Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » 2017 » September » 28 (page 4)

Daily Archives: 28th September 2017

हाईवे किनारे महिला का शव मिलने से लोगों में मचा हडकम्प

पर्स में मिले नम्बर के आधार पर हुई शिनाख्त
आगरा जनपद के एत्मादपुर की है मंदबुद्धि महिला
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना सिरसागंज के ग्राम धातरी में बुधवार सुबह एक महिला की शव मिलने से लोगों में हडकम्प मच गया। सूचना पर पहुंची 100 नं पुलिस ने शव को देखकर आसपास के इलाकों में उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया। बाद में महिला के पर्स में मिले वकील के नम्बर पर बात की गई और उसे मौके पर बुलाकर महिला की महिचान कराई गई। महिला मंदबुद्धि बताई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। महिला की पीठ बुरी तरह से जख्मी है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है संभवत किसी वाहन की चपेट में आकर वह काफी देर घिसटी होगी।
बुधवार की सुबह 100 नं पुलिस को धातरी में नेशनल हाईवे किनारे एक महिला के शव के पडे होने की सूचना मिली। जिस पर पहुंची पुलिस ने शव को देखा और आसपास के लोगों को बुलाकर उसके बारे में जानकारी करने का प्रयास किया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।



Read More »

मटसैना पुलिस ने पकड़े 140 देशी क्वार्टर

युवक भी लिया हिरासत में-शिकोहाबाद जा रहा था बेचने
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना मटसैना क्षेत्र दबरई जिला मुख्यालय चैकी इंचार्ज प्रमोद कुमार यादव ने बीती देर रात्रि एक चेकिंग के दौरान 140 देशी क्वार्टर सहित एक युवक को गिरफ्तार किया। वह इन क्वार्टरों को बेचने के लिये शिकोहाबाद जा रहा था।
ये जानकारी बुधवार सायं देते हुये बताया कि बीती देर रात्रि करीब साढ़े बारह बजे चैकी से आगे कुछ दूरी पर संदिग्ध रूप से खाद की बोरी लिये एक युवक खड़ा था, इस पर  उसको पकड़कर जब चेकिंग की तो उस खाद की बोरी में 140 देशी क्वार्टर मिले। युवक को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ पर युवक ने अपना नाम थाना नारखी क्षेत्र पचवान निवासी अंकुल पुत्र किशनलाल बताया। युवक को जेल भेजा जा रहा है।

Read More »

विधायक के आवास पर फायरिंग करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

मोबाइल से मैसेज कर दी थीं फिरौती मांगने की धमकी
दो साथी पहले ही पुलिस ने पकड़े-प्लाट पर कब्जे की नहीं की थी सुनवाई
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। आखिरकार पुलिस ने जिस अभियुक्त की वजह से किरकिरी हुयी उसको गिरफ्तार कर ही लिया। वह भी उस वक्त जब उस पर ईनाम घोषित हो गया था। पुलिस की इस सफलता के बाद जहां नगर विधायक मनीष असीजा के हाईप्रोफाइल प्रकरण का पटाक्षेप हो गया वहीं उनके आवास पर फायरिंग और उन्हें धमकी भरे मैसेज भेजने वाले आरोपी को भी मेडीकल के लिये जिला अस्पताल भेजा गया।
इस मामले की जानकारी एसपी सिटी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने दी। उन्हांेने बताया कि ज्ञात हो कि 19 सितम्बर की रात्रि को नगर विधायक मनीष असीजा के घर पर कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा फायर किया गया, इसके बाद 22 व 23 सितंबर को उनके मोबाइल पर धमकी भरे मैसेज आये। इस मामले में उनके निर्देशन में सीओ सिटी एवं क्रिमिनल इण्टेलीजेन्स विंग की एक संयुक्त टीम गठित कर ठोस सूचना संकलन कर आवश्यक कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुये 25 सितम्बर को उक्त प्रकरण से संबंधित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।



Read More »

