Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » शिक्षा (page 8)

शिक्षा

चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। जॉयंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस रंगोली के तत्वाधान में जायन्ट्स सप्ताह के अवसर पर अलीगढ़ रोड स्थित हैप्पी चिल्ड्रन स्कूल में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अंतर्गत एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। सभी बच्चों ने बहुत सुंदर चित्र बनाए जिनमें प्रथम पुरुस्कार रितु, द्वितीय गौरव तथा तृतीय पुरस्कार अभिषेक को दिया गया। प्रतियोगिता में शामिल अन्य सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार वितरित किए गए। एक बालिका मानसी कक्षा स्ज्ञळ की पूरी साल की फीस, यूनिफार्म और किताबों का खर्चा ग्रुप द्वारा किया गया। इसके अलावा एक अन्य स्कूल बीएल पब्लिक स्कूल, मुरसान गेट के तीन बच्चों शैली शर्मा, सौरभ शर्मा तथा दीपिका शर्मा की पढ़ाई, किताबों तथा यूनिफार्म का पूरी साल का खर्चा भी ग्रुप द्वारा दिया जाएगा।

Read More »

बिटकॉइन आधुनिक दुनियाँ की मुद्रा या सिर्फ निवेश का नया माध्यम?

P_20160818_191621_BFबिटकॉइन अगर ये शब्दसुनने के बाद आपके मन में आ रहा है के “शायद  ये किसी देश की मुद्रा होगी  और उस देश का  नाम आपको  नहीं पता ” अगर आप  ऐसा ही सोचते है तो मैं आपको बताता चलु के आप नयी तकनिकी दुनियां से थोडा सा पीछे है ,दरसल बिटकॉइन किसी एक देश की मुद्रा का नाम नही है और ना ही इसका कोई आकार  बल्कि ये एक नई और डिजिटल मुद्रा है। जो की अद्रश है जिसको ना तो हम अपनी जेब में रख सकते है और नाहीं  छु सकते है दरसल इन दिनों  इसका उपयोग सिर्फ कंप्यूटर नेटवर्किंग पर आधारित भुगतान हेतु किया जा रहा  है। बिटकॉइन एक वर्चुअल यानी आभासी मुद्रा है  आभासी मतलब कि अन्य मुद्रा की तरह इसका कोई भोतिक स्वरुप नहीं है यह एक डिजिटल करेंसी है | यह  केवल इलेक्ट्रॉनिक स्टोर होती है अगर किसी के पास बिटकॉइन है तो वह आम मुद्रा की तरह ही सामान खरीद सकता है |

वर्तमान में संसार मे  बिटकॉइन काफी लोकप्रिय हो रहा है इसका आविष्कार  सातोशी नकामोतो नामक एक अभियंता ने  2008 में किया था और 2009 में ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के रूप में इसे जारी किया गया था परन्तु ये अभी तक ज्ञात नही हुआ है के सातोशी नकामोतो असलियत में कौन  व्यक्ति है बिटकॉइन के प्रसिद होने तक कई लोगो ने सातोशी नकामोतो होने का दावा की है परतु अभी तक ये पुख्ता नही हुआ है के असल व्यक्ति कौन है?

Read More »

यातायात इंसपेक्टर ने स्कूली बच्चों को दी यातायात नियमों की जानकारी

2017-09-15-SSP-NEWS - JITENDRA Bकानपुर, जन सामना संवाददाता। मालरोड स्थित एल० पी० इण्टर में यातायात के नियमों के बारे स्कूली बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। यातायात के बारे में जानकारी देते हुए यातायात इंसपेक्टर शिव सिंह छाॅकर ने स्कूली बच्चों को कि बिना लाईसेन्स के गाड़ी चलाना कानूनन अपराध है। अगर आप की उम्र 16 वर्ष की होती है तो बिना गियर वाली स्कूटी में भी आपका लाईसेन्स होना बहुत जरूरी है। तभी आप बिना गियर वाली दो पहिया वाहन चला सकते है। उन्होंने यह भी बताया कि गियर वाली दो पहिया वाहन चलाने के लिए 18 वर्ष की उम्र होना अनिवार्य है। ऐसा नहीं होने पर आप वाहन न चलाये क्योंकि अगर आप बिना लाईसेन्स वाहन चलाते पकड़े गए तो आप पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी साथ ही जुर्माना भी लगाया जा सकता है। वहीं दो पहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहने होना जरूरी है और चार पहिया वाहन चलाते वक्त सीटबेल्ट बांधना भी जरुरी है। रोड पर सदैव बाये तरफ ही चलें, जल्द वाजी में चैराहा न पार करें। साथ ही मुड़ते समय हांथ का इशारा जरूर दें। नशे में गाड़ी मत चलाये अथवा तेज रफ्तार में गाड़ी मत चलाये। गाड़ी चलाते समय मोबाईल फोन का इस्तेमाल कदापि न करें। उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करके सड़क हादसों से बचा जा सकता है। इसी प्रकार शिव सिंह छाॅकर ने यातायात के नियमों की अच्छी व विस्तार पूर्वक जानकारी विद्यालय के शिक्षकों व अन्य स्टाफ को भी दी।

