मथुरा। गर्मी के मौसम में यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (रोडवेज) ने एसी बसों के किराए में दी जा रही 10 प्रतिशत छूट की अवधि को बढ़ाकर अब 30 सितंबर तक कर दिया है। यह छूट पहले 30 अप्रैल तक सीमित थी। परिवहन निगम के अधिकारियों ने बताया कि यह निर्णय यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने और गर्मियों के दौरान एसी बसों की सवारी को किफायती बनाने के उद्देश्य से लिया गया है। नए बस स्टैंड से प्रतिदिन शाम को जनरथ बसों का संचालन किया जा रहा है। स्टेशन इंचार्ज राजेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि निगम की ओर से एसी बसों के किराए में राहत आगे भी जारी रखी जाएगी।
अंगोला के राष्ट्रपति की ऐतिहासिक भारत यात्रा, रक्षा और ऊर्जा क्षेत्र में बड़े फैसले
नई दिल्ली। अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ लोरेंसू भारत की राजकीय यात्रा पर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। राष्ट्रपति भवन में औपचारिक समारोह के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से व्यापक द्विपक्षीय बातचीत की। यह यात्रा 38 वर्षों में किसी अंगोला राष्ट्रपति की पहली भारत यात्रा है और दोनों देशों के संबंधों में इसे एक ऐतिहासिक मोड़ के रूप में देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति लोरेंसू और उनके प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा कि यह यात्रा भारत-अंगोला संबंधों को नई दिशा और गति प्रदान करने वाली है। उन्होंने याद दिलाया कि भारत और अंगोला इस वर्ष अपने राजनयिक संबंधों की 40वीं वर्षगांठ मना रहे हैं, लेकिन दोनों देशों की मित्रता इससे भी कहीं अधिक पुरानी और गहरी है। अंगोला की स्वतंत्रता की लड़ाई के समय भारत ने पूर्ण विश्वास और मित्रता के साथ उसका समर्थन किया था।
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने किया छात्रावासों का निरीक्षण
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने विश्वविद्यालय परिसर में स्थित सभी छात्रावासों का निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य छात्रावासों की वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन करना तथा छात्रों की समस्याओं और आवश्यकताओं को समझना था। इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. नरेंद्र कुमार एवं सभी छात्रावासों के वार्डेन भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान कुलपति ने छात्रावासों में रह रहे विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया और उनके अनुभव, समस्याएं और सुझाव गंभीरता से सुने। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई, पेयजल, इंटरनेट सुविधा और अन्य बुनियादी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
युवाओं को सुरक्षा सेवाओं में मिलेगा रोजगार, हाथरस में लगेगा रोजगार मेला
हाथरस। जनपद के युवाओं के लिए सुरक्षा क्षेत्र में रोजगार का एक अच्छा अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली तथा एसआईएस लिमिटेड कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में सुरक्षा कार्यों के लिए अभ्यर्थियों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके तहत 5 मई से 24 मई तक जनपद हाथरस के विभिन्न विकास खंड कार्यालयों पर रोजगार मेलों और शिविरों का आयोजन किया जाएगा। ये आयोजन मुरसान, सहपऊ, हसायन, सासनी, सिकन्द्राराऊ, सादाबाद और हाथरस विकास खंड कार्यालयों पर निर्धारित तिथियों को होंगे।
जनपद के बीट आरक्षियों को मिले स्मार्ट मोबाइल फोन, कानून व्यवस्था में आएगी तेजी
हाथरस। जनपद की कानून व्यवस्था, संचार प्रणाली और अपराध नियंत्रण को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने जिले के सभी बीट आरक्षियों को स्मार्ट मोबाइल फोन वितरित किए। कुल 241 बीट आरक्षियों को यह स्मार्ट फोन सौंपे गए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आधुनिक तकनीक से लैस यह स्मार्ट फोन न केवल पुलिस और आम जनता के बीच बेहतर समन्वय बनाने में सहायक होंगे, बल्कि अपराधों की त्वरित सूचना, गुणवत्ता युक्त विवेचना और समयबद्ध निस्तारण में भी इनका अहम योगदान रहेगा। उन्होंने बताया कि इन फोनों की मदद से अपराधियों के सत्यापन, विभिन्न अभियानों की निगरानी और तीनों नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन में भी महत्वपूर्ण सहायता मिलेगी।
