कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कराची खाना स्थित राजस्थान भवन में श्री माहेश्वरी महिला मण्डल के तत्वावधान में मंगलवार को रूनक झुनक गणगौर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर बहनों ने गणगौर गीत सुना कर सबकों झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद ईश्वर गौरा गीत गायन व गणगौर सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस मौके पर प्रमुख रूप से मन्जू बांगड़, अन्जू जाजू, करूणा अटल, शालिनी करनानी, सीमा झंवर, नीलम, सुमन डागा, शालिनी तोषनीवाल, आरती, ऋचा, कविता, तुशिता, कुशुम मौजूद रहीं।
महिला जगत
कन्या पूजन महिला सम्मान का प्रतीक- देवेश सिसोदिया
हाथरस/सिकन्द्राराऊ, नीरज चक्रपाणि। स्थानीय रेलवे रोड़ स्थित भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में नवदुर्गा के प्रथम दिन वृत रह रहे छात्र छात्राओं को एक कार्यक्रम के दौरान कन्या पूजन कर सामूहिक फलाहार कराया गया। जिसमें 101 कन्याओं का विधिवत पूजन कर पुष्प अर्पित किये गये। तथा फलाहार कराया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक देवेश सिसोदिया ने कहा कि कन्या पूजन का भारतीय परम्पराओं में विशेष महत्व है। तथा कन्या पूजन महिला सम्मान का भी प्रतीक है। श्री सिसोदिया ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को महिलाओं के प्रति सम्मान व आदर का भाव रखना चाहिये, क्यों कि कन्या पूजन से स्वंय माता की कृपा प्राप्त होती है।
लिप्स को करें लिफ्ट
क्या आपके होंठ पतले है? क्या आपको ऐसा लगता है कि अगर आपके होंठ थोड़े और मोटे होते तो आप ज्यादा आकर्षक लगती? कई बार हम अपने होंठो के शेप से संतुष्ट नहीं होते हैं। लेकिन अगर आप अपने होंठो पर थोड़ा सा ध्यान दें तो उन्हें सुंदर बना सकती हैं। आजकल मार्केट में लिप इंजेक्शन आते है जिन्हें लगवाकर आप होंठो को प्राॅपर शेप में करवा सकती है लेकिन यह काफी मंहगे होते है और इनके साइड इफेक्ट भी काफी है। इन इंजेक्शन के इस्तेमाल से होंठो में उभार आ जाता है जो देखने में सूजे हुए लगने लगते है। बहुत ज्यादा मेकअप या प्लास्टिक सर्जरी भी होंठो को ज्यादा आकर्षक नहीं बना सकते है। होंठो को नेचुरली अच्छा दिखाने के लिए आपको सी डब्लू सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी मेकओवर एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता –
कुछ बातों का ध्यान रखना होगाः
शालिनी कहती है होंठ चेहरे का सबसे आकर्षक हिस्सा होते है, ऐसे में उनका खराब दिखना आपके लिए अभिशाप बन सकता है। इसलिए होंठो को हैवी लुक देने के लिए आपको मेरी इन छोटी छोटी टिप्सो पर ध्यान जरूर देना चाहिए।
सही शेप देंः होंठो को अच्छा और आकर्षक दिखाने के लिए उस पर लाइन ड्रा करना सीखें। लिपस्टिक या लिपग्लाॅस लगाने से पहले लिपलाइनर से आउटलाइन कर लें। इसके बाद, किसी हल्के रंग की लिपस्टिक लगाएं। अगर आपके नीचे के होंठ मोटे और ऊपर के होंठ पतले हैं तो ऊपर के होंठ पर उभार देते हुए लिपलाइनर लगाएं, इससे दोनों प्राॅपर शेप में आ जाएंगे।
क्यों होते हैं डार्क सर्किल
