Wednesday, May 21, 2025
Breaking News

लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर शोभायात्रा के अध्यक्ष बने रूपेन्द्र बघेल उर्फ छोटू

फिरोजाबाद। हिंदुत्व रक्षिणी और न्यायप्रिय शासिका लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के 300वें जन्मोत्सव के अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा का आयोजन सामाजिक बंधुओं द्वारा किया जा रहा है, जिसकी अध्यक्षता रूपेन्द्र बघेल उर्फ छोटू को सौंपी गई है। आल इंडिया धनगर समाज महासंघ की ओर से उन्हें अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद उनका स्वागत पुष्पमालाओं, सम्मान-पत्र (पतिका) और श्रीराम के प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया।
महासचिव रामबाबू धनगर ने जनपदवासियों, विशेषकर बुद्धिजीवियों, मातृशक्ति और युवा वर्ग से अपील की कि वे तन, मन और धन से सहयोग कर इस शोभायात्रा को सफल बनाएं और लोकमाता के जीवन से प्रेरणा लें।

Read More »

गांवों में गंदगी की भरमार, एडीओ पंचायत पर खानापूर्ति के आरोप

रायबरेली/डलमऊ। जिले में तमाम ऐसे अफसर हैं जो अपनी योग्यता व मेहनत के दम पर विकास कार्यों में चार चांद लगाए रहते, पर कुछ अफसर अपनी योग्यता के दम पर विभाग की फजीहत कराने पर आमादा रहते हैं। जिले के डलमऊ विकासखंड के ग्रामसभा सरांय दिलावर में गंदगी और जलभराव की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं, पर जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति तक सीमित नजर आ रहे हैं। बीते दिनों डलमऊ के ग्रामसभा सरांय दिलावर के अन्तर्गत साफ सफाई और विकास कार्यों के संबंध में एक शिकायत की गई, परन्तु जिम्मेदार अधिकारी ने अपनी फर्जी आख्या लगाकर और बहाने बनाकर मामले को स्पेशल क्लोज का निस्तारण दिखाकर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।

Read More »

जनपद में NEET परीक्षा सकुशल संपन्न: 81 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

रायबरेली। जनपद में NEET परीक्षा 2025 रविवार को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के पांच परीक्षा केंद्रों पर कुल 2328 अभ्यर्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होना था, जिनमें से 81 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई थी, साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी। प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही और परीक्षा कहीं से किसी भी गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली।

Read More »

ट्रक की टक्कर से रेलवे गेट का बूम टूटा

ऊंचाहार, रायबरेली। फाफामऊ-उन्नाव रेलखंड पर लालगंज में ट्रक की टक्कर से रेलवे गेट का बूम टूट गया। जिससे गेटमैन ने प्रयागराज की ओर आ रही पैसेंजर ट्रेन को झंडी के जरिए रवाना किया। बाद में गेटमैन ने ट्रक चालक के खिलाफ आरपीएफ चौकी लालगंज में मुकदमा दर्ज कराया है। बीती शनिवार की सुबह कानपुर से प्रयागराज की ओर आ रही पैसेंजर ट्रेन को निकालने के लिए लालगंज के निकट गेट संख्या 71 बी को बंद किया। इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक गेट को टक्कर मार दिया। जिससे गेट का बूम टूट गया और आ रही ट्रेन को गेटमैन ने झंडी दिखाकर पास किया। हालांकि इस दौरान कोई अनहोनी घटना नहीं हुई।

Read More »

सिम्स हॉस्पिटल में बिना ऑपरेशन दिल के छेद का सफल इलाज, 27 वर्षीय युवती को मिली नई जिंदगी

मथुरा। मथुरा स्थित सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (सिम्स) के कार्डियोलॉजी विभाग में एक 27 वर्षीय युवती का बिना ऑपरेशन दिल में छेद का सफल इलाज कर चिकित्सा क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की गई है। यह युवती बचपन से ही दिल में बड़े छेद की समस्या से पीड़ित थी, जिससे उसे सांस फूलने, घबराहट और बेचैनी जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अर्पित अग्रवाल और उनकी टीम ने उन्नत तकनीक का उपयोग करते हुए युवती का इलाज महज 24 घंटों में बिना किसी सर्जरी के सफलतापूर्वक किया। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि जिस प्रकार दिल की धमनियों में स्टेंट डाला जाता है, उसी तरह इस प्रक्रिया में एक “बटन के आकार का डिवाइस” दिल के छेद पर लगाया गया, जिससे वह पूरी तरह बंद हो गया।

