Monday, November 25, 2024
Breaking News

फिल्म पदमावत की रिलीज पर बबालःहायतौबा

लक्ष्मी टाकीज पर तैनात रही भारी पुलिस फोर्सः ज्ञापन सौंपाः नारेबाजी
हाथरसः जन सामना संवाददाता। पूरे देश में आज रिलीज हुई फिल्म पदमावत के विरोध में क्षत्रिय समाज जहां सडकों पर उतर आया है वहीं शहर के सिनेमाघर लक्ष्मी टाकीज पर क्षत्रिय समाज के लोगों व संगठनों ने जमकर हंगामा व हायतौबा की तथा मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स व अधिकारियों तथा पीएसी आदि तैनात रहे और किसी भी अनहोनी की घटना से निपटने से प्रशासन मुस्तैद दिखा जबकि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता टाकीज के बाहर जमकर नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन करते रहे।
चित्तौडगढ की महारानी पदमावती के जीवन चरित्र पर आधारित फिल्म पदमावत को फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली द्वारा बनाया गया है और उक्त फिल्म पदमावत काफी विवादों के बाद आज पूरे देश में रिलीज की गई है हालांकि जिन सिनेमाघरों में उक्त फिल्म रिलीज की गई है उनमें शासन के निर्देश पर कडे सुरक्षा इंतजाम किये गये है और पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
फिल्म पदमावत का देश भर के क्षत्रिय समाज के साथ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा जिले में जहां विरोध किया जा रहा है वहीं आज शहर के लक्ष्मी टाकीज पर क्षत्रिय महासभा के सैकडों कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष डा. योगेन्द्र कुमार गहलौत के नेतृत्व में जहां फिल्म का जमकर विरोध करते हुए टाकीज के बाहर सैकडों लोगों की भीड जमा हो गई वहीं भीड को देख मौके पर कई थानों की फोर्स, पीएसी, क्यूआरटी टीम के साथ सीओ सिटी सुमन कनौजिया, तहसीलदार कमलेश गोयल, कोतवाली प्रभारी जे.एस. पवार आदि तैनात रहे और फोर्स ने क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं को सिनेमाघर के अन्दर नहीं घुसने दिया।
प्रशासन द्वारा उपद्रव या आगजनी होने की स्थिति से निपटने के लिये मौके पर फायर बिग्रेड की गाडी व तमाम फोर्स तैनात कर रखी थी।

Read More »

गणतन्त्र दिवस पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जनपद में गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी को हषोल्लास व सादगी के साथ मनाये जाने का निर्देश जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने दिया है। राष्ट्रीय पर्व पर अधिक से अधिक लोग सभी कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। स्कूलों में निर्धारित समय के अनुसार प्रभातफेरी का आयोजन तथा प्रातः 8.30 बजे सभी सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाये तथा राष्ट्रगान व संकल्प लिया जायेगा। पुलिस लाइन में परेड का आयोजन के साथ ही तहसील, ब्लाक, गांव में भी कार्यक्रमों का आयोजन हो। स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को भी याद किया जाये। 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस समारोह को सफलतापूर्वक गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जायेगा। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर प्रातः 7.00 कलेक्ट्रेट परिसर एवं जनपद के समस्त सरकारी, गैर सरकारी स्थानो में देश भक्ति गीतो की रिकार्डिग, प्रातः 8.30 बजे समस्त सरकारी भवनों पर झण्डा अभिवादन होगा और इस अवसर संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण तथा राष्ट्रगान का गायन किया जायेगा। पुलिस लाइन में 9.30 बजे पुलिस परेड का कार्यक्रम आयोजित होगा।

Read More »

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई गई शपथ

मतदाता जागरूकता की रैली में लोकतन्त्र की पहचान है मत, मतदाता ओर मतदान स्लोगन की रही धूम
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने आठवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर अकबरपुर महाविद्यालय से निकाली गयी भव्य मतदाता जागरूकता प्रभात फेरी/रैली का शुभारंभ ‘‘मैं हू भारत का भावी मतदाता‘‘ मतदाता होने का है मुझे गर्व है, निर्वाचन आयोग के स्टीकर, टोपी तथा राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पर खूबसूरत पट्टी डालकर व हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रभात फेरी रैली मंे अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर से राष्ट्रीय मतदाता दिवस की खुशी व प्रसन्नता का यूं आगाज किया। जनपद के अकबरपुर महाविद्यालय से मतदाता जागरूकता की भव्य रैली मतदाता जागरूकता मेला/समारोह स्थल अकबरपुर जानकी मैदान शहर के सिविल लाइन माती रोड के विभिन्न स्थलों, जिला अस्पताल व तहसील के सामने, अकबरपुर ओवर ब्रिज के नीचे से होती हुई बाढ़ापुर रोड़ अशोक नगर से विभिन्न बाजार होते हुए कस्बा अकबरपुर बजरिया, समाजसेवी अंजनी पाण्डेय के घर तथा स्वतन्त्रता संग्राम सेनान शंकर दयाल श्रीवास्तव की प्रतिमा से होते हुए जनकपुरी मैदान पहंुची। जहां प्रभात फेरी/रैली भव्य समारोह विभिन्न कार्यक्रमों में तब्दील हो गयी। भव्य प्रभात फेरी/रैली में आमजन द्वारा देश तरक्की तभी करेगा, हर वोटर जब वोट करेगा, जन जन को चेताना है, मतदाता को जगाना है, लोकतन्त्र की पहचान है मत, मतदाता और मतदान आदि दर्जनों नारो से रैली कार्यक्रम स्थल जानकी मैदान गूंज रहा था।

