कानपुर, स्वप्निल तिवारी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मानव प्रशिक्षण सेवा संस्थान द्वारा मयूर ग्रुप ,जी के जी ग्रुप तथा रोटरी क्लब कानपुर क्लासिक के सहयोग से बिरहाना रोड सरहित के पी एम् अस्पताल दामोदर नगर स्थित सेन्ट्रल इंस्टीटूट ऑफ फायर इंजीनरिंग कालेज तथा रनिया स्थित कानपुर एडविल्स प्रा0 लि0 फैक्ट्री में अलग-अलग टीम बनाकर पर्यावरण बचाव वृक्ष लगाव, वृक्ष है जीवन का आधार, कार्यक्रम का सुभारम्भ डा ज्योति सक्सेना सक्सेना मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पी एम अस्पताल तथा मनोज गुप्ता ने किया।
मनोज गुप्ता ने बया प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में तीन वृक्ष लगाने चाहिए पहला अपने जीवन की सुख सुविधा ऑक्सीजन हेतु दूसरा अपने अंतिम यात्रा हेतु तीसरा समाज के लिए इस अवसर पर डा ज्योति सक्सेना ने शपथ दिलाई गई हम आवश्य्कता अनुसार हो जल का प्रयोग करेंगे ऊर्जा का संरक्षण करेंगे स्वा सहायता से अपने क्षेत्र में सफाई का ध्यान रखेंगे।
Jan Saamna Office
मुख्यमंत्री ने आधुनिक कंट्रोल रुम का किया शुभारंभ
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आधुनिक ट्राफिक कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया सुबह से ही प्रशासन एक टांग पर खड़ा दिखा मुख्यमंत्री के स्वागत में कहीं कोई कमी ना हो जाए इसके लिए शासन प्रशासन की अधिकारी हर जगह गंभीर दिखे मुख्यमंत्री का स्वागत फूल देकर किया गया मुख्यमंत्री ने आधुनिक कंट्रोल रूम का बटन दबाकर शुभारंभ किया है एवं इसके बाद पर्यावरण दिवस पर वृक्ष लगाकर एक संदेश दिया कि आम जनता को भी वृक्ष लगाना चाहिए मुख्य रूप से उपस्थित डीएम सुरेंद्र सिंह, एसएसपी अखिलेश कुमार, एसपी ट्राफिक सुशील कुमार, केडीए बीसी सौम्या अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »फूलबाग व्यापार मंडल के तत्वाधान में शरबत वितरण किया गया
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। फूलबाग व्यापार मंडल के तत्वाधान में अध्यक्ष सुभाष गुप्ता की अध्यक्षता में मालरोड स्थित कैंप कार्यालय पर शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जानकारी देते हुए सुभाष गुप्ता ने बताया कि विगत 12 वर्षों से फूलबाग व्यापार मंडल सामाजिक जन हित एवं शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन करता रहा है जहां सूर्य देव आसमान से आग बरसा रहे हैं आम जनमानस का बुरा हाल है चिलचिलाती गर्मी में ऐसी गर्मी में अगर ठंडा ठंडा शरवत पीने को मिल जाए तो क्या बात है। राहगीरों व्यपारी भाइयों एवं आम जनता ने शरवत को बड़े चाओ के साथ पिया। व्यापारी युवा नेता शिवम गुप्ता ने कहा कि प्रशासन की भी यह नेतिक जिम्मेदारी है कि गर्मी में जगह-जगह पानी पीने की व्यवस्था जनता के लिए करनी चाहिए आम जनता तो अपनी स्वेच्छा से जनहित के कार्य करती है लेकिन प्रशासन को भी इस तरह के कार्यों में आगे बढ़कर आना चाहिए मुख्य रूप से उपस्थित सुभाष गुप्ता, शिवम गुप्ता, श्रेय, दिनेश यादव, गोल्डी, शाहिद, सुनील, व धर्मेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »15 दिवसीय योग शिविर का समापन किया गया
