Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 227)

Jan Saamna Office

अझुवा हॉट स्पॉट क्षेत्र में पहुंची मेडिकल टीम

कौशांबी, राहुल चौधरी। अझुवा वार्ड नं 8 गाँधी नगर जी टी रोड शुक्रवार को होरीलाल 68 (वर्ष) को इलाज के दौरान कोरोना जाँच की गई थी जिसमे पॉजीटिव रिपोर्ट आने से वार्ड में हड़कम्प मच गया। तत्काल अधिशाषी अधिकारी सूर्य प्रकाश ने हॉट स्पॉट क्षेत्र को शील करवा दिया था।
आज स्वास्थ विभाग कड़ा की टीम डॉ आशिफ के नेतृत्व में लैब टीम के साथ आस-पास के 10 घरों के सदस्यों का सैम्पल लिया गया। जाँच से कतरा रहे है लोग स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुँचते ही पड़ोसियों ने अपने आप को घरो में बंद कर लिया। जाँच टीम के बार-बार बुलाने के बावजूद सैम्पल देने से कतराते रहे है लोग।
जाँच टीम में मुख्य रूप से कड़ा पीएचसी प्रभारी डॉ आसिफ, डा अशोक कुमार, सीमा देवी, रोहित, दिलीप शर्मा लैब टेक्नीशियन, पी शुक्ला, सीवी सिंह, धर्मेन्द्र, जितेंद्र सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही।

Read More »

पुलिस की सक्रियता से गांजे एवं शराब के साथ विभिन्न स्थानों से चार गिरफ्तार

चकिया/चंदौली, जन सामना ब्यूरो। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने विभिन्न स्थानों से तीन लोगों को गांजे व एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ पकड़ने में सफलता पाई है। इस संबंध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाए जाने के दिए गए निर्देश के क्रम में  पुलिस ने पहली सफलता मंगरौर कर्मनाशा नदी पुल के पास से पाई है, जहां विंध्याचल जायसवाल निवासी मंगरौर के पास से 350 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया, दूसरी सफलता पुलिस ने थाना क्षेत्र के बलिया खुर्द गांव के पास से पायी है जहां दिनेश निवासी बलिया खुर्द को पकड़ने पर 400 ग्राम अवैध गांजे की बरामदगी हुई वहीं पुलिस ने शिकारगंज स्थित नहर पुलिया के पास से राजेश चौहान नामक एक युवक को पकड़कर उसके कब्जे से भी 350 ग्राम गांजा बरामद किया है।

Read More »

दबंगों से परेशान छात्रा की खुदकुशी मामले में आरोपी का हुआ हाफ एनकाउंटर

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। बिधनू के न्यू आजाद नगर चौकी क्षेत्र में बीते दिन दबंगों की छेड़छाड़ से परेशान छात्रा की सुसाईड मामले में पकडे गये दोनो आरोपियों में एक का हुआ हाफएनकाउंटर।
घटना के बाद परिजनों को अवैध तमंचा दिखा कर धमकाने गये आरोपी गोपाल को तमंचे की बरामदगी के लिये ले गयी पुलिस पर गोपाल द्वारा की फायरिंग की जवाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा मारी गयी गोली से घायल आरोपी को इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया।
पीड़िता ने छेड़छाड़ की घटना के बाद गले में फंदा डाल कर खुदखुशी कर ली थी। जिसके कुछ ही देर बाद बिधनू पुलिस ने तीन आरोपियों में से दो आरोपी गोपाल और पवन को पकड लिया था। जबकि अनुज अभी भी फरार हैं। पूछताछ में गोपाल ने बताया की घटना के बाद दबंगों ने छात्रा के परिजनों को तमंचा दिखा कर मुंह बंद रखने की धमकी दी थी।

Read More »

सदभावना की पहल समाचार पत्र द्वारा कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर के सनिगवां में सर्वधर्म सेवा समिति (रजि) गोलाघाट नई बस्ती छावनी कानपुर समिति राष्ट्रीय महामंत्री एड० नरेश कठेरिया के निवास पर सदभावना की पहल हिन्दी समाचार पत्र द्वारा कोरोना योद्धाओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जन सामना हिन्दी समाचार पत्र के सम्पादक भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य श्याम सिंह पवार रहे। समिति द्वारा मुख्य अतिथि का माला पहनाकर व प्रशंसा पत्र देकर जोरदार स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा मनोनीत पार्षद सुनील वाल्मीकि, समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र वाल्मीकि, महामंत्री एड० नरेश कठेरिया कानपुर नगर मीडिया प्रभारी नीरज राजपूत, ब्रज किशोर (लाला डोरी), धर्मेन्द्र सेठ, संदीप कुमार वाल्मीकि, पंजाब केसरी पत्रकार स्वप्निल तिवारी, पत्रकार जावेद खान आदि लोगों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी कडी में समिति के पदाधिकारियों सदस्यों को कार्ड भी श्री पंवार जी के द्वारा वितरण किया गये। इस मौके पर सदभावना की पहल के सम्पादक इरशाद, ओंकर विश्कर्मा, उमाकांत पाल, छेदी लाल, अजय कठेरिया, संतोष कठेरिया आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