रामगोपाल राठौर बने जन अधिकार मंच के प्रदेश महासचिव

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार राष्ट्रीय महासचिव आईपी कुशवाहा ने कोटला रोड बाबू निवास कुशवाहा नगर निवासी रामगोपाल राठौर को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है।
साथ ही उम्मीद जतायी कि वे पार्टी के सिद्धांतों में निष्ठा रखते हुये ईमानदारी से अपने पद की सारी जिम्मेदारियां निभायेंगे। नवनियुक्त प्रदेश महासचिव रामगोपाल राठौर ने कहा कि वे पार्टी हित में अपनी सारी जिम्मेदारियां गंभीरता से निभायेंगे।

Read More »

श्रीमद्भागवत सप्ताह में आकर्षण रही राधा-कृष्ण की झांकी

देवनगर में आयोजित इस अनुष्ठान में उमड़ रहे श्रद्धालु
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। मौहल्ला देवनगर में माता मंदिर पर चल रही श्रीमद्भागवत सप्ताह के चैथे दिन श्रीमद्भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ में सुबह काफी संख्या में श्रद्धालु महिला पुरूषों ने आहुतियां देकर पुण्र्याजन प्राप्त किया। इसके बाद दोपहर दो बजे से शुरू हुयी श्रीमदभागवत कथा में सरस कथावाचक रामबहादुर शास्त्री ने धर्म की भावना लोगों में जाग्रत की। इस दौरान राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकी ने भी सबको आकर्षित किया।भागवत कथा में परीक्षित रामरतन यादव एवं यज्ञपति रामगोपाल यादव भी समापन तक मौजूद रहे। काफी संख्या में महिला-पुरूष  ने अपनी उपस्थिति इस धार्मिक अनुष्ठान में दर्ज करायी।

Read More »

29 को निकलेगी मां दुर्गा की शोभायात्रा

समिति ने तैयारियां की पूरीं-रथ को सजाने मथुरा से आये कारीगर
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। श्री दुर्गा महोत्सव समिति के तत्वावधान में 29 सितम्बर को निकलने वाली मां दुर्गा की विशाल शोभायात्रा की तैरूारियां महोत्सव समिति द्वारा पूरी कर ली गयी हैं।
आयोजकों के अनुसार मां दुर्गा की शोभायात्रा जीवाराम चैक स्थित श्री राधाकृष्ण जी मंदिर से प्रारम्भ होकर सदर बाजार, जलेसर रोड होती हुई गोपाल आश्रम पर सम्पन्न होगी। शोभायात्रा का शुभारम्भ जिलाधिकारी नेहा शर्मा मां दुर्गा की आरती उतारकर व पुलिस अधीक्षक हरी झंडी दिखाकर करंेगे। आयोजकों ने बताया कि शोभायात्रा को आकर्षण रूप देने के लिये समिति ने पूरे शोभायात्रा मार्ग पर विद्युत की सुंदर सजावट, सुंदर सुंदर झाकियां, काली की अद्भुत कला एवं बैंडबाजों की मधुर भजनों की ध्वनि आकर्षण का केंद्र होगी। शोभायात्रा में श्री वृंदावन धाम, मथुरा, कैला देवी परिवार द्वारा मां कैला देवी की झांकी, नौ बहनांे की झांकी एवं श्री वृंदावन धाम से आयी श्री बांकेबिहारी की झांकी आकर्षण का केंद्र होगी। मां दुर्गा के रथ को सजाने के लिये मथुरा व वृंदावन के फूलों के कारीगरों द्वारा सजाया जायेगा।



Read More »

