Friday, May 2, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 2715)

मुख्य समाचार

निर्देशों की धज्जियां उड़ाकर दौड़ रहे स्कूली वाहन

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार सविता। बच्चों को स्कूल लाने व वापस ले जाने के लिए स्कूल प्रबंधन मिनी बस वैन मैजिक को अनुबंध किया जाता है। इन वाहनों में बच्चों को क्षमता से अधिक बैठाया जाता है वाहन में अधिक बच्चें होने के कारण नौनिहालों की जान हमेशा जोखिम में बनी रहती हैं। वही स्कूली वाहन संचालक नियम नीति निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए मानकों को नजर अंदाज किये हुए हैं। वही आरटीओ व पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी कुम्भकर्णीय नीद में सो रहा है। और शायद बीते वर्षों की तरह किसी बड़े हादसे के इंतजार में बैठा हुआ है। शिवली कस्बा सहित विकास खण्ड मैथा क्षेत्र के साथ साथ पूरे जनपद में संचालित छोटे से लेकर बड़े बड़े स्कूल कालेजों में सैकडों मिनी बस, वैन, मैजिक, विक्रम, टैम्पों बच्चों को स्कूल ले जाने व् वापस घर लाने के लिए चल रही हैं। काफी संख्या में स्कूली बसे, वैन व मैजिक बच्चों को सड़कों पर ढो रही हैं। बताते चले कि कुछ स्कूल प्रबंधको ने तो आरटीओ कार्यालय से रजिस्ट्रेशन करवा रखा है।

Read More »

रुरा थाना पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की

रूरा/कानपुर देहात, लालू भदौरिया। कुछ माह पूर्व थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव के सरकारी ठेके की शराब से 18 लोगों की मौत हुई थी जिसके बाद शनिवार को सरकारी ठेका सिठमरा में बिक्री के लिये जा रही एक बड़ी खेप को पुलिस ने जब्त कर दो युवकों को जेल भेजा, अभियुक्त निखिल की माता के नाम पर सिठमरा देशी शराब की सरकारी दुकान है। जिसमे बिक्री के लिये ले जाया जा रहा था हालांकि कई बार मदीरा प्रेमियों ने आबकारी विभाग से मौखिक शिकायत की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई थाना क्षेत्र में अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ होने के बाद सभी थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी चेकिंग के दौरान थाना रुरा ने थाना क्षेत्र के एक कार से अवैध रूप से शराब का जखीरा पकड भंडाफोड़ किया है। रुरा एक कार से छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब और शराब बनाने का उपकरण बरामद हुआ है।

Read More »

सट्टेबाजी में एक युवक को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजा

रूरा/कानपुर देहात, लालू भदौरिया। रुरा थाना कस्बा के नहर के समीप एक गल्ला व्यवसायी को पुलिस ने सट्टेबाजी करते युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को सट्टेबाजी की सूचना मिल रही थी इसलिये पुलिस इनकी मानीटरिंग कर पुलिस आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ अभियान चला रही है। शनिवार देर शाम मुखबिर से सूचना के बाद पुलिस ने बड़ा कस्बा क्षेत्र के नहर के समीप अभियान के तहत उपनिरीक्षक उम्मेद सिंह चौहान ने एक युवक इरफान पुत्र उस्मान निवासी गांधीनगर रुरा को पुलिस ने सट्टे की पर्ची और 1750 नगद के साथ पकड़ लिया थाना इंचार्ज बी एस राठी ने बताया कि आरोपी इरफान पुत्र उस्मान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

Read More »

अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के स्थापना दिवस में पहुंचे प्रदेश सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्री

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। आज लखनऊ में अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा ने अपना स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पिकनिक स्पॉट रोड फरीदपुरी स्थित कुर्मिक्षत्रिय भवन में कुर्मिक्षत्रिय समाज के तीन महानविभूतियों की मूर्तियों का अनावरण उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या एवं उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा द्वारा किया गया। जिन तीन मूर्तियों का अनावरण किया गया उनमें स्व0 रामकुमार वर्मा पूर्व मंत्री, स्व0आर0डी0 कटियार एवं स्व0 चंद्रमुखी कटियार की हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने स्व0 रामकुमार वर्मा की मूर्ति का अनावरण किया। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने स्व0 आर0डी0 कटियार की मूर्ति का अनावरण किया। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा वह हर समय आपकी सेवा हेतु उपलब्ध है। कुर्मिक्षत्रिय समाज के गौरव भारतरत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा को स्थापित करने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया जो कार्य पहले किसी सरकार ने नहीं किया जो करना चाहिए था।

Read More »

कांग्रेस नेत्री की दबंगई लाइव मारपीट….

