Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

तालाब जीर्णोद्वार कार्यों को अधिकारी गंभीरता से ले समयवद्ध तरीके से करें पूरा: डीएम

डीएम ने मनरेगा के तहत 125 तालाब जीर्णोद्वार की प्रगति समीक्षा बैठक में खण्ड विकास अधिकारियों को अवशेष तालाबों के जीर्णोद्वार का कार्य 7 मई से प्रत्येक दशा में शुरू करने के दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा संबंधी कार्यो को युद्धस्तर पर पूरा करें। बैठक में महात्मा गांधी नरेगा के तहत 125 तालाब जीर्णोद्वार की प्रगति समीक्षा की बैठक करते हुए खण्ड विकास अधिकारियों सहित अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी योजना का सफल कार्यक्रम करना अधिकारी का कार्य अतः मनरेगा के तहत तालाबों का जीर्णोद्वार कार्य अभियान के रूप में शीघ्रता शीघ्र करें। जिन तालाबों का कार्य अभी शुरू नही हुआ है आकलन तैयार कर 7 मई तक अवश्य करा ले। उन्होंने कहा कि जिन तालाबों का आकंलन रिपोर्ट तकनीकी सहायक तैयार नही है उसे युद्धस्तर पर तैयार करा ले। उन्होंने कहा कि सभी तालाब विवाद रहित और खाली भी है यदि किसी तहसील ने गलत सूचना दे दी है उसको तत्काल ठीक करा ले। उन्होंने कहा कि यदि तालाबों के खुदाई में कहीं दिक्कत आ रही हो तो मिट्टी में पानी आदि डालकर मुलायम कर तालाबों के जीर्णोद्वार का कार्य युद्धस्तर पर पूरा करें। किसी भी प्रकार की कमी हो तो उसे समय रहते दुरस्त कर ले। तालाबों के जीर्णोद्वार का कार्य समयवद्ध तरीके से पूरा होना है जिसमें किसी भी दशा में शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नही होगी।

Read More »

गंदे पानी में उतरकर महापौर से की सफाई की मांग

श्याम नगर आदर्श विहार की जनता ने किया प्रदर्शन
दो साल से इलाकाई लोग झेल रहे हैं गंदे पानी की समस्या
कानपुर नगर, चंदन जायसवाल। श्याम नगर के आदर्श विहार की जनता पिछले दो सालों से एक संचालित कारखाने से निकलने वाले पानी के भराव से परेशान है। जिसके चलते यहां पर संक्रमण फैलने के साथ साथ गंदगी और दुर्गन्ध से लोगों का जीना दूभर हो गया है। आज मंगलवार को इलाके के लोगों ने आक्रोशित होकर उसी गंदे पानी में उतरकर प्रदर्शन किया और महापौर से सफाई कराने की मांग की।
इलाके के संजय सचान, अविनाश गुप्ता, जंग बहादुर, शैलेन्द्र, पप्पू मिश्रा, मिन्टू गुप्ता, जामिल समेत अन्य लोगों ने बताया कि यहां पर पिछले ढाई सालों से एक फैक्ट्री संचालित है। जिसके चलते फैक्ट्री से निकलने वाला गंदा पानी क्षेत्र में एकत्र हो रहा था। जो धीरे धीरे अब तालाब के रूप में हो गया है। इलाके के लोगों ने बताया कि तालाब में जहरीला और गंदा पानी है जिसकी दुर्गन्ध पूरे क्षेत्र में फैली रहती है। साथ ही क्षेत्र में संक्रमण बीमारियों ने भी पांव पसार रखे हैं जिसकी चपेट में बच्चों से लेकर बूढ़े तक आ चुके हैं। अविनाश गुप्ता ने बताया कि तालाब की सफाई कराने की शिकायत कई बार जोलन अधकारी से लेकर नगर आयुक्त तक से की जा चुकी है लेकिन पिछले दो सालों से मात्र आश्वासन ही मिलता आ रहा है। लोगों का कहना है कि जहां एक ओर सरकार स्वच्छता को बढ़ावा दे रही है, वहीं दूसरी तरफ ये जलभराव सरकार के स्वच्छता मिशन की पोल खोल रहा है। मंगलवार को लोगों ने पानी में उतरकर महापौर के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की और उनसे एक बार क्षेत्र में भ्रमण कर साफ सफाई कराये जाने की मांग की।

