Sunday, November 10, 2024
Breaking News

स्वच्छ एवं स्वस्थ पाक कला पर प्रतियोगिता का आयोजन

रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली चिकित्सालय में ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ कार्यक्रम के अंतर्गत, 26 सितम्बर 2024 को स्वच्छ एवं स्वस्थ पाक कला पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना और पाक कला में स्वच्छता के महत्व को समझाना था।
प्रतियोगिता का उद्घाटन महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष भारती मिश्रा द्वारा किया गया। समारोह में महिला कल्याण संगठन की सभी सदस्य के साथ आभा जैन, प्रधान मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी उपस्थित रहीं।
आहार विशेषज्ञ डॉ. भूमिका सिंह ने स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक संतुलित आहार पर एक विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया। आजकल, अस्वस्थ आहार और स्वच्छता की कमी के कारण कई स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। इस संदर्भ में, प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को स्वच्छ, स्वस्थ और संतुलित आहार के लिए पोषण रेसिपी में मोटे अनाज को मुख्य सामग्री के रूप में शामिल करना अनिवार्य किया गया था।
प्रतियोगिता में कुल 10 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिन्होंने अपने उत्कृष्ट पकवान प्रस्तुत किए। प्रथम स्थान अनामिका करण, द्वितीय स्थान गरिमा श्रीवास्तव और तृतीय स्थान सोनी कुमारी को प्राप्त हुआ।

Read More »

तेजी से घटने लगा गंगा नदी का जलस्तर

ऊंचाहार, रायबरेली। बीते कई दिनों से पहाड़ी और मैदानी क्षेत्र में हुई बरसात के कारण गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था । जिसके कारण तटीय क्षेत्र में जलभराव की समस्या पैदा हो गई थी । लगातार जलस्तर बढ़ने के कारण क्षेत्र के गोकना गंगा घाट समेत विभिन्न घाटों की सीढ़ियां पानी में डूब गई थी । जिसको लेकर प्रशासन भी चौकन्ना हो गया था ,और गंगा तट पर आने वाले स्थानार्थियों को दिशा निर्देश जारी किए गए थे । गंगा तट के किनारे स्थित गांवों के लोग भी काफी ससंकित थे । इस बीच बुधवार शाम से गंगा का उफान थमा और गुरुवार की सुबह जब लोग तट पर पहुंचे तो काफी जल घट चुका था । गुरुवार शाम तक करीब तीन फिट जलस्तर कम हो गया था । गोकना गंगा घाट के वरिष्ठ पुरोहित जितेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि अब गंगा का जलस्तर घटने लगा है ।

Read More »

शारदा सहायक नहर में मिला लापता महिला का शव

पवन कुमार गुप्ता: ऊंचाहार, रायबरेली। संदिग्ध अवस्था में पांच दिन पूर्व अपने घर से अचानक लापता हुई वृद्धा का शव शारदा सहायक नहर में मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा।
बताया जाता है कि जगतपुर थाना क्षेत्र के गांव सांईपुर निवासी प्रकाश चौरसिया की 65 वर्षीया पत्नी रत्ना देवी बीते रविवार की अपराह्न तीन बजे अचानक घर से संदिग्ध अवस्था में गायब हो गई थी। उनके लापता होने का कारण परिजन नहीं बता पा रहे थे । परिजन उनकी खोजबीन कर रहे थे । इस बीच गुरुवार की दोपहर ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गांव गंगेहरा गुलाल गंज के पास शारदा सहायक नहर में किनारे झाड़ियों में फंसा हुआ एक शव ग्रामीणों ने देखा । जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला तो उसकी पहचान उपरोक्त लापता महिला के रूप में हुई है । कोतवाल प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है ।

Read More »

30 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक होगी बैंक कर्मचारियों की हड़ताल

