Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 3083)

मुख्य समाचार

एन्डस (ENDS) से मिलिये और उन्हें प्रतिबंधित न कीजिए

विश्व स्वास्थ संगठन की ग्लोबल टीबी रिपोर्ट 2016 के अनुसार विश्व में सामने आए कुल 10.3 मिलियन नए टीबी मामलों में से 2.8 मिलियन मामले भारत से हैं। इसके अलावा, यह रिपोर्ट यह भी बताती है कि भारत में मुंह के कैंसर से होने वाली सालाना मौतों की संख्या 10 लाख से अधिक हो गई है। ये संख्या खतरनाक है, भारत, स्वास्थ्य देखभाल के संकट की कगार पर है, जबकि पोशण टीबी रोगियों की संख्या वृद्धि का प्रमुख कारण हो सकता है, तम्बाकू की खपत में वृद्धि को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। हर गुजरते बजट के साथ वित्त मंत्री ने तम्बाकू और इससे संबंधित उत्पादों के उत्पाद शुल्क में वृद्धि की घोशणा की। 2017 में तम्बाकू या गुटखा युक्त पान मसाला उत्पादों पर उत्पाद शुल्क 10 से बढ़कर 12 प्रतिशत हो गया। अन्य गैर-विनिर्मित तम्बाकू के लिए यह शुल्क पहले 4.2 प्रतिशत से बढ़कर 8.3 प्रतिशत कर दिया गया। नाॅन-फिल्टर सिगरेट पर एक्साइज़ ड्यूटी 215 रूपए प्रति हजार से बढ़ाकर 311 रूपए कर दी गई है। 2016 में सरकार ने सिगरेट पर उत्पाद शुल्क और सीमा शुल्क 9 प्रतिशत बढ़ा दिया था। इस वर्श तम्बाकू और संबंधित उत्पादों को 28 प्रतिशत के उच्च्तम जीएसटी ब्रैकेट और 5 प्रतिशत सेस में रखा गया है। इसके अलावा, पिछले कुछ महीनों में सिगरेट पैक पर जारी पैकेजिंग चेतावनियों पर भी एक बहस हुई है।
लेकिन असली सवाल यह है कि इन उपायों का तम्बाकू या इससे संबंधित उत्पादों की बिक्री और उपभोग पर काफी प्रभाव पड़ा है। मधुमेह और हृदय रोगों के साथ, भारत में तम्बाकू की खपत एक प्रमुख स्वास्थ्य समस्या के रूप में उभरी है। पारम्परिक सिगरेट में निकोटीन और रसायनों की उच्च मात्रा नशे की लत बढ़ाती है और एक व्यक्ति द्वारा इसे छोड़ना असंभव बना देती है। यह समय की ज़रूरत है कि ऐसे विकल्पों पर विचार किया जाए जिससे नशे की आदत और अंत में धूम्रपान को छोड़ा जा सके। वेपिंग का एसे प्रयास में एक विकल्प के रूप में विचार किया जाना चाहिए।
कैंसरकारक पदार्थों के खिलाफ एक हालिया प्रयास में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तम्बाकू नियंत्रण प्रभाग ने संशोधन के लिए सार्वजनिक डोमेन से सिगरेट के संशोधन को वापस लेने और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम (सीओटीपीए), बिल 2015 को वापस लेने के लिए एक नोटिस भेजा है। नए अपेक्षित संशोधित संशोधनों में ई-सिगरेट/वेपिंग उपकरणों को बढ़ावा देने के खिलाफ कार्रवाई शामिल होगी।

Read More »