Read More »

ठेले और चाय वालों को मिले व्यापारिक मान्यता- अभिमन्यु गुप्ता

जीएसटी नोटिफिकेशन की उठाई मांग- हालसी रोड व बिरहाना रोड व्यापार मण्डल के अध्यक्षों का हुआ चयन
कानपुर नगर, चंदन जायसवाल। देश में जीएसटी को लेकर व्यापारियों में लगातार असमंजस की स्थिति बनी हुई है। जीएसटी को लेकर आम नागरिक भले ही कुछ ज्यादा न बोले लेकिन व्यापारी इसको लेकर लगातार केंद्र पर हमला करते नजर आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश की व्यापारिक राजधानी कानपुर में प्रान्तीय व्यापार मंडल और सपा व्यापार सभा ने जीएसटी को लेकर केंद्र सरकार से मांग रखी है कि जीएसटी परिषद के निर्णय का शासनादेश जारी किया जाये और चाय, पकौडे, पान आदि के ठेले व दुकान वालों को स्थायी पंजीकरण दे। प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने आज एक्सप्रेस रोड पे आयोजित एक व्यापारी चिंतन बैठक व उसके बाद आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि 10 नवम्बर को जीएसटी परिषद की 23वीं बैठक में देश के व्यापारियों के लिए लागू समाधान योजना राशि को एक करोड़ रुपये से बढ़ा कर डेढ़ करोड़ रुपये कर दिया गया था। लेकिन अभी तक इसका नोटिफिकेशन सरकार द्वारा जारी तक नहीं किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि डेढ़ करोड़ के हिसाब से कंपोजीशन स्कीम में काम कर रहे हैं। इसके साथ ही इसका नोटिफिकेशन जीएसटी परिषद द्वारा जारी किया जाये।

Read More »

व्यापारियों ने श्रमिक दिवस पर अंगौछा का वितरण किया

कानपुर नगर, चंदन जायसवाल। कानपुर मार्बल व्यापारी सेवा समिति एवं आईरा परिवार के संयुक्त तत्वावधान में श्रमिक दिवस पर व्यापारियों के द्वारा आम जनमानस के मध्य भीषण गर्मी से कुछ राहत हेतु अंगौछो का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रखर शुक्ला के द्वारा किया गया। श्रमिक दिवस की उत्पत्ति देश विदेश मे इस प्रकार हुई कि अंतरारष्ट्रीय मई दिवस यानी 1 मई 1886 को अमेरिका के शिकागों शहर में अनेक श्रमिक संगठनों ने काम करने की अधिकतम सीमा 8 घंटे करने के लिए हड़ताल की थी। इस हड़ताल के दौरान एक व्यक्ति ने शिकागों के हेय मार्केट में विस्फोट कर दिया। यह देख पुलिस ने श्रमिक पर गोलियां चलाई, जिसमें सात श्रमिक की मौत हो गई। अमेरिकी सरकार ने अपनी प्राथमिक जांच में पाया कि पुलिस की गलती थी। घटना के कुछ ही समय बाद ही अमेरिकी सराकर ने श्रमिक की काम करने की अधिकतम सीमा 8 घंटे निश्चित कर दी। तभी से अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस को 1 मई को मनाया जाता है। मई दिवस मनाने की शुरुआत शिकागो में ही शुरू हो गई थी।
1 मई अर्थात शिकागो आंदोलन की बदौलत अधिकतर देशों में श्रमिक के लिए 8 घंटे काम करने का कानून बना। वैसे तो भारत में मजदूर दिवस के मनाने की शुरुआत चेन्नई में 1 मई 1923 से हुई थी। वरिष्ठ भाजपा नेता अंकित अग्रवाल ने बताया की भारत देश सभी बाशिंदे किसी न किसी प्रकार से अपनी सेवा को प्रदान करते हुए मजदूरी करते हैं। जैसे चिकित्सक स्वास्थ्य व्यवस्था का मजदूर होता है, शिक्षक शिक्षा व्यवस्था का, पत्रकार लोकतंत्र का, किसान राष्ट्र का, व्यापारी वस्तु विनिमय व्यवस्था का मजदूर होता है। इसी प्रकार हम सभी मजदूर हैं। अध्यक्ष पवन गौड़ ने बताया की मजदूरों कि सुरक्षा के उपाय सरकार के द्वारा युद्ध स्तर पर चलाने चाहिए। क्योंकि मजदूर सुरक्षित तो देश की तरक्की सुनिश्चित है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनूप तिवारी, कमल उत्तम, पवन गौड़, अंकित अग्रवाल, शिवांशू गुप्ता, प्रखर शुक्ला, अजय श्रीवास्तव, मनीष गौड़, शंटू गौड़, श्याम गौड़, सुनील सक्सेना सेठी, आशीष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Read More »

