चन्दन जायसवाल व स्वप्निल तिवारी की रिपोर्ट-
कानपुर। घाटमपुर के नेवली के किसानों की जमीन अधिग्रहण के मामले में हुई किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में आज हजारों किसानों ने शहर में धरना दिया और जिला प्रसासन को खुले लब्जो में चुनौती भी देते हुए रिहाई की मांग की है।
बताते चलें कि आज भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता हजारों की संख्या में किसान नेता राकेश सिंह टिकैत के नेतृत्व में धरने पर बैठ गए हैं। इनकी मांग है कि इनकी पार्टी के दो किसान नेताओं को कानपुर जेल में बंद रखा गया है उन्हें बिना शर्त के रिहा किया जाय। साथ ही किसानों पर लगाए गए मुकदमें भी वापस लिए जायें। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने दोनों नेताओं निरंजन राजपूत और विशेखा राजपूत को रिहा नहीं किया तो किसान अपने आंदोलन की नई नीति तय करेंगे।
JAN SAAMNA DESK
मुद्दों से भटकती राजनीति
देश के पांच राज्यों में विधान सभा चुनावों में अपनी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए राजनैतिक दलों की नैतिकता पर प्रश्नचिन्ह लगता दिख रहा है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों की अवहेलना तो दिख ही रही है लेकिन विकास के मुद्दों से भटकते हुए भी सभी दल दिख रहे हैं। चुनावी रैलियों में हो रही भाषणवाजी से तो यही जाहिर हो रहा है कि नेताओं को विकास की बात करते हुए शायद अपनी कुर्सी पक्की नहीं नजर आ रही बल्कि अपशब्दों व बेमतलब के बयानों को पेश कर जनता के दिलोदिमाग को भटाकाने का प्रयास करने में जरा भी संकोच नहीं कर रहे। बेमतलब की बयानवाजी राज्यस्तरीय नेता ही नहीं कर रहे बल्कि देश के प्रधानमंत्री जी भी कर रहे हैं।
विकास के मुद्दों को दरकिनार कर सपा-कांग्रेस गठबन्धन के प्रचारक नेताओं के साथ ही बसपा, भाजपा सहित सभी दलों के प्रचारक ऐसे शब्दों का प्रयोग कर एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि अब विकास का नहीं बल्कि बकवास का दौर चल रहा है। हद तो यहांतक हो गई है कि अब पशुओं के नामों को लेकर बयानवाजी कर नेताओं ने अपनी भाषा की सीमायें ही लांघ दी हैं। वहीं जाति-वर्ग की राजनीति करने से भी नेता जी अपना मौका नहीं गवाना चाह रहे हैं।
गोल्डन अवार्ड से नवाजी गई मंजू
आगरा, जन सामना ब्यूरो। शहर की मंजू शर्मा ने लोक गायन के साथ-साथ अभिनय के क्षेत्र में भी ‘ज्वलंत’ नामक लघु फिल्म से कदम रखा है। युवा निर्देशक कीर्ति सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म को मुम्बई शार्ट फिल्म फेस्टिवल तथा कोलकाता फिल्म फेस्टिवल के बाद गत 22 फरवरी को पटना में आयोजित फिल्म महोत्सव में गोल्डन अवार्ड मिला है। जो प्रसिद्द निर्देशक गोविन्द निहलानी के कर कमलों से इस फिल्म की निर्देशक कीर्ति सिंह ने ग्रहण किया।
ज्ञातव्य है कि मंजू जी गिरीश अश्क जनकवि की पत्नी हैं।
2 मार्च को होगा तेरा निकाह मेरा विवाह….
