लखनऊ। आज राजधानी लखनऊ की 2 जरुरतमंद महिलाओ ने घर में राशन खत्म बहुत परेशानी में है कह कर एसोसिएशन कोविद हेल्प डेस्क से मदत मांगी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनके घर 30 मिनट में पहुंचकर 10 -10 किलो राशन का पैकेट जिसमे आटा चावल दाल तेल नामक और सब्जी मसाला व मास्क उपलब्ध कराया और आगे भी मदत का भरोशा दिया।
एसोसिएशन कोविद हेल्प डेस्क 22 दिन से लगातार जहा कोविद संकर्मित बिजली कार्मिको, अभियंताओ, श्रमिकों, उपभोक्ताओ का बढ़ा रहा मनोबल और कर रहा मदत वही प्रवासी मजदूरों रिक्शा चलको को भी बाँट रहा खाद्य सामग्री व राशन चाहे वह बिजली कार्मिको अभियंताओ श्रमिकों उपभोक्ताओ का मामला हो चाहे वह प्रवासी मजदूरों की मदत का मामला हो चाहे लाकडाउन के चलते जीविका पर संकट के चलते रिक्शा चालकों को आटा दाल चावल बिस्कुट चिप्स मास्क सेनिटाइजर बाटने का मामला हो आज 22 वे दिन भी उ0प्र0 पावर आफीसर्स एसोशिएसन कोविद हेल्प डेस्क लगातार लोगो की हेल्प पूरे प्रदेश में करता चला आ रहा है।
कोविड-19 – कोरोना वैक्सीन पेटेंट संरक्षण अस्थाई रूप से सस्पेंड कर मानव प्राण बचाना जरूरी
विश्व व्यापार संगठन ने सभी देशों की सहमति बनाकर शीघ्र निर्णय लेना जरूरी
कोरोना वैक्सीन बौद्धिक संपदा अधिकार स्थगित करना जरूरी – वैक्सीन उत्पादन बढ़ेगा, मानवता का भला होगा – एड किशन भावनानी
विश्व के मानवों को कोरोना महामारी अपने फंदे में जकड़ तीव्रता से निकल रही है और हम मानव अभी तक वैश्विक रूप से आपस में ही उलझ कर रह गए हैं। हालांकि हर देश एक दूसरे की मेडिकल संसाधनों से मदद कर रहे हैं विश्व स्वास्थ्य संगठन, संयुक्त राष्ट्रसंघ भी हरकत में आए हैं परंतु वर्तमान समय में जरूरत है विश्व व्यापार संगठन को अत्यंत तात्कालिक रूप से सभी सदस्य 160 सदस्य देशों की सम्मिट आयोजित कर कोरोना वैक्सीन से जुड़े बौद्धिक संपदा अधिकार को अस्थाई अवधि के लिए तात्कालिक सस्पेंड करने का प्रस्ताव पास करने की ओर ठोस कदम बढ़ाने की जरूरत है ताकि लाखों लोगों की जो विश्व स्तर पर सांसे अटकी हुई है, उन्हें जीवन दान देनेमें यह ठोस प्रस्ताव पारित कर सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा सकता है।
वेदना वृक्ष की…
(आज जब साँस लेने के लाले पड़ रहे हैं तब हमें पता लग रहा है कि, जो असली ऑक्सीजन का स्रोत हैं, वह हमारे वृक्ष ध्वनस्पति हैं। जो अनीति मनुष्य ने की है, परिणाम भी भुगतना तो पड़ेगा। क्या कहता है वृक्ष?)
रचयिता- डाॅ. कमलेश जैन ‘वसंत’, तिजारा
मैं वृक्ष हूँ ‘मनु’ मित्र तेरा, चाहता रहना चिरायु..
रे, मनुज अब भी सम्हल.. मैं हूं तेरी प्राणवायु..
प्रथम युग में कल्पतरु, इस भूमि का दाता बड़ा था..
अहर्निश सब कुछ लुटा, परमार्थ में अर्पित खड़ा था..
मैं ही तेरी औषधि,जीवन मेरा निःस्वार्थ है रे..
छाल-पल्लव, फूल-फल, कण-कण मेरा परमार्थ है रे..
