फिरोजाबाद। उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट का वार्षिक निर्वाचन तिलक इंटर काॅलेज के प्रांगण में चुनाव अधिकारी संजय पचैरी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। जिसमें निर्विरोध 11वीं बार शिक्षक संध का अध्यक्ष उमेश यादव को सर्वसम्मति से चुना गया। वहीं राजीव शर्मा को जिलामंत्री, जिला प्रवक्ता पंकज भारद्वाज, जिला संगठन मंत्री शैलेंद्र कुमार जैन, हरिपाल सिंह, रभिनन्दन सिंह, प्रवेश कुमार पाण्डेय, राजेश कुमार सिंह एवं जिला मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश गुप्ता को बनाया गया है। इसके अलावा अन्य पदाधिकारियों को भी उनके दायित्व सौंपे गये है। वहीं नवागत पदाधिकारियों का शिक्षकों ने फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान शिक्षक संघ के अध्यक्ष उमेश चंद्र यादव ने कहा कि संगठन शिक्षकों की समस्या के लिए हर समय खड़ा है।
ओपन शूटिंग चौंपियनशिप का पुरुस्कार वितरण समारोह सम्पन्न
मथुरा। जिला राइफल एसोसिएशन शूटिंग रेंज सिविल लाइन में आयोजित जिला मथुरा ओपन शूटिंग चौंपियनशिप के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुरेन्द्र कुमार अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने कहा कि खिलाड़ियों को धैर्य के साथ मेहनत करनी चाहिए। शांत मन से किया गया परिश्रम सकारात्मक परिणाम देता है, राकेश कुमार नगर मजिस्ट्रेट ने सभी अतिथियों, प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया। नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार के उत्साह से यह प्रतियोगिता आयोजित हो पाई है। उपजिलाधिकारी श्रीमती प्राजक्ता त्रिपाठी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को अधिक से अधिक मेहनत से अपना लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयास करना चाहिए। अनिल कपरवान ने सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
नोएडा की यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने मथुरा में ओपीडी का हुआ शुभारंभ
मथुरा। कैंसर के मरीजों को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के वादे को पूरा करते हुए यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल नोएडा एक्सटेंशन के द्वारा अब मथुरा में भी अपनी कैंसर रोग से संबंधित ओपीडी सेवाएं शुक्रवार से शुरू कर दी है जिसका शुभारंभ डॉक्टर मेजर अजीत सिंह सिकरवार जयवंत हेल्थ केयर के नेतृत्व में किया गया नोएडा से आए डॉक्टर ने बताया कि बृजवासियों की सेवा के लिए काफी समय से प्रयासरत थे परंतु वह समय आ गया जब शुक्रवार को ओपीडी सेवाएं शुरू की गई विभाग के डॉक्टर मेजर रवि शंकर ने बताया कि अब वह यहां आकर बृजवासियों सहित कैंसर रोगियों का संपूर्ण इलाज कर सकेंगे आपको बता दें कि जिस तरह मेजर अजीत सिंह ने मथुरा में अपना नाम कमाया इसी तरह वह भी अब मथुरा में बृजवासियों की सेवा कर आशीर्वाद लेंगे साथ ही दिलचस्प बात यह भी बताई की देश सेवा के साथ दोनों सेना नायको ने सैनिकों की खूब सेवा की थी।
जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, 95 में 6 का निस्तारण
चन्दौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे की अध्यक्षता में तहसील पीडीडीयू नगर सभागार में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिनमें विभिन्न मामलों के 95 प्रार्थना पत्र पड़े जिनमें से 06 प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण हुआ।
जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में मौजूद सभी अधिकारियों को संबंधित प्रार्थना पत्रों का समय रहते निस्तारण करने के निर्देश दिए। तहसील दिवस के अन्त में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी को निर्देशित किया कि यदि किसी विभाग का प्रकरण लंबित अगले तहसील दिवस तक पाया जाएगा तो विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित किया जाएगा।
राज्य कर्मचारी महासंघ ने पुलवामा अटैक में मारे गए शहीदों को दी श्रद्धांजलि
फिरोजाबाद। राज्य कर्मचारी महासंघ ने विकास भवन प्रांगण में पुलवामा अटैक में मारे गए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए काला दिवस के रूप में मनाया।
इस अवसर पर राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश कुशवाह ने कहा कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीआरपीएफ जवानों से भरे वाहन पर कायरता पूर्ण आतंकी हमले में वीर सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी। उनकी पुण्यतिथि पर आज विनम्र श्रद्धांजलि दी गई है। साथ ही कहा कि भारत सरकार आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए ठोस कदम उठाए। जिससे कि गत वर्षो में हुआ कायरतापूर्ण हमला फिर से न दोहराया जाए।
