस की गोलियों से पांच मुस्लिम नौजवानों की हत्या हुई,दंगा भड़काने की कोशिश की गई। पांच लोगों की हत्या के बावजूद पूरे मुस्लिम समाज के ऊपर फर्जी मुकदमे दायर किए गए और गिरफ्तारियां हो रही हैं।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) राज्य कमेटी सदस्य कामरेड शशिकांत सिंह ने कहा कि यूपी के संभल में हुई हिंसा भारत के धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताने-बाने को नष्ट करने का एक प्रयास है। ज्ञानवापी और अन्य स्थलों पर देखे गए पैटर्न के बाद, संभल में यह दावा करके विवाद पैदा किया गया कि 16 वीं शताब्दी की जामा मस्जिद पहले एक मंदिर थी। पांच दिन पूर्व एक सर्वेक्षण होने के बावजूद, 24 नवंबर 2024 रविवार को सुबह दूसरा सर्वेक्षण शुरू किया गया। यह पूजा स्थल अधिनियम, 1991 का स्पष्ट उल्लंघन है जो प्रत्येक धार्मिक पूजा स्थल की 15 अगस्त 1947 की स्थिति की गारंटी देता है।
अखिल भारतीय किसान महासभा जिला अध्यक्ष कामरेड श्रवण मौर्य ने कहा कि संभल में मनमाने और भड़काऊ सर्वेक्षण के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों पर योगी शासन की क्रूर कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पांच मुस्लिम युवकों की गोली मार कर हत्या कर दी।

Read More »

ज्ञान दीप आईटीआई में हुआ राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन

हाथरस। रुहेरी स्थित ज्ञानदीप आईटीआई में सारथी एवं ज्ञान परिवार के द्वारा शुक्रवार को राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया तथा डीजी शक्ति स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण स्मार्टफोन टेबलेट योजना के तहत ज्ञान दीप निजी आईटीआई प्रशिक्षुओं को मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगरपालिका परिषद श्वेता चौधरी व अन्य अतिथियों ने टेबलेट भी वितरित किये।
कवि सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्वेता चौधरी चेयरमैन दीपक गोयल, निदेशक डॉ गौतम गोयल, प्रधानाचार्य ओमपाल गौतम ने दीप प्रज्वलित कर किया।

Read More »

लोकोत्सव में दिखी अवध की जीवंत लोक संस्कृति

लखनऊ। अवध कम्बाइन्ड नाट्य एकेडमी की ओर से भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से अवध की लोक संस्कृति पर आधारित दो दिवसीय पारम्परिक अवधी लोकोत्सव एवं कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को कुर्मांचल नगर के उत्तराखंड महापरिषद भवन स्थित मोहन सिंह बिष्ट सभागार में इमरान खान के संयोजन और निर्देशन में किया गया।
अवध की लोक संस्कृति पर आधारित दो दिवसीय पारम्परिक अवधी लोकोत्सव एवं कार्यशाला के दूसरे दिन का उद्घाटन मुख्य अतिथि लखनऊ दूरदर्शन एवं भारतेन्दु नाट्य अकादमी के पूर्व निदेशक डॉ. सुशील कुमार सिंह और वरिष्ठ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश संगीत नाट्य अकादमी के पूर्व सचिव तरुण राज ने किया। इस अवसर पर इनके साथ हरीश चन्द्र पंत, दीवान सिंह अधिकारी, इमरान खान, राधिका वर्मा, हेमा बिष्ट, हरीतिमा पंत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया। हरितिमा पंत और यूपिका तिवारी के कुशल संचालन में हुए इस लोकोत्सव में एकेडमी के सचिव और संस्थापक इमरान खान एवं प्रबंधिका राधिका वर्मा ने अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता, अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंटकर किया।

Read More »

फोर्ज्ड व्हील प्लाण्ट ने 23777 व्हीलों की फोर्जिंग कर पिछले वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ा

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी (आरेडिका) आर एन तिवारी ने बताया कि आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली के फोर्ज्ड व्हील प्लाण्ट ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अप्रैल 2024 से 21 नवम्बर 2024 तक 8 माह से भी कम समय में कुल 23777 व्हीलों की फोर्जिंग कर अपने पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान की गई कुल 23631 व्हीलों की फोर्जिंग के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। जब से फोर्ज्ड व्हील प्लाण्ट का स्वामित्व आरेडिका को प्राप्त हुआ है आरेडिका प्रशासन फोर्ज्ड व्हीलों के उत्पादन को उच्च आयाम पर ले जाने के लिए प्रयासरत है।