बच्चों ने शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली रैली

सैफई में गींजा न्याय पंचायत में निकाली गई स्कूल चलो रैली
सैफई, इटावा, जन सामना संवाददाता। सर्व शिक्षा व स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने तथा सब पढ़ें-सब बढ़ें के तहत विकास खण्ड सैफई के अन्तर्गत न्याय पंचायत गींजा में रैली निकाल कर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। प्राथमिक विद्यालय गींजा से शुरू हुई स्कूल चलो रैली विद्यालय से होती हुई पूरा गींजा गांव घूमकर वापस विद्यालय पर आकर समाप्त हुयी। इन स्कूलों के बच्चो ने हाथों में सब पढ़ें-सब बढ़ें, कोई न छूटे इस बार-शिक्षा है। सबका अधिकार, घर-घर विद्या दीप जलाओ- अपने बच्चे सभी पढाओ, मम्मी पापा हमें पढ़ाओ -स्कूल में चलकर नाम लिखाओ, आदि की तख्तियाॅ लिये विभिन्न नारे लगाते हुये ग्रामीणों के बीच शिक्षा के प्रति बड़ा माहौल बनाने का एक अलग सा प्रयास किया।
इस दौरान बच्चों ने बताया कि हम सभी शिक्षा के अलख जगाने का काम कर रहे हैं। बच्चों ने महात्मा गांधी, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस, खिलाड़ी, क्रांतिकारी की भूमिका में शामिल होकर अपनी छाप छोड़ी। इस अवसर पर संकुल प्रभारी अनिल यादव, श्रीमती मीनाक्षी गोयल प्रधानाध्याक, श्रीमती पूजा गौतम सहायक अध्यापक, रजनीबाला, विमलेश कुमारी, धर्मेंद्र कुमार, के सी, सुघर सिंह, राजेश यादव प्रधानाध्यापक, मालती यादव प्रधानाध्यापक, रविंद्र यादव, महाराज सिंह यादव, रुखसार बानो, कुसुम, आदि मौजूद रहे।

Read More »

