Sunday, November 24, 2024
Breaking News

स्नेहा ने रोशन किया शहर का नाम

2017.07.16. 1 ssp sneha singhकानपुर, जन सामना संवाददाता। भरपूर सुख-सुविधाओं और समुचित संशाधनों के माध्यम से तो कामयाबी पाने के उदाहरण तो अनेकों देखे जा सकते हैं लेकिन सीमित संशाधनों की बदौलत कामयाबी की पायदान हासिल करने वालों की संख्या कम ही दिखती है। जी हां, हम बात कर रहे हैं बर्रा-8 निवासी एक होनहार बेटी की जिसने सीमित संशाधनों व तमाम झंझावतों को झेलते हुए शहर का नाम रोशन करने का काम किया है।
बर्रा-8 के एफ ब्लाॅक निवासी आशुतोष सिंह की एक सामान्य गृहस्थी है और उनके दो बेटियां हैं- निहारिका व स्नेहा उर्फ डाॅली।
श्री सिंह की पत्नी आशा सिंह घर पर ही टेलरिंग का काम करके घर गृहस्थी में पूरा सहयोग करती हैं, उनकी बड़ी बेटी निहारिका इलाहाबाद में रहकर बीएड की शिक्षा प्राप्त कर रही है जबकि उनकी छोटी बेटी स्नेहा को खेलकूद से बेहद लगाव है। स्नेहा का साथ उनके माता-पिता भी दे रहे हैं और स्नेहा के हौंसलों को पंख लगाने का काम कर रहे हैं। इसी का परिणाम कहा जा सकता है कि स्नेहा ने तमिलनाडु के त्रिचनापल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की ‘‘सीनियर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता’’ में प्रतिभाग कर शहर का नाम रोशन किया है।

Read More »

स्वास्थ्य विभाग के विकास कार्यों की समीक्षा कर दिए निर्देश

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। किसी भी दशा में सरकारी अस्पतालों में एम आर नहीं आने चाहिए सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें, कोई भी एम आर नजर आया तो संबंधित मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ही जिम्मेदार माना जायेगा। आईजीआरएस (जन शिकायत) शिकायतों के निस्तारण में मण्डल के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी यह सुनिश्चित करें, कोई भी शिकायत लम्बित न रहे। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत मण्डल के समस्त जनपदों के जिला चिकित्सालय एवं चयनित सी एच सी पर स्थान चिन्हित कर औषधालय खुलवाने की प्रकिया जल्द करायी जाये। मण्डल के चिकित्सकों की डियूटी रोस्टर के हिसाब से लगाना सुनिश्चित करें। मंडल के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी यह सुनिश्चित कर ले कि डेंगू से पीड़ित के लिए आइसोलेशन वार्ड भर्ती हेतु सुरक्षित रहे और उनकी दवा की उपलब्धता भी रहे।

Read More »

आपरेशन स्माइल के तहत परिजनों को सौंपे बच्चे

2017.07.15. 2 ssp mp 1मिर्जापुर, सच्चिदानन्द सिंहः पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशानुसार जनपद के समस्त थाना अंतर्गत आपरेशन स्माइल चलाया गया। थाना क्षेत्र के होटल, ढाबा आदि स्थानों पर चेकिंग की गयी जिसमें लावारिस नाबालिक बच्चों को चाइल्ड लाइन को सुपर्द किया गया। थाना को0 शहर कुल 1 बच्चा उनके परिजनो को सुपुर्द किया, थाना को0 कटरा अन्तर्गत 5 परिजनों को व 2 बच्चा चाइल्ड लाइन को, थाना विन्ध्याचल अन्तर्गत 5 बच्चे परिजनो को सुपुर्द किया। थाना को0 देहात अन्तर्गत 18 बच्चे परिजनों को सुपुर्द किया गये, थाना चील्ह अन्तर्गत 06 बच्चे परिजनों को सुपुर्द किये , थाना कछवा अन्तर्गत 2 बच्चे परिजनों को सुपुर्द किये, थाना पड़री अन्तर्गत 6 बच्चे चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किये गए, थाना चुनार अन्तर्गत 2 बच्चे परिजनों को सुपुर्द किया।

