Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » शिक्षा (page 5)

शिक्षा

विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी-2017 में सम्मानित किए गए मेधावी

औरैया/कानपुरः ध्रुव कुमार। कानपुर शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय बी एन एस डी शिक्षा निकेतन बेनाझाबर में चल रही मण्डल स्तरीय ‘‘45 वीं जवाहरलाल नेहरू विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी-2017’’ में औरैया जिले के स्वामी विवेकानन्द इ० का० सहार के कक्षा 12 के छात्र अंकित शर्मा के RP&LED (LED for Rural Person ) माडल को सीनियर वर्ग में उप-विषय- ‘‘डिजिटल और तकनीकी समाधान’’ के अन्तर्गत प्रथम स्थान व सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज दिबियापुर के कक्षा 7 के छात्र न्यूटन कुशवाहा के प्रोजेक्ट को जूनियर वर्ग में उप-विषय ‘‘संसाधन प्रबन्ध एवं खाद्य सुरक्षा’’ के अन्तर्गत प्रथम स्थान हासिल हुआ है। ये दोनों छात्र राज्य स्तर के लिए चयनित किया गया है। जो 5 से 8 दिसंबर तक पारकर इण्टर कॉलेज मुरादाबाद में प्रतिभाग करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 28, 29 व 30 नवम्बर में आयोजित तीन दिवसीय मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद स्तर से चयनित 18 छात्रों व एक अध्यापिका में से केवल 04 छात्रों प्रान्शु बाबू, पवन कुमार, न्यूटन कुशवाहा व अंकित शर्मा ने प्रतिभाग किया। जिसमें से सीनियर वर्ग में स्वामी विवेकानन्द इ० का० सहार के अंकित शर्मा के माडल को एवं सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज दिबियापुर के न्यूटन कुशवाहा के को राज्य स्तर के लिए चयनित किया गया है जबकि पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवगंज, ब्लाक सहार के छात्र पवन कुमार के माडल को द्वितीय स्थान मिलने पर सम्मानित किया गया।

Read More »

बच्चे राष्ट्र के भविष्य व निर्माता होते हैं

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। बच्चे राष्ट्र के भविष्य व निर्माता होते है साथ ही वह कुम्हार की मिट्टी की तरह होते है उनको जैसा उनके माता पिता अभिभावक, शिक्षक व समाज ढालेगा वह वैसा ही आकार या उसी के अनुसार बन जाते है। बच्चों के शिक्षा दीक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। शिक्षक बच्चों में अच्छी शिक्षा के साथ ही उनमें संस्कार भी विकसित करें। वे अपने माता पिता बड़ों का आदर करंे तथा अच्छी शिक्षा लेकर अपना सर्वांगीण विकास करें।
ये उद्गार माती मावर भोगनीपुर रोड स्थित जैन वल्र्ड स्कूल का परिवर्तन 2017 वार्षिक उत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि सुधीन्द्रा जैन द्वारा व्यक्त किये गये। विद्यालय की प्रधानाचार्य अल्पना सहाय ने सभी अतिथियों व अभिभावकों का आभार प्रकट करते हुए विद्यालय के वार्षिक गतिविधियों को विस्तार से बताया। वार्षिक उत्सव में बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम की शुरूआत कबीर वाणी को बच्चों द्वारा आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया गया।

Read More »