कानपूर में यूपी के श्रम मंत्री ने प्रधानमंत्री द्वारा राहुल गांधी को दिए जवाब

कानपुर नगर, चंदन जायसवाल। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर संघ के अवसर पर आज शास्त्री नगर स्थिति सेन्टर पार्क में श्रम विभाग के उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण एवं कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित ’कन्या विवाह सहायता योजना’ के अंतर्गत सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन में 434 श्रमिकों की पुत्रियों के सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। सामूहिक विवाह के सुअवसर पर श्रम विभाग की ओर से सभी दाम्पत्य जोड़ो को सरकार द्वारा 65000/- रुपये की प्रोत्साहन धनराशि प्रमाण पत्र के माध्यम से प्रदान किया गया। यूपी के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सभी दाम्पत्य जोड़ों को उनके उज्जवल भविष्य के साथ बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
बताते चले पत्रकारों के सवाल पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे यूपी के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कर्नाटक में प्रधानमंत्री द्वारा राहुल गांधी को दिए जवाब पर कहा की राहुल गांधी प्रधानमंत्री को पंद्रह मिनट अपने भाषण का सामना करने की जो चुनौती दी थी प्रधानमंत्री ने आज उसी का जवाब दिया है। राहुल गांधी को सोचना चाहिए की तीन महीने चली संसद में वह खड़े नहीं हुए वह प्रधानमंत्री से भाषण का मुकाबला कैसे करेंगे? प्रधानमंत्री से भाषण का मुकाबला करना जिस तरह सूरज को आँख दिखाने से जिस तरह से आँख दिखाने वाले की आँख अंधी हो जाती है। उसी तरह राहुल गांधी की हक्की बक्की बोलती बंद हो जाती है। उन्होंने अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में लगी जिन्ना की स्टेचू को हटाए जाने की बीजेपी सांसद सतीश गौतम की मांग पर कहा की देश के महापुरुषों के चिन्हों को हटाने की इस तरह मांग करने वाले चाहे मेरी पार्टी के हो चाहे दूसरी घटिया सोच है, जिन्ना का आजादी से पहले देश में योगदान था।

Read More »

नई नवेली दुल्हन ने अपने पति के साथ घूघंट से सरकार की उपलब्धियों का देखा सजीव प्रसारण

रामगंज राजपूत मोहल्ले के जनों ने एलईडी वैन पर सरकार की उपलब्धियों का सजीव प्रसारण देख व एक साल नई मिसाल पुस्तक पाकर की खुशी जाहिर
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर के रामगंज राजपूत मोहल्ले में सूचना विभाग की एलईडी के माध्यम से सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ जनता तक पहुंचे सजीव प्रसारण आमजन के साथ ही जीवन के साथ नये गठबन्धन में जुडी एक नई नवेली दुल्हन ने घूघंट से व उसके पति ने साथ साथ सरकार की योजनाओं को जहां सजीव प्रदर्शन देखा वही अपने अन्य वैवाहिक कार्यक्रमों को भी सम्पन्न कराया। ग्राम स्वराज अभियान के तहत चयनित विभिन्न गांव, कलेक्ट्रेट प्रागढ़, बाढ़ापुर रोड अकबरपुर, बीएसए कार्यालय के पास, जिला पंचायत कार्यालय माती, रसूलाबाद, भटौली, रूरा, रनियां, सरवनखेड़ा मैथा, भोगनीपुर, शिवली, अमरौधा, राजपुर, सिकन्दरा, झींझक, सन्दलपुर, भोगनीपुर, अकबरपुर, मैथा, सिकन्दरा, रसूलाबाद, डेरापुर, बेहमई गांव आदि के दूर दराज क्षेत्र के गांव लोक कल्याण मेलो, लाभार्थी सम्मेलन आदि क्षेत्रों में चल चुकी एलईडी वैन के माध्यम से सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर एक साल नई मिसाल कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रदेशवासियों के नाम सम्बोधन प्रदेश सरकार की उपलब्धियों, कल्याणकारी योजनाओं, यातायात के सडक सुरक्षा नियमों का सीधा प्रसारण जिसे सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, प्रतिभा शुक्ला, अजीत पाल सिंह, विनोद कटियार, निर्मला संखवार, पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, एसपी रतन कान्त पाण्डेय, सीडीओ केदारनाथ सिंह आदि सहित ग्रामवासियों लाभार्थी सम्मेलन, लोक कल्याण मेले में आये जनों सहित हजारों लोगों ने देखा गया।