Read More »

मिले बॉडी कैमरे, यातायात पुलिस होगी हाईटेक

मिर्जापुर, सच्चिदानन्द सिंह। यातायात पुलिस द्वारा किये जा रहे वाहन चेकिंग को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के उद्देश्य से बॉडी कैमरे दिए गए। इन कैमरों से वाहन चेकिंग की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई जाएगी। इन कैमरों से दिन के साथ-साथ रात्रि के समय भी साफ तस्वीरें निकाली जा सकेंगी। इन कैमरों की मदद से यातायात पुलिस निडर होकर निष्पक्ष कार्यवाही कर सकेगी। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा यातायात प्रभारी को कड़े निर्देश दिये गए हैं।

Read More »

मां विंध्यवासिनी दरबार में लगाए गए मेटल डिटेक्टर

2017.07.15. 3 ssp mp 2मिर्जापुर, जन सामना संवाददाता। सावन महीने के पावन पर्व पर आने वाले मां विंध्यवासिनी दरबार में श्रद्धालुओं के सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन द्वारा 6 मेटल डिटेक्टर मशीन समेत एच एच एम डी अधिकारियों उपकरणों जांच उपरांत आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा मानकों को देखते हुए लगाया गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच विंध्याचल में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा मानकों एवं उपकरणों की जांच उपरांत श्रद्धालु कर सकेंगे मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन।

Read More »

फिजियोथिरैपी काउंसिल की बहाली के लिए दिल्ली में होगा धरना प्रदर्शन

कानपुर, जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत में फिजियोथिरैपी काउंसिल की बहाली करने के लिए दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा। इसकी जानकारी देते हुए रिहैबिलेशन फिजियोथिरैपी प्रैक्टिशनर एसोसिएशन के कोआर्डिनेटर डा० एस. पी. सिंह पी० टी० ने बताया कि 16 जुलाई को अयोजित धरना प्रदर्शन में कानपुर सहित आस पास के जिलो के डाक्टर भाग लेगे। डा० एस. पी. सिंह पी० टी० ने बताया कि महाराष्ट्र एवं दिल्ली आदि राज्यों को छोड़ कर बाकी राज्यों में काउंसिल का निमार्ण नहीं हुआ है। इससे फिजियोथिरैपी कि पढ़ाई, प्रैक्टिस आदि को बढ़ावा नही मिल रहा है। मरीजों को भी असुविधा हो रही है। इन्ही मांगो को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर में आंदोलन का ऐलान किया गया है। कानपुर के करीब सौ से अधिक फिजियोथेरेपिसट इस आंदोलन का समर्थन करेंगे।

Read More »

सरकार डाल-डाल तो करचोर पात-पात डॉ. दीपकुमार शुक्ल

deep shuklaसन 1998 में अमिताब बच्चन और गोविंदा की एक फिल्म आयी थी बड़े मियां छोटे मियां। उसमें ट्रेन में टप्पेबाजी करके यात्रियों से लूटे गये सामान के बारे में जब टिकट चेकर पूंछता है तो बड़े और छोटे मियां बताते हैं कि इस बैग्वा के अन्दर में हमारे दाँयें पाँव का मोजा है और इसमें बाएं पाँव का मोजा है। उसके अन्दर हमारे दायें पांव का जूता है। इसमें बाएं पाँव का जूता है। उसके अन्दर हमारी धोती-धोती है और इसमें हमारा कुर्ता-कुर्ता है। ये डायलाग सुनकर दर्शक मुस्कराए बिना न रहे होंगे। कर चोरी की आदत से मजबूर कपड़े और जूता-चप्पल के कुछ कारोबारियों ने देश में जी.एस.टी.लागू होने के बाद से कुछ ऐसा ही तरीका अपनाया है। गौरतलब है कि वस्तु एवं सेवा कर नियमावली के अनुसार पांच सौ रुपये तक की कीमत के जूते-चप्पल और एक हजार रुपये तक की कीमत वाले कपड़ों पर पांच प्रतिशत टैक्स का प्राविधान है। 

Read More »

नगर निगम की वजह से हो रहे हैं हादसे !