गरीबों को जल्द मिल सकेंगे मकान

कानपुरः जन सामना संवाददाता। शासन की नीति है कि बड़े फ्लैट के बजाय गरीबों के लिए ईडब्लूएस मकान का निर्माण हो। अब केडीए शासन की ही नीति पर काम करेगा। इसके लिए बताया जाता है कि आगामी 50 वर्षो की पलानिंग लेकर आवासीय योजनायें तैयार की जायेगी। शहर की बढ़ती आबादी के लिए वर्तमान में बड़ी संख्या में भवन की आवश्यकता है। ऐसे में भवन उपलब्ध कराना एक बड़ी चुनौती से कम नहीं है।
इस सम्बनध में केडीए उपाध्यक्ष विजयेन्द्र पण्डियन ने कहा कि सब जरूरतमंदों को भवन उपलब्ध हो इसके लिए जांच व्यवस्था कड़ी की जायेगी जिससे किसी प्रकार के घपले की कोई संभावना नहीं होगी। प्रधामंत्री आवास योजना में कानपुर में कई नियमों को ध्यान में रखा जायेगा। बताया यहां भी पिछले दिनों जवाहरपुरम, महावीर नगर, रूमा, रामगंगा पनकी में 141730 लोगों ने डिमाण्ड सर्वे में भाग लिया जिसमें से 90 फीसदी आवेदक ऐसे हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्व में आवेदन किया था। सूडा द्वारा उनकी जांच भी करा ली गयी है।

Read More »

खाद्य विभाग का खोया मण्डी में छापा, मौके से भागे व्यापारी

कानपुरः जन सामना संवाददाता। होली पर मावा की भारी मांग को देखते हुए कानपुर नगर की खोया मण्डियों में हर वर्ष की भांति भारी मात्रा में खोया एकत्र हो रहा है। नगर और आसपास के क्षेत्रो से लेकर बाहर से भी खोया कानपुर आ रहा है। अधिक पैसा कमाने की लालच में नकली खोया बेचने और लोगों के स्वास्थ के साथ खिलावाड न हो सके इसलिए खाद विभाग की टीम भी सर्तक हो गयी है और नकली व खराब खोया की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।
कानपुर की पुरानी और बड़ी हटिया खोयामण्डी की शुक्रवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब खाध विभाग की टीम ने अचानक छापेमारी की। टीम को देखकर स्थानीय और बाहर से आये खोवा व्यापारी अपना मावा छोड़कर मौके से भाग निकले। वहीं यह बात पूरी मण्डी में फैल गयी जिसपर स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकाने भी बंद कर दी। टीम द्वारा कई मावा की टोकरियों से मावा के नमूने एकत्र किये गये। टीम द्वारा बताया गया कि होली के मददेनजर बाजार में नकली मावा की बिक्री न हो जाये इसके लिए छापेमारी की जा रही है। हटिया खोया मण्डी में छापेमारी कर दो गाडी मावा पकडा गया है, जिसके नमूने लिये गये है जिनकी जांच कराई जायेगी।

Read More »

जापानी कम्पनियों के प्रतिनिधि मण्डल ने अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त से मुलाकात की

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। जापान की मिटसुई केमिकल्स एग्रो तथा कोनोआईकेई कम्पनियां के प्रतिनिधि मण्डल ने आज प्रदेष के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अनूप चन्द्र पाण्डेय से उनके सचिवालय स्थित सभाकक्ष में मुलाकात की।
जापानी कम्पनियों ने प्रदेश में फसलोत्पादन, फूड सप्लाईचेन की स्थापना एवं रखरखाव, गन्ना तथा डेयरी क्षेत्र में निवेष की इच्छा व्यक्त की। श्री पाण्डेय ने प्रतिनिधि मण्डल को निवेष हेतु समस्त आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

Read More »

इन्वेस्टर्स समिट 2018 में हुये एमओयू के क्रियान्वयन हेतु निर्देश जारी

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अनूप चन्द्र पाण्डेय ने गत 21-22 फरवरी, 2018 को आयोजित यूपी इन्वेस्टर्स समिट 2018 के दौरान विभिन्न उद्योगपतियों, निवेशकों के साथ हुये एम0ओ0यू0 को धरातल पर उतारने हेतु संबंधित अधिकारियों से गहन विचार- विमर्श किया। उन्होंने निर्देष दिये कि प्राप्त एम0ओ0यू0 को विभागवार/जिलेवार संकलित किया जाये। उनके क्रियान्वयन हेतु एक क्रियान्वयन फे्रमवर्क तैयार किया जाये ताकि समयबद्ध तरीके से इनका क्रियान्वयन हो सके।