वरिष्ठ पत्रकार शलभ जायसवाल बने जायसवाल युवा क्लब के प्रदेश मीडिया प्रभारी

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। जिला कानपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार शलभ जायसवाल को “जायसवाल युवा क्लब” में उ.प्र. का मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया है।
जायसवाल क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार जायसवाल एवं “जायसवाल युवा क्लब” के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष जायसवाल (राजन) व प्रदेश अध्यक्ष नन्द लाल जायसवाल के संयुक्त निर्देश एवं प्रदेश महामंत्री केशव सिंह शिवहरे की प्रबल संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष ने श्री जायसवाल को प्रदेश मीडिया प्रभारी जैसे अहम पद की जिम्मेदारी सौंपी है।
जायसवाल युवा क्लब के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश कुमार शिवहरे (विष्णु) ने संगठन विस्तार के लिए अपने दायित्व का निर्वाहन करते हुए कुशल नेतृत्व क्षमता, मजबूत संगठनात्मक शक्ति, जमीनी जुड़ाव व सामाजिक सरोकरिता वाले प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी, 3 स्टार टीवी के डायरेक्टर, बेबाक और निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले कलम के धनी, कानपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार शलभ जायसवाल को “जायसवाल युवा क्लब” का प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोनीत किया है।

Read More »

समाजवादी कार्यकर्ता गाँव-गाँव जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार करे: प्रमोद यादव

उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी का आवाहन पत्र भाजपा सरकार की पोल खोलेगा
पूर्व विधायक कमलेश दिवाकर ने कहा इस सरकार में किसान मजदूर नवजवान बदहाल
छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव विजय गुप्ता ने कहा भाजपा ने कोरोना महामारी पर राजनैतिक लाभ लेने की कोशिश की
युवजन सभा के पूर्व प्रदेश सचिव हाजी फैजान खान ने कहा भाजपा ने राहत कार्यो में भी भेदभाव किया
सपा नेता संजीव पाल ने कहा भाजपा अमीरों के लिए काम कर गरीबों को परेशान करती है
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव के रसूलाबाद में प्रथम आगमन पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्तायों ने उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत कर उन्हें मालाये पहनाई जहां जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओ को समाजवादी पार्टी का आवाहन पत्र देकर कार्यकर्तायों से अपील की कि कार्यकर्ता गाँव-गाँव जाकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता को बताकर पूर्व में समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदेश में किये गए जनहित के कार्यो से अवगत कराकर जनता की समस्याओं के निस्तारण में हर सम्भव सहयोग करे।
रसूलाबाद के जी एन एजुकेशन सेंटर में सोमवार हुए एक सादे समारोह में जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सत्ता में भाजपा ने 6 वर्ष पूरे कर लिए है लेकिन इन वर्षों में भाजपा ने गरीबो, मजदूरों, किसानों और मजदूरों के हित मे जो बड़ी बड़ी घोषणाएं की उनपर अमल न कर देश की जनता को मात्र गुमराह ही किया है।

Read More »

गांव के विवाद पंचायतो द्वारा गांवों में ही निपटाने की पहल होनी चाहिए : कोतवाल चन्द्र शेखर दुबे

कोतवाल ने कहा कोरोना महामारी से बचाव के उपायों से ही बचा जा सकता जनता मास्क अवश्य लगाए
उप निरीक्षक सुखबीर सिंह ने कहा छोटे विवादों में मुकदमे बाजी से बचना चाहिए
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। गांव के भूमि सम्बन्धी विवादो को अगर गांव में ही पंचायतों के द्वारा निपटाने के प्रयास शुरू हो जाये तो अनावश्यक मुकदमे बाजी से बचा जा सकता है। कोरोना महामारी एक जानलेवा बीमारी है इसे हल्के में न लेकर जनता सामाजिक दूरी बनाकर बातचीत लॉक डाउन का पालन करने व मास्क हर हालत में लगाये एवम जहां तक सम्भव हो लोग अपने घरों पर ही रहे। इन उपायों से ही इस महामारी से बचा जा सकता है।
उक्त विचार रविवार थाना रसूलाबाद में शांति सुरक्षा समिति की बुलाई गई बैठक में व्यक्त करते हुए कोतवाल चन्द्र शेखर दुबे ने कहा कि गांव के खूंटे परनाले व छोटे मोटे भूमि विवाद ग्राम प्रधान बन्धु गांव में ही निपटाने में पुलिस की मदद करे। छोटे-छोटे मामलों में मुकदमे बाजी से लोगो के सामने बहुत समस्याएं आती है जिससे परिवारों की माली हालत बिगड़ जाती है और उस परिवार का विकास रुक जाता है।

