कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। एसएन सेन बालिका पीजी कॉलेज के तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार के निर्देश पर छात्राओं को यातायात नियमों के लिए जागरुक किया गया और एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया छात्राओं को संगोष्ठी में संबोधित करते हुए टीएसआई शिव सिंह छोकर ने छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी यातायात संकेतों का ज्ञान कराया और बताया कि ट्रैफिक सिग्नल का अर्थ क्या होता है और वह कैसे चलते हैं कार्यक्रम के उपरांत सभी छात्राओं को यातायात नियमों के लिए शपथ दिलाई की सभी छात्राएं यातायात नियमों का पालन करेंगे कभी भी यातायात नियमों को नहीं तोड़ेगी।
और दूसरों को भी यातायात नियमों के लिए जागरूक करेंगे कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित टीएसआई शिव सिंह छोकर, डॉ प्रीति पांडे, ममता आदि लोग मौजूद रहे। छायाकार: नीरज राजपूत
शिक्षा
स्काउट-गाइड से छात्रों में पैदा होती है शिक्षा के साथ देश सेवा की भावना-प्रदीप गुप्ता
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। भारत स्काउट गाइड तृतीय सोपान शिविर का पांच दिवसीय कार्यक्रम नगर के एसआरके कालेज कोटला रोड पर किया जा रहा है। शिविर के दौरान स्काउट-गाइड में लगभग 50 छात्र-छात्रायें में भाग लिया।
तृतीय सोपान शिविर के दौरान सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त प्रदीप गुप्ता द्वारा जनपद में चल रहे पांच स्थानों पर जाकर शिविरों का निरीक्षण किया। वही एसआरके कालेज शिविर पर उन्होने बताया कि स्काउट लडको को तथा गाइड लडकियों से कहा जा है। दोनो लोगो को मिलाकर स्काउट-गाइड का नाम दिया जाता है। इस पांच दिवसीय शिविर में बच्चो ने पूर्व में अपने विद्यालय स्तर पर समाजसेवा, प्राथमिक चिकित्सा, स्वच्छता, आदि कार्य किये उनकी समीक्षा ली जाती है। वही जो कुछ उनको ध्यान में नही होता उसका शिक्षिको द्वारा बताया जाता है। जनपद में पांच स्थानों पर सोपान शिविर चल रहे है। जिसमें टूण्डला में ठा. बीरी सिंह इण्टर कालेज, शिकोहाबाद में पाली इंटर कालेज, जसराना में एलआर इंटर कालेज, सिरसागंज में क्षेत्रीय इंटर कालेज में शिविर का आयोजन किया गया। जिनको आज प्रदेश स्तर पर निरीक्षण भी किया गया।
नशा एवं तंबाकू उन्मूलन के लिए निकाली जागरुकता रैली
कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। एसएन सेन बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज के तत्वाधान में महाविद्यालय की रेंजर प्रकोष्ठ की एक रैली नशा एवं तम्बाकू उन्मूलन पर निकाली गई यह रैली महाविद्यालय से एलआईसी बिल्डिंग माल रोड से आरंभ होकर फूलबाग, नानाराव पार्क, पनचक्की चैराहा, नरौना चैराहा होती हुई कॉलेज परिसर में वापस आई छात्राओं ने स्थान स्थान पर लगी गुमाटियों, दुकानों जिनमें तम्बाकू, सिगरेट, पान मसाला एवं गुटखे के पैकेट बिक रहे थे उन दुकानदारों एवं व्यक्तियों जो खरीदकर गुटखा खा रहे थे। उन्हें तम्बाकू खाने से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी देश को बचाना है नशा मुक्त बनाना है स्लोगन के साथ छात्राओं की गूंज ने लोगों को आकर्षित किया जागरुकता रैली का नेतृत्व रेंजर प्रभारी डा प्रीति पांडे द्वारा किया गया।
एसएन सेन बालिका विद्यालय परिसर में भी छात्राओं ने सभी शिक्षकों कर्मचारियों को भी नशा उन्मूलन की जानकारी दी प्राचार्य डॉक्टर पूर्णिमा त्रिपाठी के सहयोग एवं आदेश से ही यह रैली सफल हुई।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम घोषित
पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी को लेकर कराई गई थी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