Read More »

सेवानिवृत्त लेखाकार को दी गयी भावभीनी विदाई

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सूचना कार्यालय में कार्यरत लेखाकार रामसेवक गुप्ता को अपनी सेवायें पूरी करने पर भावभीनी विदाई सहायक निदेशक सूचना कानपुर देहात/इटावा/हमीरपुर प्रमोद कुमार ने सेवानिवृत्त लेखाकार रामसेवक गुप्ता को महामानव गौतम बुद्ध की प्रतिमा, प्रज्ञा पुस्तक, ग्रीन सेब, शाॅल आदि भेट कर व माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी गयी। सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने लेखाकार कर्मचारी रामसेवक गुप्ता के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शासकीय कार्यों को बाखूबी अंजाम देने में रामसेवक गुप्ता समाज के हर तबके से जुडे़ रहे। प्रतिदिन डायरी में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा रखना इनकी एक विशेष कला थी। डा0 जयचन्द्र भदौरिया, दयाशंकर, देवेन्द्र कुमार बघेल, नीलम, आरडी सिंह, जितेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार तथा इटावा के एडीआईओ मातादीन, आशू यादव सहित बड़ी संख्या में सूचना कार्यालय के कर्मियों द्वारा सेवा निवृत लेखाकार के कार्यों की प्रशंसा की गयी। सेवा निवृत्त लेखाकार तृतीय श्रेणी कर्मचारी रामसेवक गुप्ता ने कहा कि मैने शासकीय कार्यों को अपने घरेलू कार्यों की तरह प्राथमिकता के आधार पर किया। इसके अलावा प्रतिदिन सहजयोग के माध्यम से अपने को सक्रिय रखा। डायरी लिखना इसलिए जरूरी था कि प्रायः लोग अपने जरूरी कार्यों को भूल जाते हैं जिससे प्रशासनिक कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है। कानपुर देहात, औरैया, इटावा के भी कर्मचारी व अन्य जन भी उपस्थित रहे।

Read More »

मजदूर नहीं मजबूर हैं, हम

बाल मजदूरी अपराध है, कलम कागज ही हथियार हैं
दोस्तों, दुनियां में एक और भारत का योग, कला, अध्यात्म और अनुसंधान के क्षेत्र में डंका बज रहा है। पूरी दुनिया आज भारत का लोहा मान गयी है वो चाहे चांद पर पानी खोजने की बात हो या लार्ड हैड्रल कोलाइड्रल महामशीन से बृह्माण्ड़ का सबसे शूक्ष्म कंण (गॉड पाॉटिकिल) की खोजने की चल रही हो। यह देख और सुन कर हमारा सिर गर्व से ऊँचा हो जाता है और दूसरी तरफ जब बात हमारे उस गरीब पिछड़े तबके की आती है जो कि मजदूर के घर में सिर्फ मजदूर होने के लिये मजबूर है। जिन तक सरकारी सुविधायें नहीं पहुंचती जिनका बचपन भूख, गरीबी, बेकारी, बेबसी और जिम्मेदारियों और लालच तले हर पल रोंदा जा रहा है। जिनका बचपन पेट की आग में हर पल सुलगता रहा है। वह होटलों पर बंधुआ मजदूर बनकर झूठे बर्तन धोने को मजबूर हैं। छोटे-बड़े ढ़ाबों, बस, ट्रेन, स्टेशनों पर चाय बेचने को मजबूर है। दोस्तों पूरे बाजार में कौन सी दुकान ऐसी जहाँ पर बाल मजदूर काम न कर रहे हों और ये किस से छिपा है आज। जबकि 12 जून को प्रतिवर्ष बालमजदूर विरोध दिवस पूरे देश में मनाया जाता है। आईएलओ 2002 से हर साल इस दिन को मनाता आ रहा है। हमारे देश में इतना सख्त कानून भी है। फिर भी दोस्तों हमारे देश में 5-17 वर्ष की छोटी उम्र के 57लाख बाल मजदूर हैं। और विश्व में यह संख्या पूरे 2.5 करोड़ पार कर रही है। एक करोड़ बाल मजदूर हैं और सबसे बड़ी दुख की बात यह है कि उसमें पचास फीसदी बच्चियाँ हैं जो बहुत शर्मनाक है। देश का कानून कहता है कि 14साल के बच्चों से जबरन श्रम करवाया तो दण्ड़नीय अपराध है पर आकंड़े बताते हैं कि देश दुनिया में 11 वर्ष के छोटे बच्चे प्रत्येक दिन पूरे 20 घण्टे बालश्रम में लगे हैं। हालत यह है कि राजधानी दिल्ली में 14 बच्चे प्रत्येक दिन गायब हो जाते हैं और दोस्तों यही बच्चे फिर बाल मजदूरी और वैश्यावृत्ती जैसी घिनौनी दुनियां में जबरन उतारे जाते हैं। यूनीसेफ कहता है 5000-7000 नेपाली बच्चे मजबूरीवश वैश्यावृत्ति लिप्त हैं। आज देश में जो भी मर्यादाहीनता दिख रही यह नेट पर गंदी सोशल साइटस का नतीजा है।

