Saturday, November 30, 2024
Breaking News

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का मनाया जायेगा जन्म शताब्दी समारोह

⇒आगरा सूरसदन में सात को होगा पूरे उत्साह के साथ आयोजन
⇒जिला व शहर अध्यक्ष ने पदाधिकारियों से भाग लेकर सफल बनाने की अपील की
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। आगामी सात नवम्बर 2017 को आगरा के सूरसदन में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इन्दिरा गांधी का जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन सुबह 11 बजे से पूर्ण उत्साह के साथ किया जायेगा।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी व शहर अध्यक्ष गुलाम जीलानी ने संयुक्त रूप से बताया कि कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद, प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर, वरिष्ठ नेता संजय सिंह, प्रमोद तिवारी एवं कार्यक्रम प्रभारी पीएल पुनिया, राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान आदि नेता भाग लेंगे।

Read More »

पुलिस अधीक्षक ने शिवली कोतवाली का किया निरीक्षण

शिवली, कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। पुलिस अधीक्षक रत्न कान्त पाण्डे ने शिवली कोतवाली का औचक निरीक्षण कर कस्बे में पैदल गस्त की। वही बाइक सवारों को हेलमेट पहनने पर जोर दिया। हेलमेट पहनने की उपयोगिता बताई और ठेले वालों से मुफ्त में कोई वस्तु तो नही लेता यह भी पुलिस अधीक्षक ने जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा वही पत्रकारों से भी रूबरू हुये और बताया कि जब भी वह कस्बे में आयेंगे वह सभी से रूबरू होंगे। जनता की समस्या जानेंगे पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अगर किसी को कोई समस्या हो तो सीधे हमसे मिल सकते है।


Read More »

पुलिस को 24 घंटे के अंदर दूसरी कामयाबी शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। निकाय चुनावों के मद्देनजर पुलिस की सघनता से हाथरस पुलिस को 24 घंटे के अंदर दूसरी कामयाबी मिली है हसायन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में छापेमारी में एक और अवैध असलाह फैक्ट्री पकड़ी है, मौके से से एक आरोपी के साथ ही 1 देशी बंदूक, 3 तमंचे और भारी मात्रा में असलाह बनाने का सामान बरामद किया गया है।

Read More »

मतदाता जागरूकता व खेलकूदों को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों के लिए समर्पित है एकता गार्डेन

राष्ट्रीय एकता अखण्डता को मजबूती प्रदान करने वाले, मतदाता जागरूकता व खेलकूदों को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों के लिए समर्पित है एकता गार्डेन
शत प्रतिशत मतदान कर लोकतन्त्र को मजबूत बनाये तथा राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और भाईचारे को करें मजबूत
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। ‘‘हम भारत के नागरिक, लोकतन्त्र मे अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाए रखेगें तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो मे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे’’ नगर निकाय निर्वाचन में मतदान करने की शपथ पुखरायां में नवनिर्मित एकता गार्डेन का उद्घाटन मतदाता, युवाओं को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में दिलायी गयी साथ ही जूडो कराटे खेलकूद का भी आयोजन किया गया।

Read More »

हाहाकार: पैसा पावर और जुगाड़

 

हो, ब्यूटी, टैलेन्ट तो क्या हो बात
फिर जो बटरिंग कर जाये बेमिशाल….!
बस उसकी किस्मत उसका राज्य….
आज कलयुग की है यही डिमाण्ड….!
आँसुओं का भी हो रहा व्यापार
पाप की गठरी बस जिन्दाबाद….!
जनता शोषित बदहाल पड़ी
उनको तो बस वोट की पड़ी….!
भैंस भी लाठी बन गयी आज
न्याय-नैतिकता हुई गुमनाम
असत्य के साथ चार बाॅडीगार्ड….!
कोई नही सुनता फरियाद
गरीब की आस बस भगवान…..!
सब जानकर बनते अनजान
चारों तरफ आज हाहाकार…..!

