Saturday, June 29, 2024
Breaking News

राष्ट्रीय सम्मेलन में डॉ रेखा कक्कड़ के चित्रों की लगी प्रदर्शनी

2017.02.20.1 ssp nutan agraअहमदाबाद, जन सामना ब्यूरो। विश्व मैत्री मंच के तत्वावधान में पांचवें राष्ट्रीय सम्मेलन में गुजरात विश्वविद्यालय अहमदाबाद, हिंदी साहित्य भवन में डॉ रेखा कक्कड़ के 31 चित्रों की प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रख्यात साहित्यकार चीनू भाई मोदी एवं मातृ भारती के सह संस्थापक डॉ महेंद्र शर्मा ने बिगत 7 फरवरी को किया। इस मौके पर उन्होंने कहा पेंटिंग इज स्टोरी विद कलर्स एंड विजुअल एज वेल ब्रिंग इमोशंस. रेखा जी इज ट्रू स्टोरी टेलर। विश्व मैत्री मंच की संस्थापिका डॉ संतोष श्रीवास्तव ने कहा, रेखा ब्रश रंग और कैनवास…. बस इन तीनों की पतवार चला तुम तो उतर गई चित्रों के समंदर में और हमें भी डुबो दिया …..। अध्यक्षता डॉ रंजना अरगडे हिंदी विभाग अध्यक्ष ने किया कहा अद्भुत चित्र हैं आपके जिनमें बारीकी के साथ-साथ संवेदना भी झलकती है .आपकी उज्जवल यात्रा हो। संचालन डा विनीता ने किया ।

Read More »

भयंकर विनाश के संकेत

Pankaj k singhपंकज के. सिंह
वर्ष 2009 में ‘अलकायदा’ की सऊदी और यमन शाखाओं ने एकजुट होकर संगठित रूप से एक नए संगठन ‘अलकायदा फॉर अरब पेनिंसुला’ का रूप ले लिया था। इसके उपरांत पिछले कुछ वर्षों से निरंतर जारी ड्रोन हमले और आतंकवाद निरोधी सुरक्षा बलों की कार्रवाई के बावजूद यमन और सऊदी अरब के सीमावर्ती क्षेत्रों में ‘अलकायदा’ की स्थिति आज भी बेहद मजबूत बनी हुई है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि निकट भविष्य में यमन में भी सीरिया और इराक जैसे ही भयंकर सांप्रदायिक गृहयुद्ध की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। वैसे भी पश्चिम एशिया में सांप्रदायिक हिंसा और व्यापक आतंकवाद के कारण संपूर्ण क्षेत्र में ही दहशत और तनाव का वातावरण बना हुआ है। इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष तथा लीबिया और मिस्र में उत्पन्न गृहयुद्ध के चलते समूचे पश्चिम एशिया और अरब प्रायद्वीप के क्षेत्र में भयंकर विनाश के स्पष्ट संकेत दिखाई पड़ रहे हैं।

Read More »

देव समाज ने वृद्ध और विकलांग वोटरों मतदान कराने में सहयोग किया

20 dio 2 copyप्रथम मतदान करने पर मतदाता की मां ने हलुवा पूडी का किया वितरण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 को सकुशल निष्पक्ष कराये जाने वाले मीडिया अनुवीक्षण समिति के सदस्य व समाजसेवी केएस चैहान ने मतदान दिवस पर कई बूथों पर गये वृद्धों और विकलांग वोटरों को मतदान कराने में सेवा की। देव समाज की 95वर्षीय मातातुल्य समाजसेविका बलवीर शर्मा को व्हील चेयर पर घर से लेजाकर मतदान केन्द्र तक पहुंचाया। इसके अलावा अभी हालही में वाईपास सजर्री कराये प्रागदत्त, रीढ़ की दर्द से परेशान युवा पत्रकार विजय शंकर कौशल, वरिष्ठ पत्रकार संजय दीक्षित की वृद्ध माता ने भी अपना विगत दिवस मतदान कर हिम्मत व जज्वा दिखाया। युवा सलावतपुर के युवा अमित कुमार ने जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर मतदाता पहचान पत्र बनवाकर प्रथमबार अपना मत का प्रयोग किया। इस खुशी में उनकी माता अन्नपूर्णा देवी ने हलुवा व पूड़ी आदि बनवाकर आस पड़ोस को लोगों को खिलाया। 