Read More »

नए नोडल अधिकारी ने जिला अस्पताल में बनाए गए क्वारंटाइन वार्ड का निरीक्षण किया

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नए नोडल अधिकारी अनुराग पटेल द्वारा जिला अस्पताल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन वार्ड का भी निरीक्षण किया गया तथा संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा वही नोडल अधिकारी द्वारा पुरुष चिकित्सालय वार्ड का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बेडशीट शौचालय गंदा पाया गया। जिसमें कड़ी नाराजगी जाहिर की गई वही सीएमएस भी अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान 18 पंखे लगे होने पर जिसमें 11 पंखे खराब मिले कड़ी नाराजगी जाहिर की गई। इसी प्रकार महिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया गया। जिसमें बिना मार्क्स लगाएं लोग मिले जिसमें कड़ी नाराजगी जाहिर की, वही महिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया गया जिसमें बिना मार्क्स के लोग मिले व सफाई न होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की तथा साफ-सफाई करने के निर्देश दिए गए व मास्क लगाकर ही अस्पताल में आने के निर्देश दिए गए हैं व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करने के सख्त निर्देश दिए गए।

Read More »

सिर्फ आधार व मोबाईल नम्बर से मिनटों में खुलेंगे पेपरलेस खाते – डाक निदेशक

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते खोलने का 29 जून को महाअभियान, मिनटों में खुलेंगे IPPB पेपरलेस खाते 
डाक विभाग ने लखनऊ परिक्षेत्र में एक दिन में 30 हजार लोगों को 3.36 करोड़ की राशि का घर बैठे किया भुगतान-डाक निदेशक केके यादव
प्रवासी मजदूरों, मनरेगा श्रमिकों से लेकर धान रोपाई कर रही महिलाओं को डाक विभाग द्वारा कार्यस्थल पर किया जा रहा डीबीटी भुगतान
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। जहाँ कोई नहीं पहुँचता, वहाँ डाकिया पहुँच रहा है। अब डाकिया चलता- फिरता एटीएम बन गया है। ‘इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक’ के माध्यम से हर किसी के लिए घर से लेकर खेतों तक सहजता से डिजिटल बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम द्वारा अन्य बैंकों में प्राप्त राशि का भी माइक्रो एटीएम द्वारा भुगतान किया जा रहा है। उक्त जानकारी लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी।
डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि 27 जून को लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के अधीन सभी 6 जनपदों लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, सीतापुर, अयोध्या और अम्बेडकरनगर में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की आधार इनेबल्ड पेमेंट्स सिस्टम के अंतर्गत भुगतान हेतु महाअभियान चलाया गया।

Read More »

घटते आयातों के मद्देनजर देश के उद्योगों को हो रहा भारी नुकसान

कोरोना रूपी वैश्विक महामारी के चलते जैसे ही देश में करीब तीन माह तक लॉकडाउन का फैसला किया गया देश के हजारों उद्योगों में मजदूरों के पलायन स्वरूप ताले लग गए । लॉकडाउन ने देश के उद्योगों की सम्पूर्ण क्रियाविधि को प्रभावित किया जिससे उद्योगपतियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा । मगर अनलॉक के बाद उद्योगों की गाड़ी अभी पूरी तरह से पटरी पर आई भी नहीं थी कि चीन व भारत के बीच सीमा विवाद मुद्दा गहरा गया और यह मुद्दा सैनिकों के बीच झड़प में 20 जवानों की शहादत के बाद राष्ट्रीय स्तर पर और भी गहरा गया । जिसके चलते देश में राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत चीनी सामानों का बहिष्कार शुरू हो गया जिस कारण सरकार ने भी इस दिशा में कदम उठाते हुए चीनी आयात-निर्यात पर लगाम लगाना शुरू कर दिया । फिर क्या ? देश के उद्योगों का प्रभावित होना तो लाजिमी था और हुआ भी वही अनेकों उद्योगों में फिर से तालाबंदी हो गई । बाजार सूत्रों के हवाले से चीन व भारत के बीच तनातनी के कारण हजारों कार्गो कंटेनर जो चीन से आयातक वस्तुएं देश में लाते थे वह सब अब बंदरगाहों व एयरपोर्टों पर खड़े हो गए हैं । इनमें करीब 1000 कंटेनर ऐसे हैं जिनमें महत्वपूर्ण स्पेयर पार्ट्स , कंपोनेंट्स व करीब 300 करोड़ के कृषि संबंधी उपकरण की तैयार इकाइयां और देश के लगभग बहुधा उद्योगों के आवश्यक उपकरणों से लदे खड़े हैं । ऐसे में देश के उद्योगों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ना लाजिमी है ।

Read More »