Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 1045)

Jan Saamna Office

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रमा अग्निहोत्री ने किया नामांकन

शिवली, कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। वर्षों से समाज सेवा कर रहे वतन अग्निहोत्री को समाज वादी पार्टी ने शिवली नगर पंचायत से अपना प्रत्यासी घोषित किया है वही समाज सेवक वतन अग्निहोत्री ने अपनी माता रमा अग्निहोत्री का बुधवार को नामंकन करवाया साथ ही भारी जनसंख्या में समर्थक नामांकन करवाने पहुँचे। वही समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेताओं का तांता लगा रहा। वतन ने जनता से हाथ जोड़कर माता को जिताने की अपील की और वही समर्थकों ने रमा जिन्दाबाद व समाजवादी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगा रमा अग्निहोत्री का उत्साह वर्धन किया। समर्थकों ने बताया कि माता जी को जिताने के लिए हर सम्भव कोशिश की जाएगी। समर्थकों ने नारा दिया कि माता को जीताना है नगर का विकास कराना है। इस मौके पर दुर्गेश दीक्षित, गोलू शुक्ल, बिल्लू, सनी, विशाल त्रिपाठी, अंकित मिश्र सहित सैकड़ों समर्थक मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Read More »

अब साफ होती जा रही भाजपा की धुंधली तस्वीर

तीन नगर पंचायतों व दो नगर पालिकाओं के प्रत्याशी किये घोषित, फिरोजाबाद मेयर प्रत्याशी पर नूतन राठौर के नाम की चर्चायें तेज सपा, बसपा, आप, कांग्रेस, एआईएमआईएम पहले ही कर चुके घोषणा, संभावना-शिकोहाबाद में रोचक होगा पालिकाध्यक्ष का चुनाव
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। फिरोजाबाद में नगर निकाय चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी घोषित न होने के कारण चुनावी तस्वीर साफ नहीं हो रही थी। चुनावी गणितज्ञों में उत्सुकता थी कि आखिर कौन होगा भाजपा का प्रत्याशी, जीतेगी या हारेगी ये आंकलन करने के लिये प्रत्याशी घोषित हो ये जानना जरूरी था, बढ़ती उत्सुकता के बीच भाजपा ने आखिकार कहीं हद तक अपनी धुंधली तस्वीर साफ की और मंगलवार दोपहर तक तीन नगर पंचायतों व दो नगर पालिकाओं पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये।

Read More »

प्राइजमनी इन्दिरा मैराथन इलाहाबाद का आयोजन 19 को

पहले पुरस्कार में दो लाख रूपये नकद धनराशि दी जायेगी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भारत रत्न स्व. श्रीमती इन्दिरा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री की स्मृति में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, मदन मोहन मालवीय स्पोर्ट्स स्टेडियम इलाहाबाद द्वारा 33वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इन्दिरा मैराथन दौड़ (महिला-पुरूष वर्ग) 19 नवम्बर 2017 को प्रातः साढ़े छह बजे आयोजित कराई जायेगी। दौड़ 42.195 किमी. की होगी। इसमें कोई भी धावक प्रतिभाग कर सकता है। इच्छुक धावक अपनी प्रविष्टि 17 नवम्बर 2017 तक क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी, मदन मोहन मालवीय स्टेडियम, कम्पनी बाग इलाहाबाद में करा सकते हैं। साथ ही धावक अपनी प्रविष्टि आॅनलाइन के माध्यम से वेबसाइट www.indiramarathan.com पर 17 नवम्बर 2017 तक करा सकते हैं।

Read More »

थाना उत्तर पुलिस ने चोरी के मोबाइल सहित तीन लोगों को दबोचा

चोरी के मोबाइल की आईएमईआई बदलने वाला दुकानदार भी पुलिस के हत्थे चढा एसपी सिटी ने वार्ता कर किया मामले का खुलासा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर पुलिस ने विगत रात्रि में दो मोबाइल चोरो के साथ -साथ चोरी के मोबाइलों से आईएमईआई बदलने वाले दुकानदार को भी दबोच लिया। पकडे गये अभियुक्तों से तीन चोरी के मोबाइलों सहित लेपटाप, लगभग चार सौ से अधिक मोबाइल भी बरामद किये गये। घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी क्षेत्राधिकारी नगर डा0 अरूण कुमार ने बताया कि एसएसपी डा0 मनोज कुमार के आदेशानुसार शहर में चोरी के मोबाइलों से आईएमईआई बदलने की सूचना मिल रही थी। जिससे पुलिस को मोबाइल चोरी के सम्बन्घ में सही जानकारी नही ले पाते थे। सर्विलांस चोरी के मोबाइल की आईएमईआई की जांच करने से सही जबाब नही मिल पा रहा था। जिससे काफी परेशानी पुलिस के सामने आ रही थी।

Read More »