Read More »

केस्ट्रोल कम्पनी का 150 लीटर नकली आॅयल सहित दो लोगो को दबोचा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र के लोहिया नगर स्थित केस्ट्रोल कम्पनी आॅयल का मिलावटी तेल सहित दो लोगो को कम्पनी के लोगो ने दबोच लिया। जिनके पास से 150 लीटर मिलावटी आॅयल भी बरामद किया गया। जो कि 50 रूपये की कीमत का तेल 300 से 350 में बेच रहे थे।
थाना उत्तर क्षेत्र के लोहिया नगर में विगत काफी दिनों से मिलावटी आॅयल की सूचना केस्ट्रोल कम्पनी के लोगो को मिल रही थी। कि कम्पनी के डिब्बो में मिलावटी आॅयल मिलाकर शहर में सप्लाई किया जा रहा है। जिससे कम्पनी के तेल लेना धीरे-धीरे कम हो रहा है। विगत कई महिला से कम्पनी के लोग शहर में रैकिंग कर रहे थे। जिन्होने थाना उत्तर क्षेत्र के लोहिया नगर स्थित हिन्दूस्तान आॅटो रिपेयर सेन्टर की दुकान से आज छापामार कार्यवाही करते हुए मौके से 150 लीटर मिलावटी केस्ट्रोल कम्पनी का आॅयल खाली डब्बे, सील पेकिंग के साथ नारखी के गांव गौछ का बाग निवासी राजेन्द्र पुत्र फतेहसिह सप्लायर, चाॅद उर्फ मुन्ना पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी ककरऊ थाना उत्तर को माल बनाते समय दबोच लिया।

Read More »

प्राईवेट ट्रामा सेन्टर पर इटावा के व्यक्ति की मौत परिजनों ने काटा हंगामा

मरने के बाद भी करते रहे उपचार रूपये जमा न करने पर खुला राज
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शहर के प्राईवेट ट्रामा सेन्टर में मरीज के परिजनों के साथ आर्थिक शोषण करने का क्रम बन्द होने का नाम ही नही ले रहा है। मरीज की मौत होने के बाद भी जीवित बताकर उसको लूटा जाता है।
बताते चले कि जनपद इटावा के जसवन्त नगर मौहल्ला कुरैशान निवासी 60 वर्षीय मजीद पुत्र बाबू को उसके परिजनों ने पेट के दर्द की बीमारी के चलते निजी प्राईवेट ट्रामा सेन्टर आगरा रोड पर भर्ती कराया था। आज सुबह उसकी परिजनों के अनुसार मौत हो गयी, परिजन उसके घर ले जाते उससे पूर्व ही कई लोगो ने जीवित होने की बात कहते हुए मेडिकल से दबा लिख दी। दवा आने के बाद उसको उपचार किया गया। दोपहर के बाद रूपये जमा करने के बात कही। पैसे परिजनों ने नही जमा करे तो वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। जिसको लेकर परिजनेां ने ट्रामा सेन्टर पर जमकर हंगामा किया।

Read More »

सड़क हादसें में एक व्यक्ति की मौत साथी घायल

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना टूण्डला क्षेत्र के राजा का ताल स्थित हाईवे पर विगत रात्रि में सड़क पार करते समय दो लोगो को अज्ञात वाहन ने टक्कर मर दी। जिससे दो लोग घायल हो गये, घायलों को पीआरवी के लोगो द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। जहां से उनको आगरा भेजा गया। जिसमें एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गयी।
थाना टूण्डला क्षेत्र के राजा का ताल निवासी 45 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र प्रतापसिंह पडाके की ठेल लगाता था। रात्रि में पडोस के ही 32 वर्षीय पंकज पुत्र हरीशचन्द्र के साथ पास के ही होटल पर खाना खाने के लिए जा रहा था। रास्ते में सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मर दी। जिससे दोनो लोगो घायल हो गये, घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुची पीआरवी के लोगो द्वारा घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

Read More »