अधिवक्ता और पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई
महराजगंज, रायबरेली। कस्बे में जमीनी भूमि का निस्तारण करने पहुंची पुलिस टीम का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वीडियो में कोतवाली में तैनात दारोगा दिनेश गोस्वामी व कांस्टेबल संदीप कुमार अधिवक्ता फिरोज अहमद के साथ हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। प्रसारित वीडियो 27 अप्रैल का बताया जा रहा है। कस्बा निवासी अधिवक्ता फिरोज अहमद का कहना है कि कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास उनकी एक बेशकीमती भूमि है। आरोप है कि इस पर कुछ लोग कब्जा करना चाह रहे हैं। इसी को लेकर जब 27 अप्रैल को आरोपित भूमि पर कब्जा करने पहुंचे तो मामले की शिकायत पुलिस से की गई।
Read More »जातिगत जनगणना का निर्णय ऐतिहासिक, इससे सभी वर्गों को पहचान मिलेगी: अभिलाष कौशल
ऊंचाहार, रायबरेली। नगर के एनटीपीसी रोड स्थित एक लॉन में आयोजित सामाजिक सम्मेलन में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल ने केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना के निर्णय को “ऐतिहासिक और दूरदर्शी” बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहसिक नेतृत्व का परिचय देते हुए इस फैसले को संभव बनाया है, जिससे देश के अन्य पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों को अपनी जनसंख्या की सटीक जानकारी मिलेगी और उन्हें उनके अधिकारों के लिए उचित आधार प्राप्त होगा। अभिलाष कौशल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जातिगत जनगणना को लेकर विपक्षी दल जनता के बीच भ्रम फैला रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि आज़ादी के बाद लंबे समय तक कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए भी ऐसा कोई कदम नहीं उठाया।
लगातार हो रही चोरियों का खुलासा न होने से जनता में रोष
फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों की वारदातों की रोकथाम और खुलासा न होने से नाराज भारतीय हलधर किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने एसपी सिटी से मामलों की शिकायत की है। एसपी सिटी ने घटनाओं के रोकथाम और खुलासा कराने का आश्वासन दिया है। भारतीय हलधर किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष रिषभ यादव ने बताया कि किसान पार्टी के सिकंदर खां रामगढ़ के आजाद नगर में रहते हैं। कुछ दिन पहले उनके ट्रैक्टर की बैटरी चोरी हुई थीं। इसके अलावा वसीम खान के ट्रैक्टर की भी बैटरी चोरी हुई थी।
सपा की मासिक बैठक में पार्टी को मजबूत करने पर दिया बल
फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मासिक बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में पीडीए पर हो रहे उत्पीड़न को रोकने के लिए बाबा साहब के संविधान के अनुसार चलने का सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया। सपा जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए पार्टी को मजबूत करने पर बल दिया। साथ ही जाति जनगणना, बीएलए लिस्ट, जनता की समस्या आदि को लेकर चर्चा की गई।
थाना लाइनपार पुलिस ने दिखाई मानवता की मिसाल
फिरोजाबाद। थाना लाइनपार पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला को उसके परिवार से मिलवाकर मानवता की मिसाल पेश की। जानकारी के मुताबिक गश्त के दौरान पुलिस ने एक 85 वर्षीय महिला को क्षेत्र में अकेले भटकते हुए पाया। महिला बेहद परेशान थी और कुछ स्पष्ट रूप से बोल पाने में असमर्थ थी। सुनने की शक्ति भी कम होने के कारण वह ठीक से संवाद नहीं कर पा रही थी। पुलिस टीम ने संवेदनशीलता दिखाते हुए धैर्य पूर्वक पूछताछ जारी रखी। काफी प्रयासों के बाद महिला ने आगरा जिले का पता बताया और कहा कि वह रिश्तेदार के घर जाने निकली थी, लेकिन रास्ता भटक गई और कैसे आगरा से फिरोजाबाद पहुंच गई, उन्हें स्वयं भी ज्ञात नहीं।