Read More »

भूमिधरी जमीन के कुछ हिस्से पर बनाई जा रही अग्निशमन की बिल्डिंग, पीड़ित ने सीएम को पत्र लिखकर लगाई न्याय की गुहार

ऊंचाहार, रायबरेली। अधिकारियों की लापवाही के चलते भूमिधरी भूमि के कुछ हिस्से पर अग्निशमन की बिल्डिंग बनाई जा रही है। भू स्वामी ने राजस्व की धारा के अन्तर्गत भूमि का सीमांकन कराया है। निशानदेही के बाद भी बिल्डिंग निर्माण के लिए उसकी भूमि जद में जा रही है।
ताज़ा मामला तहसील क्षेत्र साँवापुर नेवादा स्थित गाटा भूमि संख्या 1219/0.1200 का है। क्षेत्र के सवैया हसन गाँव निवासी भूदृ स्वामी मोहम्मद जुबैर आरोप है कि भूमि सवैया धनी ग्राम पंचायत व साँवापुर की सीमा पर है। राज्य मार्ग के किनारे स्थित होने के चलते बेशकीमती है। इसी भूमि से लगकर अग्निशमन विभाग की बिल्डिंग का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसकी पैमाईश में अधिकारियों ने जमकर लापरवाही बरती है। जिसका दुष्परिणाम हुआ कि भूमिधरी भूमि अग्निशमन विभाग के बिल्डिंग की जद में आ रही है।

Read More »

मुख्य सचिव ने अमृत योजनान्तर्गत निर्मित सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया

रायबरेली। मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन मनोज कुमार सिंह ने अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जनपद रायबरेली में अमृत योजनान्तर्गत निर्मित गोडवा गदियानी स्थित सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट (18 एम०एल०डी० क्षमता, एस०बी०आर० तकनीक आधारित) का निरीक्षण किया। मुख्य सचिव ने सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट पर निर्मित प्रशासनिक भवन के मीटिंग हाल में योजना के मुख्य पहलुओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। मुख्य अभियन्ता (ल०क्षे०) उ०प्र० जल निगम (नगरीय) लखनऊ द्वारा 18 एम०एल०डी० क्षमता के एस०टी०पी० का निर्माण मेसर्स घारपुरे इन्जी० एण्ड कान्स्ट्रक्शन प्रा०लि०, पुणे द्वारा वर्ष 2022 में पूर्ण कर दिसम्बर-2023 में नगर पालिका परिषद, रायबरेली को हस्तान्तरित किया गया है तथा सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट की ब्रान्च सीवर लाइनों के कार्य मेसर्स के०के० स्पन इण्डिया लि०, फरीदाबाद (हरियाणा) द्वारा किये जा रहे है, जिसकी लागत रू0 168.00 करोड़ है, जिसके अंतर्गत 178.00 किमी० सीवर लाइन बिछाया जाना प्रस्तावित है, जिसके सापेक्ष 110.00 किमी० सीवर लाइन के कार्य किये जा चुके है तथा लक्ष्य को पूर्ण करने के सापेक्ष 14.00 किमी0 सीवर लाइन बिछाया जाना शेष है, जिसमें 4.00 किमी० सीवर लाइन ट्रेन्चलेस विधि से किया जाना अपरिहार्य है।

Read More »

धौलपुर रेलवे स्टेशन पर एनडीआरएफ और रेलवे का संयुक्त मॉक ड्रिल संपन्न

आगरा। आगरा मण्डल के संरक्षा विभाग द्वारा मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आगरा आफ़ताब अहमद के नेतृत्व में गुरूवार को धौलपुर स्टेशन पर रेल विभाग एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा मॉक ड्रिल का सफल अभ्यास किया गया जिसे एनडीआरफ द्वारा ‘‘महादेव एक्सरसाइज’’ नाम से संचालित किया गया। इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्धेश्य रेल संचालन के दौरान प्राकृतिक आपदा या मानवीय भूल/विफलता के कारण होनेवाली रेल दुर्घटना के दौरान त्वरित कार्यवाही करते हुए कम से कम समय में संरक्षित एवं सुरक्षित रूप से राहत व बचाव कार्य को सम्पन्न किया जाना और दुर्घटना से प्रभावित रेल यात्रियों की समय से मदद किया जाना था जिसमें रेल कर्मचारियों के साथ-साथ सिविल कर्मचारियों की कार्य-कुशलता को परखा गया तथा उनकी समयबद्धता का भी आकलन किया गया।

Read More »