Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 1147)

Jan Saamna Office

प्रशिक्षण में अपात्रों को हटाने के सख्त निर्देश

2017.05.08 04 ravijansaamnaकानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कस्बे के मूसानगर रोड स्थित गेस्ट हाउस में आज उपजिलाधिकारी सुखबीर सिंह यादव की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, नलकूप चालकों, लेखपालों, राजस्व निरीक्षकों एवं समस्त तहसील कर्मियों की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को मुख्यमंत्री पेन्शन योजना एवं पात्र गृहस्थी कार्ड सत्यापन का प्रशिक्षण दिया गया और कर्मियों को स्टेशनरी वितरण भी किया गया। ज्ञात हो कि समाजवादी पेंशन योजना का नाम बदल कर मुख्यमंत्री पेंशन योजना रख दिया गया है। जिसके लिये सख्त निर्देश दिये गये कि अपात्रों की छंटनी करके पात्रों के नाम बढाएं जाऐं इसी तरह पात्र गृहस्थी खाद्य सामग्री कार्ड सत्यापन में जाॅच करके अपात्रों के नाम हटाने के निर्देश दिये गये हैं। इस मौके पर प्रमुख रूप से तहसीलदार संजीव कुमार शाक्य, आपूर्ति निरीक्षक सन्तोष वर्मा रफीक खान आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Read More »

मुख्य चौराहे पर मछलियों की लूट पुलिस कर्मी भी शामिल

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। आज दोपहर मुख्य चौराहे पर ट्रक से गिरी मछलियों को लूटने के लिये अफरा तफरी मच गई। चैराहे पर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मी भी मछलियां लूट कर भाग निकले। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर में इटावा से फतेहपुर की ओर जा रहे दस टायरा ट्रक ने मुख्य चौराहे पर अचानक ब्रेक मार दिया। जिससे करीब दो किलो वजन की दर्जनों मछलियां उछल कर सड़क पर गिरकर तड़पने लगीं, माॅसबन्दी झेल रहे नागरिक जिन्दा मछलियां देख कर टूट पड़े। भीड़ को नियंत्रित करने दौड़े पुलिस कर्मी भी मछलियां उठा कर भाग निकले, करीब पन्द्रह मिनट चले कार्यक्रम का लोगों ने खूब मजा लिया।

Read More »

एसडीएम कोर्ट में शाम को हुआ धमाका, सुबह पता चला

2017.05.08 03 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। सादाबाद एसडीएम कोर्ट जब सुबह खोली गई तो कर्मचारियों ने ऐसा नजारा देखा, जिसे देखकर वे सन्न रह गए। कोर्ट की दीवार, घड़ी, पंखा आदि बुरी तरह क्षतिग्रस्त पड़े थे और अन्य सामान बिखरा पड़ा था। कोर्ट कर्मचारी ने तत्काल इसकी सूचना एसडीएम अभिषेक सिंह सादाबाद को दी जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एसडीएम सादाबाद ने बताया कि सुबह जब सफाई कर्मचारी सफाई करने आया तो उसने एक कुल्हड़ के कुछ टुकड़े 

Read More »

कक्षा एक से आठ तक का समय प्रातः 07 से 11ः30 तक

निर्देशों का बीएसए कड़ाई से अनुपालन करायेः डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने गर्मी व लू को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शाहीन को निर्देश दिये है कि वे कक्षा एक से कक्षा आठ तक के स्कूलो का समय प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 11ः30 बजे तक कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्कूलो का समय सुबह सात बजे से साढे ग्यारह बजे तक के निर्देशों के किसी भी प्रकार की हीलहवाली किसी भी स्तर पर क्षम्य नही होगी। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देशों की जानकारी देते हुए सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने बताया कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए विद्यालयों के समय में परिवर्तन जिलाधिकारी द्वारा किया गया है। 

Read More »

फरियादियों की शिकायतों का तत्परता के साथ करें समाधानः डीएम

2017.05.08 01 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक अपने कार्यालय में फरियादियों की समस्याओं को संवेदनशीलता व गंभीरता पूर्वक सुने और शिकायतो का निस्तारण व समाधान तत्परता के साथ करे। उन्होंने कहा कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि जन सामान्य की शिकायतो का तत्परता के साथ गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जाये। उन्होंने कहा कि ब्लाक, तहसील आदि स्तर पर फरियादियो की छोटी-छोटी समस्या को गंभीरता से लिया जाये। उनका निस्तारण कल के लिए न छोडा जाये। छोटी छोटी समस्याओ के निस्तारण न होने पर वे बडी समस्या बन जाती है और बार बार फरियादी को अपनी शिकायत के निस्तारण के लिए दौड़ना 

Read More »

सीएम ग्रामोद्योग रोजगार में 10 लाख तक ब्याज रहित ऋण

प्राप्त करने हेतु करे आवेदन 15 मई तक
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार संचालन के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में कुटीर उद्योग जैसे आटा चक्की, स्पेलर, मिनि राइस मिल, दाल उद्योग लोहे लकडी का सामान, दुग्ध उत्पाद, मोबाइल रिक्शा उद्योग, बड़ी पापड इन्वर्टर, बैट्ट्री, खिलौना, इन्टर लाकिंग ब्रिक, भैस पालन, ढाबा, अगरबत्ती, बेकरी, आइस कैन्डी, कापी रजिस्टर, चर्म उद्योग आदि कोई भी कुटीर उद्योग जो गांव में स्थापित हो सके तथा अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त हो सके इन्हे बैंक के माध्यम से वित्तपोषित कराया जाता है। 

