Wednesday, June 26, 2024
Breaking News

भाजपा के पास नहीं कोई मुख्यमंत्री का चेहरा-अखिलेश यादव

akhileshपीडी जैन काॅलेज में मुख्यमंत्री ने प्रत्याशियों को जिताने की अपील
कहा-थोड़ी बुराई है करेंगे आने वाले समय में दूर
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अजीम भाई तो जीतेंगे ही, फिरोजाबाद के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों के सपा प्रत्याशी भी जीतेंगे। जनता ने यह भरोसा दिलाया है। जिस तरह से विकास हुआ है एक बार और मौका मिलेगा मो समाजवादी पार्टी भरोसा दिलाती है सांसद अक्षय यादव और सपा खूब विकास करायेगी। समाजवादी लोग और जनता जोश और उत्साह से साइकिल चलाते हैं तो हैण्डिल से हाथ छोड़कर भी चला लेते हैं अब तो कांग्रेस भी साथ है। दुविधा थी वो खत्म हो गयी कांग्रेस के साथ आने से। ये वक्तव्य मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नगर के पीडी जैन इंटर काॅलेज में आयोजित जनसभा के दौरान सपा सदर सीट से प्रत्याशी अजीम भाई के समर्थन के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि आज 108, 102 एंबुलेंस को आप बुलाते हैं तो वो तुरंत आती हैं। पुलिस के लिये डायल 100 जारी किया है। थोड़ी बुराई है आने वाले समय में उसे भी दूर करेंगे। बीजेपी वाले बतायें उनकी कौन सी एंबुलेंस आती है। अच्छे दिन के बहाने पांच सौ और हजार के नोट भी बंद कर दिये। नोटबंदी में कईयों की जान गयी। 

Read More »

डिम्पल यादव ने लगाई वादों की झड़ी

dkdकानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। रसूलाबाद, कानपुर देहात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की पत्नी सांसद डिम्पल यादव का संसदीय क्षेत्र है। आज पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र में प्रचार करने को आई सांसद डिम्पल यादव ने रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र झींझक कस्बे में रसूलाबाद विधानसभा व सिकंदरा विधान सभा की संयुक्त चुनावी जनसभा की जिसमें स्टार प्रचारक के रुप में कन्नौज लोकसभा सांसद व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव व राज्यसभा सांसद श्रीमती जया बच्चन ने जनसभा को संबोधित किया। रसूलाबाद विधानसभा की प्रत्याशी श्रीमती अरुणा कोरी व सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र की सीमा सचान को जिताने की अपील की। इस मौके पर दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री जगदेव सिंह, यादव सपा जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह कल्लू यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष रामसिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष अकील अहमद पट्टा, वरिष्ठ सपा नेता पुष्पेंद्र यादव, नीलम कठेरिया, चेयरमैन झींझक राजकुमार यादव, ब्लाक प्रमुख कुलदीप सिंह यादव, हाजी फैज़ान खान, श्याम सुन्दर यादव सहित हजारों की संख्या में सपा नेता व समर्थक मौजूद रहे। बताते चले डिम्पल यादव ने आज महाराजपुर में भी अपनी चुनावी जनसभा की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यूपी की सड़कें इतनी बेहतर हैं कि अगर खुद पीएम मोदी उत्तर प्रदेश की सड़कों पर चलेंगे तो वह भी हमें ही वोट करेंगे।
स्मार्टफोन का लालीपॉप

Read More »

अधिकारियों ने संत शिरोमणि रविदास जयन्ती पर दी हार्दिक बधाई

2017.02.09 02 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने संत शिरोमणि रविदास जी की 640वीं जयन्ती के अवसर पर जनपद वासियों को हार्दिक बधाई देते हुए सुख व समृद्धि की कामना की है। उन्होंने कहा कि सन्त रविदास ने समाज को कर्म की महत्ता को समझाते हुए कर्म प्रधान होने का सन्देश दिया जो आज के दौर में ज्यादा प्रासंगिक है। संत शिरोमणि रविदास जी की जयन्ती के अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी, सीडीओ के0के0 गुप्त, अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिवशंकर गुप्ता, एडीएम वित्त एवं राजस्व अमरपाल सिंह सहित सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने हार्दिक बधाई दी है। जिला पंचायत अध्यक्ष रामसिंह यादव ने भी जनपद वासियों को संत रविदास जयन्ती के अवसर पर हार्दिक बधाई दी है। इस मौके पर जनपद के विभिन्न स्थानों पर सन्त रविदास की झांकी व जयन्ती मनाई जाएगी। 

Read More »