कानपुर, शिवचरन राठौर। हिन्दू-मुस्लिम एकता को मजबूती देता एक उदाहरण आगामी 2 मार्च को देखने को मिलेगा जहां एक ही मंच पर हिन्दू-मुस्लिम जोड़े विवाह/शादी के बन्धन में बंधेगे। रावतपुर गांव निवासी संयोजक बाबू झक्की ने बताया कि आगामी 2 मार्च को सामूहिक विवाह कार्यक्रम रावतपुर गांव स्थित श्रीरामलला मन्दिर में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में आने वाला खर्च व भोजन आदि की व्यवस्था स्वयं करेंगे। बाबू झक्की ने कहा इस सामूहिक विवाह में मुस्लिम व हिन्दू सभी जोङ़े हैं। मै धर्म जाति से कोई भेदभाव नहीं करता। ईश्वर ने सभी को एक समान बनाया है फिर धर्म जाति से कैसा भेद भाव। झक्की ने कहा गरीब कन्याओं के विवाह तो ईश्वर की दया से हो रहे है मैं तो सिर्फ माध्यम हूं। ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे कन्याओ के विवाह कराने का शुभ अवसर मिला मेरी दुआ है कि सभी जोङे खुश रहें।
स्वच्छ शौचालय बनाने में जमकर हुआ भ्रष्टाचार
-ग्राम विकास अधिकारी के आगे जिले के अधिकारी दिख रहे बौने
-ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की जुगलबन्दी से मानकों के साथ किया गया खिलवाड़
कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। एक तरफ देश के प्रधानमंत्री जी भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण करने पर जोर दिए हैं और केन्द्रीय योजनाओं को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाये रखने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं तो दूसरी ओर जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले अधिकारी प्रधानमंत्री जी के स्वप्नों को धूमिल करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाह रहे हैं।
हद तो यहां तक देखने को मिल रही है कि शिकायत करने पर स्थानीय स्तर के कर्मचारी उच्चाधिकारियों को बरगला रहे हैं और आंख बन्द कर ऐसी रिपोर्ट प्रेषित कर रहे हैं जो कि हजम नहीं हो रहीं हैं।
जी हां, जनपद के विकास खण्ड देरापुर के ग्राम पंचायत मझगवां के गांव मिर्जापुर खुर्द में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ शौचालयों का निर्माण ग्राम प्रधान की देखरेख में किया गया। निर्माण होने के बाद मिले नजारों से ऐसा प्रतीत हुआ कि शौचालयों को बनाते समय मानकों को ताक पर रखा गया। जिस पर प्रधानमंत्री जी को उनके पोर्टल के माध्यम से शिकायत पीजी पोर्टल संख्या 60000160027278 दिनांक 03 / 06 /2017 के माध्यम से अवगत कराया गया।
सन्त सम्मेलन में बही प्रवचनों की धारा
कानपुर, जन सामना संवाददाता। काकादेव स्थित बाबा पीपलेश्वर शिवधाम मंदिर में बिगत वर्षों की भांति इस बार भी सन्त सम्मेलन मनोज सिंह सेंगर के संयोजन में आयोजित किया गया।
सम्मेलन में अरुणपुरी जी, प्रकाशानन्द जी, कृष्णदास जी, जितेन्द्रिय स्वामी जी, शिवाकान्त महाराज, पं. दीपक पाण्डेय जी, सरद शास्त्री जी ने प्रवचनों की धारा बहाकर सभी को आनंदित किया।
संयोजक मनोज सिंह सेंगर ने बताया कि आगामी 26 फरवरी को भण्डारा आयोजित किया जायेगा।
मैं स्त्री हूँ
अनगिनत भावों के
मिश्रण से बनी
सृष्टि की सबसे अनमोल रचना
सृष्टि की प्रतीक हूं मैं
कहीं सर्द कही ऊष्ण
कहीं ठोस कही नम
कहीं तम कही प्रकाश
कहीं जल कही थल
कहीं अश्रु कही मुस्कान
कहीं उर्वर कही शुष्क
कहीं श्वेत कही श्याम
कहीं जन्मदायिनी कही संहारक
कहीं बिंदु कही अनंत
कहीं धरती कही अन्तरिक्ष
हाँ सृष्टि ही तो हूँ मैं