असेन्ट स्कूल में बच्चों ने ली कौमी एकता की शपथ

कानपुरः जन सामना संवाददाता। घाटमपुर कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित एसेंट पब्लिक स्कूल में शनिवार को सीबीएसई एवं डीआईओएस के निर्देश पर कौमी एकता सप्ताह की सफल शुरुआत राष्ट्रीय एकता हेतु जन जागरुकता विषय पर विशेष उद्बोधन के द्वारा की गई। सर्वप्रथम विद्यालय की प्रार्थना सभा में समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा कौमी एकता की महा शपथ ली गई एवं सभी लोगों को कौमी एकता की महत्ता को समझाते हुए भाषाई सौहार्द सांस्कृतिक एकता महिलाओं का सम्मान पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा देते हुए जागरुक किया गया एवं जन जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया गया। आगामी 27 नवंबर से 29 नवंबर तक विद्यालय के कक्षा 6 से 9 तक के छात्रों द्वारा जन जागरूकता लाने हेतु रैली निबंध लेखन प्रतियोगिता वाद विवाद चित्रकला प्रतियोगिता का कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसके जरिए विद्यार्थी समाज को कौमी एकता धर्मनिरपेक्षता कमजोर वर्गों का उत्थान संबंधी संदेश पहुंचाएंगे कौमी एकता की शपथ पीटीआई नृपेंद्र सचान द्वारा दिलाई गई।

Read More »

अफसोस ! आज शिक्षा व्यापार बनकर रह गईः अंकुर गुप्ता

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्काई क्लासेस कोचिंग में रानी लक्ष्मी बाई जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत स्वामी विवेकानंद, मां सरस्वती एवं रानी लक्ष्मी बाई की फोटो पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विभाग प्रमुख डा. तुषार बाजपेई ने कहा कि विद्यार्थी परिषद दुनिया का सबसे बडा छात्र संगठन है, जो सदैव छात्रहित के लिये कार्य करता है। आज इस जयंती पर हम सभी को यह संकल्प लेना होगा कि अपने अंदर राष्ट्रभक्ति पैदा कर देश की सेवा करना है।
जिला प्रमुख जुगुल किशोर गुप्ता ने कहा कि रानी लक्ष्मी बाई का जन्म 19 नवम्बर 1835 को काशी में हुआ था। बचपन में इनका नाम मणिकर्णिका था लेकिन लोग इन्हें प्यार से मनु बुलाते थे 1850 में इनका विवाह राजा गंगाधर राव से हो गया । 1851 में इन्हें एक पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई जो चार माह बाद स्वर्गवासी हो गया। इस सदमे को राजा साहब सहन न कर पाये और 1853 में स्वर्गवासी हो गये। इस तरह इतने दुख में भी रानी ने अपने झाँसी और देश की रक्षा अँग्रेजो से की और अपने देश की सेवा करते हुवे वीरगति को प्राप्त हुई।

Read More »

युवाओं ने रायबरेली में की पहली कार्यशाला

-प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों का किया मार्गदर्शन
रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। पढ़े लिखे युवाओं का मार्गदर्शन करने और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयरी के लिए टिप्स देकर उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यूथ युनाईटेड फाॅर वैल्यू आॅडिशन ने रायबरेली में युवा कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को अनवरत परिश्रम करने और लक्ष्य बना कर अध्ययन करने की सीख दी है। यूथ युनाईटेड फाॅर वैल्यू आॅडिशन द्वारा आईएस परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त में कार्यशाला का आयोजन मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में किया जा चुका है। इसके अलावा बैंक, आईबीपीएस, सफाई अभियान, कैरियर काॅउंसिलिग वर्क शाप, पुलिस सबइंस्पेक्टर परीक्षाओं के लिए मुफ्त कक्षायें, विधिक जागरूकता कार्यक्रम, नशा मुक्ती कार्यक्रम और रैलीयां समेत विभिन्न प्रोग्राम चलाये जा चुके हैं। उनके प्रयास से अब तक 35 युवा लाभान्वित हो चुके है। शहर रायबरेली मे युवां की पहली कार्यशाला डिग्री कालेज चैराहे के निकट जयगणेश आइएस कोचिंग मे संपन्न हुई। इस कार्यशाला में आईएएस स्वरोचिष सोमवंशी तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करा रहे सनोज त्रिवेदी ने आईएएस तथा अन्य परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने पर चर्चा की। युवा कार्यक्रम का उद्देश्य रायबरेली में छात्रों के छोटे छोटे समूह बनाना है जिसमें वे आपस में विचारों का आदान प्रदान कर सामूहिक मूल्य संवर्धन कर सकें। इसकी कोई मेम्बरशिप फीस नहीं है। ये एक प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से जिले के युवा आपस में सार्थक संवाद स्थापित कर स्वयं को और अपने चारों ओर के वातावरण को बेहतर बना सकते हैं। चर्चा में सभी इस बात पर सहमत हुए कि सभी चीजें किताबें पढ़ने से नहीं सीखी जा सकतीं।