मीडिया व प्रत्याशी के विज्ञापनों पर आयोग की कड़ी नजर

09 dio 8 copyकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने निर्देश देते हुए बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सुचिता पूर्वक ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु भारत निर्वाचन आयेाग दृढ़ संकलित है। कोई भी राजनैतिक दल व प्रत्याशी आयोग के दिशा निर्देशानुसार अपना व अपने दल का निर्वाचन के दौरान अनुमति प्राप्त करने के उपरांत प्रचार प्रसार कर सकता है बिना अनुमति के किसी भी माध्यम से प्रचार प्रसार कर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन माना जायेगा। जिसकी निगरानी टीमों का गठन निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किया गया है जो कि पूरी तरह से सक्रिय होकर अपना कार्य कर रही है। जनपद स्तर पर गठित एमसीएमसी के बिना अनुमति के कोई भी प्रत्याशी अपना समाचार पत्र/इलेक्ट्रानिक मीडिया/सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार नही करायेगा। जनपद में एमसीएमसी ने बिना अनुमति के ही समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित या दिया जा रहा है। जिसे गंभीरता से लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह निर्देश दिये है कि संबंधित प्रत्याशी को आरओ नोटिस भेजे और कार्यवाही करे। उन्होंने समाचार पत्र के संवाददाताओं को भी निर्देशित किया है बिना एमसीएमसी के सदस्यों के संस्तुति के बिना कोई विज्ञापन न छापे इसके अलावा पैड न्यूज से दूरी बनाये।

Read More »

नन्द भौजाई व सब्जी बेचने वाले ने भी मतदान करने की ली शपथ

09 dio 1 copyकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में मतदाता जागरूकता का कार्य निरंतर किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता शपथ में लोग बढ़चढ़कर भाग लेकर जिसका उद्देश्य जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन की चोरो विधानसभाओं में मतदाता द्वारा बढ़कर मतदान करना है 19 फरवरी को अधिक से अधिक मतदान करना है। 

Read More »

विधानसभा क्षेत्रवार ईवीएम सीलिंग व तैयार करने की प्रक्रिया शुरू

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विधानसभा सामान्य निर्वाचन जनपद में अवस्थित चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की ईवीएम सीलिंग व मतदान के लिए तैयार करने का कार्य जनपद मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में आज से प्रारंभ हो गया है। ईवीएम सीलिंग की प्रक्रिया कलेक्ट्रेट भवन में विधानसभाबार आवंटित प्रथम प्रथम कक्षों में संपादित हो रही है। तथा सीलिंग के उपरांत ईवीएम/स्टांगरूम में रखी जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र 205 रसूलाबाद (अ0जा0)ईवीएम रखने हेतु निर्धारित कक्ष संख्या 201 ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी कार्यलय (प्रथम तल पर), 206-अकबरपुर रनियां कक्ष संख्या 102 न्यायालय कक्ष डीएम, 207 सिकन्दरा कक्ष संख्या 103 न्यायालय कक्ष अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, 208 भोगनीपुर कक्ष संख्या 106 न्यायालय कक्ष अपर जिलाधिकारी प्रशासन में ईवीएम रखने हेतु निर्धारित कक्ष/स्टांग रूम नियत है। ईवीएम मशीनों के माध्यम से सेटिंग का कार्य शुरू है। ईवीएम मशीन में प्रमुखता से वीप की आवाज जांची जा रही है। आवाज न आने पर मशीन को बदलकर या ठीक कराने का कार्य भी तत्काल मौके पर किया जा रहा है। इस मौके पर सभी विधानसभाबार आरओ/एसडीएम जयनाथ यादव, राजीव पाण्डेय, एसके त्रिपाठी, सियाराम मौर्य, एडीएम एफआर अमर पाल सिंह व एडीएम प्रशासन निगरानी करते हुए मिले। इससे पूर्व सभी आरओ द्वारा कर्मचारियों को ईवीएम तैयारी का प्रशिक्षण भी भली भांति दिया गया।

Read More »