-ललिता करमचंदानी
आंखें भी बोलती हैं
अक्सर आपने देखा होगा कि कई लड़कियां नाॅर्मल ज्यादा अच्छी लगती हैं लेकिन शादी के दिन उनका मेकअप बहुत ही खराब ढंग से कर दिया जाता है जिससे वह बेकार दिखने लगती है। शादी के मेकअप में सबसे ज्यादा अहम मेकअप आंखों का मेकअप होता है। पूरा मेकअप कितना भी अच्छा कर दिया जाएं लेकिन आंखों का मेकअप परफेक्ट न हों, तो बहुत बेकार लगता है। शादी के दिन तैयार होने से पहले ही सारी बातें अपनी मेकअप आर्टिस्ट से क्लीयर कर लें। तो आइए जानते है ‘जन सामना’ की ब्यूटी एडवाइजर सी डब्लु सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी मेकओवर एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता से ब्राइडल आईज मेकअप के लिए खास टिप्सः
कंसीलर लगाएं- आंखों के मेकअप की शुरूआत कंसीलर से की जानी चाहिए। सबसे पहले कंसीलर को उचित मात्रा में आंखों की ऊपरी आईलिड पर लगाएं। इससे आंखों की ऊपरी त्वचा पर चमक आएगी।
आईशैडो एप्लाई करें-कंसीलर लगाने के बाद हल्के हाथों से आईशैडो को लगाएं जो कि आपकी ड्रेस के साथ मैंचिंग करता हुआ होना चाहिए। आप डार्क शैडो लगाना चाहती है या लाइट, यह आप पर निर्भर करता है।
अब लाइनर लगाएं- आईशैडो के बाद लाइनर लगाएं। लाइनर का डार्क शेड यूज करें ताकि आपकी आंखों की खूबसूरती निखरकर सामने आएं। आप चाहें तो इसे काजल से भी कर सकते हैं लेकिन काजल फैलने वाला नहीं होना चाहिए
मस्कारा लगाएं- आंखों का पूरा मेकअप हो जाने के बाद ही मस्घ्कारा लगाना चाहिए। सारे मेकअप प्रोडक्ट वाॅटरप्रूफ होने चाहिए। पलकें कम हों तो आईलैशेश का इस्तेमाल कर सकती हैं। मस्कारा के तीन कोट्स लगाने चाहि
आंखों की पलकें छोटी हैं तो लगाइये इस रंग का मस्कारा
राष्ट्रीय सम्मेलन में डॉ रेखा कक्कड़ के चित्रों की लगी प्रदर्शनी
अहमदाबाद, जन सामना ब्यूरो। विश्व मैत्री मंच के तत्वावधान में पांचवें राष्ट्रीय सम्मेलन में गुजरात विश्वविद्यालय अहमदाबाद, हिंदी साहित्य भवन में डॉ रेखा कक्कड़ के 31 चित्रों की प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रख्यात साहित्यकार चीनू भाई मोदी एवं मातृ भारती के सह संस्थापक डॉ महेंद्र शर्मा ने बिगत 7 फरवरी को किया। इस मौके पर उन्होंने कहा पेंटिंग इज स्टोरी विद कलर्स एंड विजुअल एज वेल ब्रिंग इमोशंस. रेखा जी इज ट्रू स्टोरी टेलर। विश्व मैत्री मंच की संस्थापिका डॉ संतोष श्रीवास्तव ने कहा, रेखा ब्रश रंग और कैनवास…. बस इन तीनों की पतवार चला तुम तो उतर गई चित्रों के समंदर में और हमें भी डुबो दिया …..। अध्यक्षता डॉ रंजना अरगडे हिंदी विभाग अध्यक्ष ने किया कहा अद्भुत चित्र हैं आपके जिनमें बारीकी के साथ-साथ संवेदना भी झलकती है .आपकी उज्जवल यात्रा हो। संचालन डा विनीता ने किया ।
चिलौली में भव्य जागरण कार्यक्रम 22 फरवरी को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के रूरा के डेरापुर तहसील क्षेत्र के चिलौली गाॅव में बने माॅ दुर्गा मन्दिर में 21वाॅ भब्य दुर्गा जी का वार्षिकोत्सव 22 फरवरी को मनाया जायेगा। इस अवसर पर माता रानी के परिसर में वैष्णवी जागरण पार्टी कानपुर द्वारा विशाल जागरण कराया जायेगा। वहीं माता रानी का पुष्पों से भब्य श्रंगार के साथ भण्डारे का भी आयोजन किया जायेगा। उक्त जानकारी अरविन्द शुक्ला द्वारा देते हुए बताया कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी माता रानी के वार्षिकोत्सव में काफी संख्या में लोग सम्मिलित होंगे।
Read More »