Read More »

यूपी रोडवेज की बड़ी घोषणा: एसी बसों के किराए में 10% की छूट अब 30 सितंबर तक

मथुरा। गर्मी के मौसम में यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (रोडवेज) ने एसी बसों के किराए में दी जा रही 10 प्रतिशत छूट की अवधि को बढ़ाकर अब 30 सितंबर तक कर दिया है। यह छूट पहले 30 अप्रैल तक सीमित थी। परिवहन निगम के अधिकारियों ने बताया कि यह निर्णय यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने और गर्मियों के दौरान एसी बसों की सवारी को किफायती बनाने के उद्देश्य से लिया गया है। नए बस स्टैंड से प्रतिदिन शाम को जनरथ बसों का संचालन किया जा रहा है। स्टेशन इंचार्ज राजेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि निगम की ओर से एसी बसों के किराए में राहत आगे भी जारी रखी जाएगी।

Read More »

अंगोला के राष्ट्रपति की ऐतिहासिक भारत यात्रा, रक्षा और ऊर्जा क्षेत्र में बड़े फैसले

नई दिल्ली। अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ लोरेंसू भारत की राजकीय यात्रा पर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। राष्ट्रपति भवन में औपचारिक समारोह के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से व्यापक द्विपक्षीय बातचीत की। यह यात्रा 38 वर्षों में किसी अंगोला राष्ट्रपति की पहली भारत यात्रा है और दोनों देशों के संबंधों में इसे एक ऐतिहासिक मोड़ के रूप में देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति लोरेंसू और उनके प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा कि यह यात्रा भारत-अंगोला संबंधों को नई दिशा और गति प्रदान करने वाली है। उन्होंने याद दिलाया कि भारत और अंगोला इस वर्ष अपने राजनयिक संबंधों की 40वीं वर्षगांठ मना रहे हैं, लेकिन दोनों देशों की मित्रता इससे भी कहीं अधिक पुरानी और गहरी है। अंगोला की स्वतंत्रता की लड़ाई के समय भारत ने पूर्ण विश्वास और मित्रता के साथ उसका समर्थन किया था।

Read More »

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने किया छात्रावासों का निरीक्षण

लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने विश्वविद्यालय परिसर में स्थित सभी छात्रावासों का निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य छात्रावासों की वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन करना तथा छात्रों की समस्याओं और आवश्यकताओं को समझना था। इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. नरेंद्र कुमार एवं सभी छात्रावासों के वार्डेन भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान कुलपति ने छात्रावासों में रह रहे विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया और उनके अनुभव, समस्याएं और सुझाव गंभीरता से सुने। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई, पेयजल, इंटरनेट सुविधा और अन्य बुनियादी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Read More »

युवाओं को सुरक्षा सेवाओं में मिलेगा रोजगार, हाथरस में लगेगा रोजगार मेला

हाथरस। जनपद के युवाओं के लिए सुरक्षा क्षेत्र में रोजगार का एक अच्छा अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली तथा एसआईएस लिमिटेड कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में सुरक्षा कार्यों के लिए अभ्यर्थियों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके तहत 5 मई से 24 मई तक जनपद हाथरस के विभिन्न विकास खंड कार्यालयों पर रोजगार मेलों और शिविरों का आयोजन किया जाएगा। ये आयोजन मुरसान, सहपऊ, हसायन, सासनी, सिकन्द्राराऊ, सादाबाद और हाथरस विकास खंड कार्यालयों पर निर्धारित तिथियों को होंगे।

Read More »

जनपद के बीट आरक्षियों को मिले स्मार्ट मोबाइल फोन, कानून व्यवस्था में आएगी तेजी

हाथरस। जनपद की कानून व्यवस्था, संचार प्रणाली और अपराध नियंत्रण को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने जिले के सभी बीट आरक्षियों को स्मार्ट मोबाइल फोन वितरित किए। कुल 241 बीट आरक्षियों को यह स्मार्ट फोन सौंपे गए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आधुनिक तकनीक से लैस यह स्मार्ट फोन न केवल पुलिस और आम जनता के बीच बेहतर समन्वय बनाने में सहायक होंगे, बल्कि अपराधों की त्वरित सूचना, गुणवत्ता युक्त विवेचना और समयबद्ध निस्तारण में भी इनका अहम योगदान रहेगा। उन्होंने बताया कि इन फोनों की मदद से अपराधियों के सत्यापन, विभिन्न अभियानों की निगरानी और तीनों नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन में भी महत्वपूर्ण सहायता मिलेगी।

Read More »