Read More »

मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह सम्पन्न

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। महात्मा ज्योतिबा राव फुले सेवा समिति द्वारा नगर में कोटला रोड बालकिशन गुप्ता की बगीची में मेधावी छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें सैकडों छात्र-छात्राओं को सम्मान मैडल, सम्मान पत्र देकर किया गया। इस मौके पर हासिम फिरोजाबादी ने अपने कविताओं व शायरियों से छात्रों का उत्साह वर्धन किया।
महात्मा ज्योतिबा राब फुले सेवा समिति द्वारा जनपद के मैघावी छात्रों का सम्मान समारोह कार्य क्रम किया गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता ने बाबा की प्रतिमा पर माल्यापर्णन, दीप प्रज्वलित कर दिया। वही मच पर बैठे मचासीन अतिथियों का साल मालाओं से स्वागत किया गया।

Read More »

छात्राओं के प्रमाण पत्र पाकर खिले चेहरे

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अन्र्तगत आज जी. डी. ए. (जनरल ड्यूटी असिस्टेण्ट) कोर्स के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्रों का वितरण समारोह मधूगढ़ी स्थित झा पैरामेडिकल इन्स्टीट्यूट पर सम्पन्न हुआ।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत झा पैरामेडिकल इन्स्टीट्यूट में जी.डी.ए. के निःशुल्क कोर्स प्रशिक्षण के तहत 48 छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिसमें मरीज की देखभाल के तरीके व अन्य जानकारियां दी गईं। यह कोर्स करीब साढ़े तीन माह का होता है, जो पूरी तरह से निःशुल्क होता है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 48 छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिनमें से कु. शिवानी एवं दिनेश कुमार ने ‘ए’ ग्रेड, जबकि अन्य सभी छात्र-छात्राओं ने ‘बी’ ग्रेड प्राप्त किये। सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरण करने हेतु मधूगढ़ी स्थित झा पैरामेडिकल इन्स्टीट्यूट में आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख उद्योगपति के. के. लोहिया (एम.डी. आॅयल मिल), डा. अजय बंसल, डा. पंकज शर्मा, डा. दीपक शर्मा, डा. दीपा शर्मा आदि ने छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किये।

Read More »

एमएलडीवी इण्टर कालेज में हुआ शिक्षक दिवस का आयोजन

2017.09.05. 08 sspnews hathras td 1हाथरस, नीरज चक्रपाणि । श्याम कुन्ज स्थित एम0एल0डी0वी0 पब्लिक इण्टर कालेज में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख शिक्षाविद एवं पूर्व राष्ट्रपति डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन का स्मरण करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने अपने जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाकर शिक्षा के ईश्वरीय स्वरूप को साकारता प्रदान की। वक्ताओं ने वर्तमान शिक्षा की दयनीय स्थिति पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इसके सुधार के लिए शिक्षाविदों को महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी होगी, जिससे उनके ज्ञान की शुभ्र रश्मियाॅ छात्र संस्कारों में समाहित होकर उनके जीवन उपवन को दिशा दीप्ति से आलोकित कर सकें।
इस अवसर पर डी0आर0बी0 के सेवानिवृत्त राज्य अध्यापक पुरस्कार से पुरस्कृत प्रधानाचार्य स्वतंत्र कुमार गुप्त को उनकी शिक्षा क्षेत्र में 47 वर्ष की उत्कृष्ट एवं समर्पित भाव से की गई सेवाओं के लिए उन्हें कालेज के प्रबन्ध तंत्र शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं ने पगडी पहनाकर एवं पुष्प मालाऐं पहनाकर सम्मानित किया। कालेज के प्रतिभाशाली चित्रकार अमन सैनी कक्षा 10बी ने स्वनिर्मित श्री गुप्त का तैल चित्र उनको भेंट किया।

Read More »