Read More »

पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में 35 प्रतिशत तक मार्जिन मनी अनुदान

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उप्र खादी तथा ग्रामोउद्योग बोर्ड द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम पी.एम.इ.जी.पी. ग्रामीण क्षेत्र हेतु संचालित की जा रही है। इसके अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में कुटीर उद्योग जैसे आटा चक्की, स्पेलर, मिनि, राइस मिल, दाल उद्योग लोहे लकडी का सामान, दुग्ध उत्पाद, मोबाइल साइकिल रिक्शा उद्योग बड़ी पापड, इन्वर्टर, बैट्री, खिलौना, इन्टर लाकिग ब्रिक, ढाबा, अगरबत्ती, मोमबत्ती, बेकरी, आइस कैन्डी, कापी रजिस्टर, चर्म उद्योग आदि तथा अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त हो इसके लिए इन बैंक के माध्यम से वित्तपोषित कराया जाता है। 

Read More »

शिवली कोतवाल के स्थानांतरण से कस्बे के लोगों के चेहरे पर छाई मायूसी

2017.05.07 02 ravijansaamnaशिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कोतवाल शैलेन्द्र सिंह के स्थानांतरण अकबरपुर होने की खबर जैसे ही शिवली कस्बे में फैली कस्बे के लोगों के चेहरे पर मायूसी छा गयी। जगह जगह पर शिवली कोतवाल शैलेन्द्र सिंह की नेक कार्यशैली के चर्चे बस चैराहे से लेकर बस्तियों में होने लगे। शैलेन्द्र सिंह की ईमानदारी, एक सामान व्यवहार के चर्चे पूरे कानपुर देहात जनपद में है। जब से कोतवाल शैलेन्द्र सिंह ने चार्ज ग्रहण किया तब से चोरी लूट जैसी घटनाओं पर अंकुश लग गया था। जैसे ही कोतवाली क्षेत्र के लोगों को खबर हुई कि कोतवाल शैलेन्द्र सिंह का ट्रांसफर हो गया है। वैसे ही कई समाजसेवकों सहित दर्जनों ग्रामीणों का कोतवाली शिवली में आवागमन शुरू हो गया। तारा चन्द्र इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र पाण्डे ने बताया कि कोतवाल शैलेन्द्र सिंह गरीबों के मसीहा बनकर शिवली कोतवाली में आये थे उनके लगभग दो साल के कार्यकाल ने कोतवाली क्षेत्र के लोगों के दिल में जगह बना ली है उनके कार्यकाल में कभी भी गरीब असहाय लोगों को कभी भी जरा सी तकलीफ का सामना नही करना पड़ा है। उनके इस कार्यकाल को लोग जीवन भर नही भूल पायेंगे।

Read More »

आदर्श नगर पंचायत शिवली का भी सुंदरी करण दिखाई देने लगा

2017.05.07 01 ravijansaamnaशिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। काफी समय से ग्रामीण शौचालय की समस्या से जूझ रहे थे उनकी समस्या को नगर पंचायत प्रशासन ने गम्भीरता दिखाते हुए शुलभ शौचलय बॉक्स जगह जगह रखवा कर आम जनता की परेशानियों को राहत दी इससे नगर पंचायत प्रशासन की कस्बे के चारो ओर कार्य की सराहना की जा रही है वहीं नगर प्रशासन ने कस्बे के बाहर तक बिजली के खम्बे लगवा दिए है जल्द ही तार बिछवाने का काम किया जाएगा जिससे कस्बे के बाहर तक रोशनी की सुचारू रूप से व्यवस्था की जा सके। इस पहल से नगर प्रशासन की कार्यशैली की तारीफ पूरे नगर पंचायत में हो रही है वही नगर पंचायत ने बस स्टॉप पर अतिक्रमण की समस्या को खत्म करने के लिए सड़क के दोनो ओर नाला सफाई कराकर फुटपाथ में इंटर लॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। इससे आने वाले राहगीरों सहित कस्बे के लोगों में खुशी की लहर है। आपको अवगत कराते चले कि बीते समय जन सामना ने शुलभ शौचलय की खबर प्रमुखता से लगाई थी।

Read More »

प्रबंध निदेशक ने मेट्रो स्टेशनों का किया निरीक्षण

2017.05.06 03 ravijansaamnaलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। एलएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव, दलजीत सिंह व महेन्द्र कुमार ने प्राथमिक खंड के अंतर्गत आने वाले सबसे बड़े चारबाग, आलमबाग, सिंगार नगर मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया। साथ ही ब्लू लाइन एंट्री, ऐग्जिट प्वांइट पर चल रहे निर्माण कार्यो को देखा। जहां पर टिकट आपरेटिंग मशीन, आटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट, कस्टमर केयर रूम बन चुके है और दूसरी तरफ इसी सेक्शन पर लिफ्ट और एक्सलेटर की नियमित तरीके से चला कर इसकी जांच की जा रही है।
रेड लाइन के काॅनकोर्स एरिये में स्थित कस्टमर केयर रूम में तैनात कस्टमर रिलेशन असिसटेंट से प्रबंध निदेशक ने उनसे जुड़े कार्यो के बारे में गहनता से जानकारी की। साथ ही वहां पर साफ सफाई पर खास ध्यान रखने की बात भी कही। इस खंड में चारबाग के आगे पड़ने वाले आलमबाग मेट्रो स्टेशन के बाहरी तरफ पर चल रहे कार्यो को भी देखा।

Read More »