Read More »

मनबढ़ों की दी जायेगी चेतावनी, जारी किये जायेंगे लाल कार्ड

⇒थानों में अंकित होगा विवरण, होगी सतत् निगरानी
⇒पुलिस द्वारा आमजन का सहयोग प्राप्त करने हेतु जारी होगी विश्वास पर्ची
⇒पुलिस अधीक्षक महोदय को उनके व्हाट्स एप नम्बर-8004143000 पर कर सकेंगे सीधे व्हाट्स एप
मीरजापुरः संदीप श्रीवास्तव। जनपद में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही कराये जाने तथा जनपद में कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा निरन्तर प्रयास किया रहा है। इन्हीं प्रयासों के क्रम में जनपद में रात्रि गश्त, सांध्यकालीन पैदल गश्त, पिकेट / गश्त, थाना मोबाईल, द्वितीय थाना मोबाईल, एण्टी रोमियो स्क्वाड, एक्शन मोबाईल आदि का संचालन किया जा रहा है तथा समय-समय पर अभियान चलाकर वांछित अपराधियों, वारण्टियों, पुरस्कार घोषित अपराधियों, अवैध व्यापार में लिप्त अपराधियों जैसे अवैध शराब व्यापारी, अवैध मादक पदार्थ व्यापारी आदि के विरूद्ध कार्यावाही करायी जाती है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराध नियन्त्रण में आम जन का अधिक से अधिक सहयोग प्राप्त करने के उद्देश्य से पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों से मुलाकात हेतु आने वाले आगन्तुकों को विश्वास पर्ची प्रदान किया जायेगा। जिसके माध्यम से आगन्तुकों को पुलिस का सहयोग किये जाने हेतु प्रेरित किया जायेगा। उक्त पर्ची पर ’पुलिस अधीक्षक महोदय का व्हाट्सएप नम्बर-8004143000’ अंकित है जिसके माध्यम से कोई भी किसी अपराधी अथवा अपराध की सूचना व्हाट्सएप नम्बर पर दे सकता है। साथ ही अपने क्षेत्र में होने वाले अवैध व्यवसाय, नशाखोरी, जुआ, महिलाओं पर छींटाकशीं करने वाले की भी जानकारी प्रदान कर सकता है। ऐसी सूचनायें देने वाले लोगों को पुलिस सहयोगी के रूप में चिन्हित कर लिया जायेगा तथा उनकी पहचान गुप्त रखी जायेगी। पुलिस कार्यालय के अतिरिक्त सभी थानों द्वारा भी आने वाले आगन्तुक को विश्वास पर्ची दी जायेगी।

Read More »