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। श्रीनाथ सेवा संस्थान द्वारा भगवत दाग घाट पर चल रहे मोटापे को करिए टाटा 15 दिन के योग शिविर का समापन हुआ समापन में प्रतिभागियों को स्वच्छता का संदेश महत्वता बताकर स्वच्छता की शपथ दिलाई 15 दिन के शिविर में 61 महिलाओं ने 1 किलो से 3 किलो तक वजन बिना दवा बिना परहेज केवल योग क्रियाओं से कम किया पुरुष की संख्या शिविर में 52 रही पुरुषों में भी तोंद कमर की चर्बी मोम की तरह पिघलाकर वजन कम करने वाले योग आसन प्रणायम, सूक्ष्म व्यायाम निशुल्क सिखाए गए डॉ रजनी पोरवाल ने योग की बारीकियों के साथ साथ आहार की खूबियों को बताया। डॉ रविंद्र पोरवाल ने बताया यह शिविर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 18 के उपलक्ष में आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किया जाएगा।
Read More »गीतों पर झूमे भक्त
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। नवीन मार्केट व्यापार संगठन के तत्वाधान में दीपक कुमार सविता की अध्यक्षता में परेड चौराहे पर भजन संध्या एवं भंडारे का आयोजन किया गया जानकारी देते हुए दीपक कुमार सविता ने बताया कि कई वर्षों से परेड चौराहे पर भंडारे एवं भजन संध्या का कार्यक्रम किया जाता है। जिसमें भगवान के गीतों भक्तों ने आनंद लिया एवं भंडारे में सभी व्यापारी भाइयों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं राहगीरों, व्यापारी भाइयों, आम जनता ने प्रसाद चखा मुख्य रुप से उपस्थित दीपक कुमार सविता, राकेश लौरी अरोड़ा, नरेश भगतानी, कमलेश शर्मा, आशू गुप्ता, रवि अरोड़ा आदि लोग मौजूद।
Read More »समर कैम्प का समापन हुआ
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आनन्दपुरी में आयोजित बीस दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 72 बालक, बालिकाओ ने भाग लिया जुडो,कराटे, कम्प्यूटर, मेहन्दी, संगीत गायन तथा वंदन, रंगोली में सीखने आय बच्चों ने बताया लोक नृत्य, बेलडिजाइन, सेल्फ जुडो कराटे, कमप्यूटर में बेसिक सिखाया कझा 10 तथा 12 की निःशुल्क शिक्षण की व्यवस्था की गई विद्यालय के प्रबंधक विकास जैन, आनन्द झा, रमेश विश्वकर्मा, शिव शंकर, पूनम गुप्ता, वीरेन्द्र कुमार, उर्मिला, सलोनी, रूबी, प्रदीप मिश्रा, विद्यालय संरक्षक मुन्नी लाल वर्मा तथा बाहर से आये प्रशिझक उपस्थित रहे।
Read More »दो दिवसीय राज्यपाल सम्मेलन राष्ट्रपति भवन में शुरू हुआ
संघीय ढांचे में राज्यपाल महत्वपूर्ण कड़ी है: राष्ट्रपति
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उदघाटन संबोधन के साथ दो दिवसीय राज्यपाल और उप.राज्यपाल सम्मेलन ;4 जून को राष्ट्रपति भवन में शुरू हुआ। यह राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाला 49वां सम्मेलन है और राष्ट्रपति श्री कोविंद की अध्यक्षता में दूसरा सम्मेलन है।
अपने आरंभिक संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा कि शासन प्रणाली में राज्यपाल पद की विशेष गरिमा है। राज्य सरकार में राज्यपाल की भूमिका संरक्षक और मार्गदर्शक की होती है और वे संघीय ढांचे में महत्वपूर्ण कड़ी हैं। राज्य के लोग राज्यपाल के कार्यालय और राजभवन को आदर्श और मूल्यों के स्रोत के रूप में देखते हैं।
पहली बार मंच पर कविता पढ़ता कवि
पहली बार कविता का पाठन करना है।
नीर का मन आज बहुत घबराया है।।
अपनी लिखी हुई कविता के शब्द जैसे दिख नही रहे।
सारे के सारे शब्द जैसे पन्ने से फुर हो गए।।
