Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

इस बार का बजट भारत के नव निर्माण का बजट है-अजय प्रताप सिंह

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद के सदस्य एवं अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव अजय प्रताप सिंह ने कहा है कि मोदी सरकार का बजट मजबूत भारत की नींव तैयार करेगा। यह भविष्य के भारत के निर्माण का बजट है। श्री सिंह ने बताया कि इस बजट को इस तरह से तैयार किया गया है कि भविष्य में रोजगार उत्पन्न करने वाला आधारभूत संरचना को मजबूत करने वाला है। उन्होंने कहा यह भारत को महाशक्ति बनाने की नींव तैयार करेगा।

Read More »

कटरी सहित कई गाँवों का मण्डलायुक्त ने किया निरीक्षण

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा ने ग्राम ख्योरा कटरी, ग्राम दुर्गापुर, ग्राम गिल्लीपुरवा एवं ग्राम बनियापुरवा का औचक निरीक्षण किया। ग्राम बनियापुरवा, ग्राम गिल्लीपुरवा में सड़क निर्माण एवं सड़क मरम्मत के प्रस्ताव भेजने के आदेश दिये। जिन गोवंश को आवारा छोड़ दिया गया। उन्हें गौशाला या काजी हाउस में ही रखा जाये। ग्राम बनियापुरवा में स्कूल में कुल 183 बच्चे पंजीकृत हैं। जिनमें 69 बच्चे ही निरीक्षण के समय उपस्थित मिले। कक्षा पाँच की छात्रा से जब हिन्दी की किताब पढ़वायी गयी तो वह नहीं पढ़ पायी। यहाँ तक कि हिन्दी वर्णमाला का भी ज्ञान नहीं था। इस पर उन्होंने सम्बन्धित अध्यापकों पर नाराजगी व्यक्त की। किताबों और यूनीफार्म के सम्बन्ध में पूछने पर बच्चों ने बताया कि यूनीफार्म मिल गयी है तथा केवल अंगे्रजी की किताब छोड़कर शेष किताबें प्राप्त हो गयी है। कम बच्चों के सम्बन्ध में अघ्यापकों ने बताया कि कुछ ऐसे स्कूल जो गैर मान्यता प्राप्त हैं, गाँव में खुले हुए हैं इस पर उन्होंने बी0एस0ए0 को आदेशित किया कि इस मामले को देखें और कार्यवाही करें। स्कूल में मिड डे मील बँटता हुआ पाया गया लेकिन शौचालय गन्दा मिला इस पर अध्यापकों को आदेशित किया कि आप लोग इसे साफ करायें।
गाँव वालों ने बताया कि गंगा में बाढ़ आने के कारण कटरी में बसे सभी गाँव प्रभावित हो जाते हैं और उन्हें मजबूर होकर ऊँचाई वाले गाँव में जाना पड़ता है। गाँव वालों ने बताया कि राशन समय से नहीं प्राप्त हो रहा है। गाँव के प्रधान द्वारा ही राशन की दुकान संचालित की जा रही है इस पर मण्डलायुक्त द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी को आवश्यक जाँच के निर्देश दिये।

Read More »