2017.07.15. 1 ssp arpanनगर निगम के कर्मचारी डोर टू डोर कूड़ा उठा कर फेक देते हैं हाईवे पर
कूड़े में पड़ा कचरा खाने को इकट्ठा होते हैै आवारा जानवर
हाईवे पर आवारा जानवर लड़ झगड़ कर राहगीरों को करते हैं घायल
आज भी छात्रा को किया घायल
नगर निगम कर रहा है किसी बड़ी धटना का इन्तजार
कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र के गुजैनी चौकी से चंद कदम दूर नगर निगम के संविधा कर्मचारी डोर टू डोर कुड़ा उठा कर लाते हैं व गुजैनी बाईपास हाईवे पर ही कूड़ा फेंक जाते हैं जिससे मेन हाईवे पर ही कूड़े में पड़ा खाना खाने के लिये आवारा जानवर इकट्ठा होते हैं जिससे आधा हाईवे तो ऐसे ही जाम हो जाता है बाकि बचे रास्ते से निकलने वाले छोटे बड़े वाहन जानवरों के शिकार होते है आये दिन, आपस मे लड़ते जानवरों की वजह से राहगीर चुटहिल होते हैं पर न तो कभी नजदीकी चौकी पर बैठी पुलिस को दिखाई देता है न ही नगर निगम के अधिकारियों को, सबकी ऑख में पट्टी बंधी है।

Read More »

डीएम का आदेश पेट्रोल पम्प मालिकों के ठेंगे पर

2017.07.14 05 ravijansaamnaकानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह के आदेशानुसार बिना हेलमेट पेट्रोल देना मना करने के बावजूद खुले आम बिना हेलमेट वालों को दिया जा रहा है। पेट्रोल कुछ पम्प कर्मचारियों ने पूछताछ में बताया कि पेट्रोल न देने पर युवक मारपीट पर भी उतारू हो जाते है। जिसका समाधान भी डीएम साहब को निकाला था कि ऐसी घटना होने पर तुरन्त 100 नम्बर मिलाये या गाड़ी का नम्बर नोट करले पर यहॉ तो उल्टा ही हो रहा सूत्रो की माने तो बिना हेलमेट वाले ग्राहकों से पम्प कर्मचारी तो दस पॉच रूपये तक की वसूली कर पेट्रोल दे देते है। बर्रा स्थित कारगिल पेट्रोल पम्प पर तो पत्रकार द्वारा खबर बनाने पर तो पम्प कर्मचारी ने कैमरा बंद कर लेने तक की धमकी दे डाली पत्रकार ने भी वहां से निकलने में ही अपनी भलाई सोची क्योकि जो पम्प मालिक डीएम को कुछ नही समझते वो पत्रकार को क्या समझेंगे।

Read More »

किसान फसली ऋण माफी योजना के लाभ के लिए आधार कार्ड से लिंक कराना जरूरीः डीएम

2017.07.14 04 ravijansaamnaडीएम ने कर्ज माफी समिति की बैठक में सदस्यों को समयवद्ध तरीके व युद्धस्तर पर कार्य कराने के दिये निर्देश
15 अगस्त को प्रथम चरण का लगेगा कैंप
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट एनआईसी कक्ष में प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना फसली ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत जिलास्तरीय कर्जमाफी समिति के सदस्यों की बैठक करते हुए निर्देश दिये कि सभी सदस्य बैकर्स, जिला कृषि अधिकारी, उपकृषि निदेशक, सीडीओ, एडीएम आदि अपने अपने कार्य की जिम्मेदारियों से भलीभांति अवगत हो, कार्य की जिम्मेदारियों को पूर्ण करते हुए समयवद्ध तरीके से किसानों को युद्धस्तर पर लाभ दिलाने में आगे आये। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि शासन द्वारा जनपद में प्रथम शिविर 15 अगस्त लगाये जाने के निर्देश दिये है अतः बैकर्स 22 जुलाई तक प्रत्येक दशा में किसानों के कर्ज माफी संबंधी सभी जानकारिया आधार कार्ड नं., मोबाइल नं0, भूलेख की मेपिंग आदि डाटा खाता से लिंक कराये। 

Read More »