फिरोजाबाद। आम आदमी पार्टी के अनु.जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ की एक बैठक सैलई में आयोजित की गई। जिसमें पार्टी विस्तार पर चर्चा करते हुए अनु.जाति व जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजकुमार वाल्मीकि ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में चुनावी दंगल सजने लगा है। उन्होंने सभी लोगों से कहा कि आप जातिवाद छोड़ कर और व्यक्तिगत प्रलोभनों को त्याग कर आम आदमी पार्टी को वोट देना है। क्यों कि यही एक ऐसी पार्टी है|जो सबका साथ सबका विकास पर कार्य कर रही है। जो आमजनों के हितों को ध्यान में रखकर शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली, सुरक्षा व अन्य बुनियादी सुविधाएं अपने शासन क्षेत्र दिल्ली में फ्री दे रही है। वहीं कुलदीप कुमार को फिरोजाबाद विधान सभा अध्यक्ष (अनु.जाति व जनजाति प्रकोष्ठ) बनाया गया। और कई लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रघुनंदन दास गुप्ता, जिला महासचिव शीलेंद्र वर्मा, गीतेश आदि मौजूद रहे।
एसएसपी ने थाना मटसैना का किया औचक निरीक्षण
फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा थाना मटसैना का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने हवालात, शस्त्रागार, बैरिक, भोजनालय आदि का निरीक्षण किया। इसके अलावा अपराध सम्बन्धी रजिस्टरों को विधिवत चेक किया गया। उन्होंने सभी रजिस्टरों के उचित रखरखाव एवं अद्याविधिक किये जाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मटसैना क्षेत्रांतर्गत कार्यरत समस्त ग्राम चौकीदारों के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें समस्त चैकीदारों को उत्साहवर्धन हेतु पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान ग्राम हलपुरा क्षेत्र के चौकीदार कमलेश को उनके विशेष सराहनीय कार्य हेतु 500 रुपये नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
महापौर ने मेहताब नगर में सड़क निर्माण कार्य की रखी नींव
फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा शहर में विकास कार्य तेजी से कराएं जा रहे है। इसी क्रम में सोमवार को महापौर नूतन राठौर ने वार्ड नं. 41 मौहल्ला मेहताब नगर में लगभग 11 लाख के सड़क निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया गया। महापौर नूतन राठौर द्वारा वार्ड नं. 42 के मौहल्ला मेहताब नगर में कांता राठौर से अजय तक एवं बबलू नमकीन वाली कच्ची गलियों में आरसीसी नाली व कलई स्ट्रिप के साथ इंटरलाॅकिग सड़क निमार्ण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया।इसके बाद इसी वार्ड में लज्जाराम राठौर से पवन यादव, भौदीराम से सुनील यादव, मायाराम राठौर से देवनी तक एवं बगाली यादव वाली गली में नाली मरम्मत, सीसी सड़क एवं इंटरलाॅकिग द्वारा सड़क सुधार कार्य का श्रीफल तोड़कर शुभारम्भ किया। उक्त निर्माण कार्य 15 वें वित्त आयोग से प्राप्त होने वाली धनराशि लगभग 11 लाख रूपए से किया जायेगा। महापौर ने संबंधित ठेकेदारों को तय समय सीमा के अंदर गुणवत्ता पूर्वक कार्य किये जाने के सख्त निर्देश दिए।
हिन्दू युवा वाहिनी के हरीश बने जिला कार्यवाह अध्यक्ष
हाथरस। हिन्दू युवा वाहिनी ने संगठन को मजबूत करने एवं कार्यकर्ताओं को ज्यादा संख्या में जोड़ने हेतु हिंदू युवा वाहिनी की आवश्यक बैठक कामरेड भगवान दास मार्ग, मुरसान गेट नया मिल स्थित शेमराॅक स्कूल पर संभाग प्रभारी संपूर्णानंद के सानिध्य एवं प्रभारी अनूप वार्ष्णेय के दिशा निर्देश एवं जिला संयोजक मनोज शर्मा के संयोजन में हुई।
Read More »अधिवक्ता से मारपीट पर भूख हड़ताल
हाथरस। एक अधिवक्ता के साथ पहले मारपीट की गई और फिर उसी के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया। इसके चलते जिला एवं सत्र न्यायालय पर आज अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।कोरोना काल के समय बिजली विभाग के अधिवक्ता अरुण कुमार के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी।