Read More »

समस्त निर्वाचन संबंधी कार्यवाही समय सारणी व आयोग के निर्देशों के अनुरूप की जाये: डीईओ

डीईओ की सार्वजनिक सूचना व आरओ की सार्वजनिक सूचना के बाद घोषित समय सारणी के अनुसार नामांकन संबंधित कार्य नामांकन स्थलों पर हुआ शुरू
कई नगर निकाय निर्वाचन के लिए प्रत्याशियों द्वारा अध्यक्ष व सदस्य पद हेतु नामांकन पत्र खरीदे गये व नामांकन की कार्यवाही शुरू की
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद की समस्त नगर पालिका परिषद नगर पंचायतों के अध्यक्ष/सदस्य पदो के निर्वाचन कराये जाने की सार्वजनिक सूचना जारी कर दी है।

Read More »

कलाकार निदेशिका के संबंध में कलाकार प्रमाण पत्र के साथ विवरण दे

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। संस्कृतिक निदेशालय उत्तर प्रदेश नवम्तल जवाहर भवन लखनऊ द्वारा कलाकार निदेशिका का प्रकाशन किया जाना है, निदेशिका में जनपद के कलाकार अपना विवरण निर्धारित प्रारूप पर अनुभव के प्रमाण पत्रों, फोटो सहित जिलाधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर सभी अर्हता पूरी करते हुए दे दे ताकि उसको पूरा कर संस्कृतिक निदेशालय भेजा जा सकें इस संबंध में विस्तृत जानकारी निदेशक संस्कृतिक निदेशालय उत्तर प्रदेश जवाहर भवन लखनऊ, जिलाधिकारी कार्यालय कानपुर देहात से भी सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

Read More »

मैथा तहसील में अदेयता प्रमाण पत्र व वोटर लिस्ट प्रमाणित करने के नाम पर हो रही वसूली

शिवली, कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। प्रत्याशी जितेन्द्र कुमार व वीरेंद्र, तनु श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि एसडीएम मैथा राम शिरोमणि के शरण में उनके कर्मचारी प्रत्याशियों से अवैध वसूली कर रहे है अदेयता प्रमाण पत्र बनाने के लिए 500 से 1200 सौ रुपये लिए जा है। वही वोटर लिस्ट प्रमाणित की बात करे तो रजिस्टार कानूनगो बलिराम वोटर लिस्ट प्रमाणित के लिए 50 से 100 रुपये की मांग कर रहे है जो बलिराम को रुपये दे रहा उसका काम महज कुछ मिनटो में किया जा रहा। वही जो साधारण रूप से कराने का प्रयास कर रहा तो उसे चक्कर लगवा रहे अधिकारी। वही प्रत्याशी ने जब एसडीएम मैथा राम शिरोमणि से इसकी शिकायत की तो उनके जवाब बेतूके नजर आये उसको वहाँ से भगा दिया दुबारा पास न आने की बात कही जब प्रत्यशियों ने उच्चाधिकारी से इस सम्बंध में बात करने की बात की तो उसे देख लेने की धमकी दी। इस संदर्भ में जब संवाददाता ने मैथा एसडीएम से बात की तो वह भड़क उठे और पत्रकार के सवालों के जवाब देने से कतरा गये।

Read More »

