Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

हिस्ट्रीशीटर अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार

हमीरपुर, अंशुल साहू। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर नरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज थाना राठ पुलिस द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर बिलरख तिराहा बृहद ग्राम बिलरख जाने वाले रास्ते पर थाना राठ के हिस्ट्रीशीटर/जनपद के टाप-10 अपराधी सीताराम लोधी पुत्र जंगबहादुर निवासी ग्राम बिलरख थाना राठ जनपद हमीरपुर को 01 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 431/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार शुदा अभि0 सीताराम लोधी पुत्र जंगबहादुर नि0 ग्राम बिलरख थाना राठ उपरोक्त अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिस पर जनपद के विभिन्न थानों में 14 मुकदमे पंजीकृत हैं।

Read More »

16 किलो 100 ग्राम अवैध गांजे के साथ दो गिरफ्तार

हमीरपुर, अंशुल साहू।  पुलिस अधीक्षक हमीरपुर नरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही अभियान के क्रम में थाना जलालपुर पुलिस द्वारा ग्राम पुरैनी में गुलाब सिंह के गन्ने के खेत में से करीब 120 पेड गांजा हरा कलीदार बरामद किया गया। तथा गांजा के फूल व पत्ती के साथ 58 वर्षीय अभियुक्त गुलाब सिंह लोधी पुत्र कमलापति लोधी निवासी ग्राम पुरैनी थाना जलालपुर के कब्जे से 09 किलो 200 ग्राम गांजा व 19 वर्षीय लायक सिंह पुत्र स्व0 कमल सिंह निवासी ग्राम भेड़ी डांडा थाना जलालपुर के कब्जे से 06 किलो 200 ग्राम गांजा को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 नन्दकिशोर यादव थाना, उ0नि0 प्रभुराज सिंह थाना, उ0नि0 सतीश कुमार शुक्ल, का0 जितेन्द्र कुमार, का0 सुजीत कुमार, का0 शिवम वर्मा आदि मौजूद रहे।

Read More »

युवक पर कुल्हाड़ी से गर्दन सिर पर हमला

राठ/हमीरपुर, जन सामना। घर के ऊपर से निकले बिजली के तारों के विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक के गर्दन और सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी। सीओ ने सीएचसी पहुंच कर मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली। कोतवाली के धमना गांव निवासी अशोक कुमार अनुरागी ने बताया कि करीब दो माह पहले मूलचंद्र प्रजापति के पुत्रों से उसके घर के ऊपर से बिजली की केबिल निकालने को लेकर विवाद हो गया था। उस दौरान दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। बताया कि मूलचंद्र के पुत्र उसके 17 वर्षीय इकलौते पुत्र विकास अनुरागी से रंजिश मानने लगे थे। बतायाकि शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे उसका पुत्र विकास अपने चचेरे भाई विकास पुत्र हरीसिंह के साथ चबूतरे पर बैठा हुआ था। विकास ने बताया कि वह पानी पीने के लिए घर के अंदर चला गया।

Read More »

मामूली विवाद को लेकर महिला को पीटा

राठ/हमीरपुर, जन सामना। कस्बे के बड़ी जुलहटी मोहल्ले में मामूली विवाद को लेकर युवक ने एक महिला को जमकर मारापीटा। पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बड़ी जुलहेटी मोहल्ला निवासी अनवरी पत्नी मुस्ताक ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे वह घर थी। उसी दौरान मोहल्ले का लल्लन पुत्र कल्लन बिना कारण गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसे लाठी डंडों से जमकर मारापीटा। बताया कि उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं है। पुलिस ने महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी भेजा है।

Read More »

विधायक ने परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराई परीक्षा केंद्र तक निजी बस

