Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

शादी में ठगी: थाने में गुहार लेकर पहुंचा दूल्हा,लड़की वालों पर लगाया लड़की बदलकर 35000 रुपये ठगने का आरोप

इटावा। विजयपुरा निवासी शत्रुघ्न सिंह का शादी करने का सपना उस वक्त धरा ही रह गया जब उसके साथ सरे आम ठगी हो गई। शहर के नीलकंठ मन्दिर पर ठगों ने एक 20 वर्ष की लड़की दिखा कर शत्रुघ्न की शादी पक्की कर दी ।अब आज दूल्हे से जबरदस्ती 45 साल की महिला से धमका कर शादी करने का दवाव बना रहे है जिसकी सिविल लाइन थाने में लड़की पक्ष द्वारा उसके साथ धोखाधड़ी करने व उसे ठगने का आरोप लगाते हुये रो रो कर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है उसने कहा कि योगी सरकार में मेरे ऐसा साथ अन्याय कभी नही हो सकता है।

Read More »

पेयजल समस्या से जूझ रहे लोग

सुमेरपुर, हमीरपुर। कस्बा सुमेरपुर के मैथली शरण मार्ग में बड़ी पुलिया के पास पाइप लाइन लीकेज होने से जहां पानी रास्ते मे बहकर बर्वाद हो रहा है वही लोगो के घरों में पानी न पहुँचने से लोग पेयजल समस्या से जूझ रहे है। बड़ी पुलिया के पास के निवासी व समाज सेवक बसंत कुमार मौर्य, पारस शिवहरे सहित दर्जनों लोगों ने जल संस्थान के अधिकारियों को एक शिकायती पत्र देकर बताया है कि पिछले तीन माह से यहाँ के निवासी पेयजल संकट से जूझ रहे है सुमेरपुर में बैठे कर्मचारी उनकी आवाज को नही सुन रहे है।

Read More »

गुसियारी को शीध्र मिलेगा पेयजल समस्या से छुटकारा

मौदहा,हमीरपुर। मौदहा विकास खण्ड के गांव गुसियारी में लगातार पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोगों को इससे बहुत ही जल्द निजात दिलाने का काम किया जा रहा है। यहाँ के प्रधान असरार खान ने बताया है कि उनका गांव पेयजल के भीषण संकट के लिए जाना जाता रहा है। हलांकि समय समय पर यहाँ के लोगों को पेयजल मुहैया कराने के लिए तमाम योजनाएं संचालित की गईं लेकिन इनके संतोषजनक परिणाम नहीं मिले हैं।अब यहाँ पर पुनः नई पेयजल योजना बनाई गई है जिसकी टंकी विगत वर्षों में बनकर तैयार है तथा ट्यूबवेल भी चालू हैं लेकिन बीते दिनों पंचायती चुनाव की आचार संहिता के कारण गांव के एक बड़े हिस्से में पाइपलाइन नहीं पड़ सकी थी।इस पाइपलाइन को तेजी से पूरा करके लोगों को पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए युद्ध स्तर पर काम चालू कर दिया गया है।उम्मीद है कि सितंबर महीने में लोगों की पेयजल मुहैया करा दिया जायेगा।

Read More »

सीपीआई की एक दिवसीय गोष्ठी 

मौदहा, हमीरपुर। लम्बे समय तक देश के साथ ही कई प्रदेशों में राजनीति की धुरी रही और मजदूर, किसानों के साथ ही समानता के लिए पहचानी जाने वाली सीपीआई ने बुण्देली धरती से हुंकार भर सभी प्रमुख राजनीतिक दलों को चौंका दिया है और किसानों, मजदूरों के हितों की बात को लेकर आयोजित एक दिवसीए सेमीनार में सरकार की जमकर बखिया उधेड़ी। कस्बे के मोहल्ला पूर्वी तरौस बाकी तलैया के निकट भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला अध्यक्ष आरिफ चौधरी के नेतृत्व में किसानों, मजदूरों, छात्रों सहित आम नागरिकों की समस्याओं को लेकर एक दिवसीए गोष्ठी का आयोजन किया गया|

Read More »

लो बोल्टेज से परेशान मोहल्ले वासियों ने ट्रांसफार्मर बदलने की मांग

मौदहा,हमीरपुर। कस्बा के मराठीपुरा कांशीराम कालोनी के पीछे स्थित नई बस्ती मोहाल के लोगों ने लो बोल्टेज से परेशान होकर यहाँ का ट्रांसफार्मर बदलने की मांग जिला अधिकारी से की है।जिला अधिकारी को भेजे गए पत्र में मोहल्ले वासियों ने बताया है कि मराठीपुरा कांशीराम कालोनी के पीछे एयरटेल टावर के आसपास नघ बस्ती मोहाल है।

Read More »

 समाधान दिवस में डीएम और एसपी ने सुनी शिकायतें

हमीरपुर। थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डा. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित ने संयुक्त रूप से बिवांर व मुस्करा थाने का निरीक्षण कर जनसुनवाई की। तथा कई प्रकरणों में संबंधित बीट प्रभारियों एवं राजस्व निरीक्षक की टीम को तत्काल मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण के निर्देश दिए। तथा थाने के विभिन्न रजिस्टरो का अवलोकन कर उसके संबंध में थाना प्रभारी तथा अन्य संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का 1 सप्ताह के अंदर अनिवार्य रूप से गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण कर दिया जाए। इसमें कोई लापरवाही न बरती जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि तालाबों, सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल उसका संज्ञान लेकर उसी दिन उसका निस्तारण किया जाए। किसी भी दशा में सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण ना होने पाए।