नगर कीर्तन जत्था का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत

कानपुर,  प्रियंका तिवारी | व्यापारी  एसोसिएशन के तत्वावधान में अध्यक्ष संजय टंडन की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय के निकट नगर कीर्तन जत्था का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। यह जानकारी देते हुए संजय टंडन ने बताया कि गुरू नानक देव के प्रकाश उत्सव में नगर कीर्तन में कानपुर व्यापारी एसोसियेशन के अध्यक्ष संजय टंडन एवं उनके सभी पदाधिकारियों ने नगर कीर्तन के आगमन पर गुरु महाराज की सवारी और सभी साध-संगत का फूलों की पंखुड़ियों की वर्षा कर स्वागत किया तथा स्कूलों के बच्चो एवं कीरतनी जत्थों का मिष्ठान एवं प्रसाद बाट कर स्वागत किया। इस में एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी तन मन धन से कार्य करते हैं और उसको करने के बाद सभी को सुकून मिलता है नगर कीर्तन का जब आगमन हो रहा था तो फूलों की ऐसी बारिश की गई की देखने वाले देखते रह गए फूलों की पंखुड़ियों से सड़क ढंग गई थी देखने वालों ने भी कहा कि इसे कहते हैं नगर कीर्तन का भावे स्वागत जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है।

Read More »

आगामी जुलाई माह तक पानी की समस्या किसी भी क्षेत्र में कतई न होने देने के  लिये आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करा ली जायें: मुख्य सचिव

लखनऊ: जन सामना ब्यूरो : उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि बुन्देलखण्ड में आगामी ग्रीष्मऋतु में पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु जल निगम एवं जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ताओं को अपने कार्यक्षेत्र के अधीनस्थ स्थापित ट्यूबवेल एवं हैण्डपम्पों को चालू होने की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर लिखित रूप से प्रमाण-पत्र उच्च अधिकारियों को प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड में स्थापित 2070 राजकीय नलकूपों में से वर्तमान में असंचालित 72 ट्यूबवलों को यथाशीघ्र चालू कराने हेतु सम्बन्धित अभियन्ताओं को लिखित रूप से अवगत कराना होगा कि असंचालित 72 ट्यूबवेल किस तिथि तक प्रत्येक दशा में संचालित करा दिये जायेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिये गये कि गांव में पेयजल की उपलब्धता की जानकारी ग्राम प्रधानों एवं किसानों से उनके मोबाइल नम्बर से प्राप्त कर पेयजल की आपूर्ति ग्राम स्तर पर सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि आगामी जुलाई माह तक पानी की समस्या किसी भी क्षेत्र में कतई न होने देने के लिये आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करा ली जायें।
श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये कि राज्य सूखा अनुश्रवण केन्द्र की स्थापना कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि किसानों की उपज का उचित मूल्य दिलाने हेतु उनकी फसल का फसल बीमा योजनान्तर्गत बीमा कराने हेतु अभियान चलाया जाये ताकि संभावित सूखा होने की स्थिति होने पर फसल क्षतिग्रस्त होने पर किसानों को मुआवजा अवश्य प्राप्त हो जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सरकारी ट्यूबवलों पर यदि कोई मैकेनिकल खराबी हो तो अधिकतम 24 घन्टों के अन्दर खराबी दूर कराकर ट्यूबेलों का संचालन निरन्तर कराया जाये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में बुन्देलखण्ड में संभावित सूखे के सम्बन्ध में विभागीय कार्य योजना बनाने तथा ग्राम स्तर पर पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पेयजल के संसाधनों की उचित मरम्मत सुनिश्चित करा ली जाये ताकि आवश्यकतानुसार उनको उपयोग में लाया जा सके। उन्होंने कहा कि पेयजल के कुँओं को आवश्यकतानुसार गहरा कराये जाने के साथ-साथ मनरेगा के माध्यम से खेतिहर मजदूरों एवं अन्य जरूरतमन्द लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जाये।
श्री राजीव कुमार ने कहा कि कुपोषण की स्थिति से निपटने के लिये आवश्यक कार्य योजना तैयार कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने खराब ट्रान्सफार्मरों को अनिवार्य रूप से 24 घन्टे में बदले जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रोस्टर के अनुसार विशेष कर ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में स्थापित हैण्ड पम्पों को को क्रियाशील रखा जाये। उन्होंने कहा कि पानी की टंकियों से घरों तक पेयजल की व्यवस्था की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाये।

Read More »