आंखें कभी झील हो जाती हैं, कभी सागर। कभी मयखाना तो कभी जीने का बहाना। कुल मिलाकर आंखें खूबसूरती का पैमाना होती हैं। लेकिन डार्क सर्किल सारी आँखों की खूबसूरती खत्म कर देते हैं इसका सलूशन लेकर आई है ‘जन सामना’ की ब्यूटी एडवाइजर व सी डब्लू सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी ब्यूटी एन मेकअप एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता।
शालिनी कहती हैं खूबसूरत आंखे देखने वाले को अपनी और खींच लेती हैं। लेकिन अगर आँखों के नीचे झुर्रियां हो तो चेहरे की खूबसूरती फीकी पड़ जाती हे। आँखों के नीचे की त्वचा काफी नाजुक होती है और इनमे oil glandes न होने की वजह से इस जहा सबसे पहले झुर्रियां आ जाती हैं।स्टीम या भाप चेहरे पर- चेहरे पर भाप लेने से आँखों के नीचे को कोशिकाएं को काफी नुकसान होता है। आँखों पर गुलाब जल का फाया रखने से ठंडक जरुर मिलती है लेकिन भाप से हुए नुकसान सही नहीं होता और न ही केवल खीरा या आलू का टुकड़ा रखने से फायदा होता है। इसलिए आलू या खीरे को कद्दुकस करके उसके छल्ले या रस निकाल के आँखों पर रखें। ये काफी फायदा करता है।
इन बातों का ध्यान रखें –
-आँखों के नीचे या आस पास कभी भी कोई फेस पैक न लगाये। जब पैक सूखता है तो उससे त्वचा में खिचाव होता है जिससे झुर्रियां हो जाती हैं।
– चेहरे की मालिश के बाद आँखों के आस पास अंडर आई क्रीम से मालिश करें या अगर नार्मल क्रीम से मालिश की है तो मालिश के बाद ultra क्रीम को गीली रुई से साफ कर दे।
रजत श्री फाउण्डेशन ने किया समाजसेवियों का सम्मान
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज मोतीझील स्थित लाजपत भवन में रजत श्री फाउण्डेशन के तत्वावधान में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर प्रथम पूज्य श्री गणेश की वन्दना के साथ किया गया।
इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली समाजसेवी महिलाओं का सम्मान संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। महिला दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में किरन धवन, डा. नन्दिनी रस्तोगी, डा. ख्याति गर्ग, अनीता गुप्ता, हेमलता कटियार, शीतल बाजपेई, सोनम सहित 21 महिलाओं को शक्तिस्वरूपा सम्मान से नवाजा गया।
वहीं विशिष्ट महिलाओं में नीलिमा कटियार, मन्जू भाटिया, डा. बीना आर्या, कन्चन सिंह, कन्चन गुप्ता साहित 11 महिलाओं का सम्मान भी संस्था की ओर से किया गया। वहीं इसी बीच मनमोहक प्रस्तुतियों पर आगन्तुकगण तालियां बजाने पर मजबूर हो गए।
होली में करें स्किन और हेयर की केयर
होली में स्किन केयर के लिए करें क्लींजिंग, टोनिंग, माॅस्चरायजिंग क्लींजिंग
क्लीजिंग एक अच्छा तरीका है स्किन को क्लीन करने का। स्टीम लेने पर त्वचा के रोमछिद्रखुल जाते हैं और अंदर से सफाई हो जाती। होममड क्लींजर बेस्ट आप्शन है। आप कच्चा दूध लें और उसमें थोडा-सा नमक और चाहें, तो हल्दी भी मिला लें और काटन बाल से क्लींज करें। रोज वाटर भी एक अच्छा आप्शन है। काटन बाल को गुलाबजल में भिगोकर स्किन साफ करें। टोनिंग क्लींजिंग के बाद टोनिंग जरूर करें। टोनिंग से त्वचा के खुले रोमछिद्र बंद हो जाते हैं और स्किन टाइट हो जाती है।मिनरल वाटर भी अच्छा स्किन टोनर है।माॅस्चरायजिंग टोनिंग के बाद माॅस्चरायजिंग भी बहुत जरूरी है। माॅश्चरायजर से स्किन की नमी बरकरार रहती है और वो ड्राई नहीं होती।