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा में थाना कोतवाली और सीओ सिटी कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर जमीनी विवाद को लेकर कांग्रेस नेत्री और व्यापारी में खूनी संघर्ष हो गया दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे और ईंट पत्थर चले इस घटना में एक पक्ष के आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी कांग्रेस नेत्री के गुंडे ईंट पत्थर और लाठी डंडे चलाते रहे पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। मारपीट की यह घटना पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।
घटना के बाद मौके पर मामले को शांत करवाने पहुंचे एसपी सिटी रामयश सिंह ने बताया कि जमीन की लड़ाई को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया है।
कांग्रेस नेत्री सलमा बेगम से परेशान फर्नीचर व्यापारी ने बताया कि वह अपनी जमीन पर मकान बनवा रहा था और इसी दौरान कांग्रेस नेत्री ने आकर उन्हें काम रोकने के लिए कहा और कांग्रेस नेत्री पिछले दो महीने से दो लाख रूपये की रंगदारी मांग रही रंगदारी न देने पर उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर हम लोगों पर हमला कर दिया इससे पहले भी पुलिस से कांग्रेस नेत्री की शिकायत कर चुके है। लेकिन पुलिस उन पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है इस हमले में हमारे परिवार के आठ लोग घायल हुए है।

Read More »

सीएसजेएम के चीफ प्राॅक्टर का अजब फरमानः परिसर में नहीं चलेगी बुलेट मोटर साइकिल

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय परिसर में बुलेट मोटरसाइकिल की सवारी पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है, जबकि अन्य दुपहिया वाहन, कार, बस आदि सब निर्बाध गति से दौड़ेंगे। बुलेट पर प्रतिबन्ध का कारण गाड़ी की अधिक ध्वनि होना बताया गया है। बुलेट मोटरसाइकिल के डीलरों ने इसे पूरी तरह से गैर कानूनी कदम बताया है। डीलरों के अनुसार कम्पनी के साइलेंसर युक्त नए माॅडल की बुलेट मोटर साइकिल ध्वनि प्रदूषण के मानकों पर पूरी तरह से खरी उतरती है, बशर्ते उनमें बाजार के साइलेंसर न लगवाए जाएँ।
विश्वविद्यालय के चीफ प्राॅक्टर डाॅ0 नीरज सिंह ने शुक्रवार को एक आदेश जारी करते हुए विश्वविद्यालय परिसर में बुलेट मोटरसाइकिल को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। अब बुलेट से आने वाले छात्रों तथा अन्य लोगों को अपना वाहन गेट पर खड़ा करके पैदल ही अन्दर जाना पड़ता है। शनिवार को स्वतन्त्र पत्रकार डाॅ0 दीपकुमार शुक्ल को भी बाहर रोक दिया गया। उन्हें अपनी बुलेट मोटरसाइकिल बाहर खड़ी करके पैदल ही अन्दर जाना पड़ा। चीफ प्राॅक्टर का कहना है कि बुलेट मोटरसाइकिलें अन्य दुपहिया वाहनों की तुलना में बहुत अधिक ध्वनि करती हैं तथा भारी गाड़ी होने के कारण इनसे दुर्घटनाएँ भी बहुत ज्यादा होती हैं, हालाकि डाॅ0 सिंह इस बात का कोई सही साक्ष्य नहीं दे पाये कि अन्य मोटरसाइकिलें बुलेट की अपेक्षा अधिक सुरक्षित कैसे और क्यों हैं? जबकि बुलेट चालकों की माने तो यह मोटरसाइकिल बैलेंस के मामले में सबसे अधिक अच्छी होती है। इसलिए इससे दुर्घटना की संभावना अन्य दुपहिया वाहनों की अपेक्षा काफी कम रहती है।

Read More »

सपा-बसपा नेताओं का दूसरे दिन भी जारी रहा जोर-शोर से जनसंपर्क

फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी और बसपा नेताओं द्वारा दूसरे दिन भी समाजवादी विकास विजन को लेकर बाइकों पर निकलते हुये जनसंपर्क जारी रहा। शहर के कई क्षेत्रों में जाकर दोनों ही दलों के नेतागण इस गठबंधन का साथ देने की अपील जनता से करते रहे। इस दौरान एमएलसी डा. दिलीप यादव ने कहा कि यूपी में सपा-बसपा का महागठबंधन रंग लायेगा और कुछ समय की बात है आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के बाद हम अपने अपने क्षेत्र में विकास कराने का कार्य करेंगे। केंद्र व प्रदेश सरकार ने हर वर्ग की उम्मीदों को धूमिल किया है। सपा-बसपा गठबंधन सभी सीटों पर विजय पताका फहरायेगा।

Read More »

पं. मुरारी लाल इंटर काॅलेज में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित हुई रंगोली प्रतियोगिता