संचारी रोगों के प्रति किया जागरूक

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। संचारी रोग नियंत्रण अभियान पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत ब्लाॅक स्तरीय ग्राम पंचायतों, प्राथमिक विद्यालयों, स्वास्थ्य उपकेंद्रों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों जैसे ग्राम प्रधान रैली, ग्राम स्वच्छता एवं पोषण समिति की बैठक,स्कूलों में छात्रों को बताया कि क्लोरीनेशन डेमो व विद्यालय रैलियों के माध्यम से लोगों को संचारी रोग के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
चैबेपुर ब्लाॅक की विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्राथमिक विद्यालयों में रैलियों का आयोजन किया गया। रैली में बच्चों को आशा बहुओं, ए0 एन0 एम0, अध्यापिकाओं के द्वारा बताया कि संचारी रोग गन्दगी से खानपान, गन्दा पानी पीने से तथा हवा के द्वारा संक्रमण होने से फैलता है। इसके बचाव हेतु स्वच्छता अत्यंत आवश्यक है और यदि किसी को किसी प्रकार का बुखार तेज अधिक आये तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा हेतु भर्ती कराया जाये तथा तत्काल रोग की जांच करना आवश्यक है। बताया गया कि संचारी रोग फैलने का मुख्य कारण गन्दगी व जलभराव होता है, इसलिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है। इस अभियान के माध्यम से सबको साथ मिलकर कार्य को करना है।
जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से छात्र- छात्रा का मन सफाई के प्रति उनके मनोबल को बढ़ाया गया, जिससे बच्चे बहुत खुश हुए और साफ सफाई के प्रति सचेत हुए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों के हाथ धुलाकर, हाथ धुलने की उचित विध बताई गई।

Read More »

ग्रामीणों के अथक प्रयास से पकड़ा गया मगरमच्छ

चकिया चन्दौली। स्थानीय सिकन्दरपुर स्थित चन्द्रप्रभा नदी में मगरमच्छ की सूचना पर जहां सनसनी फैल गयी। वही सुबह से ही ग्रामीणों द्वारा मगरमच्छ को पकड़ने की दृढ़ इच्छाशक्ति देर शाम परिणाम भी दे गयी।बता दें कि यहां बरसात के मौसम में पिछले तीन सालों से मगरमच्छ की उपस्थिति ने स्थानीय प्रशासन सहित ग्रामीणों को परेशान कर रखा था। बताया गया कि मगरमच्छ के हमले से यहां एक व्यक्ति की जान भी जा चुकी है। गुरूवार की सुबह जैसे ही नदी में मगरमच्छ दिखाई दिया ग्रामीण उसे पकड़ने के लिए टूट पड़े। जब इसकी सूचना वन क्षेत्राधिकारी अकबाल बहादुर सिंह को लगी तो वह भी चन्द्रप्रभा वन क्षेत्राधिकारी बृजेश पाण्ड़ेय वन रक्षक जय प्रकाश यादव, जसवन्त सिंह, ड्राइवर शंकर के साथ जाल लेकर मौके पर पहुंच गये। अन्ततः सभी लोगों की मेहनत देर शाम तब रंग लायी जब जाल में मगरमच्छ को पकड़ कर ग्रामीणों के सहयोग से रेंज कार्यालय लाया गया। इस सम्बन्ध में सिकन्दरपुर निवासी मु0 एकरार ने बताया कि सिकन्दरपुर में आज बहुत बड़ा मगरमच्छ पकड़ा गया है, उन्होंने बताया कि गांव वालों की सहायता से यह पकड़ा गया है। यह गांव के एक व्यक्ति को अगले साल पकड़ चुका था। आज भी इसे पकड़ने में कई लोग घायल हुए है।

Read More »

आ गये आ गये देखो नाटक दिखाने वाले …

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। सूचना विभाग लखनऊ से आये सांस्कृतिक दल तरंग सेवा संस्थान ने लोक गीतों व नुक्कड नाटक के माध्यम से शुक्रवार को कल्याणपुर ब्लॉक के दूल व भिसार गांव में संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा व सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उन्होंने लोगों तक ये सन्देश पहुचाने का प्रयास किया कि बदलते मौसम में बारिश के मौसम किस तरह से वह स्वयं व अपने आस पास साफ सफाई रखें, कैसे छोटी छोटी बीमारियों से बचा जाए? किस तरह स्वयं व अपने बच्चों की सेहत की देख रेख करनी चाहिए? उन्होंने लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए समझाने का प्रयास किया कि सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से किस तरह से लाभ ले सकते हैं और उनके फायदे क्या हैं ? इस मौके पर शौचालय का सही उपयोग करने के तरीके को समझाया। इसी के साथ लोक गीत- ‘सफईया रखो ऐ भईया सफईया रखो ऐ भईया नहीं तो बीमार पड़ जइयो ओ भईया’ इन सुन्दर पंक्तियों के साथ नुक्कड़ नाटक सम्पन्न हुआ।