उसपे बड़े बड़े कवियों ने बड़ा अच्छा मंच सजाया है।
देख देख कर मंच की सज्जा नीर का मन घबराया है।।
ऐसा लग रहा था आज बस दम निकल जायेगा।
इतने बड़े नामो के बीच मे सब खो जाएगा।।
जैसे तैसे कविता का उच्चारण शुरू किया।
होठ लड़खड़ा गए और पैर भी अंदर तक कांप गए।।
लगता था आज अपनी ही कविता मैं कह नही पाऊंगा।
पता नही आज अपनी जान कैसे बचाऊँगा।।
पढ़ते पढ़ते आँखो से आँशु बहने लगे ।
शीर्षक माँ ने आज फिर मुझे बचाया है।।
बचपन से आज तक माँ ही काम आयी है।
कविता पाठन में भी मेरी लाज माँ ने बचाई है ।।
अंजीर एक अत्यंत स्वादिष्ट एवं स्वास्थ्यवर्धक फल, जनपद में इसकी वृद्धि की असीम संभावनायें
अंजीर उच्च रक्तचाप व कोलोस्ट्राॅल को भी कम करता है
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अंजीर एक अत्यंत स्वादिष्ट एवं स्वास्थ्यवर्धक फल है। अंजीर के स्वास्थ्य लाभ उसमें निहित खनिज, विटामिन और फाइबर होता है। यह विटामिन ए, विटामिन बी1, विटामिन बी2, कैल्शियम, आयरन, फास्फोरस, मैंगजीन, सोडियम, पोटेशियम और क्लोरीन जैसे अनेक लाभकारी पोषक तत्वों का धनी है। अंजीर खाने से गले के दर्द से राहत, आंखों के लिए फायदेमंद, मूत्र समस्याओं के निराकरण, मधुमेह रोगियों के लिए फायदेमन्द, यह उच्च रक्त चाप को घटाने के साथ ही कोलोस्टाल को भी कम करता है। अंजीर के उपयोग से हड्यिों के लिए फायदेमन्द, कब्ज से छुटकारा, वजन घटाने में सहायक होने के साथ ही यौन रोगों के उपचार में भी फायदेमन्द होता है। जहां अंजीर से फायदे है वहीं अधिक सेवन से डायरिया, सूखे अंजीरों से सुगर की उच्च मात्रा बढ़ने के साथ ही दांत भी सड सकते है तथा अधिक खाने से पेट भारी व पेट दर्द भी हो सकता है।
संयुक्त टीम थानावार/ग्रामों में उपस्थित होकर शिकायतों का समयवद्ध तरीके से करें निस्तारण: डीएम
तहसील अकबरपुर, भोगनीपुर, डेरापुर, सिकन्दरा, मैथा, रसूलाबाद के निर्धारित गांवों का संयुक्त गठित टीम ग्रामों का करेंगी निरीक्षण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राजस्व व पुलिस विभाग की गठित संयुक्त टीम तहसील, थानावार/ग्रामों में उपस्थित होकर भूमि विवाद आदि संबंधी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, समयवद्ध तरीके से निस्तारण जनपद के सभी तहसीलों में निस्तारण कराया जा रहा है। जिसके तहत 7 जून को अकबरपुर तहसील के ग्राम पातेपुर, गजेनर थाने के ग्राम उसमानपुर जमरेही, रूरा के रोशनमऊ, भोगनीपुर तहसील के ग्राम गौरीरज्जन, बरौर के देवब्रम्हापुर, डेरापुर तहसील के ग्राम गलुवापुर, मंगलपुर के नाहिली, मैथा तहसील के थाना शिवली के ग्राम छतेनी, रसूलाबाद के ग्राम पलिया बांसखेडा, सिकन्दरा के गुरदही खुर्द, राजपुर के खासबरा में गठित संयुक्त पुलिस व राजस्व टीम द्वारा निरीक्षण नियत है। इसी प्रकार 14 जून को अकबरपुर तहसील के ग्राम टकटौली, गजनेर थाने के जरैला, भोगनीपुर तहसील के ग्राम बिदखुरी, बरौर के अरहरियांमऊ, डेरापुर तहसील के थाना रूरा के ग्राम इंजुआरामपुर, मैथा तहसील के ग्राम मदारपुर गाजीउद्दीन, रसूलाबाद तहसील के ग्राम अटियारायपुर, सिकन्दरा तहसील के ग्राम नन्दना, राजपुर के मदियापुर, डेरापुर के कोरौवा, मंगलपुर थाने के हिसावां में ग्रामों का निर्धारित तिथियों पर गठित संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण नियत है।