Read More »

कन्या गुरूकुल विद्यालय की छात्राओं ने किया योग

सासनी, हाथरसः जन सामना ब्यूरो। कन्या गुरूकुल महाविद्यालय की छात्राओं ने जिला संभल के  रामा कान्वेंट स्कूल बवराला में योगासन कर निरोगी काया रखने को प्रेरित किया। तथा किस योग किस प्रकार का लाभ है यह जानकारी दी। शुक्रवार को कन्या गुरूकुल महाविद्यालय की मुख्याधिष्ठात्री  विद्यालंकार डा. पवित्रा शर्मा ने बताया कियोगा स्पोर्ट डेवलपमेंट ऐसोसियेशन उत्तर प्रदेश के बैनरतले 22 फरवरी दिन गुरूवार को लगे चैथे नाॅर्थ स्टेट योगा चैंपियनशिप शिविर में । विद्यालय से 17 छात्राओं ने सहभागिता की। जिसमें नौ छात्राओं को मेडल एवं शेष को प्रशस्ति पत्र दिए गये। साथ ही डा. पवित्रा को छात्राओं को कार्रक्रम के लिए तैयार करने तथा उनके निर्देशन में छा़त्राओं द्वारा योगासन के दौरान शालीनता और अनुशासन रखने पर वैस्ट आॅफ आॅनर से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। मैडल प्राप्त करने वाली छात्राओं में कविता, श्रेष्ठा, कनिका, याशिका, मानसी, हर्षिता, मंजू, आकांक्षा, वेदांती, के अलावा अन्य प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाली छात्राएं भी मौजूद थी।

Read More »

महिलाओं को ब्यूटी पार्लर एवं सिलाई प्रशिक्षण निःशुल्क

सासनी, हाथरसः जन सामना ब्यूरो। सासनी-जलेसर रोड स्थित गांव किशनगढी के सामने केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में महिलाओं के लिए व्यूटी पार्लर एवं सिलाई के 30 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु रजिष्ट्रेशन शुरू हैं जिसमें महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए संस्था के निदेशक अजीत प्रसाद ने बतया कि यह प्रशिक्षण ऐसा प्रशिक्षण हैं कि महिलाएं अपने घर में रहते हुए अपना व्यवसाय शुरू कर अपने पैरों पर खडी हो सकती है। इस प्रशिक्षण में महिलाओं को गुजराती, बगाली, मराठी, अरेविक, मारवाडी, दुल्हन, महाराष्ट्रीय एवं नेल आर्ट, थे्रडिंग, वैक्स, व्लीच, मेरिक्योर, पेडीक्योर, फेषियल, दुल्हन मेकप ,कटींग, बालों में मेंहदीं आदि के विशेष गुर सिखाये जायेंगें तथा महिला टेलर में महिलाओं को विभिन्न परिधान एवं बुटीक स्तर के प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे कि महिलाओं को रोजगारपरक बनाया जा सकें । प्रशिक्षार्थीयों के लिऐ निःशुल्क भोजन, चाय तथा प्रशिक्षण सम्बधित सामग्री प्रदान की जायेगी । प्रशिक्षण पाने वाले प्रशिक्षार्थीयों को प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगें ।

Read More »