Read More »

जिन्दगी को रखना है खुशहाल तो रखें स्वास्थ्य का ख्याल

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। संचारी रोग नियंत्रण पखवारे के तहत शुक्रवार को ब्लाॅक कल्याणपुर के ग्राम ईश्वरीगंज, रमेलनगर, लिधोरी समेत अन्य गांवों में आंगनवाड़ी एवं विद्यालय में संचारी रोग नियंत्रण रैली का आयोजन किया गया।
ईश्वरीगंज गांव के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक गार्गी मिश्रा ने रैली का शुभारंभ किया। उन्होंने बच्चों को साफ सफाई के तरीके समझाये, हांथों को कैसे धोते है? हांथों को कैसे धोना चाहिए ? तरीका समझाया गया। खाने से पहले अथवा शौच के बाद हांथ धोना अनिवार्य है। नाखून नियमित काटे जाय व साफ हो, कपड़े साफ हो, हल्के सूती कपड़े पहने, जो फुल आस्तीन के हो। संक्रामक रोगों से बचने के लिए मच्छरो के बचाव के सभी मच्छरदानी में सोयें, माॅर्टिन का इस्तेमाल खिड़की खोल कर करें, मच्छरों को भागने के लिये नीम की पत्तियों को जलाना अच्छी बात होगी। इस मौसम में बासी, खुली हुई अथवा बाहर की खाने -पीने की चीजों के सेवन से बचने के लिए बच्चों को समझाया गया। फल को अच्छी तरह से धो कर खाये, देर से कटे हुए फल न खाएं क्योंकि उनकी पोषकता चली जाती हैं संक्रमण भी फैलने का डर रहता है। उन्होंने बच्चों को सिखाया कि अपने घरों के आस- पास गंदा पानी न जमा होने दें। घर के आस- पास साफ सफाई रखें।

Read More »

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत रैलियों का आयोजन किया

⇒अनुपयोगी वस्तुओं में पानी इकट्ठा न होने की दी सलाह
⇒अपने घरों के आस पास की नालियों को साफ रखने की बात कही
कानपुरः जन सामना ब्यूरो। संचारी रोग नियंत्रण अभियान पखवाड़ा कार्यक्रम दिनाँक 1 जुलाई से 31 जुलाई के तहत ब्लाॅक स्तरीय ग्राम पंचायतों, प्राथमिक विद्यालयों, स्वास्थ्य उपकेंद्रों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों जैसे ग्राम प्रधान रैली, ग्राम स्वच्छता एवम पोषण समिति की बैठक, मातृत्व बैठक, स्कूलों में छात्रों का संवेदीकरण, क्लोरीनेशन डेमो व विद्यालय रैलियों के माध्यम से लोगों को संचारी रोग के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में बिधनू ब्लाॅक की विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्राथमिक विद्यालयों में रैलियों का आयोजन किया गया। रैली में बच्चों को आशा बहुओं, ए एन एम, अध्यापिकाओं के द्वारा बताया गया कि संचारी रोग गन्दगी से खानपान, गन्दा पानी पीने से तथा हवा के द्वारा संक्रमण होने से फैलता है। इसके बचाव हेतु स्वच्छता अत्यंत आवश्यक है और यदि किसी प्रकार का बुखार तेज अधिक आये तो तुरन्त सरकारी अस्पताल में चिकित्सा हेतु भर्ती कराया जाये तथा तत्काल रोग की जांच करना आवश्यक है। संचारी रोग के मुख्य कारण गन्दगी व जलभराव होती है, इसलिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना आवश्यक हो गया है व इस अभियान के तहत सबको मिलकर कार्य करना है। बच्चों को हाथ व पैरों को भली भांति धोने के तरीके बताये गए।खाने की वस्तुओं को छूने से पूर्व हाथों को अवश्य धुले।