Read More »

बेबी सिंह को तीसरे युनिट के रूप बिंवार से खून देने आये अभिषेक पाठक

हमीरपुर। समाजसेवी अशोक कुमार निषाद गुरू ने बताया कि आज निवादा निवासी पीडित महिला बेबी सिंह पत्नी रतन सिंह को आज दिलाया गया| तीसरा यूनिट एबी पांजिटिव ब्लड। बुखार आने पर तीन दिन पहले महिला को कराया गया था। जिला अस्पताल हमीरपुर मे भर्ती जहां जांच के बाद खून की कमी पाई गयी थी। जिस पर समिति ने 26 अगस्त को एक यूनिट व 27 अगस्त को दूसरा ब्लड दिलाया था। महिला के शरीर मे खून काफी कम होने पर आज पुनः खून की जरूरत पडने पर सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क किया गया। जिस पर बिवांर निवासी ब्रह्मा रोवर क्रू टीम के अभिषेक पाठक ने आकर महिला के लिये तीसरे यूनिट के रूप में एबी पांजिटिव ब्लड डोनेट किया तथा महिला को नया जीवन दिया। पाठक जी ने चौथी बार किया रक्तदान। रक्तवीर योद्वा को समिति दिल से सल्यूट करती है। इस मौके पर समिति सहयोगी अशोक निषाद गुरू, अंकुर पाण्डेय, दीक्षा सिंह, रवि सिंह मौजूद रहे।

Read More »

धूमधाम से मना श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व

हमीरपुर।  नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर मे आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षाल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकाश गुप्ता ने बोलते हुए कहा कि योगीराज कृष्ण के जन्म को हम अधर्म पर धर्म की जीत को मानते है। कृष्ण जन्माष्टमी जिसे केवल जन्माष्टमी या गोकुलाष्टमी के रुप में भी जाना जाता है। एक वार्षिक हिन्दू त्योहार है जो विष्णु जी के दशावतारो मे से आठवीं और चौबीस अवतारो मे से बाइसवें अवतार श्री कृष्ण के जन्म का जश्न मनाता है। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य रमेश शुक्ल ने बोलते हुए कहा कि कृष्ण जी भगवान विष्णु के अवतार है जो तीन लोक के तीन गुणो सतगुण, रजगुण तथा तमोगुण मे से सतगुण विभाग के प्रभारी है। भगवान का अवतार होने की वजह से कृष्ण जी मे जन्म से ही सिद्धियॉ मौजूद थी। उनके माता पिता वसुदेव देवकी के विवाह के समय मामा कंस जब अपनी बहन देवकी को ससुराल पहुॅचाने जा रहा था तभी आकाशवाणी हुई थी कि देवकी का आठवां पुत्र कंस को मारेगा। अतः वासुदेव और देवकी को जेल मे रखने के बावजूद कंस कृष्ण को नही मार पाये।

Read More »

कोरोना काल में मरीजों का मददगार बना ई-संजीवनी एप

हमीरपुर। कोरोना की वजह से स्थगति चल रहीं अस्पतालों की ओपीडी सेवाओं के दौरान मरीजों के लिए ई-संजीवनी एप सही मायने में संजीवनी साबित हुआ। यह एप वैसे तो साल 2019 में लांच किया गया था, लेकिन इसका इस्तेमाल कोरोना की पहली लहर के बाद ज्यादा शुरू हुआ। एप के माध्यम से गंभीर से लेकर सामान्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों को इस एप केमाध्यम से घर बैठे विशेषज्ञ डॉक्टरों का परामर्श और इलाज मिला। 26 अगस्त तक इस एप के माध्यम से जिले के करीब 15 हजार से अधिक मरीज खुद का उपचार करा चुके हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक (डीसीपीएम) मंजरी गुप्ता ने बताया कि कोरोना की वजह से जब मरीजों को अस्पताल आने में दिक्कत थी और संक्रमण को रोकने के लिए ओपीडी भी स्थगति चल रही थी, तब ई-संजीवनी एप का इस्तेमाल खूब हुआ। इस एप को लॉन्च हुए दो साल हो चुके हैं। कोरोना काल में एप के माध्यम से अब तक करीब 15 हजार से अधिक लोगों का उपचार संभव हो सका है।

Read More »

प्राथमिक उपचार हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम

हमीरपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय हमीरपुर में मिशन शक्ति तृतीय चरण फर्स्ट एड किट तथा प्राथमिक उपचार हेतु प्रशिक्षण के कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डा. राजकुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में आये हुये एसीएमओ डा. पीके सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया। तत्पश्चात डा. पीके सिंह ने छात्राओ को व्यवहारिक रूप से जानकारी दी तथा उन्होनें फर्स्ट एड किट बाक्स में कौन कौन सी दवाइयां रखनी चाहिये तथा उनके प्रयोग के बारे महत्वपूर्ण जानकारी दी।

Read More »