रंजिश के चलते व्यक्ति को मारी गोली मौत

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव सराय नूर महल में एक व्यक्ति को पुरानी रंजिश के चलते गोलीमार कर हत्या कर दी। परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पुलिस की सहायता से लेकर आये।
थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव सराय नूर महल निवासी 56 वर्षीय रंजीत सिंह पुत्र टीकम सिंह को पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही लोगो ने गोलीमार कर घायल कर दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजनों में हडकम्प मच गया। वही मौके पर गांव के लोग भी एकत्रित हो गये। घायल रंजीत को लहु-लुहान हालत में परिजन जीवित समझते हुए उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। जहां चिकित्सक ने देखने के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजन शव को बिना पोस्मार्टम के ही घर ले गये। जहां उन्होने ने जाकर हंगामा किया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद दोपहर बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आयी।

Read More »

मतदाता सूची में छूटे नामों को 31 तक करें आवेदन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत की मतदाता सूचियों में परिवर्धन, संशोधन एवं विलोपन हेतु त्रिस्तीय पंचायतों के रिक्त पदो के निर्वाचन के दृष्टिगत कतिपय कारणों से पात्र व्यक्तियों के छूटे नामों को मतदाता सूची मेें सम्मिलित किये जाने, त्रुटिपूर्ण नामों का संशोधन किये जाने अपात्र व्यक्तियों के नामों का विलोपित किये जाने हेतु 31 जनवरी 2018 तक जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय(पंचायत) में आवेदन प्राप्त किये जायेगे।

Read More »

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उपजिलाधिकारी ने दिलाई मतदान की शपथ

तहसील प्रांगण में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने दिया मतदान का संदेश
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस सिरसागंज में भी धूमधाम से मनाया गया। तहसील परिसर में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों से हर हाल में वोट डालने का संकल्प लिया। वहीं उपजिलाधिकारी ने सभी लोगों को वोट डालने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अन्त में उपजिलाधिकारी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। 25 जनवरी को सिरसागंज में राष्टीय मतदाता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर उपजिलाधिकारी चंद्रभानु तथा पालिकाध्यक्ष सोनी शिवहरे ने किया। कार्यक्रम में आइडियल पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने ईश वंदना उसके बाद लिटिल लैम्पस स्कूल, बाल कल्याण पब्लिक स्कूल, क्षत्रिय इंटर काॅलेज, राजकीय कंन्या महाविद्यालय , जगमुदी प्राथमिक विद्यालय, इंडियन करांटे स्कूल अरांव, किडजी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने लोगों को हर हाल में मतदान करने का संदेश दिया और अपनी नाटय प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को मतदान करने का संकल्प दिलाया। किडजी स्कूल के नन्हे मुन्ने बालकांे ने अपनी प्रस्तुति घूंघट सरके से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उपजिलाधिकारी चंद्रभानु सिंह ने उपस्थित लोगों को मतदान दिवस के बारे में विस्तार से बताया और सभी लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई।

Read More »

राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में हुआ समाजसेवियों का सम्मान

डीएम ने सभी को दिलायी मतदाता जागरूकता की शपथ
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का 25 जनवरी को शहर स्थित पालीवाल हाल में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर बोलते हुये जिलाधिकारी ने युवाओं से कहा कि यहां पर उपस्थित सभी लोगों ने शपथ ली है उसका पालन अवश्य करें और मतदान स्वंय अवश्य करें और दूसरों को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि इस दिवस को केवल सांकेतिक रूप से ही न मनाया जाये बल्कि जन-जन की आत्मा को प्रेरित किया जायें। उन्होने वहां पर उपस्थित युवा पीढी को प्रेरित करते हुये कहा कि व अपनी सकारात्मक ऊर्जा को बाहर जाकर जन-जन तक पहुचायें। शिक्षित समाज के लोग अशिक्षित समाज को भी जागरूक करें। जिलाधिकारी ने कहा कि मताधिकार पाने के लिये हमें कितना संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने कहा कि उस समय में जीवन की कल्पना करें जब कोई शासक अपनी मनमानी कर रहा हो और हम उसके विरूद्व अपनी आवाज न उठा सकें। इस गुलामी को तोड़कर कर जनता के हाथ मजबूत करने के लिये हमे मताधिकार मिला हुआ है। उन्होने कहा कि बहुत से लोग आज भी इसका मूल्य इसलिए नही समझते क्योंकि उन्हे यह अधिकार बिना प्रयासों के मिला है। स्वतन्तत्रता दिलानेे के भारत के कितने वीर सपूतों ने बलिदान दिया उसे याद करते हुये तथा हमें मिले मताधिकार का शत प्रतिशत प्रयोग करते हुये हमें अपने राष्ट्र को प्रगति के पथ पर अग्र्रसर करना है। उन्होने कहा कि गणतन्त्र को मजबूत करने के लिये मतदान अवश्य करना है। कार्यक्रम के दौरान नगर मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद ने मतदान को सर्वश्रेष्ठ दान बताते हुये सर्व समाज के लिये हितकारी बताया। उन्होने कहा कि हमें प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से जनप्रतिनिधि चुनने का अधिकार है इससे स्वच्छ छवि वाले व्यक्तियों के आने से भ्रष्ठ आचरण पर रोक लगेगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 सच्चिदानंद यादव ने गीतों के माध्यम से मतदान के लिये प्रेरित किया।

Read More »