Read More »

टेक्निकल कोर्स में अव्वल छात्र-छात्राओं को मिला पुरस्कार

– DOEACC ‘O’ Level में सर्वश्रेष्ठ अंक निकिता और मोहित को मिले
– कम्प्यूटर के कोर्सों में सबसे ज्यादा छात्राओं का रुझान
कानपुरः जन सामना ब्यूरो। डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ते कदम छात्र-छात्राओं को और भी तेजी से जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। इसी राह पर चल रहे ‘सौरभ इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजीज संस्थान ने रविवार को ‘प्राइड मूमेंट फाॅर एसआईटियंस’ कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में DOEACC ‘O’ Level  पास आउट छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उन्हें पुरस्कार दिया गया। इस बार DOEACC ‘O’ Level में बैठे परिक्षार्थियों में सौरभ इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने सबसे अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। इस उपलक्ष्य में संस्थान ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।

Read More »

दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन

⇒समारोह में एडी बेसिक ने बच्चों को दिये प्रशस्ति पत्र, किया उत्सहवर्धन
⇒स्वस्थ नागरिक ही पढ़ाई के साथ राष्ट्र सेवा ठीक से कर सकता हैः एडी बेसिक
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन समारोह स्टेडियम में एडी बेसिक कुवर फतेहबहादुर सिंह ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के साथ ही खेलकूद में भी रूचि पैदा करना चाहिए क्योकि स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्श्तिक का निवास होता है। स्वस्थ नागरिक ही पढ़ाई के साथ राष्ट्र सेवा ठीक से कर सकता है। 

Read More »

विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी प्रतिभाग करना चाहियेः मा0 न्यायमूर्ति सुधीर कुमार सक्सेना

खेल प्रतियोगिताएं शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाती हैंः अध्यक्ष, राज्य लोक सेवा अधिकरण
लखनऊः जन सामना ब्यूरो। राज्य लोक सेवा अधिकरण के अध्यक्ष मा0 न्यायमूर्ति श्री सुधीर कुमार सक्सेना ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी प्रतिभाग करना चाहिये। उन्होंने कहा कि खेल अब खेलने मात्र तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि खेलकूद में भी अपना कैरियर बना सकते हैं। उन्होने कहा कि विद्यालयों में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगितायें खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक उपयुक्त अवसर प्रदान करती हैं।
राज्य लोक सेवा अधिकरण के अध्यक्ष आज स्प्रिंग डेल काॅलेज की कानपुर रोड शाखा में वार्षिक क्रीड़ा दिवस के अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।

Read More »

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का लोकप्रियकरण एवं जागरुकता कार्यक्रम

इटावाः जन सामना ब्यूरो। जनपद में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग उ0 प्र0 के तत्वावधान एवं जिला विज्ञान क्लब इटावा के संयोजन में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का लोकप्रियकरण एवं जागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विज्ञान के चमत्कारों का वैज्ञानिक व्याख्यान एवं प्रदर्शन विषय पर ब्लाक संसाधन केन्द्र, मामन (ताखा) के सभागार में आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में अन्धविश्वासों की वैज्ञानिक व्याख्या के अन्तर्गत विज्ञान प्रसारक और शिक्षक अवनीन्द्र सिंह जादौन ने खौलते तेल में हाथ डालकर पूरी तलना, पानी से आग जलाना, हवन कुण्ड में केवल घी की आहुति से अग्नि प्रज्ज्वलित करना, साबुत नारियल से फूल एवं खून निकालना, खौलते तेल में हाथ डालना, मुँह में आग निगलना जैसे चमत्कारिक प्रयोग करके दिखाए और उनके पीछे हुये विज्ञान से शिक्षकों को अवगत कराया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महेन्द्र सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, ताखा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विज्ञान ही समाज में फैले अन्धविश्वास और भ्रान्ति को दूर करने का सशक्त माध्यम है।