राठ/हमीरपुर, जन सामना। ब्रहमानंद महाविद्यालय में पढ़ रहे बीएस और एमएससी फाइनल के छात्रों का बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने 85 किमी दूर कुछैछा के राजकीय महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र कर दिया था। छात्र छात्राओं ने परेशानी को देखते हुए विधायक मनीषा अनुरागी से परीक्षा केंद्र बदलवाने की गुहार लगाई थी। विधायक ने अपने स्तर से विश्वविद्यालय प्रशासन से परीक्षा केंद्र बदलने की बात कही। परंतु किंही कारणों वश परीक्षा केंद्र नहीं बदला गया। विधायक ने इस परेशानी को दूर करने के लिए परीक्षार्थियों को परीक्षाकाल तक आने जाने के लिए एक बस उपलब्ध कराई है। ब्रहमानंद महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डा.सुरेंद्र सिंह ने बताया कि छात्र छात्राएं परीक्षा देने को लेकर काफी परेशान थे। बताया कि 21 सितम्बर से बीएड और एमएससी कृषि फाइनल की परीक्षाएं होनी है। बताया कि परीक्षा 29 सितम्बर तक चलेगी। विधायक मनीषा अनुरागी ने बताया कि प्रत्येक दिन एक प्राइवेट बस में छात्र छात्राओं को बैठाकर परीक्षा केंद्र तक आने जाने की सुविधा उपलब्ध कराई है। विधायक के इस कदम से छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई।

Read More »

नवविवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस ने नहीं किए आरोपित को गिरफ्तार

राठ/हमीरपुर, जन सामना। बसेला गांव में 8 माह पहले प्रधान की नवविवाहिता बहू ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी। मृतक महिला के पिता ने ससुरालीजनों के ऊपर पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने पिता की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज किया था। अब मृतका के पिता ने पुलिस द्वारा अभी तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की है। वह न्याय पाने के लिए दर दर भटक रहा है। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। पनवाड़ी थाने के नकरा गांव निवासी भगवानदास पुत्र बैजनाथ ने बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी 16 जून 2019 को बसेला गांव के प्रधान गंगाचरन के पुत्र ओमप्रकाश के साथ की थी। ससुरालीजन दहेज में एक बाइक, सोने जंजीर और एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे। आरोपित किया था कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों 8 फरवरी 2020 को उसकी पुत्री की फांसी पर लटका कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने पति ओमप्रकाश, ससुर गंगाचरन, सास प्रेमवती, देवर जयहिंद के विरूद्ध धारा 498ए, 304बी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था। आरोपित किया कि पुलिस ने अभी तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की है। आरोपित उनके घर आकर राजीनामा का दबाव बना रहे हैं। राजीनामा न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

Read More »

दो महिलाओं ने खाया जहरीला पदार्थ

राठ/हमीरपुर, जन सामना। चिकासी थाने के रावतपुरा गांव निवासी चंद्रप्रकाश की 38 वर्षीय पत्नी अखिलेश कुमारी ने पारिवारिक कलह के चलते जहरीले पदार्थ खा लिया। स्वजन इलाज के लिए सीएचसी ले गए। बताया जाता है कि पति से विवाद होने पर महिला ने जहर खाया। इसी तरह से मझगवां थाने के गडहऱ निवासी हरनारायण की 28 वर्षीया पत्नी रेखा ने जहरीला पदार्थ खा लिया।

Read More »

