Saturday, May 24, 2025
Breaking News

लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर का जीवन न्याय, सेवा, त्याग और सुशासन का अनुपम उदाहरण – दिनेश शर्मा

फिरोजाबाद। पुण्य श्लोक लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के अंतर्गत गुरुवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष डॉ. सतीश दिवाकर की अध्यक्षता में फिरोजाबाद क्लब में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर मराठा साम्राज्य की एक महान शासिका थीं, जिन्होंने 1767 से 1795 तक मालवा क्षेत्र में कुशलतापूर्वक शासन किया। उनका जीवन न्याय, सेवा, त्याग और सुशासन का अनुपम उदाहरण है। उन्होंने कहा कि जैसे अहिल्याबाई ने लोक कल्याण के लिए कार्य किया, उसी तरह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन कल्याण और राष्ट्र सेवा के लिए कार्य कर रहे हैं।

Read More »

तीन करोड़ 67 लाख की लागत से सुव्यवस्थित होगा सीएल जैन चौराहा

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में तेजी से विकास की गंगा बह रही है। हाल ही में हुए ओवरब्रिज के शिलान्यास के बाद अब गुरुवार को सीएल जैन चौराहा निर्माण के कार्य के लिए सदर विधायक मनीष असीजा ने महापौर, भाजपा महानगर अध्यक्ष संग भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। सीएल जैन कॉलेज चौराहा का भूमि पूजन करते हुए सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि तीन करोड़ 67 लाख की लागत से इस चौराहे पर काम कराया जाएगा। जिसमें उल्टे-सीधे लगे बिजली के खंभों को हटवाकर अंडरग्राउंड बिजली कराई जाएगी। टेढ़े-मेढ़े सर्विस रोड को हटाकर सुव्यवस्थित चौराहा बनाया जाएगा। इसका लाभ पूरे क्षेत्र की जनता को मिलेगा। उन्होंने बताया कि शहर के चार प्रमुख चौराहों के लिए 14 करोड़ की राशि शासन से स्वीकृत हुई है।

Read More »

मांगे पूर्ण न होने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन की दी चेतावनी

फिरोजाबाद। संविदा कर्मचारियों द्वारा एसएन बिजली घर पर चलाया जा रहा धरना तीसरे दिन समाप्त हो गया। धरने पर बैठे संविदा कर्मियों ने मांगों को पूर्ण करने की मांग की गई। एस.एन. बिजली घर पर 72 घंटे का प्रस्तावित धरना 20 को शुरू किया गया था। जो तीन दिन तक निरंतर चलता रहा। कर्मचारियों के यूनियन के नेताओं ने ऊर्जा मंत्री, विद्युत अधिकारियों को मांग पत्र भेजकर शीघ्र निस्तारण कराने की मांग की। प्रदेश महामंत्री देवेंद्र कुमार पांडे के नेतृत्व में सत्याग्रह का कार्यक्रम प्रदेश के भिन्न भिन्न 75 जिलों में 16 से 18 मई तक किया गया। प्रबंधन के द्वारा संविदा कर्मचारियों की समस्याओं पर विचार नहीं किया गया। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन के इस अड़ियल रवैया को देखते हुए उसके पश्चात संगठन के द्वारा 20 मई को रात्रि 12 बजे से 72 घंटे का कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया था। संविदा कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार आज अंतिम दिन गुरूवार को जारी रहा।

Read More »

प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया आगरा, फतेहाबाद, गोवर्धन, गोविंदगढ़ और मंडावर महुवा रोड रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण

मथुरा/आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर (राजस्थान) से वर्चुअल माध्यम से 26,000 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसी क्रम में उन्होंने उत्तर प्रदेश और राजस्थान के विभिन्न रेलवे स्टेशनों का भी लोकार्पण किया, जिनमें आगरा का ईदगाह स्टेशन, फतेहाबाद, गोवर्धन, गोविंदगढ़ और मंडावर महुवा रोड स्टेशन शामिल हैं। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि देशभर में 100 से अधिक रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण इस योजना के तहत पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि यह स्टेशन न केवल भारत की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को संरक्षित करते हैं, बल्कि पर्यटन और रोजगार को भी बढ़ावा देते हैं।