Read More »

चिलौली में भव्य जागरण कार्यक्रम 22 फरवरी को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के रूरा के डेरापुर तहसील क्षेत्र के चिलौली गाॅव में बने माॅ दुर्गा मन्दिर में 21वाॅ भब्य दुर्गा जी का वार्षिकोत्सव 22 फरवरी को मनाया जायेगा। इस अवसर पर माता रानी के परिसर में वैष्णवी जागरण पार्टी कानपुर द्वारा विशाल जागरण कराया जायेगा। वहीं माता रानी का पुष्पों से भब्य श्रंगार के साथ भण्डारे का भी आयोजन किया जायेगा। उक्त जानकारी अरविन्द शुक्ला द्वारा देते हुए बताया कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी माता रानी के वार्षिकोत्सव में काफी संख्या में लोग सम्मिलित होंगे।

Read More »

हजारों लोग रह गए मताधिकार से वंचित

2017.02.19.1 ssp VOTINGनिर्वाचन आयोग चिल्लाता रहा पर अधिकारियों की लापरवाही जारी रही
70 प्रतिशत का लक्ष्य पूरा नहीं कर पाए कनपुरिए
मायूसी और गुस्से से भरे मतदाता लौटे घरों को
हजारों पुराने मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दिखे गायब
बूथ का पता न होने भटकते रहे तमाम मतदाता
शिकायत करने पर आलाधिकारी एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालते रहे
पंकज कुमार सिंह——————
कानपुर। निर्वाचन आयोग के तमाम प्रयासों के बावजूद कानपुर जिले के हजारों वाशिंदे मतदान के अधिकार से वंचित रह गए। सैकड़ों मतदाता निर्वाचन आईडी लिए घूमते रहे लेकिन मतदाता सूची में नाम न होने से वोट नहीं डाल सके। कई बूथ पर तो ऐसे मतदाता दिखे जिनका-पता तो ठीक था परन्तु फोटो किसी और की थी ऐसे में उन्हें भी मतदान से महरूम रहना पड़ा। लाख कोशिशों के बावजूद मतदाताओं की सहूलियतों पर निर्वाचन आयोग चिल्लाता रहा लेकिन सरकारी मशीनरी अपने ढर्रे पर कायम ही रही।
रविवार को प्रदेश के 12 जिलों में तीसरे चरण की वोटिंग सम्पन्न हुई। अंतिम मतदान के बाद कानपुर जिले का मतदान 57.10 प्रतिशत दर्ज किया गया। जिला प्रशासन ने इस बार विधान सभा के चुनाव में सत्तर प्रतिशत का आंकड़ा पार करने का लक्ष्य रखा था। इसी के मद्देनजर तमाम जागरूकता हेतु जिला प्रशासन के अलावा समाजसेवी संस्थाओं ने रैलियां आयोजित की, जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद यह आंकडा छूना़ दूर की कौड़ी ही साबित हुआ।

Read More »

बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी

एक की दर्दनाक मौत, दर्जनभर हुए घायल
हाथरस, जन सामना संवाददाता। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 93 पर शनिवार की देर रात्रि को मुरसान से सासनी की ओर लौट रही बरातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना भयंकर था कि बस ने दो बार पलटा खाया और गड्ढे में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए और बस भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर यूपी 100 पुलिस पहुंच गई और सूचना के बाद अन्य पुलिस बल पहुंचा। सभी घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बस से बाहर निकाला। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए जिला बागला अस्पताल में दाखिल कराया। चिकित्सकों ने दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ रैफर कर दिया।

Read More »

निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में 38 मरीजों को किया गया चयनित

hts_19_2 copyहाथरस, जन सामना संवाददाता। आँख है तो जहान है के नारे को चरितार्थ करने हेतु रोटरी क्लब हाथरस द्वारा खेतान नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन गाॅव लहौर्रा में प्राथमिक विद्यालय पर किया। इस शिविर में लगभग 185 मरीजों का परीक्षण कर 38 मरीज को मोतियाबिन्द के आपरेशन के लिये चयनित किये गये। इस शिविर में निकटवर्ती आये गाॅव लढौटा, दिनावली, जरैया, गदाखेड़ा, नगलागढू से मरीज नेत्र परीक्षण कराने क्लब अध्यक्ष रो.ड़ा. जितेन्द्र सिंह सोलंकी नेे बताया कि चयनित मरीजो का मोतियाबिन्द का आॅपरेशन खेतान नेत्र चिकित्सालय पर 20 फरवरी से 22 फरवरी 2017 के मध्य निशुल्क किये जायेगें। आपरेशन उपरान्त चश्मा व दवा भी मुफ्त दी जायेगी। नेत्र परीक्षण शिविर को सफल वनाने में ग्राम प्रधान श्री चोव सिंह का विशेष सहयोग रहा। शिविर में खेतान नेत्र चिकित्सालय के ड़ा.संजीव शर्मा, देवी सिंह, आलोक, मनीष व अजय कुलश्रृेष्ठ ने मरीजो का परीक्षण कर मुफ्त दवायें भी वितरित की।