Read More »

दूसरे दिन भी अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण लगा कर प्रशासन को दी चुनौती

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। शिवली कस्बे में अतिक्रमणकारियों पर चला चाबुक के बाद भी दूसरे दिन भी अतिक्रमणकारियों ने अपना अतिक्रमण लगा प्रशासन को चुनौती दे दी है। आप को बता दे कि शिवली कोतवाली कस्बे में तहसील प्रशासन व नगर पंचायत शिवली प्रशासन ने जोर सोर से पुलिस बल के साथ जेसीबी चलवाकर अतिक्रमणकारियों को तहस नहस किया था और कई अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना भी किया गया था। लेकिन अतिक्रमणकारियों के हौशले बुलन्द है। वह किसी भी प्रकार से अतिक्रमण खाली नहीं करना चाहते। नगर पंचायत शिवली ने फरमान जारी किया था कि शिवली कस्बे में नाला पार ही रहे नाला पार कर अतिक्रमण लगाने की हिमाकत न करे। नगर पंचायत के फरमान को दरकिनार कर अतिक्रमणकारियों ने अपने पैर फिर फैलाना शुरू कर दिया। वही अधिशाषी अधिकारी एमएल गौतम ने बताया कि अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किये जायेंगे। यदि अतिक्रमण कारी दोबारा ऐसी हिमाकत करते है तो उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Read More »

जल्द ही मुम्बई की बारिश में आग लगती नजर आएंगी कौशिकी राठौर

स्टार प्लस के मशहूर शो कृष्णा चली लन्दन में गुड्डन का किरदार निभाने वाली कौशिकी राठौर मुंबई की पहली बारिश से काफी मनोरंजित महसूस कर रही है। काली घटाओं से छिपे सफ़ेद बादलों के पीछे कौशिकी अपनी एक दुनिया देखती हैं। उनकी चाहत सितारों को पाने की नहीं बल्कि बादलों को चीर और ऊपर उठ जाने की और खुद सितारा बन जाने की है। एक्टिंग के साथ-साथ मॉडलिंग और फोटोग्राफी का शौक रखने वाली कौशिकी, हाल में हुए एक फोटोशूट में अपने तड़कते भटकते बोल्ड अंदाज में भी दिखी थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही मुंबई की बारिश पर आधारित एक म्यूजिक एल्बम के साथ मानसून में आग लगाते नजर आएंगी। हालांकि यह ऐल्बम दर्शकों के सामने कब आएगा ये अभी साफ़ नहीं है।

Read More »

मामूली कहासुनी पर युवक पर किया जानलेवा हमला

घूरपुर/प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। आज सुबह टहलने निकले एक युवक का गांव के ही 3 युवकों द्वारा मामूली कहासुनी होने पर हाकी और लाठी-डंडों से मारकर मरणासन्न कर छोड़ तीनों फरार हो गए। मामला घूरपुर थाना क्षेत्र के काटी ग्राम सभा का है कांटी के निवासी राज पांडे पुत्र दिनेश पांडे सुबह गांव के ही जूनियर हाई स्कूल के मैदान में दौड़ लगा रहे थे। लेकिन वहां पर पहले से ही किसी बात को लेकर खुन्नस खाए बैठे गांव के ही 3 युवकों ने राज पांडे के ऊपर हाकी और लाठी-डंडों से प्रहार कर दिया जिसके बाद राज पांडे घायल हो गये और बेहोश होकर गिर पड़े। तीनों युवक मृत जान कर फरार हो गए। इसकी सूचना ग्रामीणों ने उनके घर वालों को दी जिसके बाद घर वालों ने आनन-फानन में पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। राज पांडे के पिता दिनेश पांडे ने बेटे पर हमला करने वाले तीनों युवकों के खिलाफ घूरपुर थाने में नामजद अभियोग पंजीकृत कराया है। पुलिस ने जांच कर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

Read More »