छात्राओं को सिखाए सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के गुर

2017.09.05. 07 sspnews sasni healthसासनी, हाथरस, ब्यूरो। कन्या इंटर कालेज परिसर में शिक्षक दिवस के मौके पर छात्राओं को सुरक्षा और स्वास्थ्य से जुडे गुर सिखाए गये। जिसका मुख्य नारा मेरी सेहत मेरा निर्णय, कार्यशाला का आयेाजन था। इस कार्यशाला में छात्राओं ने बढ-चढकर हिस्सा लिया।
मंगलवार को कन्या इंटर कालेज में हुए एक दिवसीय कार्यशाला का कार्यक्रम का शंभारंभ जिला कार्यक्रम प्रबंधक बलवीर सिंह ने फीता काटकर तथा मुख्यातिथि के रूप में मौजूद चिकित्साधिकारी डा0 प्रदीप रावत ने मां सरस्वती के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर संयुक्त रूप से किया। डा0 रावत ने कहा कि आज के खानपान को लेकर मनुष्य कई घातक बीमारियों से ग्रस्त हैं इनसे छुटकारा पाने के लिए सर्वप्रथम व्यायाम और शुद्ध भोजन की आवश्यकता होती है। वहीं उन्होंने महिलाओं से जुडी कई बीमारियों में सावधानी से रहकर अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के उपाय बताए। वहीं कोतवाली में तैनात एसआई देवेन्द्र कुमार तथा महिला कांस्टेबिल रिचा माथुर, स्नेहा माथुर ने छात्रओं को सुरक्षा और 1090 नंबर के बारे में जानकारी देकर बताया कि किशोरियों और युवतियों को परेशान करने वाले युवकों को एंटी रोमियो स्क्वाइड के जरिए कैसे सबक सिखाया जा सकता है। इस दौरान छात्राओं को ज्यामितीय बाॅक्स बांटे गये।

Read More »

फिरोजाबाद : पुस्तक मेले का हुआ शुभारम्भ

2017.09.05. 03 sspnews fb pustakफिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। गायत्री शक्तिपीठ और गायत्री परिवार के द्वारा विराट पुस्तक मेले का आयोजन क्षेत्रीय मंदिर में किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन शहर के प्रमुख उद्योगपति देवीचरन अग्रवाल ने फीता काटकर किया।
गायत्री परिवार के द्वारा एक विराट पुस्तक मेले आयोजन गौशाला स्थित क्षेत्रिय मंदिर में किया गया। दस दिवसीय पुस्तक मेले में धार्मिक, सामाजिक और जीवन दर्शन से जुडे महत्व साहित्य उपलब्ध होंगे। पुस्तक मेले में प्रमुख उद्योगपति देवीचरन अग्रवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि समय-समय पर इस प्रकार के मेले लगते रहने चाहिए। जिससे लोगों को धार्मिक, सामाजिक पुस्तकों का ज्ञान अर्जित हो सके।

Read More »

शिक्षक दिवस पर गुरूजनों का हुआ सम्मान

2017.09.05. 04 sspnews fb teachers dayफिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शिक्षक दिवस के अवसर पर समाजाजिक संगठनो और शिक्षण संस्थाओं में कार्यक्रम आयोजित किये गये। वहीं सामाजिक संगठनों द्वारा कार्यक्रम के दौरान शिक्षको का सम्मान किया।
सुहागनगरी में शिक्षक दिवस के शिक्षण संस्थाओं में शिक्षक दिवस मनाया गया।
स्टेशन रोड स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश माण्टेसरी स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों ने डा. सर्व पल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद अपने गुरूजनों को उपहार देकर आर्शीवाद प्राप्त किया। इस अवसर स्कूल प्रधानाचार्या कुमारी नीलम शुक्ला ने शिक्षक दिवस के अवसर पर डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला। वहीं सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में शिक्षण दिवस के अवसर सामाजिक संस्था राष्ट्रीय चेतना समिति के द्वारा गुरूओं का सम्मान किया गया।

Read More »

जीवन को प्रकाशमय बनाता है शिक्षक

शिक्षक दिवस पर छात्र-छात्राओं ने लिया आशीर्वाद
छात्र-छात्राओं ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिए उपहार
टूंडला, जन सामना संवाददाता। मंगलवार को शिक्षक दिवस पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को उपहार देकर उनसे आशीर्वाद लिया।
नगर के एनसीआर इंटर काॅलेज में डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए प्रधानाचार्या संगीता यादव ने कहा कि शिक्षक एक दीप है। जो अपने प्रकाश से समाज को निरन्तर प्रकाशित करता रहता है। वर्तमान भारत को और उन्नत एवं समृद्ध बनाने का दायित्व शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों का भी है। बदलते समाज एवं विभिन्न तरह के आयामों में शिक्षक की महती आवश्यकता है। उन्होंनें कहा कि आज हम सबको डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचारों के साथ अपने आप को ढाल कर समाज को एक नई दिशा प्रदान करनी होगी। डाॅ. राधाकृष्णन की फिलोस्फी भारत ही नहीं बल्कि पूरे संसार के लिये उपलब्धी है।

Read More »