Read More »

विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन

सलोन, रायबरेली। शासन की मंशा के अनुरूप सलोन विकास क्षेत्र के विभिन्न जूनियर हाई स्कूलों में समर कैंप का सफल आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज समर कैंप के द्वितीय दिवस पर छात्रों को कैरम बोर्ड, सांस्कृतिक विरासत एवं योगाभ्यास के महत्व की जानकारी दी गई।
कस्तूरबा गांधी पूर्व माध्यमिक विद्यालय, सलोन में अनुदेशक मोहम्मद मैसर और रीता देवी ने बच्चों को इन गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि बच्चे उल्लासपूर्वक समर कैंप में भाग ले रहे हैं और नई-नई चीजें सीखने को लेकर उत्साहित हैं। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान ने विद्यालय पहुंचकर बच्चों को सांस्कृतिक विरासत और पारंपरिक खेलों की जानकारी दी। उन्होंने छात्र अमित, अंकुर, शुभम, इकराम, लक्ष्मी, रोशनी, सोनम, सुनील, दिव्यांग छात्र सोनम रावत, संचित और नीतिका से संवाद कर उनके अनुभव जाने।

Read More »

मूलभूत जरूरतों को पूरा करने में नाकाम भाजपा सरकारः अतुल सिंह

ऊंचाहार, रायबरेली। आम जनमानस मूलभूत जरूरत के लिए जद्दो जहद में लगा हुआ है। सरकार उनकी जरूरत को पूरी करने में नाकाम है। भाजपा सरकार केवल समाज में जहर घोलकर ‘बांटो और राज करो’ की नीति पर चल रही है। यह विचार कांग्रेस के प्रदेश सचिव और विधानसभा में पूर्व प्रत्याशी रहे अतुल सिंह ने क्षेत्र के कई गांव में आयोजित सभाओं में व्यक्त किया।
उन्होंने ऊंचाहार के जसौली, चकमिलिन का पुरवा, कोटरा, पूरे व्यास बाग आदि गांव में नुक्कड़ सभा, चौपाल एवं जनसंपर्क कर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की नीति और रीति बताते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, बिजली की कटिंग से लोग परेशान हैं, लोगों का बिजली का बिल अनाप-शनाप आ रहा है जिसकी शिकायत अधिकारियों से करूंगा। भाजपा सरकार में जनता का उत्पीड़न लगातार बढ़ रहा है, भाजपा आपस में लड़ाकर अपना काम निकालना चाहती है, लेकिन जनता इनके बरगलाने में नहीं आएगी।

Read More »

कानपुर में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियाँ तेज

⇒250 से अधिक वर्कर तैयार कर रहे पाण्डाल
⇒30 मई को प्रस्तावित है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा
कानपुर: जन सामना संवाददाता। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित जनसभा कार्यक्रम को लेकर कानपुर में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के मैदान में 30 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पूरे पाण्डाल को जर्मनी के मॉडल के आधार पर खड़ा किया जा रहा है, जिसमे आंधी पानी का भी असर नहीं होगा।
गौरतलब हो कि बिगत 24 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा प्रस्तावित थी लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया था। अब एक बार फिर से अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार की है। बता दें कि सीएसए ग्राउंड में प्रधानमंत्री जनसभा को पहली बार संबोधित करने के लिए आ रहे हैं।
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह सहित जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी सीएसए ग्राउंड पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।

Read More »

कानपुर महानगर के गोविन्दपुरी स्टेशन को मिला नया स्वरूप

⇒प्रधानमंत्री ने पुनर्विकसित गोविन्दपुरी रेलवे स्टेशन का वर्चुअल किया उद्घाटन
⇒जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ
⇒गोवन्दपुरी रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों को मिलेंगी अब अत्याधुनिक सुविधायें