Read More »

आखिर आज पता चल ही गया कि आसमान का रंग नीला क्यों होता…

औरैयाः जन सामना ब्यूरो। आखिर आज पता चल ही गया कि आसमान का रंग नीला क्यों होता है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं महान भारतीय वैज्ञानिक सर सी० वी० रमन जी की जिन्होंने समूचे विश्व को इस प्रश्न का उत्तर दिया जिसके लिए भौतिकी के क्षेत्र में उन्हें नोबल पुरस्कार मिला।
केक काटकर धूम धाम से मनाया गया सर सी० वी० रमन का जन्म दिन
माननीय विधायक दिबियापुर ने काटा केक
विज्ञान प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता में बच्चों, अभिभावकों व शिक्षकों ने जाना कि अपनी पृथ्वी के चन्द्रमा का भी है अपना नाम ल्यूना
बच्चों ने जाना भारत रत्न प्राप्त करने वाले पहले व विश्व का सबसे उत्कृष्ठ नोबल पुरस्कार प्राप्त करने वाले एशिया के पहले भारतीय वैज्ञानिक हैं सर सी० वी० रमन
विज्ञान लोकप्रियकरण का एक दिवसीय कार्यक्रम पूर्व माध्यमिक विद्यालय दिबियापुर में हुआ धूम धाम से संपन्न।
प्रातः 9 बजे विज्ञान जागरूकता रैली से गूंजीं दिबियापुर की गलियां
250 बच्चों ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा, क्विज रही बच्चों की पहली पसंद
मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री लाखन सिंह राजपूत एड्वोकेट ने जिला विज्ञान क्लब की टीम के सभी सदस्यों सहित विजेता बच्चों को किया सम्मानित
विशिष्ठ अतिथि सुरेन्द्र पाठक जिला सचिव स्काउट गाइड ने बच्चों का किया उत्साहवर्धन व दिलाई स्वच्छता शपथ
विज्ञान एवं प्रद्योगिकी परिषद् उ० प्र०, विज्ञान एवं प्रद्योगिकी विभाग उ० प्र० शासन द्वारा संचालित जिला विज्ञान क्लब के तत्वाधान में एक दिवसीय विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम दिनांक मंगलवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय दिबियापुर में संपन्न हुआ। विज्ञान लोकप्रियकरण के इस कार्यक्रम का उद्देश्य / मुख्य विषय “सर सी० वी० रमन जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय वैज्ञानिकों पर वैज्ञानिक ब्याख्यान” था। सर्वप्रथम प्रातः 9 बजे से विद्यालय परिसर से विज्ञान जागरूकता रैली सहायल तिराहा से बहेरे पुलिया होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। इस जागरूकता रैली में उमरी संकुल के सभी 6 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों (दिबियापुर, लखनापुर, नंदपुर, कैंजरी, उमरी,जमुहीं) के लगभग 250 बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि माननीय विधायक दिबियापुर के द्वारा सरस्वती मां की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व् पुष्प अर्पित कर किया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए अधिकाँश छात्राओं के विजेता होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बेटियां देश का गौरव है इन्हें पूरा हक है इस दुनिया में आने का और सर उठा के जीने का। वैज्ञानिक न्यूटन के संस्मरण को सुनाते हुए बगीचे में सेव के गिरने से गुरुत्वाकर्षण सिद्धांत की खोज का जिक्र किया और बताया की खोजें प्रकृति के करीब आने से होती हैं न कि एक कमरे के भीतर छिपे रहने से।
घ्विद्यालय में कार्यक्रम के दौरान विज्ञान प्रश्नोत्तरी (क्विज), प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विज्ञान क्विज बच्चों की पसंद रही। क्विज में 120 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

Read More »