मुझको अपनाकर रहे, आनंदमय ऋषि-मुनि शतायु..
रे, मनुज अब भी सम्हल..मैं हूँ तेरी प्राणवायु..
प्रकृति के सौंदर्य का, मैं ही प्रबल कारण रहा हूँ..
सब रहें नीरोग सुंदर, मैं नियति का प्रण रहा हूँ…
सृष्टिरूपी मल्लिका का, जो सुखद उपहार हूँ मैं..
पशु-पक्षियों का आसरा, वसुधैव का श्रृंगार हूँ मैं..
सकारात्मक पहल…
यह सही है कि इस महामारी के दौर में भयानक रूप से संक्रमित हो रहे लोग और उससे भी भयानक मृत्यु के आंकड़ों ने सभी को भयभीत कर रखा है। ऐसे समय में सरकारी व्यवस्थाएं नाकाम साबित हो रही है। लोग बाग बेड, ऑक्सीजन और दवाइयों के लिए परेशान हो रहे हैं। जहां लोग आपदा में अवसर तलाश कर भ्रष्टाचार और कालाबाजारी को बढ़ावा दे रहे हैं, जो मानवता को दरकिनार कर संवेदनहीन होकर सिर्फ अपना लाभ अर्जित कर रहे हैं उन्हें इंसान होने का दर्जा कतई नहीं दिया जा सकता है। उन्हें मानव समाज कभी माफ नहीं करेगा। मगर ऐसे विपत्ति के समय में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो मरीजों की सेवा में जी जान से जुटे हुए हैं। इन लोगों के सेवा भाव के कारण इंसानियत पर भरोसा टिका हुआ है।
Read More »मदर्स डे एक ज़रिया माँ के प्रति सौहार्द भाव जताने का
हर स्त्री माँ बनने के बाद ही खुद को पूर्ण महसूस करती है शिशु का आगमन स्त्री के जीवन को मायने देता है। एक माँ जब पहली बार बच्चे का मुख अपनी हथेलियों में भरती है उस सुख की चरम का वर्णन शायद शब्दों के ज़रिए मुमकिन नहीं। माँ के दिल से दुआओं का समुन्दर उठता है, खुशियों की लहर धसमसती है, आँखें नम होते भी लब मुस्कुरा देते है। अपने बच्चे के सामने दुनिया की हर खुशी बेमानी लगती है। बच्चे में अपनी दुनिया देखती माँ खुद को भी भूल जाती है।
माँ शब्द चिड़ीया के पंख सा या तितली के पर सा कितना मखमली और मक्खन सा मुलायम होता है, फूट पड़ता है बच्चे के मुँह से। माँ को देखते ही बच्चे की आँखों में सुकून और चेहरे पर आत्मविश्वास छलक जाता है। माँ की ममता का शामियाना बच्चे की पूरी दुनिया होता है। माँ के आँचल में बच्चा खुद को महफ़ूज़ महसूस करता है।
प्रदेश के 10 जनपदों पीएसए ऑक्सीजन प्लाण्ट लगाने की मंजूरी,पढ़िए पूरी खबर
लखनऊ। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत गठित राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में राज्य आपदा मोचक निधि से कोविड.19 की द्वितीय लहर से बचाव एवं रोकथाम हेतु विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा हुई।
बैठक में सीएसआईआर, एनबीआरआई, सीडीआरआई एवं बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट आफ पैलियोवाॅटनी, लखनऊ को एक.एक करोड़ रुपये की धनराशि से कन्जयूमेबिल्स/औषधि आदि क्रय के प्रस्ताव पर अनुमोदन प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त 75 जनपदों को कोरंटाइन सेण्टर संचालन हेतु 7.72 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई। 75 जनपदों को मेडिकल कन्जयूमेबिल्स यथा.पीपीई किट, एन.95 मास्क, आक्सीजन सिलेण्डर, कोविड टेस्टिंग किट का क्रय, मेडिकल होम किट को आइसोलेशन के मरीजों को पहुंचाने सर्विलांस एवं स्क्रीनिंग आपरेशन एवं कान्ट्रैक्ट ट्रेसिंग में वाहन किराये पर लेन, अस्थाई आश्रय स्थल, क्वारंटाइन कैम्प/स्क्रीनिंग कैम्प के संचालन तथा कंटेनमेंट आपरेशन हेतु, सर्विलांस एवं डाटा इंन्ट्री हेतु मान्य सेवा, ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना, ऑक्सीजन की व्यवस्था हेतु अवस्थापना कार्य, नई पाईप लाइन बिछाना एवं एक्सटेंशन कार्य हेतु 225 करोड़ रुपये के प्रस्ताव पर अनुमोदन प्रदान किया गया।