27 दिन पूर्व अपने घर निकले युवक को पुलिस समाज सेवी की सहायता से मिला उसका घर

फोन पर बेटे की सूरत देख मां -बेटे की आखों में छलक आये आंसू
अच्छे परिवार का लड़का मन्दबुद्धि के कारण घर से निकल कर फिरोजाबाद पर पहुंचा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला अस्पताल में कई दिनों से घूम रहे एक मन्दबुद्धि के युवक को पुलिसकर्मी, समाज सेवी युवक की सहायता से परिजनों तक पहुच गया। युवक की तलाश में परिवार में 27 दिनों से सही तरह से लोग खाना नही खा पा रहे थे। युवक की विडियों काॅल पर मां से बात कराने के बाद युवक आंखों में आसू भर आया। बताते चले कि बेटा कितना भी खराब क्यो न हो मां के कलेजे का टुकडा होता है। येसा ही मजर उस समय देखने को मिला जब जिला अस्पताल में बने सरकारी ट्रामा सेन्टर के बाहर मैदान में एक युवक शान्ति रूप से बैठा हुआ था। लोगो ने उसको मन्दबुद्धि का कहते हुए दूर भागने लगे। तभी जिला अस्पताल चैकी पर तैनात पुलिसकर्मी अशोक कुमार सिंह जिला अस्पताल में तैनात कोन्टैक्टर अजय कुमार शर्मा उस व्यक्ति के पास पहुच कर घर के बारे में पूछताछ करने लगे।

Read More »

जहरखुरानी के शिकार बिहार के वृद्ध को मदरसे पहुंचाया गया

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। विगत दिन जहरखुरी के शिकार वृद्ध को होश आने पर नगर के एक मदरसे में पहुचाया गया। वृद्ध अपनी पुत्री से मिलने बिहार से फिरोजाबाद आया था। पुत्री के घर का रास्ता भूलने पर जहरखुरानी का शिकार हो गया। विगत दिन थाना मक्खनपुर क्षेत्र से एक 60 वर्षीय अज्ञात वृद्ध को पुलिस की सहायता से जहरखुरानी का शिकार होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार की सुबह वृद्ध को होश आने पर उसने अपना नाम बिहार प्रान्त के बैशाली क्षेत्र थाना महुआ क्षेत्र 690 चोसराय निवासी अब्दुल शकूर पुत्र इमामन मियां बताया उसकी पुत्री शाहना खातून की शादी फिरोजाबाद में शाबिर के साथ की थी लेकिन वह पुत्री के घर का रास्ता भूल गया। वृद्ध को आज नगर के एक मदरसे के लोग ले गये। जो उसके घर तक पहुचाने का कार्य करेगे।

Read More »

यातायात माह के सात दिन गुजरे जस की तस बनी हुई है स्थिति

बड़े वाहनों के प्रवेश से सदर बाजार रहता घंटों जाम
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। यातायात माह से शुरू हुए लगभग सात दिन हो चुके है। लेकिन यातायात व्यवस्था जैसे की तैसी बनी हुई है। शहर के अन्दर सांय होते ही जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। जिससे बडे वाहनों के प्रवेश पर सदर बाजार में घण्टों जाम लग जाता है। विगत रात्रि क्षेत्राधिकारी नगर की गाडी घण्टों जाम में फसी रही। फोन पर यातायात प्रभारी को जमकर खरी-खोटी सीओ सहाब ने सुनायी। ये कैसा यातायात माह सात दिन बितने के बाद भी शहर में जाम की समस्या से निजात तक नही मिल सकी।

Read More »

अलग-अलग धाराओं में कई लोगों को भेजा जेल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग थाना पुलिस ने कई लोगो को गिरफ्तार करने के बाद विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज कर जेल भेजा। थाना टूण्डला पुलिस ने विगत दिन एक मासूम के साथ यौन शोषण करने वाले 16 वर्षीय कच्चा टूण्डला निवासी लोकेश पुत्र श्यामवीर को गिरफ्तार करने के बाद सम्बन्घित धारा में अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजा। वही थाना दक्षिण पुलिस ने नगला भाऊ निवासी 24 वर्षीय पंकज पुत्र सुरेशचन्द्र को शातिं भग की धारा में अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजा। थाना नारखी पुलिस ने मोईदीनपुर निवासी पुष्पेन्द्र पुत्र जगदीश को भी गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजा।

Read More »

सूने मकान में चोरों की बारात हजारों की नगदी और आभूषण चोरी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सर्दी का मौसम प्रारंभ होते ही चोरी की घटनाएं बढ़ना प्रारंभ हो गई हैं। पुलिस द्वारा गस्त न करने से चोरों के हौसले बुलंद हैं। सोमवार रात चोरों की बारात एक सूने मकान में पहुंच गई। चोरों ने मकान के अंदर कमरों का ताला तोड़ कर उसमें रखी अलमारी, बक्सा और अन्य सामान को खंगाल कर उसमें रखी दस हजार की नगदी और आभूषण चोरी कर ले गए।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के मोहल्ला नगला किला में शिव कुमार पुत्र मोहन लाल परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार सुबह परिवार के साथ शिव कुमार अपने पैत्रिक गांव तरामई गये थे। बाहर से मकान का ताला लगा गए थे। रात में चोरों ने मकान को बाहर से बंद देख कर छत के रास्ते अंदर प्रवेश कर गये। जिससे किसी को कोई संदेह न हो। चोरों ने मकान के अंदर बने कमरों के ताले तोड़ दिये।

Read More »

सब्जी विक्रेता को बाइक सवार ने रौंदा, उपचार के दौरान मौत

अन्य सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सोमवार देर रात सब्जी बेंच कर ठेला लेकर घर जा रहे प्रौढ़ को बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार को ले जाते समय दम तोड़ दिया। हादसे की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। उधर आगरा के बाइक सवार दो युवकों को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें दोनो घायल हो गए। घटना के बाद ट्रक चालक भाग गया।

Read More »