हाथरसः जन सामना संवाददाता। बैंक ऑफ इंडिया प्रबंधन के द्वारा समुचित स्टाफ भर्ती न करने और नियमों का उल्लंघन करते हुए स्टाफ के ट्रांसफर करने के विरोध में यू.पी. बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन के तत्वावधान में सभी बैंकों के कर्मचारियों ने फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया के आह्वान पर बैंक ऑफ इंडिया अलीगढ़ रोड हाथरस पर कर्मचारियों ने काफी संख्या में एकजुट होकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए यू.पी.बी.ई.यू के जिला मंत्री यतेश गर्ग ने विस्तृत रूप से बताया कि बैंक ऑफ इंडिया का प्रबंधन अपनी मनमानी करने पर तुला हुआ है, सेवा शर्तों का उल्लंघन करते हुए स्टाफ के मनमाने ट्रांसफर किये जा रहे हैं। इसके अलावा सभी शाखाओं में स्टाफ प्रतिदिन कम होता जा रहा है और काम का प्रेशर लगातार बढ़ता जा रहा है, जहां स्टाफ की बहुत आवश्यकता होने पर भी अवार्ड स्टाफ की भर्ती नहीं आई जा रही है।

Read More »

मेला पंडाल में संगीत सम्मेलन का आयोजन

हाथरस: जन सामना संवाददाता। रॉयल रिच रेस्टोरेंट अलीगढ़ रोड हाथरस पर प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें कार्यक्रम के संयोजक सौरभ शर्मा ने बताया कि 27 सितंबर 2024 को दाऊजी महाराज के मेला पंडाल में संगीत सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है जिसमें मुंबई व हरियाणा के कलाकार मेले में आ कर धूम मचाएंगे। बॉलीवुड एक्टर कृति वर्मा, यू .के. हरियाणवी, कुलदीप कौशिक (के. डी.), सोनिका सिंह, राज मावर, आदि कलाकार आएंगे। आयोजन के लिए प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। संयोजक की जनता से अपील है शांति व्यवस्था बनाए रखें और संगीत सम्मेलन का भरपूर आनंद लें प्रेस वार्ता में संयोजक और उनके साथीगढ़ और पत्रकार बंधू उपस्थित रहे।

Read More »

एनटीपीसी के खिलाफ दुष्प्रचार पूर्वाग्रह से ग्रसित एवं दुर्भावना से प्रेरित: जनसंपर्क अधिकारी

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने व्हाट्सएप पर एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि विगत कुछ समय से यह देखा जा रहा है कि एनटीपीसी ऊंचाहार विद्युत गृह के कार्याकलापों से संबंधित असत्य एवं भ्रामक खबरें फैलायी जा रही हैं। आम जनमानस में एनटीपीसी के प्रति नकारात्मक सोच को बढ़ावा दिया जा रहा है, जो कि पूर्णतः असत्य एवं तथ्यों से परे है। इस प्रकार की अफवाहों एवं भ्रामक खबरों से देश की महारत्न कंपनी एनटीपीसी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।
इससे एनटीपीसी कर्मचारी एवं उनके परिवारजन हृदय से आहत महसूस कर रहे हैं।
यह सर्वविदित है कि एनटीपीसी संस्था भारत ही नहीं विश्व की अग्रणी विद्युत उत्पादक कंपनी है। एनटीपीसी का प्रमुख उद्देश्य बिजली उत्पादन में देश को आत्मनिर्भर बनाना है। एनटीपीसी कर्मचारी अहर्निश बिजली उत्पादन के अपने अभियान में सदैव तत्पर रहते हैं। इसका सुखद परिणाम यह है कि आज एनटीपीसी के देशभर में फैली विभिन्न परियोजनाओं से 76 हजार मेगावाट से भी अधिक बिजली उत्पादन हो रहा है। एनटीपीसी ऊंचाहार बिजली उत्पादन के इस अभियान में नित नए कीर्तिमान गढ़ रहा है।
ऊंचाहार परियोजना परिसर में उत्सवधर्मिता तथा सांस्कृतिक सद्भावना को बनाए रखने के लिए एनटीपीसी कर्मचारी तथा उनके परिवार जन समय-समय पर होने वाले त्योहारों को उत्साहपूर्वक मनाते हैं। इससे भी संबंधित भ्रामक तथ्य हाल ही में फैलाया गया है।

Read More »