होली पर अपनी तस्वीर के साथ जारी होगा डाक टिकट

मात्र 300 रुपए में मिलेंगे 12 डाक-टिकट
जोधपुरः जन सामना ब्यूरो। होली का त्योहार नजदीक आ रहा है, पर इसका रंग लोगों पर अभी से चढ़ने लगा है। हर कोई अपनी होली को यादगार बनाने के लिए कुछ अनूठा करना चाहता है। पर कभी आपने सोचा है कि आपकी होली पर डाक टिकट भी जारी हो सकता है। पर अब यह सम्भव है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग की श्माई स्टैम्पश् सेवा के तहत लोग होली पर पर अपनी तस्वीर के साथ यादगार रूप में डाक टिकट भी जारी करवा सकते हैं।
निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पाँच रुपए के डाक-टिकट, जिस पर होली के रंगों से सराबोर आपकी खूबसूरत तस्वीर होगी, वह देशभर में कहीं भी भेजी जा सकती है। इस डाक टिकट पर बाकायदा हिंदी और अंग्रेजी में ‘होली’ भी लिखा होगा। मात्र 300 रुपए के खर्च में 12 डाक-टिकटों की एक शीट बनवाई जा सकती है। श्री यादव ने बताया कि जोधपुर सहित सभी प्रधान डाकघरों में इसके लिए संपर्क किया जा सकता है।
डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी कुछ नया चाहती है, ऐसे में होली के शुभकामना पत्रों पर इन डाक टिकटों को चिपकाकर देश-विदेश में भी भेजा जा सकता है।

Read More »

पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में मिला युवक का शव

कानपुरः जन सामना संवाददाता। पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में शुक्रवार की सुबह बैंक आफ बड़ौदा के पास एक युवक का शव पड़ा देख इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की।
हरदोई निवासी 26 वर्षीय प्रमोद का शव शुक्रवार की सुबह पनकी इंउस्ट्रियल एरिया में बैंक आॅफ बड़ौदा के पास पड़ा पाया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूंछतांछ कर जांच शुरू की। बताया जाता है कि युवक शराब का लती था लेकिन उसकी मौत कैसे हुई इसकी कोई जानकारी नहीं हुई। फिलहाल पुलिस द्वारा युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है साथ ही मृतक के परिजनो को भी सूचना दी जा चुकी है।

Read More »

बड़गावां में आयोजित हुआ आॅल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन

शहाबगंज, चन्दौलीः जन सामना ब्यूरो। कर्मनाशा नदी के तट पर बसे विकास क्षेत्र के बड़गावां गांव में बुधवार की रात्रि कौमी एकता आल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें पूरी रात काव्य की धारा में श्रोता डूबते उतराते रहे। हास्य व्यंग्य के कवियों ने जहां श्रोताओं को हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर दिया, वहीं देश भक्ति गीत ने युवाओं को झकझोर दिया। हिन्दू-मुस्लिम एकता की गीतों को श्रोताओं ने खूब सराहा। इस दौरान आयोजक मंडल ने पत्रकारों व अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। देर शाम शुरू हुए कवि सम्मेलन व मुशायरा भोर तक चला जिसमें बंधु पाल बंधु की रचना हमरो मेहरारु प्रधान हो गइल के माध्यम से महिलाओं के उत्थान की बात कही इनकी कविता को लोगों ने खूब सराहा, तो आकाशवाणी कलाकार व कवि झगड़ू भईया की कविता कहली जीवनदायीं गंगा कब निर्मल करवईबा, कहिया गंगा माई क अविरल धारा बहवईबा ने खूब ताली बटोरी, तो फरमोद इलाहाबादी ने तुम अपने पड़ोसी हो जो माँगो दे देंगे लेकिन कश्मीर नहीं देंगे, किस बल पे अकड़ते हो मालूम नहीं है क्या जिस मुल्क में रहते हो वो मुल्क भी हमारा है ने गीत सुनाकर लोगों को हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने पर मजबूर कर दिया। निजाम बनारसी ने भारत में एकता की निराली ये शान है होता है कही भजन तो होता कही अजान है पढ़कर हिन्दू मुस्लिम एकता की बात कही। फलक सुल्तानपुरी ने हया के वादियों में शर्म के आंगन में रहती हूं, मैं उर्दू हुं सदा तहजीब के दामन में रहती हूं गजल पेशकर खूब वाह वाही लूटी। हिना अंजुम इलाहाबादी ने अपनी तन्हाई से मैं आज बगावत कर लूं, हो इजाजत तो कहो मोहब्बत कर लूं के माध्यम से युवाओं को झकझोरा। चकिया नगर पंचायत अध्यक्ष एवं कवि अशोक कुमार बागी ने राम और रावण चित्रण कविता के माध्यम से करके खूब वाह-वाही लूटी।

Read More »