जिले भर में 20 हजार परीक्षार्थियों में से 130 परीक्षार्थी रहे अव्वल, होंगे सम्मानित
टूंडला, जन सामना ब्यूरो। दो माह पूर्व पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी को लेकर जिले भर में कराई गई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का गुरूवार को परिणाम घोषित हो गया। प्रतियोगिता में जिले भर से 20 हजार 143 छात्र-छात्राओं ने परीक्षाा दी थी। इनमें से 4947 परीक्षार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। इनमें से 130 छात्र-छात्राएं अव्वल रहीं। जिन्हें 25 सितंबर को सम्मानित किया जाएगा।
जन्म शताब्दी के जिला संयोजक सुशील कुमार पौनियां ने बताया कि कक्षा नौ और 10 के छात्र-छात्राओं का बौद्धिक स्तर जानने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन पूरे प्रदेश भर में कराया गया था। जिसमें जिले भर के 20 हजार 143 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। परिणाम घोषित होने की जानकारी देते हुए जिला संयोजक ने बताया कि परीक्षा में 4947 परीक्षार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इनमें से 130 छात्र-छात्राएं अव्वल रही हैं। जिनको पं. दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी के दिन 25 सितंबर को जिले में सम्मानित किया जाएगा।
चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। जॉयंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस रंगोली के तत्वाधान में जायन्ट्स सप्ताह के अवसर पर अलीगढ़ रोड स्थित हैप्पी चिल्ड्रन स्कूल में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अंतर्गत एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। सभी बच्चों ने बहुत सुंदर चित्र बनाए जिनमें प्रथम पुरुस्कार रितु, द्वितीय गौरव तथा तृतीय पुरस्कार अभिषेक को दिया गया। प्रतियोगिता में शामिल अन्य सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार वितरित किए गए। एक बालिका मानसी कक्षा स्ज्ञळ की पूरी साल की फीस, यूनिफार्म और किताबों का खर्चा ग्रुप द्वारा किया गया। इसके अलावा एक अन्य स्कूल बीएल पब्लिक स्कूल, मुरसान गेट के तीन बच्चों शैली शर्मा, सौरभ शर्मा तथा दीपिका शर्मा की पढ़ाई, किताबों तथा यूनिफार्म का पूरी साल का खर्चा भी ग्रुप द्वारा दिया जाएगा।
Read More »बिटकॉइन आधुनिक दुनियाँ की मुद्रा या सिर्फ निवेश का नया माध्यम?
बिटकॉइन अगर ये शब्दसुनने के बाद आपके मन में आ रहा है के “शायद ये किसी देश की मुद्रा होगी और उस देश का नाम आपको नहीं पता ” अगर आप ऐसा ही सोचते है तो मैं आपको बताता चलु के आप नयी तकनिकी दुनियां से थोडा सा पीछे है ,दरसल बिटकॉइन किसी एक देश की मुद्रा का नाम नही है और ना ही इसका कोई आकार बल्कि ये एक नई और डिजिटल मुद्रा है। जो की अद्रश है जिसको ना तो हम अपनी जेब में रख सकते है और नाहीं छु सकते है दरसल इन दिनों इसका उपयोग सिर्फ कंप्यूटर नेटवर्किंग पर आधारित भुगतान हेतु किया जा रहा है। बिटकॉइन एक वर्चुअल यानी आभासी मुद्रा है आभासी मतलब कि अन्य मुद्रा की तरह इसका कोई भोतिक स्वरुप नहीं है यह एक डिजिटल करेंसी है | यह केवल इलेक्ट्रॉनिक स्टोर होती है अगर किसी के पास बिटकॉइन है तो वह आम मुद्रा की तरह ही सामान खरीद सकता है |
वर्तमान में संसार मे बिटकॉइन काफी लोकप्रिय हो रहा है इसका आविष्कार सातोशी नकामोतो नामक एक अभियंता ने 2008 में किया था और 2009 में ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के रूप में इसे जारी किया गया था परन्तु ये अभी तक ज्ञात नही हुआ है के सातोशी नकामोतो असलियत में कौन व्यक्ति है बिटकॉइन के प्रसिद होने तक कई लोगो ने सातोशी नकामोतो होने का दावा की है परतु अभी तक ये पुख्ता नही हुआ है के असल व्यक्ति कौन है?