मेडीकल मार्केट के अध्यक्ष बने प्रशांत राजौरिया
फिरोजाबाद। जिला अस्पताल के सामने मेडीकल मार्केट की एक बैठक फिरोजाबाद उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला अस्पताल के सामने स्थित मेडीकल मार्केट का सर्वसम्मति से चुनाव कराया गया। जिसमें सर्वसम्मति से प्रशांत राजोरिया को अध्यक्ष, महामंत्री विष्णु गुप्ता, इंतजाम आलम कोषाध्यक्ष, अमित गुप्ता उपाध्यक्ष, चंद्रप्रकाश शर्मा, रामनाथ शर्मा, प्रमोद कुमार गुप्ता, रामकृष्ण सिंह, सुधीर उपाध्याय संयुक्त महामंत्री, संदेश उपाध्याय, सोनू शर्मा, बॉबी गुप्ता, संगठन मंत्री श्रीकृष्ण शर्मा, गगनदीप सिंह, राजेश कुमार, सौरव पोरवाल, गुलशन भाई को चुना गया। साथ ही संरक्षक मंडल में संरक्षक राजेंद्र राजोरिया, विजेंद्र यादव, बसंत शर्मा रहे। इस दौरान रामबाबू झा महानगर महामंत्री, अर्जेश उपाध्याय, पारसराम लालवानी, विवेक कौशल आदि व्यापारी मौजूद रहे।
मानवाधिकार सहायता संघ ने अधिकारियों को प्रशस्त्री पत्र देकर किया सम्मानित
फिरोजाबाद। मानवाधिकार सहायता संघ के प्रतिनिधिमंडल ने फिरोजाबाद महोत्सव के सफल आयोजन पर जिले अधिकारियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकरी ने सीडीओ शत्रोहन वैश्य, समाज कल्याण अधिकारी सूर्यप्रकाश मिश्रा, बीएसए आशीष कुमार पांडे के कार्यालय पहुच कर महोत्सव में उनके उत्कृष्ट कार्य एवं महोत्सव के सफल आयोजन पर फूल माला पहनाकर एवं सम्मान पत्र भेट कर सम्मानित किया। इस दौरान सौरभ लहरी, तरुण उपाध्याय, मनीष शर्मा, दर्शन बिहारी पांडे, निर्मल जैन, मोहित कुलश्रेष्ठ, राजेश राठौर आदि मौजूद रहे।
वैलेंटाइन डे पर लठ्ठ लेकर निकले हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी
फिरोजाबाद। वैलेंटाइन डे के विरोध में लठ्ठ लेकर निकले हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने विभिन्न होटल, पार्कों और रेस्टोरेंट में मजनूओं की तलाश की। इसके साथ ही एक पार्क में हिंदू युवती के साथ बैठे मुस्लिम युवक को हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने पकड़ लिया। बाद में युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
सुहागनगरी में पाश्चात्य संस्कृति वैलेंटाइन डे के विरोध में हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी लट्ठ लेकर शहर में घूमते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने भारत माता पार्क, अटल पार्क, गांधी पार्क सहित विभिन्न होटलों और रेस्टोरेंट में भी मजनुओं की तलाश की। जहां भारत माता पार्क में एक मुस्लिम युवक हिंदू युवती के साथ पकड़ा गया।
बजरंग द्वार क्षेत्र के क्षत्रियों ने स्व. कर्नल लक्ष्मण सिंह राठौड़ को श्रद्धांजलि अर्पित की
जयपुर, राजस्थान। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के पिता कर्नल लक्ष्मण सिंह राठौड़ के स्वर्गवास पर बजरंग द्वार क्षेत्र के गणमान्य क्षत्रियों ने कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के निवास पर उपस्थित होकर स्व. कर्नल साहब के स्वर्गवास पर संवेदना व्यक्त की तथा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर विनम्र भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। गणमान्य लोगों ने कहा कि स्व. कर्नल साहब का योगदान हमेशा याद रखा जाएगा और परम पिता परमेश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्राप्त हो, यही प्रार्थना की।
उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने किया महिला चिकित्सालय का निरीक्षण
हाथरस। उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ0 बबीता सिंह चौहान द्वारा महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया, महिला अस्पताल में व्याप्त गंभीर समस्याओं और डॉक्टर अपर्याप्त होने की दशा में नाराजगी व्यक्त की साथ ही निर्देश दिये कि जल्द से जल्द डॉक्टर की नियुक्तियां करायी जायें अगर जरूरत पड़े तो एक प्रस्ताव दे दें और मुख्यमंत्री जी के समक्ष स्वास्थ्य विभाग की बात रखेंगे। इसके अतिरिक्त अध्यक्ष महोदया द्वारा कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण किया गया जहॉ बच्चों की पढ़ाई से, उनकी शिक्षा की गुणवत्ता से संतुष्ट हुई। बच्चों से बात की उनसे साक्षात्कार किया, बच्चों ने अपनी महत्वाकांक्षाओं के बारे में बताया कि वह आगे इंजीनियर व डॉक्टर बनना चाह रही है, पुलिस विभाग में जाना चाहती हैं और शिक्षक बनना चाहती हैं, इसके अतिरिक्त बच्चों से सूर्य नमस्कार के बारे में पूछा कि उसके कितने स्टेप होते हैं बच्चों ने बताया और रोज सुबह बच्चे योग करते हैं और इसके अतिरिक्त महोदया जी द्वारा बच्चों के हॉस्टल का निरीक्षण किया वहां पर पानी भी था और पीने के लिए आर ओ भी लगा हुआ था साथ ही गीजर भी था।