अगर स्किन आयली है। तब भी माइश्चराइज जरूर करे, आयली स्किन के लिए आयल फ्री माइराइजर का प्रयोग करे।
बालों से रंग साफ करने के लिये मग में पानी के साथ नींबू का रस मिला लें। फिर इससे अपने बालों को धोएं।
हेयर स्टाइल से बदलेगा आपका लुक
फेस के अनुसार हेयर स्टाइल को अपना कर नया लुक दिया सकता है। इस बारे में शालिनी कहती है कि आप अपने फेस शेप के अनुसार ही पफ स्टाइल चुनें।
अप डू पफ अंडाकार फेस पर ज्यादा अच्छा लगता है और अगर कहीं आपके हेयर की स्टाइल सीधी है तो क्या बात है तब तो और भी अच्छा लुक आयेगा।
फोक्स पफ स्टाइल काले और घने हेयर पर ज्यादा अच्छा लुक देता है यह ध्यान रखें कि आपके हेयर बारबर कटे हों, तब और भी यह अच्छा लुक आता है। अगर आपके हेयर कर्ली है तो इस पफ स्टाइल में थोडी दिक्कत आती है।
हाफ अप पफ इन दिनों सबसे ज्यादा चलन में है हर काॅलेज गल्र्स हों या महिलाएं इसी स्टाइल को अपनना रहीं है और हो भी क्यों न सभी पर यह आकर्षक लगता है। आपके हल्के हेयर हैं तो कोई बात नहीं इस स्टाइल को आसानी से सैट करा जा सकता है।
शालिनी के अनुसार पफ हेयर स्टाइल को आप हर प्रकार की लैंथ के हेयर पर ट्राई कर सकती है यह स्टाइल सब पर फबती है। आपके हेयर चाहे लंबे,छोटे या मीडियम ही क्यों न हों यह स्टाइल सब पर जमती है।
पफ स्टाइल ट्राई करते समय शालिनी कहती है कि आपके हेयर सिल्की और स्ट्रेट हैं, तो पफ स्टाइल को बनाना के लिए कंघी करने की जरूरत ही नहीं है आप इन्हें बिना कंघी के हाथों से शेप दे कर आसानी से पिन लगा सकती है। हेयर पर अच्छी क्वाॅलिटी का ही हेयर स्प्रे या जैल लगाएं नहीं तो आपके हेयर खराब हो सकते है।अगर आपके हेयर रफ हैं तो आप बाजार से रैडीमेड बन लगाएं, इन्हें आप नैचुरल तौर पर स्टाइल देना कुछ मुश्किल होगा। पफ लुक देने के लिए हेयर को सबसे पहले स्ट्रेटनिंग मशीन की सहायता से सीधा करें। उसके बाद सामने के हेयर में क्रीम तथा जेल का प्रयोग करते हुए बैक कोंबिग करें और आगे के हेयर का ऊंचा पफ बनाएं इसके बाद बैक कोंबिग करके हेयर को पिन की सहायता से टाईअप करें। जब हेयर का फ्रंट पफ बन जाएं तो पीछे के हेयर आप पोनी का रूप दे सकते है।
आंखें भी बोलती हैं
अक्सर आपने देखा होगा कि कई लड़कियां नाॅर्मल ज्यादा अच्छी लगती हैं लेकिन शादी के दिन उनका मेकअप बहुत ही खराब ढंग से कर दिया जाता है जिससे वह बेकार दिखने लगती है। शादी के मेकअप में सबसे ज्यादा अहम मेकअप आंखों का मेकअप होता है। पूरा मेकअप कितना भी अच्छा कर दिया जाएं लेकिन आंखों का मेकअप परफेक्ट न हों, तो बहुत बेकार लगता है। शादी के दिन तैयार होने से पहले ही सारी बातें अपनी मेकअप आर्टिस्ट से क्लीयर कर लें। तो आइए जानते है ‘जन सामना’ की ब्यूटी एडवाइजर सी डब्लु सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी मेकओवर एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता से ब्राइडल आईज मेकअप के लिए खास टिप्सः