सफाई कर्मचारियों की हड़ताल जारी सांसद और एसडीएम पहुुंचे मानने

सासनी। करीब दो सप्ताह से अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस अपनी सत्रह सूत्रीय मांगों को लेकर काम बंद हडताल पर हैं। कई बार वार्ता होने के भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला है, अब सफाई कर्मचारियों को मनाने के लिए सांसद और एसडीएम अपने काफिले के साथ पहुंचे, मगर कोई निष्कर्ष नहीं निकला।
करीब पंद्रह दिन पूर्व से हडताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष और ईओ के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अपनी मांगों को पूरा होने तक कामबंद हड़ताल पर जमे रहने की चेतावनी दी है। वहीं सफाई कर्मचारियो की हड़ताल से शहर में पसरी गंदगी से आमजन काफी परेशान है। इन बातों को देखते हुए भाजपा सांसद अनूप बाल्मीकी, एसडीएम प्रज्ञा यादव, एवं भाजपाई सफाई कर्मचारियों को मनाने के लिए नगर पंचायत स्थित धरना स्थल पर पहुंचे। जहां सांसद ने डीएम राहुल पांडेय को सफाई कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि वह कोविड काल में किए गये कार्य के भुगतान की मांग कर रहे हैं, साथ ही उनकी अन्य मांगे भी हैं। सफाई मजदूरों की समस्या का कोई समाधान न होने के कारण उनमें भारी आक्रोश है। सफाई कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि उनकी समस्या का जब तक समाधान नहीं होता तब तक उनकी अनिश्चितकालीन कामबंद हडताल जारी रहेगी।

Read More »

भाजपा जिला कार्यालय पर मनाई पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जयंती

हाथरस। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिन्तक और संगठनकर्ता, भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय के छवि चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर जयंती बनाई गई और इसके साथ-साथ जनपद हाथरस के 15 मंडलों के प्रत्येक बूथ पर जयंती को मनाया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा शरद माहेश्वरी ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय जनसंघ के राष्ट्रजीवन दर्शन के निर्माता माने जाते हैं, उनका उद्देश्य स्वतंत्रता की पुनर्रचना के प्रयासों के लिए विशुद्ध भारतीय तत्व-दृष्टि प्रदान करना था, उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए एकात्म मानववाद की विचारधारा दी, उन्हें जनसंघ की आर्थिक नीति का रचनाकार माना जाता है।

Read More »

मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने रुकमणी विहार वृंदावन में अवैध खोखे तथा ढकेल हटाये

श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी के निर्देशन में और सहायक अभियंता सुमित कुमार की मौजदूगी में मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की रुकमणी विहार आवासीय योजना वृंदावन में अवैध रूप से चल रहे खोखे और ढकेलो को पूर्व में मुनादी देकर सूचित किया था, परंतु सूचना के वावजूद भी लोगों ने अपने अवैध खोखे तथा ढकेल नहीं हटाए थे।
सचिव के निर्देशन में सहायक अभियंता सुमित कुमार ने पुलिस बल के साथ अवैध खोखे तथा ढकेल को हटाया गया और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दुबारा कोई अवैध खोखे तथा ढकेलो लगाता है, तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। लगभग 20 खोखे तथा 15 से 20 ढकेले हटाई गई हैं।

Read More »

सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद की मासिक बैठक सम्पन्न

सलोन, रायबरेली। प्राथमिक विद्यालय सलोन में सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद शाखा इकाई सलोंन की मासिक बैठक पूर्व शिक्षक कृष्ण कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान सभी ने सेवानिवृत शिक्षकों को होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी साझा की। बैठक में कहा गया कि सेवानिवृत शिक्षकों को पेंशन और उनकी आईडी समय से उपलब्ध कराई जाए। इस मौके पर कृष्ण नारायण पांडेय अध्यक्ष, मोहम्मद अयूब खान मंत्री, अशफाक जहां, जगदीश प्रसाद साहू, कोषाध्यक्ष मीडिया प्रभारी मोहम्मद इस्माइल खान, गुरु दीन, फैज मोहम्मद, पितईलाल, जगन्नाथ प्रसाद मौर्य, मोहम्मद अजहर अंसारी, सुखराम शर्मा सागर, एहतिशाम अहमद सिद्दीकी, गया बखश सिंह, मोहम्मद जुबैर, श्याम लता सिंह, रामदुलारे आदि मौजूद रहे।

Read More »