Read More »कोविड तीसरी लहर की तैयारी को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण
हाथरस। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर के दृष्टिगत पीडियाट्रिक केयर मैनेजमेंट के दो दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम बैच का प्रशिक्षण पूर्ण हो गया। जिसमें चिकित्साधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजेंद्र सिंह की उपस्थिति में डॉ. अनूप कुमार शर्मा पीडिएट्रीशियन, जिला महिला चिकित्सालय, डॉ.अंकुश चिकित्साधिकारी, कार्तिक स्टाफ नर्स, श्रीमती शिखा सिंह नर्स मेंटर जिला महिला चिकित्सालय जो कि राज्य स्तर से प्रशिक्षित हैं के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला अस्पताल तथा विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सभी चिकित्साअधिकारी सम्मिलित हुए।
Read More »कोविड में जान गंवाने वाले पालिका कर्मियों को दें 50 लाख आर्थिक सहायता
हाथरस। नगर पालिका कर्मचारी संघ द्वारा इंडियन पब्लिक सर्विस एंप्लॉयज फेडरेशन ऑल इंडिया के आव्हान पर देशभर के कर्मचारियों के साथ-साथ अपने स्थानीय निकाय कर्मचारियों की पीड़ा से अवगत कराने के लिए प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को सौंपा गया है।ज्ञापन में नगर पालिका कर्मचारी संघ द्वारा कहा गया है कि कोरोना महामारी के दौरान कर्मचारियों द्वारा अपनी जान जोखिम में डालते हुए जनमानस हित एवं संस्था हित में अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपनी जान लगाई गई है। लेकिन उनकी मांगों को अनदेखा कर आदेश किए जाते है।
Read More »म.प्र. में 5 लोगों के हत्यारों को दें फांसी की सजा:बिजेन्द्र सिंह
हाथरस। जुल्म के खिलाफ आवाज सगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी बिजेन्द्र सिंह के आदेशानुसार राजेश सिंह गुड्डू एड. के नेतृत्व में अखिलेश कुमार प्रेमी एड. जिलाध्यक्ष व अधिवक्ता प्रकोष्ठ ने टीम के साथ अपर जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मध्य प्रदेश के देवास जिले के नेमावर में पांच आदिवासी सदस्यों को हिंदू केसरिया नाम के संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपूत व उसके दोस्तों और सहयोगियों ने पवन, पूजा, दिव्या, ममता बाई, रूपवती को रस्सी से गला घोट कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना का किसी को पता न चले, इसलिए सुरेंद्र सिंह राजपूत व सहयोगी दोस्तों द्वारा एक 8 फीट गहरे गड्ढे में पांचो मृतकों के शवों को दफना दिया। प्रथम दृष्टया देखा जाए तो पुलिस भी संदिग्ध के घेरे में आती है। किसी उच्च स्तरीय एजेंसी से जांच कराकर जो भी पुलिस कर्मी दोषी पाए जाते हैं और जो लोग इसमें दोषी हैं उनको जल्द से जल्द फास्टट्रैक में सुनवाई करके फांसी की सजा दिलाई जाए।
Read More »कान्यकुब्ज मंच पत्रिका (कानपुर) ने किया समाज, साहित्य व संस्कृति की त्रिवेणी का सम्मान
इन्दौर। कानपुर से प्रकाशित सामाजिक, सांस्कृतिक व पारिवारिक पत्रिका कान्यकुब्ज मंच ने समाज, साहित्य व संस्कृति की त्रिवेणी को सम्मानित किया। कोरोना प्रोटोकाल के तहत आयोजित कार्यक्रम में रचनात्मक साहित्य सृजन के लिए पं हरेराम वाजपेयी को कीर्तिशेष बालकृष्ण पाण्डेय स्मृति ‘सम्मान’ लोकसंस्कृति के लिए महू की तृप्ति मिश्रा को मां वासन्ती पाण्डेय स्मृति ‘महिला.सम्मान’ तथा निस्पृह समाज सेवा के लिए पं रामचन्द्र दुबे को ‘कार्यकर्ता.सम्मान’ से नवाजा गया। कान्यकुब्ज विद्याप्रचारिणी सभा के अध्यक्ष ब्रह्मनशिरोमणि पं विष्णुप्रसाद शुक्ल बड़े भैया ने शॉल, पुष्पहार व सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया। पत्रिका के इन्दौर विशेषांक में लेखकीय योगदान के लिए डॉ योगेन्द्रनाथ शुक्ल, डॉ मुकेश दुबे, पं अनूप वाजपेयी, पं कुमार चक्रपाणि मिश्र, पं गायत्री प्रसाद शुक्ल व नीति दीक्षित को भी स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। उक्त सम्मान बालकृष्ण.वासन्ती पाण्डेय सेवा संस्थान, कानपुर द्वारा प्रायोजित थे।
भविष्य निधि विभाग का इंस्पेक्टर 6 महीने में नही पहुंचा जांच करने