Read More »

मेरा देश है रंगीला…

photo-1 (5) copyआरके काॅलेज में समापन समारोह सम्पन्न
सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागी और खिलाड़ी पुरस्कृत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। आरके काॅलेज आॅफ सिस्टम एंड मैनेजमेंट में आयोजित वार्षिकोत्सव के दौरान विभिन्न स्कूलों काॅलेजों के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में फिल्मी और राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने सभी आगन्तुकों ने के हदय पर अमिट छाप छोडी।चमेली बाग स्थित आर के काॅलेज में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजयी और अव्वल रहे प्रतिभागियों को नगर के गणमान्यों के हाथों से सम्मान पत्र और पुरस्कार ग्रहण किए। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना और दीप प्रज्जवलन के उपरांत किया गया। तदोपरांत स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मेरा देश है रंगीला और बोले चूडियां जैसे फिल्मी गानों पर नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इसी क्रम में धार्मिक गायन पर आधारित ईश्वर सत्य है, सत्य ही शिव है और शिव ही सुंदर है। जैसे गानों पर नाटय नाटिका का जीवंत मंचन किया।

Read More »

भक्तों की रक्षा के लिये भगवान हुए अवतरित-हरि बाबा

कभी राम तो कभी कृष्ण, फिर लिया बामन अवतार
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर के मथुरा नगर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चैथे दिन आज व्यास महाराज हरि बाबा द्वारा सत्युग की चर्चा करते हुए भगवान के बामन अवतार का वर्णन किया गया, बावन अवतार में भगवान विष्णु ने राजा बलि से ब्राह्मण का रूप धारण करते हुए तीन पग भिक्षा में मांगने के दौरान दो पग में पृथ्वी आकाश एवं पाताल केा अपने अधीन कर लिया, भक्त की भक्ति को देखते हुए पाताल में राजा बलि के द्वार पर द्वारपाल के रूप में सेवा की। भक्त की सेवा के लिये भगवान हर समय तैयार रहता है बस भक्त में भगवान को वश में करने की ताकत होनी चाहिये।

Read More »

कांग्रेसियों व भाजपाइयों में मतदान दिवस पर हुई मारपीट

कानपुर, जन सामना संवाददाता। गोविन्दनगर थाना क्षेत्र में वोटिंग प्रक्रिया समाप्त होने से लगभग आधे घंटे पहले भाजपाइयों व कांग्रेसियों में मारपीट हो गई। भाजपाइयों की तहरीर पर कांग्रेसियों के खिलाफ नामजद मुकदमा कायम किया गया।
गोविन्दनगर थाना क्षेत्र स्थित चाचा नेहरू स्मारक इंटर काॅलेज पोलिंग बूथ पर शाम को लगभग 4ः 30 बजे, भाजपा प्रत्याशी के दो समर्थकों नितिन अवस्थी और शिवम के ऊपर कांग्रेस-सपा गठबन्धन प्रत्याशी अजय कपूर व उनके भाई विजय कपूर के समर्थकों पर जानलेवा हमला करने का गम्भीर आरोप लगाया गया।
लहुलुहान हालत में जैसे ही शिवम और नितिन अपने साथियों के पास पहुंचे, पूरे क्षेत्र में सूचना फैल गई और बवाल मच गया। आक्रोशित भाजपाइयों के हुजूम ने हजारों की संख्या में पहुंचकर थाना गोविंदनगर के परिसर को घेर लिया। थोड़ी ही देर में भाजपा प्रत्याशी महेश त्रिवेदी के साथ सैकड़ों की संख्या में और भी कार्यकर्ता थाने पर आ पहुंचे।

Read More »