5G से नहीं फैलता कोरोना
देश में बढ़ रही पोप्युलेशन की जरूरतों को पूरा करने के लिए आधुनिकरण ने सीमा लाँघ ली है। हर चीज़ के उत्पादन के लिए यांत्रिकरण के चलते इलेक्ट्रॉनिक और परमाणु से चलने वाले कारखानों के जंगल खड़े हो गए है। मोबाइल नेटवर्क और और वाई-फाई को घर घर तक पहुँचाने के लिए जगह जगह टावर खड़े कर दिए जाते है। जिसकी वजह से हमारे आसपास प्रदूषण और नुकसान कारक रेडिएशन की भरमार फैली है। शुद्ध हवा और शुद्ध पानी एक सपना बन गया है। हमारे आसपास कई फैक्ट्रियाँ धुआँ उगल रही है, कई टावर रेडिएशन फैला रहे है, धूल मिट्टी और गंदगी पनप रही होती है, नदी नाले झरनों में फैक्ट्रीयों का गंदा पानी बहा कर प्रदूषित कर दिया जाता है।
कोरोना काल में सांसद बगीचे में बिना मास्क करा रहे फोटो, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल
इटावा। कोरोना काल में जहां सभी राजनीतिक दलों के राजनेता सांसद, विधायक मास्क व दो गज दूरी को लेकर जनता को जागरूक कर रहे हैं वहीं इटावा के सांसद रामशंकर कठेरिया अपने बगीचे में बिना मास्क के मजदूरों के साथ फोटो शूट करा रहे है।
सांसद फ़ोटो में अपने पास दो मजदूरों को भी बैठाए है और उन मजदूरों के साथ खुद भी काम कर रहे है। जहां अस्पतालों में समस्यांए है मरीज मर रहे है वही सांसद फ़ोटो शूट करवाने में व्यस्त है।
चौधरी अजीत सिंह के निधन पर प्रसपा ने किया शोक प्रकट
फिरोजाबाद। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह के निधन पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के पूर्व जिलाध्यक्ष अर्जुन चौधरी ने शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि चौधरी अजीत सिंह का निधन किसानों के संघर्ष व भारतीय राजनीति के लिए अर्पूणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों व समर्थकों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
जिलाधिकारी के निर्देश पर टीम 9 के कार्यो की समीक्षा, दिये निर्देश
कानपुर देहात। कोविड.19 के बढ़ते प्रकोप को जनपद में नियंत्रित करने के लिए जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह टीम 9 का गठन किया गया है। इसके तहत समस्त टीम सदस्यों को अलग.अलग दायित्व सौंपे गये है। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाये जाने पर नियमानुसार कन्टेन्टमेन्ट जोन बनाया जाये। बैरीकेटिंग की जाये, सभावित संक्रमितों की कोविड जांच कर टैक किया जाये। कन्टेन्टमेन्ट जोन का सैनेटाइजेशन किया जायेए।कन्टेन्टमेन्ट जोन में डोर स्टेप डिलेवरी सिस्टम की सहायता से आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता जैसे सब्जी, दूध, फल इत्यादि की समुचित व्यवस्था की जाये। इसके अलावा कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण हेतु सम्बन्धित थानों के प्रभावी निरीक्षको/थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी स्वयं प्रतिदिन मुख्य मार्ग चैाराहों एवं बाजारों आदि का निरीक्षण कर मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित करें। साथ ही इस सम्बन्ध में की गयी कार्यवाहियों को विवरण प्रस्तुत करें। इसी विवरण के तहत आज दिनांक 6 मई को 77 व्यक्तियों पर कार्यवाही की गयी।
Read More »