द्वितीय चरण के पीठासीन व मतदान अधिकारियों ने लिया प्रशिक्षण

प्रेक्षक ने भी प्रशिक्षण स्थल पहुंच मतदान कार्मिकों को दिये उचित दिशा निर्देश
मतदान कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से बढ़चढ़कर किया मतदान
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सामान्य निर्वाचन उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारियों को द्वितीय प्रशिक्षण दूसरे दिन भी कार्मिकों ने मास्टर ट्रेनरो  के माध्यम से भली भांति प्रशिक्षण लिया। मतदान प्रक्रिया ईवीएम मशीन लेने तथा उसके संचालन व जमा करने की पूरी प्रक्रिया को भली भांति समझा मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार गुप्ता भी प्रशिक्षण के दूसरे दिन कार्मिकों को बताया कि स्टेशनरी व ईवीएम मशीन आदि निर्वाचन संबंधी सामग्री को भली भांति चेक करें। ईवीएम मशीन की बैटरी को भी विधिवत चेक कर ले। ईवीएम में कोई परेशानी होती है तो उसको उच्च अधिकारी को तत्काल बता दे। उन्होंने मास्टर ट्रेनरो को निर्देश दिये कि निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक जानकारी मतदान कार्मिकों को अवश्य दें। उन्होंने कहा मतदान कार्मिक पूरे मनयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें। मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता ने पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारियो को निर्वाचन आयोग के निर्देशो से अवगत कराने हुए कहा कि मतदान प्रारम्भ होने के समय से एक घण्टा पूर्व अपने अपने मतदान केन्द्रो पर ईवीएम से माक पोल कराया जाये, तथा सभी प्रत्याशियो को पूर्व में ही सूचना दी जाये। तथा उनसे अनुरोध किया जाये कि माक पोल के समय उनके पोलिंग एजेण्ट इस दौरान उपस्थित रहे। कम से कम दो पोलिंग एजेण्टो की उपस्थिति में यह प्रक्रिया करायी जानी आवश्यक है। उन्होने कहा कि माक पोल के दौरान बैलेट यूनिट मतदान कम्पार्टमेंट में तथा कन्ट्रोल यूनिट पीठासीन अधिकारी की मेज पर स्थापित की जाये। माक पोल के दौरान कम से कम दो मतदान अधिकारी तथा सभी पोलिंग एजेण्ट के समक्ष वोटिग कम्पार्टमेंट में मौजूद रहेंगे। माक पोल के दौरान ‘नोटा‘ सहित प्रत्येक प्रत्याशी के बटन को रैन्डम ढ़ग से कम से कम तीन बार दबाना होगा। प्रत्येक माक पोल में डाले जाये भले ही उम्मीदवारो की संख्या कम हो। उम्मीदवारो का बटन पोलिंग एजेण्टो द्वारा दबाया जायेगा। उम्मीदवार के एजेण्ट की उपस्थिति न होने की दशा में उसकी भरपाई मतदान अधिकारी करेंगे।

Read More »

क्रांतिकारी संगठन ने आयोजित किया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

swapकानपुर, स्वप्निल तिवारी। आज कानपुर के क्रांतिकारी संगठन ने कोका कोला चौराहे पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे संगठन के लोगों के अलावा आम जनता ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। 

Read More »

राहुल की जनसभा में नहीं जुट सकी भीड़

2017.02.08.10 ssp hathrasखाली पड़ी रहीं कुर्सियां, साउण्ड सिस्टम भी रहा बेकार
नही दिखा पाये राहुल गांधी अपना रंग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कागे्रंस सपा गठबंधन के प्रत्याषी राजेष राज जीवन के समर्थन में आज हाथरस आये काग्रेंस के वरिश्ठ नेता राहुल गांधी ने बागला कालेज के प्रांगण में जनता को सम्बोधित किया। लेकिन जनसभा में सपा काग्रेंस के कुछ पदाधिकारियो को छोडकर अन्य नेता गायव थे। वही जनसभा में भीड को जुटाने के लिए लगायी गयी कुर्सिया भी खाली पडी रही। जनता ने भी कोई रूचि राहुल गांधी के प्रति नही दिखायी। फलस्वरूप राहुल गांधी की सभा बेकार ही चली गयी। जनसभा में यदपि राहुल गांधी का पुश्प हार से स्वागत किया गया। लेकिन भीड को गायव देखकर राहुल गांधी कुछ समय वोल कर ही चले गये।
हाथरस विधानसभा सीट से कांग्रेस-सपा गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में आज बागला कालेज के मैदान में जनसभा को सम्बोधित करने आये कांग्रेस के स्टार प्रचारक एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केन्द्र की भाजपा सरकार व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर प्रहार किये लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी व नेतागण राहुल की जनसभा के लिये भीड नहीं जुटा सके और जनसभा में लगे साउण्ड सिस्टम भी अपना जबाब दे गये और लोग उनके भाषण को ठीक से सुन भी नहीं पाये तथा पूरी जनसभा बागला कालेज के विशाल मैदान में एक छोटी सी सभा के रूप में बदलकर रह गई। अव्यवस्थायें भी हावी रहीं।

Read More »

डीएम ने चुनाव को शांति पूर्ण से सम्पन्न कराने को दिये निर्देश

2017.02.08.9 ssp hathrasहाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने विधानसभा निर्वाचन में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिये विधानसभा हाथरस, सादाबाद और सिकन्दराराऊ क्षेत्र में तैनात सभी जोनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट को कडे निर्देश दिये और कहा कि सभी अधिकारी एवं मतदान कार्मिक एकजुट और बेहतर तालमेल बनाये रखकर शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराकर जिले में मिसाल कायम करें। डीएम ने कहा कि जिले के सभी पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के कडे बन्दोबस्त सहित फुलप्रूफ व्यवस्थाएं की गई हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने तीन विधानसभा क्षेत्रों हेतु तैनात जौनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट के साथ अहम बैठक करके जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु पूरी ईमानदारी से जिम्मेदारी निभाने के लिये अधिकारियों को कडी हिदायत दी। उन्होंने जोर देकर कहा कि निर्वाचन के दौरान वह कतई कोई ऐसा कार्य या आचरण न करें जिससे उनकी निष्पक्षता या सत्यनिष्ठा पर उंगली उठ सके।

Read More »