नवरात्र में जाग्रत हो रही धर्म की भावना

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कहीं घंटों की ध्वनियां सुनाई दे रही हैं तो कहीं लांगुरियां गीतों पर महिलाएं थिरक रहीं हैं। कहीं जागरण में माता के जयकारे लगाये जा रहे हैं तो कहीं कन्याओं को प्रसाद बांटा जा रहा है। सुहागनगरी में इन दिनों नवरात्र के चलते सिर्फ और सिर्फ धर्म की भावना जाग्रत है और हर कोई मातारानी की सेवा में तन, मन, धन से लगा हुआ है। नवरात्र के सात दिन पूरे होने जा रहे हैं। नवरात्र के सातवें दिन घर-घर मां कालरात्रि की पूजा अर्चना की गयी। शहर के भिन्न-भिन्न मंदिरों पर श्रद्धालुओं का अपार उत्साह देखा गया।
नवरात्र का सातवां दिन आ गया। इसके साथ ही कई एक श्रद्धालुओं ने दंडौती (परिक्रमा) शहर के प्रमुख मंदिरों की ओर लगाना शुरू कर दिया। चूंकि इन दिनों मां की परिक्रमा लगाना काफी शुभ माना जाता है। इसलिए ज्यादातर श्रद्धालु पूरी श्रद्धा के साथ इन दिनों सप्तमी, अष्टमी से मां की परिक्रमा लगाना शुरू कर देते हैं। वहीं कई जगह अन्नकूट का प्रसाद बंटना भी शुरू हो गया। शहर के प्रमुख मंदिरांे जिसमें राज-राजेश्वरी कैला देवी एवं उसायनी स्थित मां वैष्णो देवी धाम पर तो मेले व मां के दर्शन करने के लिये श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ ही रही है इसके अलावा शहर के अन्य अलग-अलग गलियों में स्थित मंदिरों पर भी पूजा पाठ का दौर बड़ी उमंग के साथ चल रहा है।

Read More »

दस वर्षीय बालिका की संदिग्घ हालत में गोली लगने से मौत

परिजन मौके से फरार, पुलिस ने शव को गड्डे से निकलवाया
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना टूण्डला क्षेत्र के राजा का ताल में एक मासूम बच्ची को गोलीमार कर दफना दिया गया। पडोसियों की सूचना पर पुलिस ने शव को खेत ने निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। परिजन मौके से फरार हो गये है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना टूण्डला क्षेत्र के राजा का ताल निवासी बालकिशोर की 10 वर्षीय पुत्री कु. खुशबू की संदिग्ध हालत में गोंली चलने से मौत हो गयी। परिजनों ने शव को आनन -फानन में गांव के बाहर खेत पर दफना दिया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को गड्डे से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

किशोरी को लेकर भागे दो लड़के पुलिस ने किये गिरफ्तार

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र के करबला से विगत कुछ दिन पूर्व एक किशोरी को बहला-फुसला कर भगाने वाले दो आरोपियों सहित किशोरी को बरामद कर दिया। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर जेल भेजा।
जनपद आगरा क्षेत्र के फतेहाबाद के मीठेपुर हाल निवासी थाना दक्षिण करवला निवासी छोटू पुत्र मोहरमन सिंह अपने रिस्तेदार देशराज पुत्र हरीप्रसाद निवासी खैरगढ़ के साथ पडोस की ही एक सिन्धि समाज की लडकी को बहला-फसला कर भागा ले गये थ। लडकी के परिजनों ने थाने में 18 .9.2017 को दोनो युवको के खिलाफ थाने में तहरीर दी।

Read More »

स्काउट-गाइड तृतीय सोपान शिविर का समापन

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के एसआरके इण्टर कालेज में चल रहे पांच दिवसीय तृतीय सोपान शिविर का समापन स्काउट-गाइड को सम्मानित कर किया गया। इस मौके पर बच्चो को अपने -अपने क्षेत्र में साफ-सफाई, बीमार लोगो की सहायता, जरूरत मन्द लोगो की सहायता के लिए हर पर तैयार रहने के निर्देश दिये। विगत पांच दिन से नगर एसआरके इण्टर कालेज में पांच दिवसीय तृतीय सोपान शिविर का आयोजन किया गया था। आयोजन के दौरान नगर के पांच स्कूलों से 20 गाइड, 47 स्काउटों ने प्रतिभाग किया। शिविर में बच्चो को शिक्षा के साथ समाज, देशहित में कार्य करने की प्रेरणा दी गयी। स्कूली बच्चो से उनके द्वारा अपने क्षेत्रों में समाजहित के साथ प्रदेश व राष्ट्रीयहित में किये गये कार्या की समीक्षा की गयी। स्काउट-गाइड छात्र-छात्राओं को मिलाकर नाम दिया गया है। समापन सत्र में बच्चो द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से कार्य करने की प्ररेणा दी।

Read More »