कानपुर: जन सामना संवाददाता। देश के रेलवे स्टेशनों का आधुनिक विकास एवं उनका पुर्नउद्धार को लेकर देशभर में व्यापक कार्य किये जा रहे हैं। इसी क्रम में उप्र के कानपुर महानगर के गोविन्दपुरी रेलवे स्टेशन को ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत पुनर्विकसित कर नया स्वरूप दिया गया है। इस अवसर पर गोविन्दपुरी स्टेशन पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, कानपुर नगर सांसद रमेश अवस्थी, महापौर प्रमिला पाण्डेय, गोविन्दनगर विधायक सुरेन्द्र मैथानी, राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष कानपुर दक्षिण शिवराम सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से किया। भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से गोविन्दपुरी रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किया।
बताते चलें कि 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों के क्रम में कानपुर के उपनगरीय गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कर उसे अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। इस स्टेशन का लोकार्पण 22 मई 2025 को किया गया। इस परियोजना पर लगभग 25.5 करोड़ रुपये की लागत आई है।
गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन, पूर्व में महिलाओं द्वारा संचालित उत्तर भारत का पहला स्टेशन रह चुका है। इस स्टेशन की महत्ता को देखते हुए इसके कायाकल्प की दिशा में व्यापक कार्य किए गए हैं।

Read More »

खबर का असर: शहीद स्मारक-एम्स सम्पर्क मार्ग के मरम्मत का कार्य हुआ शुरू

मुंशीगंज, रायबरेली। सदर तहसील क्षेत्र के मुंशीगंज से डलमऊ रोड को जोड़ने वाले मार्ग की रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी निर्माण के कारण वाहनों का डायवर्जन शहीद स्मारक-एम्स संपर्क मार्ग की ओर कर दिया गया था। बढ़े हुए यातायात दबाव के चलते यह मार्ग पूरी तरह से बदहाल हो गया था, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस बदहाल मार्ग के सम्बन्ध में ‘जन सामना’ समाचार द्वारा 20 मई को प्रमुखता से इस खबर को प्रकाशित किया गया था। खबर छपते ही विभाग ने समस्या का संज्ञान लेते हुए शहीद स्मारक-एम्स सम्पर्क मार्ग की मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया है। आज बुधवार की दोपहर शहीद स्मारक-एम्स सम्पर्क पर कामगारों द्वारा रोलर आदि के माध्यम से मार्ग की सतह को बराबर करते देखा गया। आशा है कि विभागीय अधिकारी जल्द मरम्मत का कार्य पूरा कर लेंगे। साथ क्षतिग्रस्त मार्ग के गड्ढे आदि बराबर हो जाने से अब राहगीरों को खतरे का डर नहीं है।

Read More »

एनटीपीसी में नुक्कड़ नाटक से स्वच्छता जागरूकता के लिए जगाई अलख

ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। एनटीपीसी परिसर के साथ साथ आसपास के सार्वजनिक स्थानों पर विशेष सफाई अभियान के अलावा जगह जगह जागरूकता कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बालिका सशक्तीकरण कार्यशाला में भाग ले रही बालिकाओं के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया। नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने संगीतमय प्रस्तुतियों तथा जादुई करिश्मों से सुखा, गीला तथा अन्य तरह के कचरे के निस्तारण एवं प्लास्टिक और पालीथीन को निषेध किए जाने हेतु सभी को सचेत किया। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी के द्वारा बालिकाओं से सवाल पूछे गए जिनका जेम की बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक जवाब दिया। प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब की अध्यक्षा अनुपमा श्रीवास्तव ने बच्चों की जिज्ञासा की सराहना करते हुए साफ सफाई को अपनी नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाने के साथ साथ सफाई श्रृंखला बनाने की अपील की।

Read More »