Read More »
यातायात इंसपेक्टर ने स्कूली बच्चों को दी यातायात नियमों की जानकारी
कानपुर, जन सामना संवाददाता। मालरोड स्थित एल० पी० इण्टर में यातायात के नियमों के बारे स्कूली बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। यातायात के बारे में जानकारी देते हुए यातायात इंसपेक्टर शिव सिंह छाॅकर ने स्कूली बच्चों को कि बिना लाईसेन्स के गाड़ी चलाना कानूनन अपराध है। अगर आप की उम्र 16 वर्ष की होती है तो बिना गियर वाली स्कूटी में भी आपका लाईसेन्स होना बहुत जरूरी है। तभी आप बिना गियर वाली दो पहिया वाहन चला सकते है। उन्होंने यह भी बताया कि गियर वाली दो पहिया वाहन चलाने के लिए 18 वर्ष की उम्र होना अनिवार्य है। ऐसा नहीं होने पर आप वाहन न चलाये क्योंकि अगर आप बिना लाईसेन्स वाहन चलाते पकड़े गए तो आप पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी साथ ही जुर्माना भी लगाया जा सकता है। वहीं दो पहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहने होना जरूरी है और चार पहिया वाहन चलाते वक्त सीटबेल्ट बांधना भी जरुरी है। रोड पर सदैव बाये तरफ ही चलें, जल्द वाजी में चैराहा न पार करें। साथ ही मुड़ते समय हांथ का इशारा जरूर दें। नशे में गाड़ी मत चलाये अथवा तेज रफ्तार में गाड़ी मत चलाये। गाड़ी चलाते समय मोबाईल फोन का इस्तेमाल कदापि न करें। उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करके सड़क हादसों से बचा जा सकता है। इसी प्रकार शिव सिंह छाॅकर ने यातायात के नियमों की अच्छी व विस्तार पूर्वक जानकारी विद्यालय के शिक्षकों व अन्य स्टाफ को भी दी।
मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह सम्पन्न
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। महात्मा ज्योतिबा राव फुले सेवा समिति द्वारा नगर में कोटला रोड बालकिशन गुप्ता की बगीची में मेधावी छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें सैकडों छात्र-छात्राओं को सम्मान मैडल, सम्मान पत्र देकर किया गया। इस मौके पर हासिम फिरोजाबादी ने अपने कविताओं व शायरियों से छात्रों का उत्साह वर्धन किया।
महात्मा ज्योतिबा राब फुले सेवा समिति द्वारा जनपद के मैघावी छात्रों का सम्मान समारोह कार्य क्रम किया गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता ने बाबा की प्रतिमा पर माल्यापर्णन, दीप प्रज्वलित कर दिया। वही मच पर बैठे मचासीन अतिथियों का साल मालाओं से स्वागत किया गया।
छात्राओं के प्रमाण पत्र पाकर खिले चेहरे
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अन्र्तगत आज जी. डी. ए. (जनरल ड्यूटी असिस्टेण्ट) कोर्स के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्रों का वितरण समारोह मधूगढ़ी स्थित झा पैरामेडिकल इन्स्टीट्यूट पर सम्पन्न हुआ।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत झा पैरामेडिकल इन्स्टीट्यूट में जी.डी.ए. के निःशुल्क कोर्स प्रशिक्षण के तहत 48 छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिसमें मरीज की देखभाल के तरीके व अन्य जानकारियां दी गईं। यह कोर्स करीब साढ़े तीन माह का होता है, जो पूरी तरह से निःशुल्क होता है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 48 छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिनमें से कु. शिवानी एवं दिनेश कुमार ने ‘ए’ ग्रेड, जबकि अन्य सभी छात्र-छात्राओं ने ‘बी’ ग्रेड प्राप्त किये। सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरण करने हेतु मधूगढ़ी स्थित झा पैरामेडिकल इन्स्टीट्यूट में आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख उद्योगपति के. के. लोहिया (एम.डी. आॅयल मिल), डा. अजय बंसल, डा. पंकज शर्मा, डा. दीपक शर्मा, डा. दीपा शर्मा आदि ने छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किये।
एमएलडीवी इण्टर कालेज में हुआ शिक्षक दिवस का आयोजन
हाथरस, नीरज चक्रपाणि । श्याम कुन्ज स्थित एम0एल0डी0वी0 पब्लिक इण्टर कालेज में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख शिक्षाविद एवं पूर्व राष्ट्रपति डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन का स्मरण करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने अपने जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाकर शिक्षा के ईश्वरीय स्वरूप को साकारता प्रदान की। वक्ताओं ने वर्तमान शिक्षा की दयनीय स्थिति पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इसके सुधार के लिए शिक्षाविदों को महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी होगी, जिससे उनके ज्ञान की शुभ्र रश्मियाॅ छात्र संस्कारों में समाहित होकर उनके जीवन उपवन को दिशा दीप्ति से आलोकित कर सकें।
इस अवसर पर डी0आर0बी0 के सेवानिवृत्त राज्य अध्यापक पुरस्कार से पुरस्कृत प्रधानाचार्य स्वतंत्र कुमार गुप्त को उनकी शिक्षा क्षेत्र में 47 वर्ष की उत्कृष्ट एवं समर्पित भाव से की गई सेवाओं के लिए उन्हें कालेज के प्रबन्ध तंत्र शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं ने पगडी पहनाकर एवं पुष्प मालाऐं पहनाकर सम्मानित किया। कालेज के प्रतिभाशाली चित्रकार अमन सैनी कक्षा 10बी ने स्वनिर्मित श्री गुप्त का तैल चित्र उनको भेंट किया।