पार्षदों ने पंप ऑपरेटरों को वेतन देने की मांग

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर निगम षार्षदों ने नगर आयुक्त के नाम एक संबोधित ज्ञापन अपर नगर आयुक्त को सौंपा है। जिसमें पंप ऑपरेटरों का वेतन दिये जाने की मांग की है।  ठेका पंप संचालक संघ के अध्यक्ष एवं पार्षद मुनेन्द्र यादव ने कहा कि कोरोना महामारी में नलकूप ऑपरेटरों ने पेयजल व्यवस्था को सुचारू व नियनित रखा। उनका वेतन रोककर अमानवीय व निंदनीय प्रयास किया जा रहा है। नलूकूप ऑपरेटर वेतन रूकने से अपने परिवार के भरण पोषण को लेकर चिंतित है। सभी षार्षद उनके वेतन दिये जाने की मांग करते है। साथ ही कहा अगर उनका वेतन समय से नहीं दिया गया तो समस्त पार्षद आपरेटरों के साथ आंदोलन को बाध्य होगे। ज्ञापन देने में पार्षद ठेका पम्प संचालक संघ के अध्यक्ष मुनेन्द्र सिह यादव, पार्षद पति सुभाष यादव, पार्षद विजय शर्मा, राकेश यादव पार्षद, मनोज शंखवार पार्षद, नरेश कुमार पार्षद, सत्यपाल प्रजापति पार्षद, अभिनेन्द्र यादव पार्षद आदि मौजूद रहे।

Read More »

आधार कार्ड बनवाने को लेकर कोरोना संक्रमण से बेपरवाह दिखे लोग

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा आज पी.डी जैन काॅलेज के सामने आर्शीवाद पैलेस कोटला रोड पर विशाल आधार कार्ड शिविर का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों का हुजूम लग गया। शिविर में लोग कोरोना से बेपरवाह नजर आए। आधार कार्ड बनवाने को लेकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना ही भूल गए।
नगर विधायक मनीष असीजा ने छात्र-छात्राओं की समस्या को देखते हुए शनिवार को निःशुल्क नए आधार कार्ड एवं आधार कार्ड में संशोधन के लिए शिविर आयोजित कर समस्या समाधान कराने का प्रयास किया गया। शिविर में सुबह से सैंकड़ों की संख्या में आधार कार्ड बनाने के लिए जनसैलाब उमड़ गया। शिविर में महिला, पुरूषों और छात्र-छात्राओं की लंबी-लंबी कतारें लग गई। भीड़ को देखकर भाजपा कार्यकर्ताओं को व्यवस्था संभालनी पड़ी। वहीं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस फोर्स भी आ गया। लोगों को लाइन में लगाकर एक-एक करके फार्म भरवाऐं गये। शिविर में कुल 56 नए आधार कार्ड ही बनाऐं गये। इस दौराना भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, श्याम सिंह यादव, सुनील शर्मा, गेंदालाल राठौर, विजय शर्मा, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया एवं भाजपा संगठन से जुड़े पदाधिकारी के अलावा आधार कार्ड के कैंप मैंनेजर योगेश राघव, दुर्गेश कुमार राठौर आदि मौजूद रहे।

Read More »

नगर विधायक ने सरकारी आवासों के निर्माण कार्य की हवन-पूजन कर रखी आधारशिला

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सदर तहसील में नगर विधायक ने 29 सरकारी आवासों के निर्माण के लिए भूमि पूजन कर आधार शिला रखी। यह निर्माण कार्य 347.96 लाख रूपये की धनराशि से कराया जायेगा। नगर विधायक मनीष असीजा ने बताया के प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग द्वारा सदर तहसील में 29 सरकारी आवासों का निर्माण कार्य कराया जायेगा। जिसका आज विधिवत हवन-पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया गया है। इस निमार्ण कार्य के लिए शासन से 347.96 लाख रूपए की राशि मंजूर हुई है। जिसके लिए शासन ने बजट भी भेज दिया है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का धन्यवाद व्यक्त किया। अधिवक्ताओं द्वारा तहसील प्रांगण में जलभराव की समस्या नगर विधायक के सामने रखी। इस पर नगर विधायक ने उनसे प्रस्ताव बनाकर जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेजने की बात कही। इस दौरान तहसीलदार, श्याम सिंह यादव, सुनील शर्मा, गेंदालाल राठौर, मुनेन्द्र यादव, सुभाष यादव, विजय शर्मा, राकेश यादव पार्षद, मनोज शंखवार, नरेश कुमार, अभिनेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

Read More »