फिरोजाबाद। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शनिवार को पंडित मुरारी लाल इंटर कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन सेवा पथ जन कल्याण समिति के तत्वाधान में किया गया। साथ में अपराध निरोधक समिति के प्रवीण अग्रवाल हिटलर भी मौजूद रहे।
इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विभिन्न प्रकार के संदेश से युक्त रंगोली बनाई गई। जो देखने में काफी सुंदर व आकर्षक थी। मुख्य अतिथि जनपद ब्रांड एंबेस्डर कल्पना राजौरिया ने इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने परिजनों को मतदान हेतु प्रेरित करें और अपने नजदीक रहने वाले जो लोग अपने मत का प्रयोग नहीं करते हैं उन्हें भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें। जिससे हम अपने भारत के लिए एक अच्छा प्रधानमंत्री चुन सके। कल्पना राजौरिया ने कॉलेज मे ईएलसी क्लब का गठन भी किया। जिसका कार्य मतदान के लिए जागरूकता का प्रसार करना होगा। कैंपस ब्राण्ड एम्बेस्डर के रूप में स्वीटी सिंह का चुनाव हुआ और साथ ही प्राची सिंह, आयुषी राजपूत, रोशनी बघेल, पूजा शर्मा को भी सहयोग हेतु चुना गया। रंगोली प्रतियोगिता का निर्णय वैभव मुरवारिया व राहुल जैन ने किया। जिसमें खुशबू शर्मा प्रथम, प्रियंका प्रजापति द्वितीय, खुशी श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रहीं।

Read More »

साइबर योद्वा आने वाले लोकसभा चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह करेंगे-अमित गुप्ता

फिरोजाबाद। भाजपा आईटी विभाग की एक कार्यशला (लोकसभा क्षेत्र) सुहाग नगर स्थित भाजपा कार्यालय पर सम्पन्न हुई। जिसमें फिरोजाबाद लोकसभा के क्षेत्रीय प्रवासी वात्सल्य उपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये वात्सल्य उपाध्याय ने कहा कि भाजपा आईटी विभाग का गठन मंडल व सेक्टर स्तर तक किया जायेगा। सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी के आगामी कार्य योजना एवं केन्द्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ को बूथ स्तर तक पहुंचान का कार्य आईटी विभाग करेगा। क्षेत्रीय सदस्य आईटी विभाग भाजपा ब्रजक्षेत्र अमित गुप्ता ने कहा कि साइबर योद्वा आने वाले लोकसभा चुनावों में महत्वपूणर््ा भूमिका निर्वाह करेंगे। साथ पार्टी को विजयश्री दिनाने में अपनी भूमिका निर्वाह करेंगे। आईटी विभाग का गठन लोकसभा, विधानसभा, मंडल, सेक्टर स्तर पर गठन बडी मजबूती के साथ किया जा रहा है।

Read More »

कमल कप टूर्नामेंट में सरदार पटेल, नमो इलेपिन, शहीद भगत सिंह की टीम रही अव्वल

फिरोजाबाद। भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर द्वारा दो दिवसीय कमल कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ओम ग्लास स्टेडियम राजा के ताल पर हुआ। टूर्नामेंट का शुभारम्भ महापौर नूतन राठौर ने बाॅल खेलकर किया।
इस अवसर पर महापौर नूतन राठौर ने कहा कि भाजपा खेल भावना को बढ़ाने के लिए समय-समय पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करती रहती है। शानिवार को टूर्नामेंट का पहला मैच सरदार पटेल इलेविन और डा. भीमराव अम्बेडकर इलेविन के मध्य खेला गया। सरदार पटेल की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 86 रन बनाये। जबाब में खेलने उतरी डा. भीमराव अम्बेडकर की टीम 10 ओवरों में मात्र 52 रन ही बना सकी। इस तरह टूर्नामेंट में सरदार पटेल की टीम 34 रनो से यह मैच जीत लिया। वहीं दूसरे मैच में मुख्य अतिथि आगरा से आये हुये भाजयुमो ब्रजक्षेत्र के उपाध्यक्ष अरविन्द पाराशर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया। द्वितीय मैच नमो इलेविन और पं. दीनदयाल उपाध्याय इलेविन के मध्य खेला गया। जिसमें नमो इलेविन की टीम ने पहले खेलते हुए 10 ओवरों में 50 रन बनाये। जबाब में खेलने उतरी पं. दीन दयाल उपाध्याय की टीम 22 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस तरह दूसरा मैच नमो इलेपिन की टीम ने 28 रनों से जीत लिया। वहीं टूर्नामेंट तीसरा मैच डा. एपीजे अब्दुल कलाम इलेविन और शहीद भगत सिंह टीम के मध्य खेला गया। जिसमें शहीद भगत सिंह की टीम 66 रनो से जीत दर्ज की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथ मनीष अग्रवाल, योगेन्द्र चैहान एवं कमल कप क्रिकेट प्रतियोगिता के ब्रजक्षेत्र के सहसंयोजक नाग्रेन्द्र चाटर, महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी, दीपक गुप्ता, प्रशांत शर्मा, हेमंत अग्रवाल, नरेन्द्र यादव, हिमांशु, दीपक अग्रवाल, सुमित तोमर, शंकर गुप्ता, रंजीत शर्मा, अनिरूद्व उपाध्याय, गौरव प्रजापति, अंशुल तिवारी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के संयोजक हिमांशु नारंग एवं सहसयोजक राहुल यादव एवं अतुल यादव रहे। वहीं जलेसर रोड स्थित दाऊदयाल स्पोट्र्स स्टेडियम में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा मोर्चा जिलाध्यक्ष देवेश भारद्वाज के नेतृत्व में दो दिवसीय कमल कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

Read More »