
पुलिस ने बोलेरो से बरामद की 16 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब, तीन गिरफ्तार

Read More »
इटावा, राहुल तिवारी। जनपद में पुलिस अपराध को रोकने के लिए लाख कोशिश कर रही है लेकिन उन्हीं के थाने से 400 मीटर की दूरी पर दबंगों के हौसले बुलंद होते हुए दिखाई दिए जहां पर दबंगों ने कैंटीन संचालक के साथ मारपीट की और हवाई फायरिंग भी की इस मामले से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
इटावा जनपद में पर्यटकों के घूमने के लिए इटावा में कंपनी बाग है इस कंपनी बाग में लोग सुकून पाने के लिए पहुंचते हैं लेकिन कुछ अराजक तत्व यहां हंगामा और उत्पात मचाते हैं इसी उत्पाद को रोकना एक कर्मचारी को महंगा पड़ गया बताया जा रहा है कि एक संचालक कंपनी गार्डन में कैंटीन की दुकान किया हुआ है जहां पर कुछ दबंग अराजकता फैला रहे थे
जिसको रोकने के लिए कैंटीन कर्मचारी पहुंचा और उसने अराजक तत्वों को रोकने की कोशिश की इसी के बाद दबंग आग बबूला हो गए और कैंटीन कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट करने लगे इस दौरान दबंगों के पास हथियार भी देखने को मिले जहां पर दबंगों ने कंपनी गार्डन में हवाई फायरिंग भी कर दी हवाई फायरिंग और मारपीट करने का वीडियो कंपनी गार्डन में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया इस घटना के बाद कैंटीन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि 3 नाम दर्ज आरोपी फरार हैं वहीं पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा।
Read More »इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर जनपद में विभिन्न थाना अध्यक्ष को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि जनपद में चोरी की घटना पर रोक लगाई जाए इसी मामले में बकेवर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए 4 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से चार चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है वहीं पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि हम चोरी हुई मोटरसाइकिल को बाजार में अच्छा ग्राहक मिलने पर उसे पैसे में बेचते थे वहीं पकड़े गए चार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेल भेजा।
Read More »नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रख्यात कवियत्री, साहित्यकार एवं शिक्षाविद डॉ. अर्चना गुप्ता की 2 नवीन कृतियां – ‘अर्चना की कुंडलियाँ’ (भाग-१ एवं भाग-२) का भव्य लोकार्पण हुवा।
साहित्यपीडिया के तत्वावधान में स्वतंत्रता सेनानी भवन मुरादाबाद मे आयोजित विमोचन समारोह की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध नवगीतकार डॉ० माहेश्वर तिवारी ने की। मुख्य अतिथि साध्वी गीता प्रधान (दर्जा राज्य मंत्री उ० प्र०) तथा विशिष्ट अतिथियों के रूप में डॉ० मक्खन मुरादाबादी ‘ (सुप्रसिद्ध व्यंग्य-कवि), सुरेंद्र राजेश्वरी(आकाशवाणी) उपस्थित थे। आरम्भ में मयंक शर्मा ने माँ शारदे की वंदना प्रस्तुत की।
तत्पश्चात अतिथियों ने प्रख्यात साहित्यकार एव शिक्षाविद डॉ. अर्चना गुप्ता 2 कृतियों “अर्चना की कुण्डलिया भाग 1 व भाग 2” का लोकार्पण किया।
प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा। ग्राम पंचायत बमरौली में आज मंगलवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक राजकीय यूनानी मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य प्रो0 अनवर अहमद कुरैशी के निर्देशन में किया गया। आयुष आपके द्वार के अंतर्गत राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर लगाया गया। जिसका संचालन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमाल हाशमी के द्वारा किया गया। इस कैम्प में ग्राम पंचायत के 405 मरीजों की निःशुल्क जांच एवं निःशुल्क दवा वितरण की गई।
5 दिवसीय प्रतियोगिता में पूरे देश से आये 9 डाक परिमण्डल की फुटबॉल टीमें लेंगी हिस्सा
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। 33वीं अखिल भारतीय डाक फुटबॉल प्रतियोगिता का 24 फरवरी को लखनऊ के चौक स्टेडियम में शुभारम्भ किया गया। इसका उद्घाटन अशोक पाल सिंह, सदस्य डाक सेवा बोर्ड (बैंकिंग एवं डी.बी.टी.), डाक निदेशालय, नई दिल्ली द्वारा सपन रॉय, पूर्व कोच, भारतीय फुटबॉल टीम के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश परिमण्डल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने की। टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन विनोद कुमार वर्मा, पोस्टमास्टर जनरल कानपुर और उद्घाटन कमेटी के चेयरमैन प्रणव कुमार, पोस्टमास्टर जनरल वाराणसी भी मंच पर उपस्थित रहे। समारोह में विभिन्न 9 परिमंडलों से आई हुई टीमों ने मार्च पास्ट कर अपने जज्बे का प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश डाक फुटबॉल टीम के कप्तान मुरारी लाल ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई।