Sunday, May 12, 2024
Breaking News

समाधान दिवस पर फरियादी हुए मायूस, नहीं हो सका निस्तारण

रायबरेली। शनिवार को ऊंचाहार कोतवाली परिसर में एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। इस दौरान कुल आई 10 शिकायतों में से एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं किया जा सका। सभी शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर मौके पर भेजी गई ।
ऊंचाहार एसडीएम आशीष कुमार मिश्र ने आयोजित समाधान दिवस में लोगों की जनसमस्या सुनी।
क्षेत्र के पूरे दुनिया पत निवासी फुलझारा ने पड़ोसी के विरुद्ध सहन की भूमि पर नींव खोदकर निर्माण करने की शिकायत की तो पूरे गनेश कोटरा बहादुरगंज निवासी रामशरण ने सहन की जमीन कब्जाने की शिकायत की। मान्धातापुर मजरे इटौरा बुजुर्ग निवासी दयाशंकर तिवारी ने पड़ोसी पर जलनिकास रोकने व सफाई कार्य करने में बाधा उत्पन्न करने की शिकायत की।

Read More »

रोजगार मेले में 199 नव युवकों को सौंपे गये नियुक्ति पत्र

कानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शनिवार को दस लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिये रोजगार मेले का शुभारम्भ किया गया। रोजगार मेले के प्रथम चरण में चयनित 75000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम देश के विभिन्न स्थानों में किया गया, इसी क्रम में जनपद में चन्द्र शेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के कैलाश भवन सभागार में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि मंत्री महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक, भारत सरकार स्मृति जुबिन ईरानी व विशिष्ट अतिथि के रूप में विधान सभा अध्यक्ष उ0प्र0 सतीश महाना द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले में 199 नव युवकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर सांसद सत्यदेव पचौरी, डी0आर0एम0 प्रयागराज जोन मोहित चन्द्रा, मण्डलायुक्त डा0 राजशेखर सहित जनपद के जनप्रतिनिधि व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More »

मार्ग का चौड़ीकरण व डिवाइडर में पौधे लगाकर बनाया सुन्दर

शिवली, कानपुर देहात। बैरी तिराहे से जागेश्वर मंदिर जाने वाले मार्ग का चौड़ीकरण व डिवाइडर एवं डिवाडर के बीच पौधों को लगवा कर नगर पंचायत प्रशासन ने भव्य स्वरूप दिया है। साथ ही कोतवाली तिराहे से लेकर जागेश्वर मंदिर तक सुंदर लाइटो का भी प्रबंध करा कराया गया है। जिससे लोगों को रात के अंधेरे में भी समस्याओं का सामना ना करना पड़े। कस्बे के सुप्रसिद्ध जागेश्वर मंदिर में भव्य स्वरूप देकर सुंदरता के चार चांद लगा दिए गए हैं। कस्बे में हो रहे चकाचौंध विकास को देखकर लोग नगर पंचायत प्रशासन हुआ चेयरमैन की जमकर सराहना कर रहे हैं।
कस्बा शिवली में बैरी तिराहे मोड़ से जागेश्वर मन्दिर तक मार्ग का चौड़ीकरण कराकर बीच मे डिवाडर बनवाया गया है डिवाडर के बीच मे पेड़ पौधों को लगवाकर एवं लाइटों को भी लगवाकर मन्दिर मार्ग का सुन्दरीकरण कराकर भव्य रूप दिया गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष अवधेश शुक्ला व अधिशाषी अधिकारी अखिलेश तिवारी के अथक प्रयासों ने कस्बे में चारो ओर कराये जा रहे विकास से कस्बा जगमगा उठा है।

Read More »

जरूरतमंद लोगों को राशन किट भेंट की

बागपत/बड़ौत। जनपद के बड़ौत नगर के दिल्ली रोड़ स्थित सर्व कल्याण सीनियर सिटीजन क्लब द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सुबह हवन यज्ञ सम्पन्न हुआ।
दीपावली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि आस्था मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ अनिल जैन ने गरीबों मजदूरों विकलांग असहाय लोगों को एक माह की राशन किट देकर सम्मानित किया।
क्लब के अध्यक्ष राजवीर सिंह तोमर, कोषाध्यक्ष संजीव दांगी, व्यवस्थापक सचिव दीपक राज के द्वारा सभी गरीबों को दीपावली के अवसर पर मिठाई के डब्बे वितरण किये गए।

Read More »

एसपी ने किया खुशी तोमर को सम्मानित

बागपतः जन सामना संवाददाता। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बामनौली गांव की खुशी तोमर को जवाहर नवोदय विद्यालय शरफाबाद में 97.7 प्रतिशत अंक हासिल कर जोन टाँपर रहने पर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि ग्रामीण अंचल में प्रतिभाएं छिपी हैं जिनको उचित प्रोत्साहन व मार्गदर्शन की जरूरत है। समय-समय पर मार्गदर्शन मिलने से ग्रामीण अंचल की प्रतिमाएं और निखर सकेंगी। उन्होंने खुशी तोमर की उपलब्धि पर उनको व परिवार को साधुवाद दिया। जॉन टॉपर खुशी तोमर ने कहा कि वह सिविल सर्विस में जाने के लिए कठिन परिश्रम करेंगे।

Read More »

प्रतियोगिताओं से होती है प्रतिभा में वृद्धि: संतोष गुप्ता

बागपतः जन सामना संवाददाता। वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज अग्रवाल मंडी टटीरी में दीपावली के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें थाल सज्जा, दीप सज्जा, कलश सज्जा प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
मुख्य अतिथि संतोष गुप्ता व कौशल त्यागी जिला महामंत्री ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। संतोष गुप्ता ने कहा, प्रतियोगिताओं से प्रतिभा में वृद्धि होती है। प्राचार्य डॉक्टर कमला अग्रवाल व शिक्षकों ने छात्राओं को धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन, भैया दूज की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी। कौशल त्यागी ने सभी छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुति की सराहना की। कॉलेज सचिव अभिमन्यु गुप्ता ने सभी को त्योहारों की बधाई दी और आशीर्वाद प्रदान किया। संयोजक डॉ निर्मला व शिल्पा वर्मा ने बताया, थाल सज्जा में इकरा ने प्रथम स्थान व प्रेरणा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दीप सज्जा में प्रिया त्यागी प्रथम एवं कामिनी द्वितीय स्थान पर रही। कलश सज्जा में सना प्रथम एवं शबनम द्वितीय स्थान पर रही, तृतीय स्थान अनीता का रहा।

Read More »

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का किया स्वागत

कानपुर देहातः जन सामना संवाददाता। कांग्रेसियों ने अपने प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी का बारा जोड़ पर स्वागत किया।
देहात जिलाध्यक्ष नरेश कटियार के नेतृत्व में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी का जिला कमेटी ने बारा जोड़ पर ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने आगामी निकाय चुनाव में कार्यक्रताओं को तैयार रहने व राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बारे में जानकारी दी।

Read More »

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने दिव्यांगजनों को वितरित किये कृत्रिम उपकरण

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विनय उत्तम ने उत्तम ने बताया है कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत उनकी आवश्यकतानुसार उपकरण दिये जाने हेतु शास्त्री नगर, सेन्ट्रल पार्क में कैम्प का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सासंद सत्यदेव पचौरी व विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य अरूण पाठक के कर कमलों द्वारा 50 दिव्यांगजनों को ट्राईसायकिल, 6 दिव्यांगजन को श्रवण यंत्र (कान की मशीन), 3 दिव्यांगजन को बैसाखी, 3 व्हील चेयर, 4 स्मर्ट केन आदि सहायक उपकरण वितरण किया गया।

Read More »

जरूरतमंद बच्चों को वस्तुयें भेंट कीं

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। दीपावली के पावन पर्व पर जिलाधिकरी द्वारा चलाई गई एक नई पहल ‘आइए मनाते हैं ज्वायफुल दिवाली’ के अन्तर्गत ड्रीम्स फाउन्डेशन द्वारा जरूरतमंद लोगों को आवश्यक वस्तुएं भेंट की गई। ड्रीम्स फाउण्डेशन की सक्रिय सदस्य नित्या बाजपई द्वारा खुशियों को रौशन करने हेतु कानपुर नगर से देहात जनपद में आकर अपनी संस्था द्वारा बहुमूल्य सहयोग किया गया। महिलाओं एवं बच्चों के लिए उनके प्रयोग की वस्तुएं दी गई।

Read More »

विवेकानंद यूथ एवार्ड के लिये मांगे आवेदन

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। जिला युवा कल्याण अधिकारी आरती जायसवाल ने बताया है कि जनपद कानपुर नगर युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में विवेकानंद यूथ एवार्ड (व्यक्तिगत श्रेणी) के अंतर्गत 15 से 35 वर्ष के युवाओं (युवक/युवती) द्वारा किये गये राष्ट्रीय एवं सामाजिक क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्याे के आधार पर एवार्ड दिया जाना है।
उक्त पुरूस्कार हेतु विभिन्न क्षेत्रों में यथा-खेलकूद, सामाजिक वृक्षारोपण, परिवार कल्याण, अल्प बचत, रक्तदान, नशा मुक्ति, जल संरक्षण, पुस्तकालय एवं वाचनालय की स्थापना एवं संचालन, जैविक खेती, सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापना, स्वच्छता कार्यक्रम, राष्ट्रीय एकीकरण, साक्षरता, मिशन शक्ति, आपदा प्रबंधन, मतदाता जागरूकता, कला, संस्कृति और साहित्य, पर्यटन, सामुदायिक सेवा, सक्रिय नागरिकता इत्यादि में राष्ट्रीय एवं सामाजिक महत्व के उत्कृष्ट कार्य करने वाले इच्छुक युवा निर्धारित आवेदन प्रारूप कार्यालय जिला युवा कल्याण एवं प्रा0 वि0 द0 अधिकारी विकास भवन कानपुर नगर से प्राप्त कर दिनांक 28 अक्टूबर, 2022 तक दो प्रतियों में जमा करा सकते है।

Read More »