कंसीलर लगाएं- आंखों के मेकअप की शुरूआत कंसीलर से की जानी चाहिए। सबसे पहले कंसीलर को उचित मात्रा में आंखों की ऊपरी आईलिड पर लगाएं। इससे आंखों की ऊपरी त्वचा पर चमक आएगी।
आईशैडो एप्लाई करें-कंसीलर लगाने के बाद हल्के हाथों से आईशैडो को लगाएं जो कि आपकी ड्रेस के साथ मैंचिंग करता हुआ होना चाहिए। आप डार्क शैडो लगाना चाहती है या लाइट, यह आप पर निर्भर करता है।
अब लाइनर लगाएं- आईशैडो के बाद लाइनर लगाएं। लाइनर का डार्क शेड यूज करें ताकि आपकी आंखों की खूबसूरती निखरकर सामने आएं। आप चाहें तो इसे काजल से भी कर सकते हैं लेकिन काजल फैलने वाला नहीं होना चाहिए
मस्कारा लगाएं- आंखों का पूरा मेकअप हो जाने के बाद ही मस्घ्कारा लगाना चाहिए। सारे मेकअप प्रोडक्ट वाॅटरप्रूफ होने चाहिए। पलकें कम हों तो आईलैशेश का इस्तेमाल कर सकती हैं। मस्कारा के तीन कोट्स लगाने चाहि
आंखों की पलकें छोटी हैं तो लगाइये इस रंग का मस्कारा
क्यों होती हैं मेकअप में गलतियां
सुंदर दिखना आपका हक है। आपकी इस खूबसूरती पर हर किसी की नजर पड़े इसके लिए आप काफी उपाय भी करती होंगी। सौंदर्य को बढ़ाने में मेकअप सबसे बड़ी भूमिका अदा करता है, पर जाने-अनजाने छोटी-छोटी मिस्टेक्स हो ही जाती हैं। मेकअप मिस्टेक्स किसी से भी हो सकती हैं। यहां तक कि आपकी पसंदीदा अभिनेत्रियों से भी कई बार मेकअप संबंधी छोटी गलतियां हो जाती हैं। यहां बता रही हैं ‘जन सामना’ की ब्यूटी एडवाइजर व सी डब्लू सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी मेकओवर एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता इन छोटी-छोटी गलतियों के स्मार्ट सलूशंस क्या हैं-
मिस्टेक –
डार्क आई मेकअपः
रात की पार्टी के लिए स्मोकी आई लुक
सबसे अधिक पसंद किया जाता है, लेकिन गहरा और गाढ़ा आई मेकअप आपकी आंखों को छोटा कर देता है। इससे आंखों के चारों ओर कालापन इतना होता है कि आंखों के भीतर का सफेद भाग दिखाई नहीं देता और आंखें छोटी लगने लगती हैं।
यह हैं असली नायिकाएँ
रानी पद्मावती एक काल्पनिक पात्र है लेकिन भंसाली शायद यह भी भूल गए कि काल्पनिक होने के बावजूद रानी पद्मावती एक भारतीय रानी थी जो किसी भी सूरत में स्वप्न में भी किसी क्रूर मुस्लिम आक्रमण कारी पर मोहित हो ही नहीं सकती थी।
भंसाली का कहना है कि पद्मावती एक काल्पनिक पात्र है । इतिहास की अगर बात की जाए तो राजपूताना इतिहास में चित्तौड़ की रानी पद्मिनी का नाम बहुत ही आदर और मान सम्मान के साथ लिया जाता है।
भारतीय इतिहास में कुछ औरतें आज भी वीरता और सतीत्व की मिसाल हैं जैसे सीता द्रौपदी संयोगिता और पद्मिनी। यह चारों नाम केवल हमारी जुबान पर नहीं आते बल्कि इनका नाम लेते ही जहन में इनका चरित्र कल्पना के साथ जीवंत हो उठते है।
रानी पद्मिनी का नाम सुनते ही एक ऐसी खूबसूरत वीर राजपूताना नारी की तस्वीर दिल में उतर आती है जो चित्तौड़ की आन बान और शान के लिए 16000 राजपूत स्त्रियों के साथ जौहर में कूद गई थीं। आज भी रानी पद्मिनी और जौहर दोनों एक दूसरे के पर्याय से लगते हैं। इतिहास गवाह है कि जब अलाउद्दीन खिलजी ने चित्तौड़ के महल में प्रवेश किया था तो वो जीत कर भी हार चुका था क्योंकि एक तरफ रानी पद्मिनी को जीवित तो क्या मरने के बाद भी वो हाथ न लगा सका ।